मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sri Lanka में 20 जुलाई को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव- रिपोर्ट

Sri Lanka में 20 जुलाई को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव- रिपोर्ट

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sri Lanka में 20 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव- रिपोर्ट</p></div>
i

Sri Lanka में 20 जुलाई को होगा राष्ट्रपति का चुनाव- रिपोर्ट

(फोटो- क्विंट)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. गोवा में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का चयन आज, पणजी जाएंगे मुकुल वासनिक. शिंदे को सीएम बनाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई. मुंबई बम धमाकों के गुनहगार अबू सलेम की याचिका पर SC का फैसला आएगा. मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की आज अमृतसर कोर्ट में पेशी.

गोवा में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का चयन आज

अबू सलेम की याचिका पर SC का फैसला आज

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की आज अमृतसर कोर्ट में पेशी.

शिंदे को CM बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

महाराष्ट्र के सियासी संकट पर 21 दिन बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई से पहले डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने हलफनामा पेश किया है. जिरवाल ने कहा है कि 16 बागी विधायकों को 48 घंटे का वक्त दिया गया था, लेकिन उन्होंने 24 घंटे में ही सुप्रीम कोर्ट का रूख कर लिया.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अमृतसर कोर्ट में पेशी आज

राणा कंडोवालिया हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की आज अमृतसर कोर्ट में पेशी होनी है. पेशी से पहले अमृतसर कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा तैनात की गई है.

JEE (Main) सीजन-1 का परिणाम घोषित

संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य यानी JEE (Main) सत्र 1 का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

राणा कंडोवालिया हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की अमृतसर कोर्ट में पेशी

राणा कंडोवालिया हत्याकांड मामले में पेशी के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अमृतसर कोर्ट लाया गया है. कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है.

AIADMK नेता पलानीस्वामी पार्टी की जनरल काउंसिल मीटिंग के लिए हुए रवाना

AIADMK नेता पलानीस्वामी पार्टी की जनरल काउंसिल मीटिंग के लिए अपने घर से निकल चुके हैं. बता दें, आज AIADMK की जनरल काउंसिल की मीटिंग है, जिसमें कई फैसले लिए जाने हैं.

प्रभात गुप्ता हत्याकांड: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा पर सुनवाई आज

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा की किस्मत का फैसला आज होगा. सोमवार को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रभात गुप्ता हत्याकांड और तिकुनिया हिंसा मामले की सुनवाई होगी. प्रभात हत्याकांड की सुनवाई एमपी / एमएलए कोर्ट में जस्टिस रमेश सिन्हा और सरोज यादव की डबल बेंच करेगी. जबकि, आशीष मिश्रा की सुनवाई जस्टिस कृष्ण पहल की बेंच करेगी. बता दें, 22 साल पहले तिकुनिया कस्बे में प्रभात गुप्ता की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में अजय मिश्र टेनी समेत 4 आरोपी थे.

गोवा में कांग्रेस विधायक दल के नए नेता का चयन आज, पणजी जाएंगे मुकुल वासनिक

गोवा कांग्रेस में हुई बगावत के बाद नेताप्रतिपक्ष के पद से कांग्रेस ने माइकल लोबो को हटा दिया था. आज गोवा कांग्रेस के विधायक दल के नए नेता का चयन होना है. उसके लिए मुकुल वासनिक पणजी जाएंगे.

AIADMK आम परिषद की बैठक के लिए मद्रास HC की हरी झंडी

मद्रास HC ने आज होने वाली AIADMK आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है. पन्नीरसेल्वम द्वारा बैठक को रोकने के लिए याचिका को खारिज कर दिया.

सेंसेक्स 307 अंकों की गिरावट के साथ 54174 पर, निफ्टी भी 89 अंक लुढ़का

भारतीय शेयर बाजा के BSE में सेंसेक्स 307.6 अंकों की गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 54,174.24 पर है. वहीं, निफ्टी 89.80 अंग लुढ़कर 16,130.80 पर है.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश के बावजूद महाराष्ट्र मामलों को सूचीबद्ध नहीं किया

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार, 11 जुलाई को महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट से संबंधित मामलों को सूचीबद्ध नहीं किया है, जबकि अवकाश पीठों ने पिछले दो हफ्तों में उन मामलों को यह कहते हुए लिया था कि वो 11 जुलाई को सुनवाई करेगा.

