advertisement
NHRC ने दिल्ली अग्निकांड मामले का खुद ही संज्ञान लिया है. आयोग ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और NDMC के कमिश्नर को नोटिस जारी किया है.
दिल्ली पुलिस ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करते JNU छात्रों पर लाठीचार्ज किया है. छात्र राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च कर रहे थे, जब पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया.
टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने की रूस की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने डोपिंग के आरोप में रूस पर 4 साल के ओलंपिक बैन लगाया है. रूसी एथलीटों पर डोपिंग के आरोप लगे थे. साथ ही रूस पर एथलीटों के डोपिंग सैंपल से छेड़छाड़ का भी आरोप था.
दिल्ली अग्निकांड मामले में बिल्डिंग मालिक रेहान और मैनेजर फुरकान को तीस हजारी कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. कल हुए इस अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हो गई थी.
हजारीबाग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया कि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों को धान का मूल्य ₹2500 मिलेगा और किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर इलाके में किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक हटा ली है. अब सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक कंस्ट्रक्शन का काम किया जा सकेगा. रात में अभी भी कंस्ट्रक्शन बंद रहेगा.
राहुल गांधी आज झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके पहले उन्होंने ट्वीट किया-
विपक्षी कांग्रेस को कर्नाटक में एक बार फिर झटका लगा है. पार्टी इस दक्षिणी राज्य में 15 सीटों के उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान में केवल दो सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता रवि गौड़ा ने यहां आईएएनएस से कहा, "हम केवल बेंगलुरू मध्य में शिवाजीनगर और मैसुरू जिले के हुनसुर में आगे चल रहे हैं और दर्जनों सीटों पर भाजपा से पीछे चल रहे हैं."
रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर सोमवार सुबह एक महिला ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर कथित रूप से आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक महिला रोहिणी के एक स्कूल में टीचर है. उसने रिठाला से कश्मीरी गेट की तरफ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
ऑल इंडिया यूनाइडेट डेवलपमेंट फ्रंड (AIUDF) के सांसद बदरुद्दीन अजमल ने संसद भवन में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया. वो हाथ में पोस्टर लिए हुए थे जिस पर लिखा था. हम नागरिकता संशोधन बिल कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
उत्तरप्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म तथा पीड़िता की जलाकर मौत के मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इस प्रकरण में ढिलाई बरतने के मामले में सात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस प्रशासन ने ढिलाई बरतने के मामले में रविवार देर रात एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा तथा चार सिपाही को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर के मुताबिक, इनका निलंबन उन्नाव के थाना बिहार में अपने काम के प्रति लापरवाही बरतने और अपराध नियंत्रण व अभियोगों से संबंधित घटित घटनाओं के प्रति लचर रवैया अपनाने के लिए किया गया है.
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्डर के साथ रेप और मर्डर केस में 4 आरोपियों को एनकाउंटर में मार दिया गया था. कई लोगों ने इसी एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे. अब सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है.
दिल्ली की रानी झांसी रोड इलाके में अनाज मंडी में फिर उसी बिल्डिंग में लगी आग जहां कल आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई थी.
हैदराबाद एनकाउंटर मामले में आज तेलंगाना हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. कोर्ट ने पहले कहा था कि वेटनरी डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले में चारों आरोपियों के शवों को 9 दिसंबर सुबह 8 बजे तक सुरक्षित रूप से रखा जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)