advertisement
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने भारतीय फिलेंथ्रोपिस्ट आशीष धवन को अपने बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में शामिल कर लिया है.
जबलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल के आवास पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा है.
रूस के उप प्रधानमंत्री और रूसी संघ के उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव ने आज सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,964 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,939 संक्रमित मरीज ठीक हुए और 8 मौतें हुईं. राजधानी में अभी कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.42% हैं जबकि सक्रिय मामले 6,826 हैं.
कांग्रेस के महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि "कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली 4 सितंबर को होगी. रैली को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. 22 अगस्त को हर राज्य, 25 अगस्त को हर जिले और 27 अगस्त को ब्लॉक स्तर पर महंगाई पर 'हल्ला बोल-दिल्ली चलो' रैली की जाएगी"
मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 1,201 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो 30 जून के बाद से सबसे अधिक है. साथ ही इस दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हुई है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि "महाराष्ट्र में 'दही-हांडी' को खेल श्रेणी की मान्यता दी जाएगी. राज्य में 'प्रो-दही-हांडी' आयोजित किया जाएगा और गोविन्दाओं को खेल श्रेणी के तहत नौकरी मिलेगी. हम सभी 'गोविंदा' के लिए 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करेंगे."
कांग्रेस पार्टी के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "मौजूदा COVID19 स्थिति के कारण, नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की महंगाई पर हल्ला बोल रैली को 28 अगस्त से 4 सितंबर तक पुनर्निर्धारित किया जा रहा है"
JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का कहना है कि उनके सामने सभी विकल्प खुले हैं जिसमें बीजेपी में शामिल होना भी मौजूद है. आरसीपी सिंह की टिप्पणी 'पार्टी का राजद में विलय हो जाएगा' पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "अरे छोड़िए."
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ इंफाल पहुंचे जहां मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने उनका स्वागत किया. रक्षा मंत्री इंफाल में डूरंड कप-2022 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के मोगा में 12 अगस्त को 18 साल की एक बास्केटबॉल खिलाड़ी को तीन युवकों ने रेप के प्रयास के बाद स्टेडियम की छत से नीचे फेक दिया.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे पहले वन डे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 40.3 ओवर में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. जिम्बाब्वे के लिए कप्तान रेजिस चकाब्वा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3-3 विकेट झटके.
एसएससी घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 31 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर बीच के पास एक संदिग्ध नाव मिलने के जिले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस की जांच चल रही है. नाव से तीन AK-47 राइफल और बुलेट के 10 बॉक्स बरामद किए गए हैं.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में हथियार-दस्तावेज वाली कुछ नावें मिली है. जांच चल रही है, मैंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ATS या स्टेट एजेंसी की स्पेशल टीम तत्काल नियुक्त करें - अदिति तटकरे,श्रीवर्धन (रायगढ़) विधायक, महाराष्ट्र
किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. यह नांव अभी अभी यहां पहुंची है. हम किसी भी एंगल से इंकार नहीं कर रहे हैं, सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है - महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें अखबारों से पता चला कि रोहिंग्या को घर देने की बात चल रही है. मुझे भी आश्चर्य हुआ? बाद में पता चला कि केंद्रीय अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिए गए थे और मुख्य सचिव के जरिए इन निर्णयों को अमल में लाने के लिए LG के पास भेजा गया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जांच के आदेश दें कि रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट में शिफ्ट करने का फैसला किसके निर्देश पर लिया गया था.
रोहिंग्या मामले पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि वह (आम आदमी पार्टी) जवाब दे कि उन्होंने रोहिंग्या को अच्छी सुविधाएं देने वाला पत्र क्यों लिखा? हमारा रुख साफ है कि सारे रोहिंग्या को देश से निर्वासित किया जाना चाहिए. AAP रोहिंग्या को लेकर अपना रुख साफ करें. गृह मंत्री ने सरकार का रुख सदन में साफ किया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की.
महाराष्ट्र: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में भारत की पहली डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया.
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने गैर-स्थानीय लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के संबंध में जम्मू-कश्मीर सरकार की हालिया घोषणा पर चर्चा के लिए 22 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा फोकस पार्टी को मजबूत करने पर है. इस साल राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होगा.
