advertisement
नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। बॉयस लॉकर रुम कांड में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स इंस्टाग्राम ग्रुप एडिमन में से एक है। इससे पहले दिल्ली पुलिस दो दिन पहले ही एक नाबालिग को भी इस मामले में पकड़ चुकी है।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने आईएएनएस से बातचीत में इंस्टाग्राम ग्रुप की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इस सिलसिले में तीन दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नें आपराधिक मामला दर्ज किया था। बाद में जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के हवाले कर दी गयी।
दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने इंस्टाग्राम प्रबंधन से भी इस बारे में तमाम जानाकारियां और सबूत देने को कहा है। साथ ही इंस्टाग्राम ने भी पोस्ट की हुई तमाम आपत्तिजनक अश्लील सामग्री को हटा दिया था।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की जांच के दौरान अब तक 10 वांछित सदस्यों की पहचान का जा चुकी है। इनमें बालिग और नाबालिग दोनों ही शामिल हैं। इन सबके मोबाइल फोन जब्त कर लिय गये हैं।
दिल्ली पुलिस साइबर सेल सूत्रों के मुताबिक, "मोबाइल डाटा खंगाला गया है। इसमें कई आपत्तिजनक सबूत हाथ लगे हैं। जब्त किये गये कुछ मोबाइल को डिकोड करने का भी काम चल रहा है। साथ ही इस काम में विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है।"
साइबर सेल के एक अधिकारी के मुताबिक, "जब्त मोबाइल में से कुछ को फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है। ताकि और ज्यादा व अंदरुनी तथ्य तथा सबूत मिल सकें।" इसी अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि, अभी तक इंस्टाग्राम से जो डिटेल्स मांगी गयी थीं, वे नहीं मिली हैं। हालांकि इंस्टाग्राम ने तमाम मांगी गयी डिटेल देने का वायदा कर दिया है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)