advertisement
कोरोना के बाद राजधानी दिल्ली में कहर बरपा रहे डेंगू (Dengue) ने एक बार फिर डराया है. डर का कारण ये है कि डेंगू से ठीक होने के बाद ग्रेटर नोएडा के एक शख्स में जानलेवा ब्लैक फंगस (Black Fungus Mucormycosis ) का मामला सामने आया है.
डेंगू से ठीक होने के 15 दिनों के भीतर 49 साल के मरीज को म्यूकोर्मिकोसिस की शिकायत के साथ दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शख्स में डेंगू के बाद ब्लैक फंगस पाए जाने के मामले में इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल ने अधिक जानकारी देते हुए कहा,
"ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) का एक दुर्लभ मामला हमारे सामने तब आया जब तालिब मोहम्मद डेंगू बुखार के बाद एक आंख से दिक्कत की शिकायत लेकर अस्पताल आए. डेंगू ठीक होने के बाद म्यूकोर्मिकोसिस होना दुर्लभ है. यह स्थिति आम तौर पर उन लोगों में देखी जाती है जिनको मधुमेह होता है.
एक घातक संक्रमण म्यूकोर नाम के फंगस के एक ग्रुप के कारण होता है. यह फंगस नाक के स्वस्थ ऊतकों पर हमला करता है.
अस्पताल ने आगे कहा कि,
इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार ईएनटी और हेड एंड नेक सर्जरी, डॉ अतुल आहूजा, ने कहा कि COVID-19 की दूसरी लहर के दौरान, देश भर में ब्लैक फंगस के बड़ी संख्या में मामले सामने आए, विशेष रूप से COVID-19 रोगियों में, जिन्हें पुरानी मधुमेह जैसी बिमारी पहले से थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)