बताया जा रहा है कि सोमवार को अदालत की विभिन्न पीठों द्वारा किन मामलों की सुनवाई की जाएगी, यह निर्दिष्ट करने वाली 'कारण सूची' में महाराष्ट्र का कोई भी मामला शामिल नहीं है.

AIADMK के अंतरिम महासचिव चुने गए पलानीस्वामी

Tamil Nadu में सामान्य परिषद की बैठक में एडप्पादी पलानीस्वामी AIADMK के अंतरिम महासचिव के रूप में चुने गए. इसके अलावा महापरिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि अन्नाद्रमुक के उप महासचिव का चयन पार्टी के महासचिव द्वारा किया जाएगा. वहीं, AIADMK ने समन्वयक और संयुक्त समन्वयक का पद समाप्त कर दिया है.

पेरियार, MGR और जयललिता को भारत रत्न देनी की मांग, AIADMK की बैठक में प्रस्ताव पारित

AIADMK की आम परिषद की बैठक में पेरियार, एमजी रामचंद्रन (MGR) और जे जयललिता के लिए भारत रत्न की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया.

चेन्नई के रोयापेट्टा में AIADMK मुख्यालय के बाहर पनीरसेल्वम समर्थकों का प्रदर्शन

चेन्नई के रोयापेट्टा में अन्नाद्रमुक के मुख्यालय के बाहर पनीरसेल्वम समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शन पलानीस्वामी के नेतृत्व में आम परिषद की बैठक के दौरान हो रहा है.

महाराष्ट्र में जो सरकार थोपी गई वह पूरी तरह से अवैध- संजय राउत

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र में एक सरकार को थोपा, वह पूरी तरह से अवैध है. यह सरकार संविधान के मुताबिक नहीं बनी है. यह विधायकों के अयोग्य होने का मुद्दा है. सर्वोच्च न्यायालय में एक फैसला हो रहा है, उससे पता चलेगा कि देश में संविधान, कानून है या उसकी हत्या हो चुकी है.

राउत ने कहा कि पवार साहब की जो भूमिका है वह समन्वय की भूमिका है और उस बारे में हम सब लोग बैठकर जरूर बात करेंगे. बता दें, शरद पवार ने बयान दिया था कि 'महा-विकास अघाड़ी का गठबंधन 2024 में साथ चुनाव लड़ेगा.

विजय माल्या को 4 महीने की सजा, 2 हजार जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को चार सप्ताह के भीतर ब्याज के साथ 40 मिलियन अमरीकी डालर वापस जमा करने को कहा है. अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं तो संपत्तियों की कुर्की हो जाएगी.

बता दें, 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को अदालत के आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने बच्चों को 40 मिलियन अमरीकी डालर हस्तांतरित करने के बारे में अदालत से जानकारी वापस लेने के लिए अदालत की अवमानना ​​​​का दोषी ठहराया था.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना खेमे ने महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती देने वाली सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका का उल्लेख किया.

नई बेंच गठित होने तक महाराष्ट्र विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं पर कोई कार्रवाई नहीं: SC

सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को सूचित करने के लिए कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका पर फैसला नहीं किया जाता है, तब तक कोई निर्णय न लें. SC का कहना है कि इस मामले में एक बेंच के गठन की आवश्यकता होगी और सूचीबद्ध होने में कुछ समय लगेगा. मामला कल सूचीबद्ध नहीं किया जाएगा.

गैंगस्टर अबू सलेम को 2030 तक नहीं किया जा सकता रिहा- सुप्रीम कोर्ट

SC ने स्पष्ट किया कि गैंगस्टर अबू सलेम को 2030 तक रिहा नहीं किया जा सकता है, लेकिन उसकी 25 साल की हिरासत अवधि पूरी करने के बाद, केंद्र सरकार भारत और पुर्तगाल के बीच प्रत्यर्पण संधि के बारे में राष्ट्रपति को सलाह दे सकती है.

