Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, CAA पर गलतफहमी फैला रहा: सीतारमण

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं, CAA पर गलतफहमी फैला रहा: सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर गलतफहमी फैलाने का आरोप लगाया है.

भाषा
न्यूज
Updated:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
i
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
(फोटो: PTI)

advertisement

जयपुर, पांच जनवरी (भाषा) केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां संशोधित नागरिकता कानून पर घर—घर जनजागरण अभियान शुरू करते हुए विपक्षी दलों पर सीएए को लेकर लोगों में गलतफहमी फैलाने का आरोप लगाया।

जयपुर पहुंचीं सीतारमण ने सांगानेर इलाके के कागजी मोहल्ले में खुदाबक्श चौक पर एक मुस्लिम परिवार के घर जा कर सीएए के मुद्दे पर बात की।

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून :सीएए: किसी की भी नागरिकता लेने के लिये नहीं है बल्कि यह कानून नागरिकता देगा।

सीतारमण ने कहा ‘‘विपक्ष को और कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिये वह गलतफहमी फैला रहा है, जो गलत है। सीएए को विपक्ष राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर या राष्ट्रीय नागरिकता पंजी से जोड़कर लोगों में गलतफहमी फैला रहा है और हमें इस गहलफहमी को दूर करना है।’’

कागजी मोहल्ले में जनजागरण अभियान के शुभारंभ के बाद, इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री पास की लक्ष्मी कॉलोनी पहुंचीं।

सीतारमण के साथ जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।

दोपहर बाद वित्त मंत्री भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 May 2019,06:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT