advertisement
आंध्रप्रदेश में कृष्णा नदी में नाव डूबने की एक बड़ी दुर्घटना हुई है. रविवार को नदी के कृष्णा जिले के पवित्र संगम घाट पर एक सवारी नाव डूब गई.
ताजा अपडेट के मुताबिक अभी तक 16 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इनमें 7 महिलाएं हैं. नाव में 38 लोग सवार थे.
इनमें 12 लोग फिलहाल सही सलामत हैं. इनमें से कुछ लोगों को मछुआरों ने बचाया, वहीं कुछ लोग खुद तैरकर नदी किनारे आ गए. अभी भी 10 लोगों के बारे में कुछ पता नहीं है.
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
यह घटना कृष्णा और गोदावरी नदी के संगम स्थल पर हुई. यात्री नाव में सवार होकर भवानी द्वीप से पवित्र आरती देखने पवित्र संगम घाट जा रहे थे.
रिपोर्टों के मुताबिक नाव में जरूरत से ज्यादा वजन था, जिससे पवित्र संगम पर नाव असंतुलित हो गई. यह कृष्णा नदी में सबसे गहरी जगह है.
नाव का ड्राइवर सुरीबाबू फरार है. नाव में सवार लोगों के बारे में बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में ओंगले के रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख जताया है.
खबर को अपडेट किया जाएगा..
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)