बिहार में 'जंगल राज' शुरू होने के BJP के आरोप पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP के पास बदनाम करने के अलावा और कोई काम है? 15 अगस्त को बेरोजगारी मिटाने का जो ऐलान हुआ, हमने 10 लाख नौकरी को लेकर जो मुहर लगाई, उससे बीजेपी असहज हो गए हैं. हम तो जनता के लिए काम कर रहे हैं.
इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह कमर कस ली है. आप ने विधानसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि क़ानून मंत्री के बारे मे सब कुछ देखा जा रहा है. उनकी बातो को भी सुना गया है. आगे देखते है. बीजेपी वालो को कुछ काम रह गया है क्या? कुछ से कुछ बोल रहे हैं.
वहीं बीमा भारती के आरोपों पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनको बोलना और पढ़ना नहीं आता था तब भी दो-दो बार मंत्री बनाए. कुछ बात था, नाराजगी थी तो कहतीं. लेसी सिंह को पहले भी मंत्री बनाया गया है.
बीमा भारती के खिलाफ कार्रवाई के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि पहले समझाया जाएगा, नहीं समझी तो कार्रवाई भी होगी.
लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एलआईयू के लोग अपने प्रशासन को बता दें कि एक घंटे के अंदर पानी और शौचालय की व्यवस्था मुकम्मल करा दें. वरना हम व्यवस्था करवाना जानते हैं. यूपी के सभी कलेक्ट्रेट बन्द करा देंगे.
किसान नेता योगेंद्र यादव मेधा पाटकर विर्क समेत कई किसान नेता मंच पर पहुँचे
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन शुरू हो गया है. यह आंदोलन 21 अगस्त तक चलेगा. शहर के राजापुर गल्ला मंडी में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. यहां उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब हरियाणा राजस्थान सहित कई राज्यों से किसान पहुंचे हैं.
तिकोनिया हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और तिकोनिया कांड में जेल भेजे गए किसानों की रिहाई की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू हुआ है.
आंदोलन में नर्मदा बचाओ आंदोलन चलाने वाली समाजसेवी मेधा पाटकर भी पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में यह आंदोलन शुरू किया गया है. इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कार्रवाई सहित कई किसान समस्याओं को सामने रखा गया है.
वहीं किसान आंदोलन के मद्दे नजर आईजी लक्ष्मी सिंह भी मौके पर पहुंची हैं. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. भारी संख्या में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया हैं.
अहमदाबाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लम्पी बीमारी को लेकर कहा कि इस बीमारी से 7-8 राज्य ग्रसित हैं. मैं केंद्र सरकार से मांग करूंगा कि इसे राज्य आपदा के रूप में घोषित करें, क्योंकि गाय माता जिस तरह से तड़प-तड़प कर मरती है उसे कोई सोच नहीं सकता. राजस्थान में भी यह बिमारी 20 जिलों में फैल चुकी है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. 6 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के सामने हैं.
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (C), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (W), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
जिम्बाब्वे: तदीवानाश मारुमानी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा
15 अगस्त को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी युवा मोर्चा हैदराबाद के प्रभारी साई राम यादव उर्फ लड्डू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अफजलगंज थाने में आईपीसी की धारा 341,188,504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी के 11 ठिकानों पर चल रही है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी मुख्तार के सीए और परिजनों समेत कुछ सहयोगियों के यहां हो रही है. गाजीपुर के मुहम्म्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर पर लखनऊ से ईडी की टीम पहुंची है.
राजस्थान के जालोर में 9 साल के बच्चे की मौत पर सियासत गरमाई हुई है. दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस दौरान आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
जालोर में 9 साल के बच्ची की मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जालौर में 9 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश आहत है. घटना के बाद आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी की गई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि SC-ST एक्ट की मुआवजा राशि व मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दी गई है. इसके अतिरिक्त AICC के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा दी जा रही है.
सीएम ने ट्वीट किया कि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है. इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके.
7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित YouTube समाचार चैनल को आईटी नियम, 2021 के तहत ब्लॉक किया गया हैं. ब्लॉक YouTube चैनलों को 114 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया, और 85 लाख 73 हजार फॉलो करते थे. I & B . मंत्रालय के अनुसार, YouTube पर ब्लॉक चैनलों की तरफ से भारत विरोधी नकली सामग्री प्रसारित की जा रही थी.
जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को वोटिंग का अधिकार देने पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि "चुनावी लोकतंत्र के ताबूत में यह आखिरी कील है. एक मुस्लिम बहुल राज्य ने भारत को चुना, वे धर्मनिरपेक्ष भारत का हिस्सा बनना चाहते थे. लेकिन मतदान से लोगों का विश्वास उठ गया है. सब कुछ बीजेपी के हित में हो रहा"
मध्य प्रदेश के दमोह में अलग-अलग घटनाओं में कुल 6 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया है. दमोह के CSP अभिषेक तिवारी ने कहा कि "हमें बच्चों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी. वहां का रास्ता कठिन होने की वजह से हमें भी पहुंचने में समय लगा. स्थानीय लोगों ने ही बच्चों के शव निकाले और अस्पताल ले गए थे. स्थानीय लोग व्यवस्था से खुश नहीं है इसलिए उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया"
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने दिल्ली HC के हालिया आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसने नया संविधाव अपनाने और चुनाव कराने के लिए IOA के लिए प्रशासक समिति की (CoA) नियुक्त की थी. मामले की तत्काल सुनवाई के लिए आज SC के सामने उल्लेख किया गया.
ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम फिर से शासन करें, पार्टी को एकजुट होना चाहिए. मैं शशिकला और टीटीवी दिनाकरन सहित अन्नाद्रमुक के सभी पदाधिकारियों से फिर से एक साथ काम करने का आह्वान करता हूं. हम सभी को कड़वे अतीत को भूलकर पार्टी के हित में आगे बढ़ना चाहिए.
वहीं एडप्पादी पलानीस्वामी ने ओपीएस के पक्ष में पारित कल के एचसी के आदेश के खिलाफ अपील की है, जिसमें तत्काल सुनवाई की मांग की गई है.
ओपीएस ने अपनी याचिका में अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक बुलाने की वैधता पर सवाल उठाया था. HC ने 23 जून को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया और एक नई सामान्य परिषद की बैठक का आदेश दिया.
राजस्थान में हो रही घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हम महिला अपराध की दृष्टि से तो बहुत लंबे समय से नंबर 1 पर चल रहे हैं लेकिन पिछले 4-5 महीनों की घटनाओं ने सभी का दिल दहला दिया है. राजस्थान की गति तो दुर्गति के रूप में ही दिखाई दे रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक तो मैं भी इसे जंगलराज कहता था लेकिन अब सोचता हूं कि इससे भी खराब शब्द है क्या, जो राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए प्रयोग किया जा सकता है. मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप भी कुछ कहे कि इन अपराधों को आप क्या समझते हैं?
दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनबाज हुसैन को राहत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने हुसैन के खिलाफ महिला से दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
मालूम हो कि बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के खिलाफ दिल्ली की एक महिला ने 12 अप्रैल, 2018 को छतरपुर के एक फार्म हाउस में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. महिला ने इस बारे में दिल्ली पुलिस में शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किए जाने के बाद उसने अदालत में अर्जी दाखिल कर बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की. इस मामले में साकेत जिला अदालत स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 7 जुलाई, 2018, को दिल्ली पुलिस को बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था.
बुलंदशहर के बीएसए बीके शर्मा ने डीएम को पत्र भेज BJP के जिलाध्यक्ष अनिल शिशौदिया पर गंभीर आरोप गए हैं. बीएसए ने जिलाध्यक्ष अनिल सिसौदिया पर अपने 8-10 समर्थकों को साथ पहुंचकर अभद्रता और अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर धमकाने का आरोप गया है. इसके साथ ही बीएसए ने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.
बुलंदशहर के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं अनिल सिसौदिया.
बिहार में हुए हालिया राजनीतिक बदलावों को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि आने वाले समय में फिर से उलटफेर होगा. उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के दावों पर कहा कि नीतीश कुमार अगर 5 लाख लोगों को अगले 1 से डेढ़ साल में नौकरी दे देते हैं तो मैं अपनी मुहीम छोड़कर उनको बिना विवाद अपना नेता मान लूंगा.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि 10 लाख नौकरियों का वादा जनता को बेवकूफ बनाने का सीधी साधा तरीका है. उन्होंने पूछा कि आप इतनी नौकरी कहां से लाएंगे. जिन लोगों को आपने नौकरी दी हुई है आप उनको पिछले छह महीने से सैलरी नहीं दे पा रहे हैं.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 16 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा और सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर नेताजी की अस्थियों को वापस लाने के लिए उनसे और विदेश मंत्रालय से आग्रह किया.
