Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WC 2022: तीसरे स्थान के मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया

FIFA WC 2022: तीसरे स्थान के मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>FIFA World Cup 2022</p></div>
i

FIFA World Cup 2022

क्विंट हिंदी

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. भारत-चीन सीमा पर संसद में घमासान बना हुआ है, बॉर्डर पर भारत का युद्ध अभ्यास चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए रूस नहीं जा रहे हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

  • व्लादिमीर पुतिन और PM मोदी के बीच हुई बातचीत

  • दिल्ली में फिर बढ़े CNG के दाम

  • रूस ने यूक्रेन पर दागीं 70 से अधिक मिसाइलें

  • श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब की बेल याचिका पर सुनवाई 22 दिसंबर तक टली

  • GST काउंसिल की बैठक में कुछ अपराधों के गैर-अपराधीकरण पर सहमति

  • भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा ब्लाइंड T20 विश्व कप फाइनल जीता

  • FIFA WC: तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया 

पुतिन और PM मोदी के बीच हुई बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन के जरिए बात की है. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर जल्द से जल्द लौटने का आह्वान करते हुए कहा कि यूक्रेन में चल रही जंग का एक मात्र हल यही है. इसके अलावा पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 मीटिंग को लेकर भी बातचीत की है.

Maharashtra: मोबाइल कंटेनरों से हो रही केसर की खेती

महाराष्ट्र के पुणे में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश मोदक ने मोबाइल कंटेनरों में केसर की खेती शुरू की. शैलेश मोदक ने बताया कि हम केसर की खेती शिपिंग कंटेनर में कर रहे हैं. आधे एकड़ खेत में जितनी केसर की खेती होती है, हम उतनी खेती 160 वर्ग फुट में कर रहे हैं.

हमने यहां पर हाइड्रोपोनिक यानी बिना मिट्टी के खेती करने का तकनीक यहां पर इस्तेमाल किया. हमने पहले हरी सब्जियों और स्ट्राबेरी का उत्पादन किया जिसमें हमें सफलता मिली, उसके बाद हमने इसकी खेती शुरू की.
शैलेश मोदक

दिल्ली में फिर बढ़े CNG के दाम, 79.56 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दाम चुकाने होंगे

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं. सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है. गुरुग्राम में इसकी कीमत 87.89 रुपये प्रति किलो होगी.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब CNG के लिए 78.61 के बजाय 79.56 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दाम चुकाने होंगे.

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दागीं 70 से अधिक मिसाइलें

यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से अपने सबसे बड़े हमलों में से एक में रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं, दूसरे सबसे बड़े शहर में बिजली गिरा दी और कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर कर दिया.

USA: यूपी के प्रतिनिधिमंडल ने तीन समझौता ज्ञापनों का किए हस्ताक्षर

अमेरिका में यूपी के प्रतिनिधिमंडल में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, CM सलाहकार अवनीश अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास अरविंद कुमार फाल्कनएक्स के CEO मुरली चिराला से मिले और 3 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज 3 MoU साइन हुए हैं जिसमें से एक विशेष रूप से नोएडा में स्थापित किया जाएगा. इसके अतिरक्त 20-20 करोड़ के 2 निवेश उत्तर प्रदेश में करेंगे, यह एक अच्छी शुरूआत है.

Delhi: ग्रेटर कैलाश के फीनिक्स हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी आग

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 में फीनिक्स अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

Madhya Pradesh: पीएम मोदी और गृहमंत्री के लिए अपशब्द कहने वाला शख्स गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के सतना के मैहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति अमित पटेल को 12 घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. दरअसल, सोशल मीडिया पर नितिन पटेल का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपशब्द कहते दिखाई दे रहा है. भरतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनुपम सोनी की शिकायत पर मैहर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,153, 153क, 505 (1), 506, 34 तहत कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

"हम दुनिया के कल्याण के लिए सुपर पॉवर बनना चाहते हैं"- रक्षामंत्री

दिल्ली में FICCI (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry) के 95वें वार्षिक सम्मेलन और एजीएम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम दुनिया के कल्याण के लिए काम करने के लिए एक सुपर पॉवर बनना चाहते हैं.

श्रद्धा वालकर मर्डर केस: आरोपी आफताब की बेल याचिका पर सुनवाई 22 दिसंबर तक टली

Tawang Clash: राहुल गांधी के बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पलटवार 

तवांग मामले को लेकर राहुल गांधी के बायन पर सियासत गरमा गई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है. हम उनके बयान की निंदा करते हैं.

शुक्रवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन ने हमारी 2 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि 'चीन हमारे जवानों को पीट रहा' है. वह युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन भारत सरकार सोई हुई है.

Tawang Clash: राहुल सेना के मनोबल गिराने की कोशिश करते रहते हैं- अजय भट्ट

राहुल गांधी के बायन पर पलटवार करते हुए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय कांग्रेस और राहुल गांधी के बयान सब जानते हैं. जब भी देश की सुरक्षा का मामला आता है, उन्हें कुछ ना कुछ कहना ही है. वे सेना के मनोबल गिराने की कोशिश करते रहते हैं.

Tawang Clash: राहुल जी चीनी भाषा बोलते हैं- जेपी नड्डा 

बॉर्डर पर भारतीय फौज और चीनी सेना के बीच झड़प को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा है. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के बयान ने सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. हम जानते है कि चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को किस प्रकार से आर्थिक मदद की शायद यही कारण है कि राहुल जी चीनी भाषा बोलते हैं.

GST Council meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में GST परिषद की 48वीं बैठक की अध्यक्षता की

हिमाचल के सीएम ने किया राहुल का बचाव, बोले- भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है बीजेपी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी की घबराहट बढ़ रही है. हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाया गया और अगर राहुल गांधी ने ऐसा कहा है तो यह देश विरोधी बयान नहीं है. यह बात एक ऐसे व्यक्ति ने कही है जिसके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है.

GST Council meeting: GST काउंसिल की बैठक में कुछ अपराधों के गैर-अपराधीकरण पर सहमति

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. इस बैठक में GST कानून के तहत कुछ अपराधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने पर सहमति जताई गई है. अभियोग दायर करने की न्यूनतम सीमा बढ़ाकर दोगुनी, मतलब 2 करोड़ रुपये कर दी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mumbai Fire: मुंबई के घाटकोपर में पारेख अस्पताल के पास लगी आग,एक की मौत

मुंबई के घाटकोपर इलाके में पारेख अस्पताल के पास के रेस्तरां में आग लग गई. मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं. 22 मरीजों को पहले तो पारेख अस्पताल में ही भर्ती किया गया था लेकिन मरीजों को सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मुंबई अग्निशमन सेवा ने अपडेट दी है कि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है.

भारत ने जीता तीसरा ब्लाइंड T20 विश्व कप, फाइनल में बांग्लादेश के को हराया

नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ऐसी है कि PM छोड़ दीजिए, CM बने रहने पर भी संकट है- प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा है कि "मेरा सुझाव है कि 2025 का इंतजार करने की क्या जरुरत है, आज जो गठबंधन है उसमें RJD सबसे बड़ा दल है. नीतीश कुमार को अभी ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. ताकि 3 साल उनके(तेजस्वी यादव) पास काम करने का अवसर रहे और जनता भी देख पाएगी कि तेजस्वी यादव ने 3 वर्ष में कितना बढ़िया काम किया है."

"जिस दिन से नीतीश कुमार महागठबंधन में आए हैं, मैं इसे राज्य विशिष्ट घटना मानता हूं। नीतीश कुमार की विश्वसनीयता आज की तारीख में ऐसी है कि उनका प्रधानमंत्री बनना तो छोड़ दीजिए, उनका बिहार के मुख्यमंत्री बने रहने पर भी संकट है"

चिराग पासवान का दावा- जहरीली शराब से 200 से ज्यादा लोग मरे है, सच दबाया जा रहा है.

LJP (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा है कि "200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है. सच दबाया जा रहा है. पोस्टमार्टम किए बिना अंतिम संस्कार करवाया गया. परिवार पर दवाब डालाते हुए बोला जा रहा है कि मत बोलो कि शराब से मृत्यु हुई है नहीं तो जेल भेज देंगे. CM की खामोशी भ्रष्ट अधिकारियों को समर्थन है."

CM बघेल ने बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा की, कहा- PM के साथ हम खड़े हैं

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि "मैं बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा करता हूं. PM के बारे में इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा. इसका करारा जवाब दिया जाना चाहिए. हमारे देश के PM के बारे में किसी अन्य देश के नेता इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं. PM के साथ हम खड़े हैं."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के गुवाहाटी पहुंचे. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनको रिसीव किया.

PFI सदस्यों पर आरोप पत्र दायर करने के लिए महाराष्ट्र ATS को 30 दिन की समय 

मुंबई की विशेष अदालत ने कथित गैरकानूनी गतिविधियों और देश के खिलाफ युद्ध छेडऩे के लिए अब प्रतिबंधित PFI के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के सिलसिले में आरोप पत्र दायर करने के लिए महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को 30 दिन का समय दिया है.

मोहाली पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 2 दिन की रिमांड मिली

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार एक होटल के मालिक को आपराधिक रूप से डराने-धमकाने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मोहाली पुलिस ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

पठान फिल्म के खिलाफ मुंबई के साकीनाका थाने में शिकायत दर्ज,FIR की मांग

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार पठान फिल्म के 'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपडे को लेकर मुंबई के साकीनाका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक, एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है.

मेघालय: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिलांग में राजभवन में पौधारोपण किया, इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.

बिहार शराबकांड में बढ़ती मौतों के आंकड़े के बाद जांच टीम भेजेगा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने छपरा के बाद अन्य जिलों में फैलती बिहार जहरीली शराबकांड में अधिक मौतों के बारे में आती मीडिया रिपोर्टों को देखते हुए अपने एक सदस्य की अध्यक्षता में अपनी स्वयं की जांच टीम को मौके पर भेजने का निर्णय लिया है.

दिल्ली: 5वीं क्लास की छात्रा को बालकनी से फेंकने की आरोपी टीचर को 20 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत

दिल्ली के नगरपालिका स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर कैंची से मारने और फिर उसे पहली मंजिल की बालकनी से फेंकने के आरोप में गिरफ्तार शिक्षिका को 20 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही जेल प्रशासन को जेल के साथ-साथ IHBAS में मनोचिकित्सक द्वारा आरोपी की दिमागी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई में लैंड करना पड़ा

143 यात्रियों को ले जा रही एयर इंडिया A320 फ्लाइट VT-EXV परिचालन AI-951 (हैदराबाद-दुबई) को पीले हाइड्रोलिक सिस्टम के नुकसान के कारण मुंबई की ओर मोड़ दिया गया है. फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड कर गयी.

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को सात रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली

FIFA WC: तीसरे स्थान के लिए मुकाबले में क्रोएशिया ने मोरक्को को 2-1 से हराया 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Dec 2022,07:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT