advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates 15 November 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट में हिस्सा लेंगे. सुप्रीम कोर्ट में आज अभिव्यक्ति की आजादी की सीमा पर सुनवाई होगी. दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन ये अभी भी खराब श्रेणी में बनी हुई है.
G20 समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
दिल्ली की हवा में मामूली सुधार
मैनपुरी में डिंपल के खिलाफ BJP के रघुराज शाक्य को टिकट मिला
इंडोनेशिया में 17वें G20 समिट में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली के अपूर्व केम्पिसंकी होटल में पहुंचे हैं. उनके साथ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल और अमिताभ कांत भी यहां हैं.
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है. हवा अब 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आ गई है. कुल मिलाकर AQI 221 पर है. नोएडा में 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI 302 पर, जबकि गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में यह 162 है.
G20 समिट के लिए बाली पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की.
G20 समिट के लिए इंडोनेशिया में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वैश्विक विकास के लिए भारत की ऊर्जा-सुरक्षा अहम है, क्योंकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि हमें ऊर्जा की आपूर्ति पर किसी भी प्रतिबंध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए और ऊर्जा बाजार में स्थिरता सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि
रिपोर्ट्स के अनुसार, अवैध खनन का मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पूछताछ की तारीख 17 नवंबर के बजाय 16 नवंबर करने के अनुरोध को खारिज कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि, अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने वाला आफताब पूनावाला और मृतक श्रद्धा वाकर के एक कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. यह वह दोस्त है जिसने श्रद्धा के पिता को उसके सम्पर्क-वर्जित होने के बारे में सूचित किया था.
साथ ही ये जानकारी भी मिली है कि, पुलिस के अनुसार श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था. मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया, उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके. पुलिस उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश कर रही है. आफताब ने जून तक उसके जीवित रहने का आभास देने के लिए श्रद्धा का इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया था.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची के कोकर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को उनके स्मारक और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. दिल्ली में भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपि जगदीप धनखड़ और संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की.
लोकसभा उपचुनाव बीजेपी ने डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया
भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने बिहार के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव 2022 के लिए केदार प्रसाद गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई है.
लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने यूपी की मैनपुरी सीट से रघुराज सिंह शाक्य, खतौली से राजकुमारी सैनी और रामपुर से आकाश सक्सेना को टिकट दिया है. वहीं बिहार के कुरहानी से केदार प्रसाद गुप्ता और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट से ब्रह्ममानंद नेताम को मैदान में उतारा है.
2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह आज मुकर गयाहै. यह 29वां गवाह है जो मुकर गया. उसने 2008 में एटीएस को आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी के बारे में बयान दिए थे.
बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम को सर्वसम्मति से IOA (भारतीय ओलंपिक संघ) के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में चुना गया. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल उपाध्यक्ष चुने गए हैं.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, सीएम अशोक गहलोत-भूपेश बघेल, सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी, कन्हैया कुमार प्रचार करेंगे.
कॉमर्स मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि, अक्टूबर 2022 में भारत का कुल आयात बढ़कर 73 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 65.28 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और अक्टूबर 2022 में इसका कुल निर्यात बढ़कर 58.36 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 56.10 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2 लाख रुपए के निजी मुचलके और इतनी ही राशि का एक जमानतदार पेश करने की शर्त पर जमानत दी गई.
राज्यों के उद्योग, खान और इस्पात मंत्रियों के साथ कॉन्फ्रेंस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2030 तक इस्पात क्षेत्र में भारत की प्रमुखता स्थापित करने, मौजूदा उत्पादन को दोगुना करने, इस्पात क्षेत्र के सामने जो कार्बन उत्सर्जन, ग्रीन स्टील जैसे चुनौतियों पर बात की गई.
तमिलनाडु के एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि तमिलनाडु पुलिस कुछ लोगों के घरों में इस संदेह के आधार पर तलाशी ले रही है कि उनके ISIS से संबंध हैं. चेन्नई के कोडनगयूर और मन्नाडी में कुछ स्थानों पर पुलिस सुबह से ही तलाश कर रही है.
दार्जिलिंग के GNLF विधायक नीरज तमांग जिम्बा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गोरखा नेता सुभाष घीसिंह को "गोरखाओं के बीच राजनीतिक चेतना और राष्ट्रीय पहचान लाने" के लिए पद्म पुरस्कार देने का अनुरोध किया.
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, सबके पूर्वज समान हैं, 40,000 वर्ष पहले से जो भारत था, काबुल के पश्चिम से छिंदविन नदी की पूर्व तक और चीन की तरफ की ढलान से श्रीलंका के दक्षिण तक जो मानव समूह आज है उनका DNA 40,000 वर्षों से समान है और तबसे हमारे पूर्वज समान हैं.
आईटी छापे के संबंध में आलोचना पर सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि, समय पर टैक्स नहीं भरने वालों के खिलाफ जांच निदेशालय आवश्यक कार्रवाई करता है. कोई भी कार्रवाई करने से पहले डेटा विश्लेषण किया जाता है. कार्य वस्तुनिष्ठ तरीके से किया जाता है.
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र ने बिना कारण बताए राज्य का पैसा लौटाने से इनकार कर दिया. यदि हम यहां पुरानी पेंशन योजना लागू करते हैं तो हमें उसके लिए फंड की आवश्यकता होती है, यह कर्मचारियों का पैसा है जिसे उन्हें वापस करना होता है, वे उस पैसे को कैसे रोक सकते हैं?
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को बाली, इंडोनेशिया में G-20 सम्मेलन में इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.
BJP-RSS के लोगों ने हिंदुस्तान में जो नफरत, हिंसा और डर फैला रखा है उसके खिलाफ आवाज उठाना, उसके खिलाफ खड़ा होना इस यात्रा का लक्ष्य है. हर युवा रोजगार चाहता है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि इस हिंदुस्तान में हमारे युवाओं को आज रोजगार नहीं मिल मिल रहा. महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी
इंडोनेशिया के बाली में इस समय G-20 बैठक चल रही है. इस रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर दिया है. कीव के मेयर ने यूक्रेन की राजधानी पर हमले की रिपोर्ट दी है. उन्होंने जानकारी दी है कि रूसी हमले में 2 रिहायशी इमारतें प्रभावित हुईं.
आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आजम खान समाजवादी पार्टी कार्यालय से उपचुनाव में प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. आजम खान उपचुनाव में एसपी से असीम राजा को टिकट दिया है. बता दें, असीम राजा वही हैं, जो साल 2022 के रामपुर लोकसभा से चुनाव लड़ा था और हार गए थे.
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की. बता दें, गुजरात में दो चरणों (1 दिसंबर और 5 दिसंबर) में चुनाव होने हैं.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को पत्र लिखकर सूचित किया है कि लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिह्न के विवाद पर 29 नवंबर को दोपहर 3 बजे व्यक्तिगत सुनवाई निर्धारित की गई है.
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि MCD चुनाव के लिए 250 MCD वार्डों में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 2021 उम्मीदवारों के कुल 2,585 नामांकन प्राप्त हुए हैं. बता दें, 4 दिसंबर को MCD चुनाव होने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)