advertisement
साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में बंबई हाईकोर्ट ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाने वाली जनहित याचिका खारिज की.
IIM रांची के एक छात्र का हॉस्टल के कमरे में हाथ बंधी बॉडी मिली है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार एसपी रांची-ग्रामीण ने बताया है कि "बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. फॉरेंसिक टीम ने वहां मिले एक मोबाइल को कब्जे में लिया है. कमरा अंदर से बंद मिला था."
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' को संभावित खतरे की कोई सूचना नहीं मिली है, मार्च के यात्रा के जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
सीबीआई ने चिंटेल्स ग्रुप के अशोक सालोमन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. चिंटेल्स पैराडिसो अपार्टमेंट परिसर के आंशिक ढहने की जांच अपने हाथ में ली, जिसमें जी में दो महिलाओं की मौत हो गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने के लिए काम करने वाला एक सामाजिक आंदोलन भी है.
मुरादाबाद में ट्रेन के अंदर मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई मामले में नया एंगल सामने आया है. मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ शाहजंहापुर की रहने वाली एक युवती ने जीआरपी मुरादाबाद में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. मुरादाबाद के आसिम हुसैन ने 12 जनवरी की रात पद्मावत एक्सप्रेस में कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने और दाढ़ी पकड़ कर खींचने और जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाने के आरोप लगाए थे.
देहरादून के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि जोशीमठ के 4 वार्ड पूरी तरह असुरक्षित घोषित किए गए हैं, बाकी बचे वार्ड आंशिक रूप से प्रभावित हैं. कई संस्थाएं अपनी जांच कर रही हैं, हम जल्द ही फाइनल रिपोर्ट लेकर आएंगे. बारिश होने की स्थिति में भी हमने तैयारी कर ली है.
बेंगलुरु के मगदी रोड पर एक शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटने का वीडियो सामने आया है. घटना में पीड़ित का इलाज चल रहा है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूटर के चालक को पुलिस ने गोविंदराज नगर पुलिस स्टेशन से पकड़ा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जोशीमठ में पहले व्यवस्था क्यों नहीं की गई. हम रानीगंज में ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहे हैं और फंड के लिए केंद्र से लड़ रहे हैं. कोल इंडिया द्वारा रानीगंज में भी यही समस्या है. 30 हजार लोग प्रभावित होंगे, जोशीमठ में युद्ध स्तर पर काम करे सरकार.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि समय बड़ा बलवान है, संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है. अगर कोई सोचता है कि वह हमेशा सत्ता में रहेगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है. आज हम दिल्ली में सत्ता में हैं और वे (BJP) केंद्र में सत्ता में हैं, कल ऐसा हो सकता है कि हम केंद्र में सत्ता में होंगे.
आज नेपाल कैबिनेट का विस्तार हुआ है जिसमें 12 नए मंत्रियों और 3 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है.
मुरादाबाद: ट्रेन में मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई मामले में नया एंगल सामने आया है, मुस्लिम व्यक्ति के खिलाफ पीड़िता ने जीआरपी मुरादाबाद में कराया छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. मुरादाबाद के आसिम हुसैन ने 12 जनवरी की रात पद्मावत एक्सप्रेस में कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने और दाढ़ी पकड़ कर खिंचने और जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाने के लगाया था.
राहुल गांधी ने कहा- भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है,
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जब दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण का सवाल सुप्रीम कोर्ट की एक संवैधानिक पीठ के सामने लंबित है तो AAP 'नाटक' का सहारा ले रही है और LG वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध कर रही है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि, "विरोध और नाटकीयता अदालती कार्यवाही को प्रतिस्थापित नहीं कर सकते हैं, राजधानी में हो रहे ऐसे विरोध प्रदर्शनों को दुनिया देखती है और यह शर्मिंदगी का विषय बन जाता है."
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, बडगाम जिले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस पर गोलीबारी के बाद जवाबी गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारे गए. हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. ADGP कश्मीर के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हैं. दोनों आतंकवादी पहले हाल ही में हुई मुठभेड़ से बच गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 89 नए कोरोनो वायरस पाए गए हैं. ये 27 मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम दैनिक मामलों की संख्या है. सक्रिय मामले घटकर 2,035 हो गए हैं.
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने आज मुंबई में कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं वहां सिख समाज के लोगों से मिलुंगा और कश्मीरी पंडितों के धरने में शामिल होऊंगा, मैं वहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होऊंगा.
दिल्ली में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. इसमें शामिल होने के लिए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत BJP शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी NDMC कन्वेंशन सेंटर पहुंचे.
राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा है कि राज्य में कुल पंजीकृत बलात्कार के मामलों में से 41% झूठे पाए जाते हैं. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर रेप के झूठे मामलों का प्रतिशत मात्र 8% है. इससे पता चलता है कि अन्य राज्य या तो मामले दर्ज नहीं करते हैं या उन्हें शिकायत की तरह मानते हैं.
UNSC ISIL और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब के होशियारपुर के टांडा से शुरू हो गई है.
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. IMD के अनुसार, दिल्ली में सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पालम में सुबह न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा होशियारपुर के टांडा से शुरू हुई है. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखा जा रहा है. उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कल जलीकट्टू के दौरान 26 लोग घायल हुए और एक की मौत हुई है. UNSC ISIL (दाएश) और अल-कायदा प्रतिबंध समिति ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है.
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया
उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं
भारत जोड़ो यात्रा होशियारपुर के टांडा से शुरू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)