Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking: IND Vs WI 2nd T20- वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

Breaking: IND Vs WI 2nd T20- वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IND Vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी</p></div>
i

IND Vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

फोटो- BCCI

advertisement

IND Vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत पहले करेगा बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं, भारत पहले बल्लेबाजी करेगा.

CWG-2022: भारत के लिए विजय यादव और सुशीला देवी ने कांस्य और रजत जीता

राष्ट्रमंडल खेल- 2022 में भारतीय जुडोका विजय कुमार यादव ने पुरुषों की 60 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलाइड्स को हराकर पदक पर कब्जा किया है.

वहीं, महिलाओं के 48 किग्रा में जुडोका सुशीला देवी ने रजत पदक पर कब्जा जमाया है.

RSS प्रमुख मोहन भावत से मिले सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुंबई में RSS कार्यालय में कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाकात की.

राजस्थान में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला आया सामने

राजस्थान में मंकीपॉक्स बीमारी का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है. मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले एक युवक को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसके नमूनों को जांच के लिये भेजा गया है. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि मंकीपॉक्स के संदिग्ध लक्षणों वाले 20 साल के एक युवक को रविवार रात को किशनगढ़ से यहां भेजा गया. उनके अनुसार उसे संस्थान के मंकीपॉक्स उपचार के लिए बने विशेष वार्ड में निगरानी में रखा गया है और उसके नमूने जयपुर स्थित सवाई मानसिंह चिकित्सालय और पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजे गये हैं. मामला संदिग्ध लक्षण का है और इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीज चार दिन से बुखार से पीड़ित है और उसके शरीर पर चकते हैं.

इसी तरह एक और व्यक्ति का सैंम्पल भी जांच के लिए भेजा गया है. व्यक्ति भरतपुर से स्वास्थ्य विज्ञान विश्ववद्यिालय के अस्पताल में भर्ती हुआ था. हालांकि, इस मरीज को चिकन पाॅक्स होने की पुष्टि की गई है. फिर भी इसका सैम्पल भी जांच के लिए भेजा गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मंकीपॉक्स के लक्षण 6 से 13 दिन के अंदर दिखाई देने लगते हैं. हालांकि, कई बार 5 से 21 दिन का समय भी ले सकता है. संक्रमित होने पर अगले 5 दिन के अंदर बुखार, सिरदर्द, थकान और पीठ में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं.

दिल्ली में रहने वाला नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स पॉजिटिव

दिल्ली में रहने वाला 35 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उसने हाल में कोई विदेश यात्रा भी नहीं की थी. बावजूद वो मंकीपॉक्स का पॉजिटिव पाया गया है.

हिमाचल प्रदेशः ऊना के गोबिंद सागर झील में नहाने गए मोहाली के 7 युवक डूबे

हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक बड़ा हादसा हो गया. गोबिंद सागर झील में नहाने गए 7 युवकों की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी पंजाब के मोहाली के रहने वाले थे. झील में नहाने के लिए 11 युवक गए थे. इनमें 4 सुरक्षित निकल आए, जबकि 7 डूब गए. ये घटना गरीब नाथ मंदिर के पास की बताई जा रही है.

ब्लूमबर्ग सर्वे में है कि भारत में मंदी की संभावना 0 है: सीतारमण

संसद में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमेरिका की GDP में दूसरी तीमाही में 0.9% की गिरावट दर्ज की गई और पहली तिमाही में 1.6% की गिरावट दर्ज की गई थी. जिसे उन्होंने अनौपचारिक मंदी का नाम दिया. भारत में मंदी या मुद्रास्फीतिजनित मंदी का सवाल ही नहीं उठता.

महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने मराठियों पर की गई टिप्पणी पर मांगी माफी.