अनिल देशमुख के सहयोगियों कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे की डिफॉल्ट जमानत याचिका भी खारिज

भ्रष्टाचार के एक मामले में अनिल देशमुख के सहयोगियों कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे की डिफॉल्ट जमानत याचिका भी खारिज.

पनीरसेल्वम AIADMK की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित

AIADMK जनरल काउंसिल की बैठक ने ओ पनीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और कोषाध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही पन्नीरसेल्वम के समर्थक भी निष्कासित कर दिए गए हैं.

श्रीलंका को भारत ने शुरुआत से ही मदद पहुंचाई है, हम उसके शुक्रगुजार हैंः पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या

श्रीलंका संकट पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने कहा कि संकट के शुरूआत से ही भारत ने श्रीलंका को मदद और सहायता पहुंचाई है, इसलिए हम भारत के शुक्रगुजार हैं. इस संकट में भारत ने एक बड़ा किरदार निभाया है. मुझे लगता है कि श्रीलंका में जो हो रहा है वह सारे देश इसको बहुत नजदीक से देख रहे हैं.

पंजाब सरकार ने रद्द की मट्टवाड़ा टेक्सटाइल पार्क परियोजना

पंजाब सरकार ने मट्टवाड़ा टेक्सटाइल पार्क परियोजना को रद्द कर दिया है. इसकी घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया निदेशक ने की है.

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 15 विधायकों को पत्र लिखकर समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 15 विधायकों को पत्र लिखकर कठिन समय के दौरान उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने शिवसेना के सभी सांसदों के साथ आज अपने आवास मातोश्री में बैठक भी बुलाई है.

सीएम एमके स्टालिन और ओपीएस ने मिलकर AIADMK कार्यालय को नष्ट करने की योजना बनाई- पलानीस्वामी

ई पलानीस्वामी ने कहा कि हमने पार्टी मुख्यालय के लिए सुरक्षा मांगी थी. हमारी शिकायत के बावजूद पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी. आज, सीएम एमके स्टालिन और ओपीएस ने मिलकर अन्नाद्रमुक (कार्यालय) को नष्ट करने की योजना बनाई. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

Amarnath Yatra: पंजतरणी की ओर से अमरनाथ यात्रा शुरू

तमिलनाडु राजस्व विभाग ने AIADMK मुख्यालय को किया सील

तमिलनाडु के राजस्व विभाग ने ओपीएस और ईपीएस कैडरों के बीच हुई झड़पों के मद्देनजर अन्नाद्रमुक मुख्यालय को सील कर दिया. इसके साथ ही अन्नाद्रमुक कार्यालय क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.

JEE-Main 2022: आंध्र प्रदेश के बाद तेलंगाना के 14 पूर्ण स्कोररों में से सबसे ज्यादा उम्मीदवार

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

94 वर्षीय भगवानी देवी डागर ने फिनलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में जीता गोल्ड

94 वर्षीय भगवानी देवी डागर ने फिनलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारत के लिए एक स्वर्ण और 2 कांस्य पदक जीते.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई है, इंडिया गेट से लेकर आईटीओ तक बारीश देखने को मिली, बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

गोवा कांग्रेस के प्रमुख अमित पाटकर ने कहा-  माइकल लोबो और दिगंबर कामत- हम अपने दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अयोग्यता की ओर बढ़ रहे हैं.

मोहम्मद जुबैर को लखीमपुर केस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत

उत्तर प्रदेश के मोहम्मदी सेशन कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. उसके खिलाफ पहले से दायर FIR में धारा 153बी, 505(1)(बी), 505(2) जोड़ी गई. एक निजी चैनल के खिलाफ ट्वीट को लेकर जुबैर के खिलाफ सितंबर 2021 में लखीमपुर में मामला दर्ज किया गया था। अदालत जुबैर की जमानत याचिका पर 13 जुलाई को सुनवाई करेगी.

EPS ने चेन्नई में जया मेमोरियल पर पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को पुष्पांजलि अर्पित की

AIADMK नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने चेन्नई में जया मेमोरियल पर पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को पुष्पांजलि अर्पित की. मालूम हो कि Tamil Nadu में सामान्य परिषद की बैठक में एडप्पादी पलानीस्वामी AIADMK के अंतरिम महासचिव के रूप में चुने गए. यानी वह अभी के लिए AIADMK के सर्वे-सर्वा बन गए हैं.

AIADMK ने ट्विटर पर पार्टी की प्रोफाइल पिक्चर बदली, EPS आ रहे नजर

AIADMK में वर्चस्व की लड़ाई का एक अध्याय पूरा होने के बाद पार्टी ने ट्विटर पर पार्टी की प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है. आज AIADMK ने ई पलानीस्वामी (EPS) के नेतृत्व वाली आम परिषद की बैठक में ओ पनीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटाने का प्रस्ताव पारित किया है.

दिल्ली में 15-दिवसीय मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू

दिल्ली सरकार ने शहर में हरियाली (ग्रीन कवर) को और बढ़ाने के लिए 15-दिवसीय मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है. यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रकाशित की है.

जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम बढ़े लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन न हो- CM योगी

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए. सीएम योगी लखनऊ में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' की शुरु कर रहे थे.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब हम परिवार नियोजन की बात करते हैं. तब इस बात का ध्यान रखना होगा कि जनसंख्या नियंत्रण का काम सफलतापूर्वक आगे बढ़े. लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी पैदा न होने पाए. ऐसा नहीं है कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड, उनका प्रतिशत ज्यादा हो. हम लोग जागरूकता के माध्यम से उसको नियंत्रित करके जनसंख्या संतुलन की स्थिति पैदा करें और यह एक चिंता का विषय है. हर उस देश के लिए जहां जनसंख्या असंतुलन की स्थिति पैदा होती है.

काली फिल्म विवाद में लीना मणिमेकलाई 6 अगस्त के लिए समन जारी

काली फिल्म विवाद में दिल्ली की एक अदालत ने फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई और अन्य को 6 अगस्त के लिए समन जारी किया है. वादी पक्ष कोर्ट से पोस्टर और वीडियो और विवादित ट्वीट में देवी काली को अस्थायी रूप से चित्रित करने से रोकने के लिए अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग कर रहा है.

चीन की बढ़ती घुसपैठ और उस पर प्रधानमंत्री की चुप्पी देश के लिए बेहद हानिकारक है- राहुल गांधी

सोनिया गांधी को ED ने 21 जुलाई को तलब किया

ED ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 21 जुलाई को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रकाशित की है.

आगरा:  बीजेपी विधायक भगवान सिंह कुशवाह के भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा के शाहगंज थाना में बीजेपी विधायक भगवान सिंह कुशवाह के भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़िता ने विधायक और भतीजे से अपनी जताया जान का खतरा बताया था. धारा 354 354d और 506 के तहत शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. विधायक भगवान सिंह कुशवाह आगरा की खेरागढ़ सीट से ताल्लुकात रखते हैं. शाहगंज पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद सत्ताधारी विधायक के भतीजे के खिलाफ कार्यवाही में जुट गयी है.

पंजाब के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने रेप केस में सरेंडर किया

लोक इंसाफ पार्टी के मुखिया और पंजाब के पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने रेप केस में कोर्ट में सरेंडर किया है. कोर्ट ने उन्हें 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश, IMD ने 33 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के 33 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

राघव चड्ढा को पंजाब सरकार ने सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया

पंजाब सरकार ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्य सरकार की सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री ऑफिस के अनुसार नई भूमिका में राघव चड्ढा पंजाब में आप सरकार की जन-समर्थक पहल की अवधारणा और कार्यान्वयन की देखरेख की जिम्मेदारी निभाएंगे और सरकार को उसके अनुसार वित्त के मामलों पर सलाह देंगे.