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम असाइनमेंट लेटर जारी कर दिया गया है. TSP से 5G लॉन्च की तैयारी करने का अनुरोध किया गया है.
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि कल एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया. वादे के मुताबिक ई-बैंड आवंटन स्पेक्ट्रम के साथ दिया गया.
लखनऊ में पुलिस ने एक मौलवी को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. मौलवी पर झाड़-फूंक के बहाने नाबालिग से रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और IPC की धारा 406, 376 के तहत मामला दर्ज किया है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,608 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 16,251 मरीज ठीक हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 1,01,343 एक्टिव केस हैं. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी है.
मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस वे नेशनल पार्क ब्रिज पर गड्ढे में गिरने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई. पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज ठीक नहीं रही. शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुले. सेंसेक्स 214.11 अंक गिरकर 60,046.02 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 61.85 प्वाइंट की गिरावट के साथ 17,882.40 पर ट्रेड कर रहा है.
संयुक्त किसान मोर्चा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की उम्मीद है.
दिल्ली में कोरोना के 1,652 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 8 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.92 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना इलाके में एक साधु की हत्या का मामला सामने आया है. साधु का शव कुटिया के दरवाजे पर मिला. साधु के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय अस्पताल भेजा है. हत्या का कारण और आरोपियों का पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर बड़ा हमला बोला है. दीघा में उन्होंने कहा कि दिसंबर तक नहीं चलेगी टीएमसी सरकार. दिसंबर उनकी आखिरी समय सीमा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और CBI अपना काम कर रही है.
बिहार की राजधानी पटना के इंद्रपुरी मोहल्ले में एक सब्जी विक्रेता की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गले में गोली लगने से घायल युवती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
रेलवे ने आज कुल 130 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया है. वहीं 14 ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल (Cancel Train List) करने का फैसला किया है. इसके साथ ही आज कुल 6 ट्रेनों को रूट में बदलाव यानी डायवर्ट (Divert Train List) किया है. इसके साथ ही आज रिशेडयूल (Reschedule Train List) की गई ट्रेनों की संख्या 14 है.
देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इसमें महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि जैसे कई राज्य शामिल है. बारिश और बाढ़ की वजह से रेलवे को ट्रेन रद्द या रिशेड्यूल करना पड़ा है.
पश्चिम बंगाल में STF ने एक बड़ी आतंकी साजिश (Terrorist Plot) को नाकाम किया है. STF ने नॉर्थ 24 परगना से दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है. ये दोनों आतंकी संगठन अलकायदा (Al-Qaeda Terrorists) से जुड़े बताए जा रहे हैं. गिरफ्तारी के वक्त आतंकियों के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान अब्दुर रकीब सरकार और काजी अहसन उल्लाह के रूप में हुई है.
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) से बाढ़ (Flood) जैसे हालात हैं. निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. जम्मू-कश्मीर में बादल फटने (Cloud Burst) से भारी तबाही हुई है.
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. 6 साल बाद दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली है. इससे पहले 15 जून 2016 को दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था. भारतीय टीम इस दौरे पर बिना अपने सीनियर खिलाड़ियों के गई है. वहीं, सीरीज शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बड़ा बदलाव करते हुए शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में खुद को साबित करने का भी मौका है.
हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हरिद्वार जिले में एक मीट की दुकान पर राष्ट्रीय ध्वज से ढका हुआ कुछ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के संबंध में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम ब्लास्ट हुआ है. यह बम धमाका काबुल में मौजूद मस्जिद में हुआ. इस धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 के करीब लोग जख्मी हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल के इमरजेंसी हॉस्पिटल ने बताया है कि कुल 27 लोगों को वहां भर्ती कराया गया है. इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
बीजेपी ने बुधवार को नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का ऐलान किया. संसदीय बोर्ड से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हटा दिया गया है.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में CISF के 3 कमांडो को बर्खास्त कर दिया गया है. DIG और कमांडेंट रैंक के दो अफसरों का ट्रांसफर किया गया है.
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
अफगानिस्तान: काबुल की एक मस्जिद में ब्लास्ट, 20 की मौत, 40 घायल
ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मंदिर के नियमित दर्शन की याचिका पर सुनवाई होगी
भारत में कोरोना के 12,608 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3.48%
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में पहला वन-डे मुकाबला खेला जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)