advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर पढ़िए. आज सुप्रीम कोर्ट हिजाब बैन मामले में अपना फैसला आया है. अमेरिका में एक बार फिर भीषण गोलीबारी देखने को मिली जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज हिमाचल में परिवर्तन रैली में हिस्सा लेंगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 37वां दिन है.
ज्ञानवापी में कथित 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग से कोर्ट का इनकार
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों की घोषणा आज
मेयर के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी के उत्तरी कैरोलिना में गोलीबारी हुई जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, कल रात मास्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी. फ्लाइट करीब 3.20 बजे दिल्ली में लैंड हुई. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को उतार दिया गया.
इसमें पुलिस ने बताया कि उड़ान की तलाशी ली गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया, फ्लाइट को सुरक्षित घोषित किया गया.
ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की अदालत आज ये तय कर सकती है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पाए गए एक कथित 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग सहित वैज्ञानिक जांच की जाएगी या नहीं.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि BSF के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में तड़के 4.35 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से भारत में घुसे एक मगिराया. पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
कर्नाटक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 37वें दिन की शुरूआत रामपुरा से की.
GST को लागू हुए 5 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इसके विवाद खत्म नहीं हुए हैं. Gujarat’s Appellate Authority for Advance Ruling (AAAR) ने वाडीलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एक केस में फैसला दिया कि पराठे पर 18 प्रतिशत की दर से GST देना होगा जबकि आप चपाती लेते हैं तो 5% GST देना होगा.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,678 नए मामले सामने आए हैं. अभी देशभर में कोरोना के 26,583 सक्रिय मामले हैं.
शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार में भारी उछाल, सेंसेक्स 1000 अंक बढ़कर 58,250 के पार पहुंचा जबकि निफ्टी में 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी 17,250 के पार हो गया.
मठ में कार्यरत कर्मचारी के बच्चों का कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मैसूर के नजराबाद थाने में मुरुघा मठ के साधु समेत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कर्नाटक पुलिस ने बताया कि होस्टल के वार्डन समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश के अहमदनगर के टांडा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान डीएम का गैर जिम्मेदाराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बयान में डीएम ने कहा कि "हम कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे हैं, सरकार जोमैटो सर्विस नहीं चला रही, बाढ़ प्रभावितों को घर पर खाना नहीं पहुंचाया जाएगा, भोजन, दवा सहित अन्य राहत सामग्रियों के लिए सबको राहत कैप आना होगा. राहत कैप में बाढ़ प्रभावितों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं हैं."
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की एक सोसाइटी में पिटबुल डॉग ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
भारत चुनाव आयोग आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के तारीख घोषित किए जाऐंगे.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज एक ड्रोन डिलीवरी मामले में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले सहित कई स्थानों पर तलाशी ली. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बॉम्बे HC ने कथित माओवादी लिंक मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बरी किया है. दोषसिद्धि और आजीवन कारावास के खिलाफ उन्हें अपील की अनुमति दी है.
केंद्र ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में Z-श्रेणी के CRPF सुरक्षा कवर से अखिल भारतीय आधार पर Z + श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर में अपग्रेड किया.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियों के 'मुफ्त वादों' के खिलाफ याचिका दायर कर SC से तत्काल सुनवाई के लिए कहा गया है. इसका जिक्र करते हुए वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गुजरात में चुनाव की घोषणा की जानी है और पार्टियां गैर-जिम्मेदाराना वादे कर रही हैं. हालांकि CJI ने कहा कि इसपर कोई तत्काल सुनवाई नहीं होगी और फाइलों को अपने कक्ष में भेजने को कहा है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में दिल्ली में लगभग 25 जगहों पर छापेमारी की.
पटना के शिवपुरी और पटेल नगर इलाके में बिल्डर गब्बू सिंह के परिसरों पर एक केंद्रीय एजेंसी ने छापेमारी की. गब्बू सिंह JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह के करीबी सहयोगी हैं.
भारत सरकार के अनुसार, अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर अगस्त 2022 में दर्ज 12.41% के मुकाबले सितंबर 2022 के लिए 10.7% दर्ज की गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि, चुनाव से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती बढ़ती जा रही है. देश में किसी भी पार्टी में चुनाव से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं होता है. जो लोग लोकतंत्र के बारे में बोलते है उन्हें अपनी पार्टी के अंदर भी ये दिखाना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, चुनाव में मैं और खड़गे साहब हमारी पार्टी के सामने अलग-अलग संकल्प रखते हैं. खड़गे साहब की जीत हो या मेरी जीत हो, हम दोनों चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी की जीत होनी चाहिए.
महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारा का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मुरजी पटेल को मैदान में उतारा है.
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एक कार्यक्रम के लिए लखनऊ से खीरी जा रहे थे. उनके काफिले में एक पुलिस वाहन और एक एम्बुलेंस की टक्कर हो गई. चिकित्सा स्टाफ के 1-2 लोग और 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं.
बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट से RJD के विधायक अनिस सहनी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. पूर्व राज्यसभा सदस्य और आरजेडी विधायक अनिल सहनी को अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था और तीन साल कैद की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से इस बात की चर्चा चल रही थी कि अनिल सहनी को भी अपनी विधानसभा सदस्यता गंवानी पड़ सकती है. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी कोर्ट ने मस्जिद परिसर में कार्बन डेटिंग और 'शिवलिंग' की वैज्ञानिक जांच की मांग वाली हिंदू पक्ष की मांग को खारिज कर दिया.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 35 सीटों की आवश्यकता होगी. अगर किसी भी दल को 35 सीटें मिलती हैं, तो वह प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बना लेगा.
मौजादू समय की बात करें तो यहां बीजेपी की सरकार है. और बीजेपी से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री हैं. अगर सीटों की बात करें तो वहां, बीजेपी के पास 44 सीटें और कांग्रेस के पास 21 सीटें हैं. वोट शेयर की बात करें तो 2017 में बीजेपी को 48.8 फीसदी वोट मिला है, जबकि कांग्रेस को 41.7 फीसदी है.
बता दें, हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी.
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोविड संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं, लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, ऐसे वोटर घर से भी वोट दे सकते हैं. आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान करने की सुविधा देगा.
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नंवबर को मतदान होगा. सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. वहीं, 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.
वाराणसी कोर्ट द्वारा कार्बन डेटिंग और शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच की याचिका खारिज करने पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हम इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कोर्ट ने ये कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने उस जगह को सील कर रखा है इसलिए हम इसमें कोई भी ऑर्डर पास नहीं कर सकते.
परमाणु पनडुब्बी INS अरिहंत द्वारा सफल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल का आज एक पूर्व निर्धारित सीमा तक परीक्षण किया गया और इसने बंगाल की खाड़ी में लक्ष्य क्षेत्र को उच्च सटीकता के साथ पार कर लिया. सभी परिचालन और तकनीकी मानकों के आधार पर खरी उतरी.
मोहम्मद शमी ने भारत के ICC पुरुष टी 20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ली है.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करते हैं. डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश में शानदार काम किया है. बहुत सारे क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं और जनता को ये लगता है कि चौमुखी विकास किसी ने किया है तो डबल इंजन की सरकार ने किया है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है और ऐसे में प्रदेश में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो चुका है. हम पूरा सहयोग करेंगे और बहुत जोरदार अभियान प्रदेश में आपको देखने को मिलेगा और निश्चित रूप से बीजेपी की जीत होगी.
भारत सरकार ने जानकारी दी है कि फिरोजाबाद, आगरा और इटावा जिलों में डेंगू की स्थिति का आकलन और प्रबंधन करने के लिए 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय मल्टी-डिसीप्लिनरी टीम उत्तर प्रदेश पहुंची है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सतलुज यमुना लिंक नहर के निर्माण हेतु आज हमारी बैठक पंजाब सरकार के साथ थी. लेकिन इस बैठक में कोई सहमति नहीं बनी है. अब हम ये बात गजेंद्र शेखावत जी को बताएंगे और अब वो इन 4 महीनों में कोई और बैठक करवाते हैं कि नहीं? नहीं तो हम सुप्रीम कोर्ट में बताएंगे कि बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. BMW कार पर कंटेनर चढ़ गया. मौके पर पुलिस और यूपीडा की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घटना हलियापुर थाना क्षेत्र के की है.
ब्रिटेन से बड़ी खबर आ रही है. यूके मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया गया है.
भारत के रुद्राक्ष पाटिल 10 मीटर राइफल पुरुष विश्व चैंपियन बने, पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए स्वर्ण पदक के साथ कोटा हासिल किया.
ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने बर्खास्त किए गए क्वार्टेंग के स्थान पर कंजरवेटिव नेतृत्व के पूर्व उम्मीदवार जेरेमी हंट को अपना नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है.
माओवादियों से कथित संपर्क मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बरी किए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच कल मामले की सुनवाई करेगी.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. SSP अभिषेक यादव ने कहा कि मथुरा में एक 10 वर्षीय बालिका का शव बरामद हुआ था. 302, 376 और पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. अभियुकत को हिरासत में लिया गया है.
सितंबर में भारत का कुल निर्यात $61.10 बिलियन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 10.24% की वृद्धि है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि अप्रैल-सितंबर में भारत का कुल निर्यात 382.31 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21.03% की वृद्धि है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल दिल्ली के 10 जनपथ पर होगी.
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के स्कूल मंत्री हरजोत सिंह बैंस को हिमाचल प्रदेश में पार्टी के राजनीतिक मामलों का प्रभारी नियुक्त किया है. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को वोटिंग होनी है, जिसकी घोषण चुनाव आयोग ने आज की है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कारण किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 434 हो गयी है.
रॉबी कोल्ट्रन, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर में बॉन्ड फिल्मों से लेकर हैरी पॉटर में हैग्रिड तक के यादगार किरदारों का निभाया, उनका 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को उनके एजेंट ने इस खबर की पुष्टि की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)