सभी यूक्रेनियनों को फास्ट ट्रैक से मिलेगी रूसी नागरिकता,पुतिन ने आदेश पर हस्ताक्षर किया

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सभी यूक्रेनियनों के लिए रूसी नागरिकता के फास्ट ट्रैक का विस्तार करने के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किया है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी एपी ने प्रकाशित की है.

दिल्ली में COVID-19 के 280 नए मामले आए, महाराष्ट्र में 2 मौतें

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 280 नए मामले, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 484 मरीज ठीक हुए और शून्य मौतें दर्ज हुई हैं.

वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 1189 नए मामले दर्ज हुए. 1529 मरीज ठीक हुए और 2 मौतें हुई हैं.

काला जत्थेदी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े 5 सदस्य गुरुग्राम से गिरफ्तार 

STF हरियाणा ने काला जत्थेदी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया. SP STF ने बताया, "ये लोग अपराध से कमाए हुए पैसे, नशीले पदार्थ, शराब तस्करी के कारोबार को संभाल रहे थे. इसमें एक महत्वपूर्ण अपराधी मनोज बक्करवाला जो कुख्यात कार छीनने वाला है"

UN श्रीलंका और उसके लोगों को सपोर्ट करने के लिए तैयार है- महासचिव

संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव के प्रवक्ता ने कहा है कि "महासचिव ने हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा की है और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया है, जो शांति बनाए रखने के सर्वोपरि महत्व को रेखांकित करता है. संयुक्त राष्ट्र श्रीलंका और उसके लोगों को सपोर्ट करने के लिए तैयार है."

"महासचिव की श्रीलंका के घटनाक्रमों पर बारीक नजर है, वह श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत में शामिल होने का आह्वान करते हैं ताकि सरकार के सुचारू परिवर्तन को सुनिश्चित किया जा सके और आर्थिक संकट का स्थायी समाधान खोजा जा सके"

Mohammed Zubair की याचिका पर कल SC में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एएस बोपन्ना की बेंच ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की याचिका पर कल, मंगलवार को सुनवाई करेगी, जिसमें यूपी पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई FIR को कल रद्द करने की मांग की गई है. यह रिपोर्ट बार-एंड-बेंच ने प्रकाशित की है.

उत्तराखंड: कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता AAP का हाथ थामा

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड AAP के प्रदेश संयोजक जोत सिंह बिष्ट ने बताया है कि कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, कमलेश रमन और कुलदीप चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

हरियाणा: विदेश से विधायकों को मिल रही धमकियां,मामला स्पेशल टास्क फोर्स के पास- अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि "राज्य के कुछ विधायकों को मिल रही धमकियों का मामला स्पेशल टास्क फोर्स के पास है. मैं इस पर नजर रख रहा हूं. इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते. ये कॉल विदेश से आ रही हैं न कि राज्य से."

तमिलनाडु के रामेश्वरम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के वैन से टकराने से 4 लोगों की मौत, 10 घायल

महाराष्ट्र: 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी,मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट

महाराष्ट्र: IMD ने 14 जुलाई तक भारी बारिश के लिए कोल्हापुर, पालघर, नासिक, पुणे और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. अगले 3 दिनों के लिए मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Sri Lanka में 20 जुलाई को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव- रिपोर्ट 

आर्थिक-राजनीतिक संकट से गुजरते श्रीलंका में संसद 15 जुलाई को फिर से बुलाई जाएगी और 20 जुलाई को एक नए राष्ट्रपति का चुनाव किया जाएगा. न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार श्रीलंका संसद के स्पीकर ने यह जानकारी दी है.

Birmingham 2022 Commonwealth Games के लिए महिला क्रिकेट टीम की घोषणा

बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ खेलों (Birmingham 2022 Commonwealth Games) के लिए टीम क्रिकेट इंडिया टीम की घोषणा हो गयी है. स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को भारतीय टीम का कैप्टन बनाया गया है जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी.

France की प्रधानमंत्री Élisabeth Borne ने अविश्वास प्रस्ताव की चुनौती पार की: AFP

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Jul 2022,07:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT