advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
Uttarkashi Avalanche: कुल 19 शवों को किया गया बरामद
Gyanvapi Masjid case में आज आ सकता है फैसला
ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिला अदालत फैसला सुना सकती है. हिंदू पक्ष ने मस्जिद के वजूखाना क्षेत्र में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग कराने की मांग की है.
उत्तरकाशी हादसे में उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि, दरार से कुल 19 शव बरामद किए गए हैं. आज हल्के हेलीकाप्टर से शवों को मतली हेलीपैड तक लाने का प्रयास किया जाएगा. कुल 30 बचाव दल तैनात हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के 30वें दिन की शुरुआत मांड्या जिले के मल्लेनाहल्ली से की है. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की है.
अभिनेता अरुण बाली फिल्म वीर जारा, लगे रहो मुन्ना भाई और ओएमजी- ओह माइ गॉड जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
NCB उप महानिदेशक एसके सिंह ने कहा कि, NCB ने मुंबई स्थित एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 60 किलो MD ड्रग बरामद किया है. यह एक कार्टेल द्वारा चलाया जा रहा था. हमने कार्टेल के सरगना समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. हमने पहले भी इस कार्टेल के सरगना को मैंड्रेक्स ड्रग की तस्करी में गिरफ्तार किया था.
पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि, इस ड्रग की इंटरनेशनल मार्केट में 120 करोड़ रुपये की कीमत बताई जा रही है. गिरफ्तार हुए शख्स में से एक एयर इंडिया का पूर्व पायलट है.
ईडी के सामने पेश होने से पहले कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि, मुझे ईडी ने तलब किया है. मैंने उनसे 23 अक्टूबर के बाद मुझे और मेरे भाई डीके सुरेश को बुलाने का अनुरोध किया था, लेकिन संबंधित अधिकारी ने हमें फिर भी उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया. इसलिए हम यात्रा को बीच में छोड़ कर यहां पहुंचे हैं.
झारखंड के दुमका में एक लड़की को आग के हवाले कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता को रांची रेफर कर दिया गया है. लड़का पीड़िता को जानता था. आरोपी पहले से शादीशुदा है और पीड़िता से शादी करना चाहता है. लेकिन लड़की के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे.
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में गैंगरेप पीड़िता की आत्महत्या से मौत हो गई है. पीड़िता नाबालिग थी. परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी. घटना से पीड़िता छात्रा सदमे में थी और अवसाद में चली गई थी. नाबालिग लड़की का पहले अपहरण हुआ और फिर गैंगरेप किया गया था. लेकिन पुलिस घटना के 15 दिनों बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि, उत्तरकाशी में अभी तक 19 शवों को रिकवर किया जा चुका है. बचाव अभियान लगातार चल रहा है. श्रीनगर से आया हुआ दल, NDRF, SDRF के साथ सेना और प्रशासन के भी लोग हैं. मैं लगातार सभी के संपर्क में हूं.
Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा पहले दिन जो 4 शव बरामद किए गए थे उन्हें आज उत्तराकाशी जिला अस्पताल लाया गया. इसमें पंचनाम और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
निवेश राजस्थान शिखर सम्मेलन 2022 में राज्सथान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे हिसाब से जब मुल्क आजाद हुआ तब हालात अलग थे. राजस्थान जैसे प्रदेश में 13 मेगावाट बिजली थी, लोग समझते नहीं थे कि बिजली होती क्या है? केवल राजाओं के महलों में बिजली चमचमाती थी. आप कल्पना कीजिए, हम कहां से कहां पहुंचे हैं, इसका गर्व पूरे देश को है.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज फैसला आ सकता है. जिला जज पूरे ज्ञानवापी परिसर का ASI सर्वेक्षण और कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग पर फैसला सुना सकते हैं. इससे पहले हिंदुओं के पक्ष में फैसला आन के लिए वाराणसी में हवन-पूजन, किया गया.
नोबेल पीस प्राइज अवॉर्ड बेलारूस के मानवाधिकार एडवोकेट एलेस बियालियात्स्की को मिला है. इसके अलावा दो संगठनों को भी दिया गया है जिनका नाम है- रूसी मानवाधिकार संगठन मेमोरियल और यूक्रेन के मानवाधिकार संगठन सेंटर फॉर सिविल लिबर्टीज.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा के बाद राजस्थान और अन्य राज्यों में पार्टी में आंतरिक मतभेदों को देखते हुए राहुल गांधी को 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' शुरू करनी चाहिए.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी प्रकरण में कथित शिवलिंग की कार्बन टेस्टिंग पर फैसला टला गया है. अगली सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी.
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने शपथ पत्र में इसे वजुखाना बताया है और वह भी चाहते हैं कि यह साफ हो कि वह फव्वारा है या शिवलिंग है. कोर्ट ने हमारी ASI से जांच की बात मान ली है. मुस्लिम पक्ष की बात सुनने के लिए कोर्ट ने अगली सुनवाई 11 अक्टूबर तय की है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक दवा दी जा रही है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
उत्तराखंड में हिमस्खलन से हुई मौतों पर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने जानकारी दी है कि अब तक 26 शव निकाले जा चुके हैं. शेष 3 प्रशिक्षुओं के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है.
छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान की व्यवस्था और मंडल आयोग की सिफारिश को हम लागू करेंगे. EWS के आरक्षण को भी लागू करेंगे. ये पिछली सरकार की ढिलाई का नतीजा है. आज वही लोग आंदोलन कर रहे हैं. 2018 तक मौका था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पिछले 9 महीने में पाकिस्तान की हिरासत में 6 भारतीय लोगों की मौत हुई है जिसमें से 5 मछुआरे थे. इन सभी 6 लोगों ने अपनी सजा पूरी कर ली थी. भारत के द्वारा उनकी देश वापसी की अपील के बावजूद उन्हें गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा गया था. भारतीय कैदियों की पाकिस्तान में कैद के दौरान मृत्यु के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. भारतीय कैदियों की सुरक्षा का मुद्दा इस्लामाबाद में हमारे हाई कमीशन द्वारा बार-बार उठाया गया है. पाकिस्तान सरकार से अपील है कि सभी भारतीय कैदियों को तुरंत रिहा करके भारत भेजा जाए.
एशिया महिला क्रिकेट कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से हार गई. पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से मात दे दी.
बंगाल के बड़े कारोबारी और झारखंड की राजनीति में दखल रखने वाले अमित अग्रवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. अमित अग्रवाल की शिकायत पर ही वकील राजीव कुमार को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था.
दुमका महिला की मौत पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मुझे ऐसी घटनाओं की जानकारी है, कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. हमारा प्रयास है कि सरकार, पुलिस और प्रशासन पूरी लगन से काम करे और गलत काम करने वालों को बिना देर किए दंडित करें. बता दें, महिला से शादी करने की चाह में एक व्यक्ति ने महिला को आग लगा दिया, जिसने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट में उपचुनाव को लेकर एक बार फिर से शिंदे और उद्धव गुट आमने-सामने है. बताया जा रहा है कि शिवसेना पर दावा करने वाला शिंदे गुट उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष और तीर अपने उम्मीदवार को देने के लिए चुनाव आयोग के सामने आवेदन किया है.
भारत के चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे को 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक अपनी "टिप्पणियों और प्रासंगिक दस्तावेजों" के साथ आयोग को जवाब देने के लिए कहा है.
वडोदरा संभाग में आणंद के पास वंदे भारत ट्रेन गुजरने के साथ मवेशी भगाने की घटना हुई, जिसमें एक गाय को टक्कर मार दी. पश्चिम रेलवे CPRO सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन आज गांधीनगर से मुंबई की यात्रा पर थी. घटना दोपहर 3.44 बजे हुई और ट्रेन लगभग 10 मिनट तक रुकी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जरमुंडी, दुमका में महिला के निधन पर शोक व्यक्त किया, जो उससे शादी करने के इच्छुक एक व्यक्ति द्वारा आग लगाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई. सीएम ने शोक संतप्त परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
मैंने शिक्षकों और छात्रों से बात की...शिक्षकों ने कहा कि सरकारी स्कूलों की उपेक्षा क्यों की जाती है? क्यों हमारी संस्कृति, हमारी भाषा 'कन्नड़' पर हमला हो रहा है और कर्नाटक के इतिहास का गौरव पाठ्यपुस्तकों से क्यों मिटाया जा रहा है? क्यों हमारी संस्कृति और इतिहास पर हमला किया जा रहा है और क्षतिग्रस्त किया जा रहा है: राहुल गांधी
राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह के दौरान जमशेदपुर के दलमा वन्यजीव अभयारण्य में ग्रामीणों ने मनाया हाथी का जन्मदिन
कोच्चि, केरल | 1200 करोड़ रुपये की 200 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही नाव को भारतीय नौसेना ने रोका, 6 ईरानी चालक दल के सदस्य गिरफ्तार. पाकिस्तानी नाव से ईरानी नाव में हेरोइन ट्रांसफर किया गया था, यह श्रीलंका के लिए जानी थी और इसका एक हिस्सा भारत के लिए था: एसके सिंह, डीडीजी, संचालन, एनसीबी
CBI ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज का भी नाम सामने आया था. जिसके बाद जैकलीन से मामले को लेकर पूछताछ करने के बाद उन्हें कोर्ट के सामने भी पेश किया गया था.
शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ता महाराष्ट्र के ठाणे के कोरपी में पार्टी की 'शाखा' (कार्यालय) के स्वामित्व को लेकर आमने-सामने, पुलिस ने दोनों समूहों को 'शाखा' का उपयोग करने के लिए एक-एक चाबी दी: अधिकारी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व सीएम सिद्धारमैया और अन्य नेताओं के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मांड्या जिले के आदिचुंचनागिरी महासमस्थान मठ का दौरा किया.
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक कलयुगी बेटे ने जमीन के विवाद के लेकर अपने ही पिता पर गाड़ी चढ़ा कर उनकी हत्या कर दी और लाश को वहां छोड़ कर वापस अपने घर चला गया.
गुवाहाटी में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)