गोवा बार विवाद पर दिल्ली हाईकोर्ट- स्मृति ईरानी या उनकी बेटी के नाम पर कभी नहीं जारी किया गया लाइसेंस

गोवा बार विवाद पर जारी हंगामे के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि रेस्टोरेंट और जमीन, स्मृति ईरानी या उनकी बेटी की नहीं. उनके नाम पर कभी कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया. दिल्ली एचसी ने कहा है कि उसके सामने लाए गए डाक्यूमेंट्स पर विचार करने पर यह स्पष्ट रूप से देखा गया है कि स्मृति ईरानी या उनकी बेटी के पक्ष में कभी भी कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया था.

कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को गोवा बार मुद्दे से संबंधित सोशल मीडिया से अपने पोस्ट्स को हटाने का निर्देश दिया है.

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार को 1,50,173 करोड़ रुपए के साथ पूरी

5 G स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार को 1,50,173 करोड़ रुपये की कुल बोली राशि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि नीलामी के लिए 72,098 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई थी, जिसमें से 51,236 मेगाहर्ट्ज की बिक्री हो चुकी है.

CWG- 2022: सुशीला देवी ने मॉरीशस की प्रिसिला मोरंड को हराया, रजत पदक पक्का

राष्ट्रमंडल खेल- 2022 में भारतीय जुडोका सुशीला देवी ने महिलाओं के 48 किग्रा सेमीफाइनल में मॉरीशस की प्रिसिला मोरंड को हरा दिया है. ऐसे में भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का हो गया है.

वकील राजीव कुमार को बेल देने से कोर्ट का इंकार, पुलिस को मिली 6 दिनों की कस्टडी

वकील राजीव कुमार को बेल देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया. कोर्ट ने राजीव कुमार को 6 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी अपने आवास पर मृत मिलीं

TDP के संस्थापक और पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी हैदराबाद में अपने आवास पर मृत पाई गईं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया है. धारा 174 सीआरपीसी (आत्महत्या पर पूछताछ और रिपोर्ट करने के लिए पुलिस) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है, आगे की जांच जारी है.

जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में लगी आग, 10 मरीजों की मौत

जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भीषण आग लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है. आग लगने के बाद हॉस्पिटल में भगदड़ मच गई है, अफरा तफरी का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पहुंची दमकल की टीम आग को बुझाने में लगी है. मामला दमोहनाका ITI रोड, शिवनगर का है. मेयर जगत बहादुर सिंह ने जानकारी दी है कि अस्पताल में आग लगने से अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है.

जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9-10 लोगों की मौत हुई है. इनमें 2 नर्सिंग स्टाफ हैं और बाकी के मरीज हैं. 3 लोगों को बचाया गया है, उनकी स्थिति ठीक है. उनको मेट्रो अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. नीचे जरनेटर में अचानक आग लगी और देखते-देखते पूरे अस्पताल में आग लग गई. मेयर ने बताया कि अस्पताल में मरीज ऑर्थोपेडिक के मरीज थे. उनकी हड्डियां टूटी हुईं थीं, शायद इसलिए वो मूवमेंट नहीं कर सके. ये बहुत ही दुखद घटना है. आग क्यों लगी, कैसे लगी. इसके पीछे की वजह क्या है, इसकी जांच की जाएगी. जगत बहादुर सिंह ने बताया कि नगर निगम की टीम दमकल के साथ सूचना मिलते ही पहुंच गई. अपनी पूरी क्षमता के साथ उसने डट के काम किया.

मुंबई की विशेष अदालत ने संजय राउत को चार अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा

पात्रा चॉल घोटाला मामले में मुंबई की विशेष अदालत ने संजय राउत को 4 अगस्त तक लिए ED की हिरासत में भेज दिया है.

