Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑड-ईवन को फेल करने के चक्कर में खुद फेल होंगे BJP-RSS: केजरीवाल

ऑड-ईवन को फेल करने के चक्कर में खुद फेल होंगे BJP-RSS: केजरीवाल

केजरीवाल ने दिल्लीवालों पर भरोसा जताते हुए कहा कि दिल्लीवाले ऑड-ईवन को सक्सेसफुल बनाकर रहेंगे और BJP को फेल करेंगे

द क्विंट
न्यूज
Published:


मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल. (फोटो: पीटीआई)
i
मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल. (फोटो: पीटीआई)
null

advertisement

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन ट्रांसपोर्ट प्लान को विफल करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार से ऑड-ईवन का दूसरा फेज शुरू किया है, जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.

विपक्षी दलों ने इस योजना का समर्थन नहीं किया है और मौजूदा सार्वजनिक परिवहन सुविधा में सुधार की मांग की है. केजरीवाल ने ऑड-ईवन लागू होने के दूसरे दिन सभी विरोधियों को ट्वीट के जरिए जवाब दिया.

‘BJP को फिर फेल करेंगे लोग’

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में BJP-RSS पर ऑड-ईवन को फेल करने की कोशिश का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा कि BJP का ऑटो यूनियन से हड़ताल का आह्वान करना गलत है.

केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा,’जनवरी में भी BJP ने अधिकारियों की हड़ताल की साजिश रचकर सम-विषम को विफल करने की कोशिश की थी. लेकिन लोगों ने भाजपा को फेल कर दिया और सम-विषम को सफल कर दिया.’

विपक्षियों का आरोप

BJP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि अनियोजित ऑड-ईवन प्लान के कारण नागरिकों को बहुत असुविधा हो रही है. उन्होंने शुक्रवार को कहा था कि सरकार ने यह अत्यंत अनियोजित योजना शुरू की है. जबकि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT