बंधन बैंक का मुनाफा 47.5 फीसदी बढ़ा

बंधन बैंक का मुनाफा 47.5 फीसदी बढ़ा

IANS
न्यूज
Published:
बंधन बैंक का मुनाफा 47.5 फीसदी बढ़ा
i
बंधन बैंक का मुनाफा 47.5 फीसदी बढ़ा
null

advertisement

कोलकाता, 18 जुलाई (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में बंधन बैंक के मुनाफे में 47.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 481.71 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 327 करोड़ रुपये थी। बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी ब्याज आय में 39.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जोकि 1,037 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 743 करोड़ रुपये थी।

कोलकाता स्थित मुख्यालय वाले बैंक ने कहा कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में उसका कुल ऋण उठाव 52.37 फीसदी बढ़कर 32,590 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 21,389 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक में कुल जमा रकम 30,703 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 36.83 फीसदी अधिक है।

बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल गैर निष्पादित संपत्ति (फंसा हुआ कर्ज या एनपीए) 1.26 फीसदी थी जबकि शुद्ध एनपीए 0.64 फीसदी थी।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT