advertisement
भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीतने पर भारतीय पहलवान अंशु मलिक को बधाई दी है.
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कनाडा के मैकनील लाचलन को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने ओमान के मस्कट में फंसे तमिल मछुआरों के संबंध में केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,419 नए मामले सामने आए और 1,716 मरीज ठीक हुए. पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मृत्यु हुई है, सक्रिय मामलों की संख्या 6,876 है.
भारत की पहलवान अंशु मलिक को फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. उन्हें फाइनल में नाइजीरिया की खिलाड़ी ओडानायो फोलासाडो ने 3-7 से हराया है. ओडानायो ने लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है. अगर अंशु की बात करें तो उन्हें पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में कोई पदक मिला है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में बिहार के मोहम्मद मुमताज की मृत्यु दुःखद है. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे.
पश्चिम बंगालः अर्पिता मुखर्जी को जान का खतरा है और उन्हें खाना-पानी सब चैक करने के बाद ही दिया जा रहा है- ईडी वकील
अब ये दोनों पहलवान ब्रॉन्ज मेल के लिए लड़ेंगे.
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्कॉटलैंड के जॉर्ज मिलर ने गोल्ड मेडल जीता है. इसकी के साथ वो कॉमनवेल्थ में सबसे ज्यादा उम्र के गोल्ड मेडलिस्ट बन चुके हैं. उनकी उम्र 75 साल है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद 7 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से चले गए. अवैध खनन के मामले में पिछले तीन दिनों से संघीय एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है.
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान बना लिया है. सिंधु ने युगांडा की हुसिना कोबुगाबे को 21-10, 21-9 से मात दी है.
भारत के बजरंग पूनिया ने पुरुष 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में जीत हासिल की है. बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में आसानी से जीत दर्ज की. एक मिनट से कम के समय में ही बजरंग ने मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ वो सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने उ.प्र सरकार और डेलॉयट इंडिया के बीच MoU पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आपके साथ MoU हस्ताक्षर हुआ है, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि राज्य सरकार सकारात्मक योगदान देगी.
भारतीय पहलवान पहलवान साक्षी मलिक ने इंग्लैंड की केल्सी बार्न्स को हराकर महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा वर्ग सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
कॉमनवेल्थ खेलों में महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा क्वार्टर फाइनल में पहलवान अंशु मलिक ने ऑस्ट्रेलिया की आइरीन सिमोनिडिस को हराया.
विस्तारा की ए320 एयरक्राफ्ट वीटी-टीएनसी ऑपरेटिंग फ्लाइट यूके622 (वाराणसी-मुंबई) एक पक्षी की चपेट में आ गई. रिपोर्ट के मुताबिक एयरक्राफ्ट वाराणसी में सुरक्षित उतर गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा- आज राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात की. भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी.
चीन के विदेश मंत्री वांग यी का कहना है कि अमेरिका को एक और हाउस स्पीकर को ताइवान जाने की अनुमति देने की गलती करने का कोई अधिकार नहीं है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिप्टो फर्म WazirX के निदेशक के घर ईडी ने मारा छापा है. इस दौरान 64.67 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस फ्रीज कर दिया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक WazirX एक्सचेंज के निदेशक के असहयोगी रुख के कारण, 3 अगस्त 2022 को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक तलाशी अभियान चलाया गया और ईडी ने एक बयान में कहा कि यह पाया गया कि निदेशक समीर म्हात्रे के पास WazirX के डेटाबेस तक पूरी तरह से रिमोट एक्सेस है, लेकिन इसके बावजूद वह क्रिप्टो संपत्ति से संबंधित लेनदेन का विवरण प्रदान नहीं कर रहा है, जो कि इंस्टेंट लोन ऐप धोखाधड़ी के अपराध की आय से खरीदा गया है.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि 68 चीनी विमानों, 13 युद्धपोतों ने मध्य रेखा को पार किया.
गुजरात में भुज के हरामी नाला इलाके से बीएसएफ भुज ने एक पाकिस्तानी मछुआरे को गिरफ्तार किया है और मछली पकड़ने वाली 5 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं.
बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के मुताबिक जब्त की गई नौकाओं की पूरी तरह से तलाशी ली गई और मछली पकड़ने के जाल और उपकरणों के अलावा नावों से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
कोलकाता में ईडी की स्पेशल कोर्ट ने SSC घोटाले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पार्थ चटर्जी को प्रेसीडेंसी सुधार गृह और अर्पिता को अलीपुर महिला सुधार गृह ले जाया जाएगा. कोर्ट में पेशी की अगली तारीख 18 अगस्त है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
पैडलर भावना पटेल ने भारत को एक और पदक दिलाया. इसके अलावा राज अरविंदन और सोनलबेन पटेल बाहर हो गए हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती प्रतियोगिताएं शाम 5:15 बजे IST से फिर से शुरू होंगी.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक शिविर में सीमा सुरक्षा बल के एक सिपाही ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर को फिलीपींस के विकास के लिए उनकी योजनाओं और परियोजनाओं में भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की और भारत तथा फिलीपींस के बीच तेजी से विकास पर चर्चा की.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर 30 स्थानों पर छापेमारी की.
सुरक्षा चिंताओं के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती की प्रतियोगिताएं रोक दी गई हैं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम सुरक्षा जांच के लिए कुछ समय के लिए विराम ले रहे हैं और अनुमति मिलने के बाद कार्रवाई फिर से शुरू करेंगे.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने के लिए पीएम आवास पहुंचीं.
अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी समेत दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई समाप्त हुई. कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रखा.
SSC भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट पहुंचे थे और इस मामले में सुनवाई चल रही थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की सोनलबेन पटेल पैरा टेबल टेनिस में महिला एकल वर्ग 3-5 सेमीफाइनल में हार गईं हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पतंगबाजी पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि यह एक सांस्कृतिक गतिविधि है, सरकार और पुलिस को चीनी सिंथेटिक 'मांझा' की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
हिमाचल प्रदेश के डमटाल इलाके में हैंड ग्रेनेड मिला. यह खबर मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी है.
SCC भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी कोलकाता के सिटी सेशंस कोर्ट पहुंचे.
पशु तस्करी मामले में CBI ने बीरभूम TMC अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सोमवार को कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित CBI कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.
राहुल गांधी की वीडियो गलत तरीके से चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जी न्यूज के संपादक रजनीश अहुजा को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है.
मुंबई पुलिस ने ठाणे शिवसेना अध्यक्ष केदार दिघे को तलब किया है. दीघे के खिलाफ रेप पीड़िता को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. केदार दिघे को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
बैंगलोर के टमाटर कंपनी में मजदूरी कर रहे नाबालिग बच्चों को छुड़वाकर कांकेर पहुंची जिला बाल संरक्षण की टीम. 14 बच्चे बैंगलोर के ग्राम टैमनुल के टमाटर फार्म हाऊस में काम कर रहे थे, जिसकी शिकायत जिला बाल संरक्षण एवं महिला बाल विकास अधिकारी को की गई थी जिसके बाद नाबालिग बच्चों को छुड़वाने टीम बैंगलोर पहुंची और 14 लोगों को छुड़ाने के बाद कांकेर पहुंचे.
बिहार के सारण जिले में संदिग्ध जहरीली शराब की घटना में सात लोगों की मौत, हो गई और 15 अन्य लोग बीमार बताए जा रहे हैं.
मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि मुंबई के आरे वन क्षेत्र में मेट्रो कार शेड के निर्माण के लिए कोई पेड़ नहीं काटा जा रहा है. MMRCL की ओर से पेश हुए SG तुषार मेहता ने SC को आश्वासन दिया कि 2019 के बाद से कोई सुनवाई की अगली तारीख तक आरे क्षेत्र में कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने बयान दर्ज किया और पेड़ों की कटाई के खिलाफ दायर मामले को सुनवाई के लिए 10 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया.
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के रेडवानी इलाके में मुठभेड़. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है.
CBI ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के मुख्य मेकैनिकल इंजीनियर सहित अन्य लोगों को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. शुरुआत में पांच लाख रुपये की वसूली भी हुई. बाद में, 18.3 लाख रुपये की एक और राशि जब्त की गई. इसके आलाव आपत्तिजनक दस्तावेज और 20.2 लाख रुपये भी बरामद किए गए
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ED ने बड़ी छापेमारी की है. ED ने 6 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापा मारा. ED ने खंडेलवाल कॉलोनी में CA सुनील जैन श्री शिवम मॉल, जीवन प्लाजा में CA राजेंद्र कोठारी, सराफा लाइन स्थित सहेली ज्वेलर्स, नवकार ज्वेलर्स के मालिक प्रकाश सांखला और सहेली ज्वेलर्स के मालिक मदन जैन के सभी ठिकानों पर छापेमारी की है.
इनपुट लागत में वृद्धि के कारण दिल्ली में पाइप्ड रसोई गैस की कीमत 2.63 रुपये प्रति यूनिट बढ़ी: IGL
हिमाचल प्रदेश के पोंग बांध में दो व्यक्तियों के डूबने की घटना सामने आई थी. अब इसमें से एक व्यक्ति का शव बरामद
तेलांगना राष्ट्र समिति (TRS) ने उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के समर्थन की घोषणा की.
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते केरल के सभी जिलों में हाई अलर्ट पर है. सीएम विजयन ने सभी जिलों के लोगों को अलर्ट पर रहने को कहा है.
सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम के साथ बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रह्लाद जोशी, अनुराग सिंह ठाकुर
महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने काला कुर्ता और पगड़ी पहनी.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि 2022-23 के लिए वास्तविक GDP ग्रोथ अनुमान 7.2% पर है. इसमें Q1- 16.2%, Q2- 6.2%, Q3 -4.1% और Q4- 4% की दर से ग्रोथ का अनुमान है. 2023-24 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.7% अनुमानित है. आ
RBI ने Repo Rate में तत्काल प्रभाव से 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की, नई दर 4.9 से बढ़कर 5.4 फीसदी हो गई है. RBI की तरफ से रेपो रेट में ये लगातार तीसरी वृद्धि है.
लोकतंत्र की हत्या हो रही है. इस देश ने 70 साल में बनाया उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया. आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं है बल्कि 4 लोगों की तानाशाही है- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
हम महंगाई, बेरोजगारी और समाज को जो बांटा जा रहा है उसका मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं, लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी
देश भर में कांग्रेस आज महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेस कर सरकार पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि देश में 4 लोगों की तानाशाही है. उन्होंने ये भी कहा कि देश में आज लोकतंत्र नहीं है.
प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पात्रा चॉल मामले में कल यानी 6 अगस्त को ED कार्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है.
कांग्रेस कार्यालय के बाहर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,551 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 70 लोगों की मौत हुई है. वहीं 21,595 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. देश में अभी सक्रिय मामले 1,35,364 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 5.14% है.
भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 227.89 अंक चढ़कर 58,526.69 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 64.35 अंक बढ़कर 17,446.35 पर पहुंच गया है.
Monsoon Session: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भारत-चीन सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें कहा गया है कि "केंद्र सरकार को 5 मई, 2020 से पहले एलएसी पर प्रचलित यथास्थिति की बहाली पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए."
बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार से लेकर अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है. 17 लोगों की आंखों की रौशनी चली गई है. बीमार लोगों का इलाज पटना के पीएमसीएच और छपरा में कराया जा रहा है. जांच-पड़ताल के बाद डीएम राजेश मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीली शराब से मौत की बात सामने आ रही है. मेडिकल टीम गांव में कैंप कर रही है.
मृतकों की सूची:
चंदन कुमार, पिता पारस महतो, उम्र 25 वर्ष
कमल महतो, पिता कंसी महतो, उम्र 55 वर्ष
ओमनाथ महतो, पिता भरोस महतो, उम्र 30 वर्ष
सकलदीप महतो, पिता भरोस महतो, उम्र 40 वर्ष
धनी लाल महतो, पिता बीगल महतो, उम्र 52 वर्ष
राजनाथ महतो, पिता पोषण महतो, उम्र 60 वर्ष
चंदेश्वर महतो, पिता विलास महतो, उम्र 40 वर्ष
चंदेश्वर महतो, पिता रामायण महतो 60 वर्ष
उपेंद्र महतो पिता गणेश महतो उम्र 30 वर्ष
Monsoon Session: बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को हिंदी भाषा में और उच्च न्यायालय की कार्यवाही को क्षेत्रीय भाषाओं में संचालित करने की आवश्यकता को लेकर राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया.
बीजेपी सांसद सकलदीप राजभर ने राज्यसभा में ट्रेनों में गरीब मरीजों के लिए एक सीट के आरक्षण पर चर्चा के लिए शून्यकाल नोटिस दिया है.
कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस महंगाई को लेकर आवाज उठा रही है. आज वरिष्ठ कांग्रेस सांसद और नेता संसद से राष्ट्रपति भवन तक कूच करेंगे और वहीं कांग्रेस के अन्य नेता AICC मुख्यालय से प्रधानमंत्री निवास का घेराव करेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार देश में तानाशाही रवैया अपनाई हुई है इसलिए हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं. हम अंग्रेजों से बुरा दौर देख रहे हैं. हमें अपने कार्यालयों के अंदर सीमित कर दिया जा रहा है. लोग जमीन पर पैर रखते हैं उससे पहले पुलिस उठा कर ले जाती है.
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज सुबह 10 बजे संसद में होगी. बैठक में राज्यसभा और लोकसभा के कांग्रेस सांसद शामिल हैं. मीटिंग में महंगाई, बेरोजगारी, नेशनल हेराल्ड केस को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी.
दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने विजय चौक पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
बेरोजगारी और महंगाई पर कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी विरोध से पहले पुलिस अधिकारियों ने विजय चौक पर सुरक्षाकर्मियों को जानकारी दी. कांग्रेस ने घोषणा की कि पार्टी के सांसद संसद से "चलो राष्ट्रपति भवन" का आयोजन करेंगे और वरिष्ठ नेता पीएम हाउस घेराव में शामिल होंगे.
अमरोहा में 55 गायों की मौत से हड़कंप मच गया है. डीएम बीके त्रिपाठी ने गायों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जहरीला चारा खाने से गायों की मौत हुई है. वहीं बीमार गायों की हालत में सुधार हो रहा है. मामला साथलपुर गौशाला का है. जहां 188 गाये हैं.
बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है. जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं कई लोगों के आंखों की रौशनी चली गई है, जिससे उन्हें कुछ भी देखने में परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक मामला पानापुर थाना क्षेत्र का है. वहीं पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में एक नाइट क्लब में शुक्रवार को आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उत्तराखंड: चमोली के कर्णप्रयाग में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर पंचपुलिया के पास पहाड़ से गिरे एक बोल्डर के कारण रास्ता बाधित हो गया है.
अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी ने एक बार फिर चीन-ताइवान विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. टोक्यो में उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन को ताइवान को अलग-थलग करने की अनुमति नहीं देगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे ताइवान को अन्य स्थानों पर जाने या भाग लेने से रोकने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वे हमें वहां यात्रा करने से नहीं रोक सकते हैं.
आपको बता दें कि नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से चीन भड़क गया था. चीन ने इसके बाद ताइवान से सटे क्षेत्रों में सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, गुरुवार देर रात से ही कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी मुख्यालय के बाहर बैठे हैं.
महंगाई, जीएसटी और जांच एजेंसी के दुरुपयोग के मुद्दे पर कांग्रेस देशभर में आज प्रदर्शन करेगी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी बड़े नेता सड़कों पर उतरेंगे. गुरुवार देर रात कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान तैनात किए गए.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने प्रदर्शन को लेकर 2 स्तर पर रणनीति तैयार की है. पार्टी के सभी सांसद विजय चौक होते हुए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से पीएम हाउस तक जाएंगे. यहां वे पीएम हाउस का घेराव करेंगे.
जंतर-मंतर के अलावा नई दिल्ली ज़िले के पूरे इलाके में धारा 144 लागू है. इसके साथ जगह-जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Biz2Credit और Biz2X के CEO और सह-संस्थापक रोहित अरोड़ा ने क्विंट से बातचीत में बताया कि मुद्रास्फीति और रुपये की घटती कीमत से निपटने के लिए RBI अपनी अगली नीति बैठक में दरों में 50 BPS की वृद्धि कर सकता है. उन्होंने कहा, “आने वाले महीनों में मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि खाद्य कीमतों में वृद्धि अभी भी जारी है. यह रेपो रेट पर भी दबाव डालेगा. जो रेप रेट अभी ऐतिहासिक निम्न स्तर पर है उसमें भी बढ़ोतरी आने की संभावना है. मुद्रास्फीति से निपटने और रुपये के और मूल्यह्रास को रोकने के लिए RBI अपनी अगली पॉलिसी मीटिंग में दरों में 50 BPS की वृद्धि कर सकता है.
उन्होंने आगे कहा, हाल के महीनों में व्यापार घाटा तेजी से बढ़ा है, जो 31 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. यह RBI पर आगे मुद्रा मूल्यह्रास को रोकने के लिए कार्रवाई का दबाव डालेगा. अमेरिका-ताइवान-चीन के बीच तनाव के साथ भू-राजनीतिक स्थितियां तेजी से अनिश्चित होती जा रही हैं. यह वित्तीय बाजारों के लिए पहले से ही अस्थिर वातावरण को और अस्थिरता कर सकता है. RBI MPC की बैठक आज 3 अगस्त से 5 अगस्त तक चलेगी.
संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंकीपॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं मंकीपॉक्स पर प्रतिक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हूं, वैक्सीन वितरण में तेजी लाना, परीक्षण का विस्तार करना और जोखिम वाले समुदायों को शिक्षित करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वायरस पर आज की सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन घोषणा इस प्रकोप का तत्काल सामना करने के लिए महत्वपूर्ण है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) की जांच कर रही ED को यंग इंडिया के ऑफिस से हवाला ट्रांजैक्शन के सबूत मिले हैं. ED ने बुधवार को यंग इंडिया का दफ्तर सील कर दिया था.
नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को सीनियर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से करीब सात घंटे तक पूछताछ की. कांग्रेस ने इसकी निंदा की है.
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth games 2022) के सातवें दिन भारत ने दो मेडल हासिल किए. सुधीर ने जहां पैरा पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता, वहीं लॉन्ग जंपर श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल हासिल किया.
US स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से भड़के चीन ने दक्षिण चीन सागर में मिलिट्री एक्सरसाइज शुरू की है. इस इलाके में ये अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है. इसमें कई वॉरशिप, 100 फाइटर जेट, लंबी दूरी की मिसाइलें और लड़ाकू हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
आज के दिन में इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर-
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी
Congress Protest: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन
राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे दिल्ली में AICC हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
RBI क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान करेगा, इसमें रेपो रेट में बदलाव हो सकता है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)