वीमेन लॉन बॉल में भारत फाइनल में पहुंचा, सेमीफाइनल में न्यूजीलैण्ड को हराया

वीमने लॉन बॉल में भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैण्ड को हरा कर फाइनल में पहुंच गया है. ऐसे में भारत के लिए एक मेडल यानी सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. भारतीय टीम न्यूजलैण्ड को 13-16 से मात दे दी. अब भारत का मुकाबला फाइनल में साउथ अफ्रीक से होगा

Sensex 545.25 अंक बढ़कर 58,115.50 पर बंद, Nifty 17,340.05 पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार में आज उछाल रहा. सेंसक्स सोमवार को 545.25 अंकों के साथ बढ़कर 58,115.50 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 181.80 चढ़कर 17,340.05 पर बंद हुआ.

देश में प्रतिशोध की राजनीति, संजय राउत पर गर्व है- उद्धव ठाकरे

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रतिशोध की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ED द्वारा गिरफ्तार पार्टी के सांसद संजय राउत पर गर्व है.

गलत के खिलाफ आवाज उठाने वालों को निशाना बनाया जा रहा हैः आदित्य ठाकेर

सिंधुदुर्ग में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि गलत के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दबाया और निशाना बनाया जा रहा है.

ED ने संजय राउत की 8 दिन की हिरासत मांगी, कोर्ट में दलीलें जारी

मुंबई में ED ने संजय राउत की 8 दिन की हिरासत मांगी है. फिलहाल, ED की रिमांड की मांग के खिलाफ कोर्ट में राउत के वकील की दलीलें चल रही हैं.

राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Monsoon Session: निलंबित सांसदों का निलंबन रद्द करने का प्रस्ताव लोकसभा से पास

लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ. निलंबित सांसदों का निलंबन निरस्त किया गया। लोकसभा में गतिरोध खत्म. बढ़ती महंगाई को लेकर सदन में चर्चा शुरू होगी.

महंगाई में बच्चों को भी नहीं बख्श रही सरकार-कांग्रेस

देश में पिछले 14 महीने से महंगाई दहाई अंक में है, यह 30 साल में सबसे ज्यादा है. उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFP) आसमान छू रहा है. चावल, दही, पनीर और पेंसिल और शार्पनर जैसी दैनिक उपयोग की चीजों पर GST बढ़ा, बच्चों को भी नहीं बख्श रही सरकार: कांग्रेस

लोकसभा में सांसदों के निलंबन को हटाने का प्रस्ताव पारित हुआ. निलंबन निरस्त किया गया. लोकसभा में गतिरोध खत्म होने के बाद महंगाई पर फिर चर्चा शुरू हो गई

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संजय राउत के परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.

बागी विधायकों ने जो किया वो विश्वासघात - आदित्य ठाकरे

उन्होंने (शिवसेना के बागी विधायक) जो किया वह शिवसेना के साथ-साथ मानवता के साथ विश्वासघात था. उन्होंने हमारी पीठ में छुरा घोंपा": आदित्य ठाकरे

Mamata Banerjee ने किया 7 नए जिले बनाने का ऐलान

पहले बंगाल में 23 जिले थे अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है. 7 नए जिलों के नाम - सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट रखा जाएगा: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी

ममता मंत्रीमंडल में 3 अगस्त को फेरबदल, 4-5 नए चेहरों को मिलेगा मौका

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को मंत्रीमंडल में फेरबदल करेंगे जिसमें 4-5 नए चेहरे होंगे. उन्होंने कहा, "कई लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं. हमारा पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया बनाने की योजना नहीं है. हां, फेरबदल होगा. हमने मंत्री सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे को खो दिया. पार्थ जेल में है इसलिए उनका सारा काम करना है. मेरे लिए अकेले संभालना संभव नहीं"

संजय राउत को डिकल चेकअप के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया

शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई में ED ऑफिस से बाहर लाया जा रहा है. उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महंगाई पर विरोध की चर्चा करने के लिए कांग्रेस ने बुलीई बैठक

दिल्ली कांग्रेस ने 5 अगस्त को महंगाई पर पार्टी के देशव्यापी विरोध की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज 15 GRP में फ्रंटल संगठन के नेताओं और अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.

