advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
कर्नाटक विधासनभा चुनाव (Karnataka Election 2023) में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं BJP सिर्फ 66 सीटों पर सिमट गई. पिछले 34 साल में राज्य में कांग्रेस की यह सबसे बड़ी जीत है.
कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद बसवराज बोम्मई ने शनिवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने हार की जिम्मेदारी भी ली है.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के सभी निवर्तमान अधिकारियों के कामकाज पर रोक लगा दी है. IOA ने इसको लेकर एक ऑर्डर भी जारी किया है.
साइक्लोन मोका आज बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सित्तवे शहर के बीच लैंडफॉल करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश की संभावना है.
IPL 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला राजस्थान और बेंगलुरु के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा.
कर्नाटक में कांग्रेस को 135 सीटें, बीजेपी 66 पर सिमटी
बेंगलुरु में आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
तुर्किये में आज राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग
IPL में राजस्थान-बेंगलुरु और चेन्नई-कोलकाता के बीच मुकाबला
कर्नाटक चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिला है. पार्टी ने राज्य की 135 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं आज बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. जानकारी के मुताबिक बैठक शाम 5:30 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी.
कर्नाटक विधानसभा की सभी 224 सीटों के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस के खाते में 135 सीटें आई हैं. वहीं बीजेपी मात्र 66 सीटों पर सिमट गई है. जेडीएस को 19 सीटें मिली हैं. वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय और अन्य पार्टियों ने जीत दर्ज की है.
साइक्लोन मोका (Cyclone Mocha) आज बांग्लादेश के कॉक्स बाजार और म्यांमार के सित्तवे शहर के बीच लैंडफॉल करेगा. इस दौरान 175 किमी/घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी बारिश की संभावना है. नगालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में भी बारिश का अलर्ट है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अंदवान सागरम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. कश्मीर जोन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
उत्तरी वेस्ट बैंक के शहर नब्लस के पास बलाटा शरणार्थी शिविर में इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में शनिवार को दो फिलिस्तीनी मारे गए. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 32 वर्षीय सईद माशा और 19 वर्षीय वसीम अल-अराज शरणार्थी शिविर में संघर्ष के दौरान मारे गए.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कर्नाटक में कांग्रेस की जोरदार जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि लोगों ने यह साबित कर दिया है कि भगवान हनुमान सभी के हैं, न कि केवल उनके जो बीजेपी को वोट देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. उन्होंने चुनाव परिणाम को राहुल गांधी के लोगों से जुड़ने की प्रतिक्रिया भी बताया.
महाराष्ट्र के अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों और दुकानों को क्षतिग्रस्त किया. शहर में धारा 144 लगाई गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
अफगानिस्तान के काबुल से 151 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व (SSE) में सुबह करीब 8.14 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की गहराई 60 किलोमीटर थी.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों ने बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें डीके शिवकुमार को राज्य का "सीएम" घोषित करने की मांग की गई.
भारत में कोरोना के 1,272 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2,252 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 15,515 एक्टिव केस हैं.
हरियाणा के गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड के पास एक शराब की दुकान में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने सिद्धारमैया और डी. के. शिवकुमार के समर्थकों द्वार पोस्टर लगाए जाने के सवाल पर कहा कि हमारी 6 बजे कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी, जिसमें AICC के अध्यक्ष और महासचिव राय लेंगे और मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे. हर पार्टी में किसी न किसी की कुछ महत्वाकांक्षाएं होंती हैं लेकिन सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री होगा जिसका चुनाव हमारे विधायक और हाई कमान करेगा.
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी एच. के. पाटिल ने बेंगलुरू में कहा कि हमारा हाई-कमान जो कहेगा वही मुख्यमंत्री होगा. मुझे नहीं पता लेकिन जो मीडिया के माध्यम से खबरें आ रही हैं उससे पता चल रहा है कि कई उपमुख्यमंत्री होने की संभावना है. मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्यमंत्री बनाने वालों में से हैं न कि मुख्यमंत्री बनने वालों में से.
कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि मोदी लहर खत्म हो चुकी है और अब हमारी लहर पूरे देश में आ रही है. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है और आज शरद पवार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है, हम इस बैठक में 2024 के चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे और इसकी तैयारी शुरू करेंगे.
महाराष्ट्र के अकोला में हुई हिंसक घटना के बाद रविवार को कलेक्टर नीमा अरोड़ा और एसपी संदीप घुगे ने शांति समिति की बैठक की. बैठक में सभी धर्मों और समुदायों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं और शहर के महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.
कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब देश में बची कहां, काहे की राष्ट्रीय पार्टी. जनता सब देख रही है, बिहार ने जब से BJP को सत्ता से भगाया है तब से राज्य दर राज्य इनका पूरे देश से सफाया हो रहा है. अभी आगे आगे देखिए क्या क्या होता है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी जो नफरत का षड्यंत्र बुन रही है वो जनता से छिपा नहीं है, उसका सबूत है कर्नाटक का परिणाम! जनता सब जानती है!
AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सिद्धारमैया की मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा कि दोनों के बीच ये शिष्टाचार भेंट थी, यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी. सीएलपी की बैठक होगी, जहां सीएम पद के लिए अंतिम फैसला लिया जाएगा.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमने जो कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर 40% भ्रष्ट सरकार का आरोप लगाया था, वह आरोप लोगों ने सच माना इसलिए लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत दिया है. अब जब हम सरकार बना रहे हैं तो हमें कार्रवाई करनी पड़ेगी. मैं ठीक वही मांग राजस्थान में कर रहा हूं और पिछले 4 साल से कर रहा हूं.
सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भंवर जितेंद्र सिंह को एआईसीसी ने कर्नाटक का पर्यवेक्षक बनाया है. पर्यवेक्षक आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहेंगे और पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि सिद्धारमैया के साथ मेरे मतभेद हैं लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. मैंने कई बार पार्टी के लिए कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा हुआ हूं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके में 12वीं कक्षा की एक छात्रा की खुदकुशी से मौत का मामला सामने आया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका के चाचा ने बताया कि इनके 12वीं के परिणाम 12 मई को आए थे, जिसमें वह 2 सब्जेक्ट में फेल थी. इनके पिता ने भी उनको समझाया था कि अगली परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होगे. वह 3 बजे करीब घर से निकली थी और सुसाइड नोट में नाले में कूदकर जान देने की बात कही थी. हम सुसाइड नोट लेकर पुलिस के पास पहुंचे. हमें आज इनका शव मिला है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि अगर विपक्ष एकजुट है तो बीजेपी सत्ता में नहीं रह सकती. कर्नाटक चुनाव के बाद पूरे देश में लहर शुरू हो गई है और लोग कह रहे हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी के दिन अब लदने वाले हैं. अगर अब विपक्ष एकजुट नहीं हुआ तो देश की जनता हमें माफ नहीं करेगी.
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 10 मई को कॉन्स्टेबल भेद जीत सिंह की हत्या की गई थी. इस वारदात में शामिल दो कथित हमलावरों को आज पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है.
उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी के साम, दाम, दण्ड, भेद अनेकों हथकण्डों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बीएसपी चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को जरूर मिलेगा.
उन्होंने अपने ट्वीट में लोगों का वोटरों का आभार व्यक्त और लिखा कि साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बीएसपी पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी फ्री एण्ड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बीएसपी मेयर चुनाव भी जरूर जीतती.
CISCE कक्षा 10 की परीक्षा में 9 छात्रों ने 99.80% अंकों के साथ फर्स्ट रैंक पर रहे, 5 छात्रों ने 99.75% अंकों के साथ कक्षा 12 में पहली रैंक पर रहे: सचिव गेरी अराथून
ISC कक्षा 12 टॉपर्स 2023: रैंक 1
रिया अग्रवाल
इप्शिता भट्टाचार्य
मोहम्मद आर्यन तारिक
सुभम कुमार अग्रवाल
मान्या गुप्ता
CISCE बोर्ड ने रविवार, 14 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये गये. बोर्ड की सचिव गेरी अराथून ने इसकी पुष्टि की. जानकारी के अनुसार, 12वीं में रिया अग्रवाल ने टॉप किया है जबकि 10वीं में रुशील कुमार टॉपर बने हैं.
ICSE कक्षा 10 टॉपर्स 2023: रैंक 1
रुशील कुमार
अनन्या कार्तिक
श्रेया उपाध्याय
अद्वय सरदेसाई
यश मनीष भसीन
तनय सुशील शाह
हिया संघवी
अविशी सिंह
संबित मुखोपाध्याय
कक्षा 12 में पास प्रतिशत- लड़कियां: 98.01% और लड़के: 95.96%
कक्षा 10 में पास प्रतिशत- लड़कियां: 99.21% और लड़के: 98.71%
ICSE, ISC परिणाम 2023: पास प्रतिशत
आईसीएसई: 98.94%
आईएससी: 96.93%
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कर्नाटक चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को चुना है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने वादे पूरे करेंगे."
नाथूराम जी दूर की सोचने वाले व्यक्ति और समाजकर्ता रहे। उन्हें लोग आज भी याद करते हैं: नागौर के मेड़ता सिटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजस्थान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री चुनने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमारे समीक्षक बैंगलुरु गए हैं, वे शाम में वहां पहुंचेंगे. इसके बाद कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग होगी. बैठक के बाद आलाकमान निर्णय लेंगे."
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह जनता की जीत है, कर्नाटक में जनता ने बाजपा को नकार दिया है. जनता ने मिलकर भारी बहुमत से कांग्रेस को जीताया है. कांग्रेस पार्टी को काफी समय बाद यह बहुमत मिला है."
बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार के समर्थक उनके घर के बाहर जमा हुए. समर्थकों ने 'वी वॉन्ट डी.के.' के नारे लगाए
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को चुना. इससे पता चलता है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हैं. महाराष्ट्र में भी भ्रष्ट सरकार है, इसलिए आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र भी जीतेंगे."
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में AAP के प्रदर्शन पर राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा, "हमने केवल अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की बात की, जिसने हमें यूपी में लोगों का विश्वास हासिल करने में मदद की."
कर्नाटक: सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल के बाहर सिद्धारमैया के समर्थन में नारेबाजी की. शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक होगी.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हुए दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा रविवार, 14 मई शाम को हुआ था. जानकारी के मुताबिक, यहां एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें दस लोग सवार थे. हादसे पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है.
जानकारी के अनुसार, तूड़ी से भरा ट्रक धर्मशाला टंग नरवाना की तरफ जा रहा था और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकी पांच गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और अपने स्तर लोगों को निकलने लगे, जिसके बाद एक और घायल की मौत हो गई.
मृतकों में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत
हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और चांर गंभीर घायल हैं. बताया जा रहा है कि इन 5 लोगों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है. घायलों को खाई से निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. ASP हितेश लखनपाल ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हार और जीत दोनों की जिम्मेदारी पार्टी की नहीं हमारी है. हार को हम स्वीकार करते हैं. हम आंतरिक समीक्षा करेंगे और इसमें सुधार करेंगे. भाजपा एक कैडर बेस पार्टी है 100 खड़गे जी भी भाजपा को साफ नहीं कर सकते हैं: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, बेंगलुरु
तेलंगाना के करीमनगर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "नवंबर में चुनाव (तेलंगाना विधानसभा) है अभी जो विधायक हैं वे रहेंगे या नहीं वह तो समय बताएगा लेकिन हमारी पूरी कोशिश होगी की तेलंगाना में भाजपा की सरकार बने."
तेलंगाना: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय कुमार करीमनगर में 'हिंदू एकता यात्रा' में शामिल हुए.
महाराष्ट्र: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छत्रपति संभाजी नगर में 'वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सम्मेलन' में हिस्सा लिया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "हम असम में लव जिहाद के खिलाफ काम कर रहे हैं. हम असम में मदरसों को बंद करने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद असम में 600 मदरसों को बंद कर दिया. मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद करने वाला हूं."
कर्नाटक: कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक बेंगलुरु में शुरु हुई है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी. के. शिवकुमार, कांग्रेस सांसद व नेता के. सी. वेणूगोपाल सहित कांग्रेस के अन्य नेता बैठक में उपस्थित हैं.
कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है.
मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि, भारत के लोग कभी नफरत को पसंद नहीं कर सकते. हमारा समाज वो गुलदस्ता है जहां हर जाति, धर्म के लोग मिलकर रहते हैं, ये उसको ठेस पहुंचा रहे थे. बीजेपी के लोग नफरत बांट रहे थे. कर्नाटक के लोगों ने नफरत को हराया है.
बिहार के तरेत पाली स्थित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा के दूसरे दिन भारी संख्या में लोग उपस्थिक रहे, जिसके कारण व्यवस्था बिगड़ गई और भीषण गर्मी के कारण दर्जनों लोगों की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली है. तरेत पाली इलाके में धूल का गुब्बार भर गया. करीब 5 लाख लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई है. धूल के कारण लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही थी.
बेंगलुरु में कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल ने कहा कि, विधायकों की राय लेने की प्रक्रिया आज रात ही पूरी कर ली जाएगी. यह एक सर्वसम्मत प्रस्ताव है जिसे सिद्धारमैया जी ने पेश किया और डीके शिवकुमार सहित सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसका समर्थन किया गया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "वे (कांग्रेस) नफरत अपने दिल और दिमाग में ना रखें. भारत में नफरत का कोई स्थान नहीं है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास, इसी मूल मंत्र के साथ काम करती है. जिस ऊंचाई पर हम कर्नाटक राज्य को पहुंचाकर आए, अब उनके सामने चुनौती होगी कि उससे आगे क्या करेंगे."
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "कमेटी का गठन किया गया और उनकी समस्याओं को भी सुना गया. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा कुश्ती महासंघ के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को शुरू करने के लिए एक तदर्थ समिति का गठन किया गया है. एथलीटों के लिए ट्रायल भी शुरू हो गए हैं."
मंत्री ने आगे कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. दिल्ली पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज की है और बयान दर्ज कर रही है. मजिस्ट्रेट भी बयान दर्ज कर रहे हैं. उन्हें हमारी कानून व्यवस्था पर विश्वास होना चाहिए और अपना विरोध समाप्त करना चाहिए."
उत्तर प्रदेश: मथुरा में इंडियन ऑयल रिफाइनरी में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. FSO नरेश कुमार सिंह ने कहा, "सूचना मिलते ही पुलिस और लगभग 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग नियंत्रण में है. आंधी आने के कारण आग काफी बढ़ गई थी. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)