उत्तर प्रदेश MLC उपचुनाव में BJP प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन

उत्तर प्रदेश MLC उपचुनाव में BJP प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे. धर्मेन्द्र सैंथवार और निर्मला पासवान आज अपना नामांकन भरेंगे. नामांकन से पहले बीजेपी कार्यालय पर समर्थकों की भारी भीड़ लगी है. मंत्री दानिश आजाद भी बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं.

GST कलेक्शन में 28% की बढ़ोतरी- वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्राललय ने संसद में बताया कि जुलाई 2022 में सकल GST राजस्व 1,48,995 करोड़ रुपये रिकॉर्ड हुआ है, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा राजस्व कलेक्शन है. पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में ये 28% ज्यादा है.

Chhattisgarh: सुकमा जिले में मारा गया एक नक्सली

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भंडारपदार वन क्षेत्र में DRG और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया

हम ED के दुरुपयोग को लेकर चिंतित- शशि थरूर

हम ED के दुरुपयोग को लेकर चिंता है. सराकरी संस्थाओं का काम राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि उनका एक विशेष काम है. हम ऐसे देश में हैं जहां लोकतंत्र का अपना महत्व है, जिसे बचाकर रखना चाहिए. विपक्षी नेताओं की आवाजों को दबानी नहीं चाहिए: कांग्रेस सांसद शशि थरूर

Delhi: संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला

दिल्ली: संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला. राकेश अस्थाना के बाद उनकी नियुक्ति इस पद पर हुई है. आज से उन्होंने अपना ऑफिस संभाल लिया है.

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के DG एसएल थाओसेन ने ITBP के DG के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला

केरल में मंकीपॉक्स से एक मरीज की मौत

केरल में एक मरीज की मंकीपॉक्स से मौत होने की खबर है. मरने वाला मरीज संयुक्त अरब अमीरात में मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाया गया था. वह 22 जुलाई को भारत पहुंचा और 27 जुलाई को मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Gyanvapi मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का रविवार, 31 जुलाई की देर रात को निधन हो गया.

जानकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. रविवार रात उन्हें अचानक सीने में दर्द होने के बाद की अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया है.

लोकसभा और राज्यसभा हंगामें के बीच 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं.

Jharkhand: PIL वापस लेने के लिए वकील ने मांगे 10 करोड़, हुआ गिरफ्तार

झारखंड के रांची में एक वकील राजीव कुमार को कथित तौर पर 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कथित तौर पर कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ रांची HC में एक जनहित याचिका दायर की थी और PIL को वापस लेने के लिए 10 करोड़ मांग रहे थे. बातचीत के बाद, वह कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये पर मान गया, जिसके बाद 50 लाख रुपये की पहली किस्त का भुगतान भी कर दिया. उसे कथित तौर पर वहां रंगे हाथों पकड़ा गया.

WB SSC Scam: BJP सांसदों ने ममता बनर्जी के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया

पश्चिम बंगाल BJP सांसदों ने SSC भर्ती घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की कथित संलिप्तता को लेकर CM ममता बनर्जी के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने लोकसभा में बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर शून्यकाल के लिए नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने लोकसभा में बेरोजगारी, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों और आरआरबी वेटिंग लिस्ट पर शून्यकाल के लिए नोटिस दिया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर वेटलिफ्टर अचिंता शुली को बधाई दी

Share Market: सेंसेक्स 274 अंक चढ़ा, निफ्टी 86 अंक चढ़ा

शुरुआती कारोबार में BSE का सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 57,844 पर पहुंच चुका है वहीं निफ्टी 86.55 अंक चढ़कर 17,244 पर पहुंचा.

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने 'अग्निपथ' भर्ती योजना पर राज्यसभा में शून्यकाल के लिए नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए 'अग्निपथ' भर्ती योजना पर राज्यसभा में शून्यकाल के लिए नोटिस दिया है.

बता दें कि शून्यकाल के दौरान किसी भी मुद्दे पर सदन में सवाल किए जा सकते हैं, शून्यकाल केवल 30 मिनट के लिए होता है.

Salman Khan को मिला गन लाइसेंस

अभिनेता सलमान खान को हाल ही में मिले धमकी भरे पत्रों की पृष्ठभूमि में आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद उन्हें शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया है: मुंबई पुलिस

India Covid Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,464 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,464 नए मामले सामने आए हैं.

  • कुल मामले: 4,40,36,275

  • सक्रिय मामले: 1,43,989

  • कुल रिकवरी: 4,33,65,890

  • कुल मौतें: 5,26,396

  • कुल वैक्सीनेशन: 2,04,34,03,676

Private Cab Drivers की हड़ताल, स्कूल वैन को कमर्शियल स्टेटस देने की मांग

स्कूली बच्चों को ले जाने वाले निजी कैब चालक अपने कैब के लिए व्यावसायिक वाहनों की स्थिति की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर हैं. एक कैब चालक ने कहा कि "हम परेशान हैं और दिल्ली सरकार से हमारा समर्थन करने का अनुरोध करते हैं, हम किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करते हैं. हम पहले ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं."

Monsoon Session: कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्य सभा में बिजनेस नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्य सभा में नियम 267 के तहत आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि और हाल ही में GST दर वृद्धि पर चर्चा के लिए बिजनेस नोटिस दिया.

Monsoon Session: गुजरात में जहरीली शराब कांड पर कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने राज्यसभा में नोटिस दिया

मानसून सत्र: गुजरात के बोटाद जहरीली शराब कांड पर कांग्रेस सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने राज्यसभा में कामकाज को स्थगित करने का नोटिस दिया है.

Lok Sabha में आज महंगाई पर चर्चा

आज लोकसभा में नियम 193 के तहत महंगाई पर चर्चा होगी. शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से ऐसा करने का अनुरोध किया गया है.

Commercial Cylinder की कीमतों में 36 रूपये की कटौती

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 36 रुपये की कटौती की गई है. इस नई कमी के साथ, 19 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये के बजाय 1,976 रुपये होगी.

Punjab: IMA ने स्वास्थ्य मंत्री को हटाने की रखी मांग 

पंजाब के सीएम को स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा को मंत्री पद से हटा देना चाहिए. उन्हें अपने दुर्व्यवहार के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. अगर सरकार ने हमारा समर्थन नहीं किया तो हम असहयोग आंदोलन की ओर बढ़ेंगे: डॉ परमजीत सिंह मान, पंजाब IMA अध्यक्ष

West Bengal: कूचबिहार में यात्रा के दौरान करंट लगने से 10 लोगों की मौत

कूचबिहार में यात्रा के दौरान उसमें करंट लगने से 10 लोगों की मौत हुई है. अन्य लोग घायल हैं. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह जनरेटर (DJ सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था: माथाभांगा ASP, पश्चिम बंगाल

Commonwealth Games 2022: वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड

वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने 313 किग्रा के कुल वेटलिफ्टिंग के साथ राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को तीसरा स्वर्ण पदक जिताया है. भारत के कुल मेडल की संख्या तीसरे दिन के खेल के बाद 6 हो गई है.

Mumbai: 5 स्टार होटल से कूदकर व्यक्ति की मौत

मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल की नौवीं मंजिल से कूदने के बाद कल कथित तौर पर 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. एनएम जोशी मार्ग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering case) में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut)को ED ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. संसद में आज महंगाई पर चर्चा होगी, इसके अलावा अग्निपथ योजना को लेकर भी आज हंगामें के आसार हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच आज खेला जाएगा. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के कुल मेडल की संख्या 6 हो गई है.

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच आज

  • संसद में आज महंगाई पर चर्चा

  • ममता बनर्जी कैबिनेट के साथ करेंगी मीटिंग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Aug 2022,08:01 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT