Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विरोध प्रदर्शन कर रहे रेसलरों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की

विरोध प्रदर्शन कर रहे रेसलरों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>विरोध प्रदर्शन पर उतरे रेसलर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे</p></div>
i

विरोध प्रदर्शन पर उतरे रेसलर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे

(फोटो: PTI)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. 18 जनवरी को कुश्ती महासंघ (WFI) पर मेडलिस्ट विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने यौन शोषण, भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिस पर खेल मंत्रालय ने महासंघ से स्पष्टिकरण मांगा है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा ने अगले महीने इस्तीफा देने की घोषणा की है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

  • न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा देने की घोषणा की

  • केंद्रीय खेल मंत्रालय ने गंभीर आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा

  • दिल्ली में विरोध कर रहे पहलवानों की सरकार के साथ बातचीत

  • DCW चीफ स्वाति मालीवाल का आरोप- नशे में धुत्त शख्स ने की छेड़छाड़

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा देने की घोषणा की

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने न्यूजीलैंड में अगले आम चुनाव 14 अक्टूबर को कराने की घोषणा भी की है. वह 7 फरवरी को आधिकारिक रूप से इस्तीफा देंगी.

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने गंभीर आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने बताया कि, केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है.

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: भारतीय रेलवे

दिल्ली में ठंड और कोहरे के कारण IGI हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ान में देरी हो रही है. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर ट्रक-वैन की टक्कर, 9 लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर ट्रक-वैन की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान में पेपर लीक को लेकर फूटा सचिन पायलट का गुस्सा

कांग्रेस MLA सचिन पायलट ने कहा कि, यह (पेपर लीक) किसी एक नेता, मंत्री, पार्टी की बात नहीं है... अब यह कहा जा रहा है कि इसमें कोई अधिकारी, नेता लिप्त नहीं था. परीक्षा की कॉपी तिजोरी बंद होती है. उस तिजोरी में से कॉपी बच्चों तक पहुंच गई, यह तो जादूगरी हो गई. ऐसे कैसे हो सकता है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और चुनावी राज्य कर्नाटक का दौरा करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक का दौरा करेंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. बाद में, पीएम मोदी मुंबई जाएंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और दो मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई आज शाम मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटिला में होगी.

Share Market में गिरावट, सेंसेक्स 215 अंक गिरा 

शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स में 215.79 अंक की गिरावट हुई और यह 60,829 पर पहुंचा. निफ्टी भी 64 अंकों की गिरावट के साथ 18,101 पर पहुंचा.

एक खिलाड़ी गलत हो सकता है, इतने खिलाड़ी नहीं: कोच सुरेंदर

भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना-प्रदर्शन पर कोच सुरेंदर ने कहा कि, इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी उतरकर आए हैं, एक खिलाड़ी गलत हो सकता है इतने खिलाड़ी गलत नहीं हो सकते. जितना अत्याचार अब सुना है उतना कभी नहीं सुना.

बड़े खिलाड़ी बोल रहे हैं तो कुछ सच्चाई होगी, इसकी जांच होनी चाहिए: कोच प्रदीप दहिया

कोच प्रदीप दहिया ने कहा कि, इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा भी मिलनी चाहिए. विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा.

Wrestler Protest | दूसरे दिन भी जारी है पहलवानों का धरना, आज रखा मौन व्रत

दिल्ली में पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर दूसरे दिन मौन धरने पर बैठे हैं, जिनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे.

विरोध प्रदर्शन के दौरान जंतर मंतर पर एक पहलवान ने मौन व्रत धारण किया

फोटो- क्विंट हिंदी

मेरी अपने लिए कोई ख्वाहिश नहीं है, बस यही चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें: नीतीश 

खम्मम में बीआरएस की मेगा रैली पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, कोई अपनी पार्टी की बैठक करता है और अगर लोगों को बुलाता है तो इसमें कौन-सी नई बात है... मेरी अपने लिए कोई ख्वाहिश नहीं है, बस यही चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें.

Delhi | बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ हल लेकर प्रदर्शन किया

बीजेपी विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ हल लेकर प्रदर्शन किया. दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया, "किसानों से कृषि का दर्जा छीन लिया और किसी भी यंत्र पर सब्सिडी नहीं दी जा रही. ट्रैक्टर को व्यावसायिक वाहन घोषित कर दिया है."

उन्होंने कहा कि, किसानों को ट्रैक्टर पर 30,000 रोड टैक्स देना पड़ रहा है. किसानों को व्यावसायिक रेट पर खेती के लिए बिजली दी जा रही है. अगर हमें विधानसभा में इस पर चर्चा करने की अनुमति नहीं मिली तो हम मुख्यमंत्री के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के आवास पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के आवास पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा बढ़ाई गई है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध का आज दूसरा दिन है.

Wrestler Protest | कुश्ती संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए, इनके अधिकारियों पर मामला दर्ज किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, "यह छोटी बात नहीं है. यह आरोप किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं लगाए गए हैं. यह दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की जानकारी में लाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई है."

उन्होंने कहा कि, "हमारी मांग है कि कुश्ती संघ को तुरंत बर्खास्त किया जाए और कुश्ती संघ के अधिकारियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए."

उन्होंने आगे कहा कि, "खिलाड़ी अलग-अलग प्रदेशों से आते हैं. इसलिए इसमें सर्वोच्च न्यायलय की निगरानी में समय निर्धारित CBI की जांच हो. सरकार का 'बेटी बचाओ, बटी पढ़ाओ' का नारा था जो आज खोखला दिखाई दे रहा है. भारत सरकार हमारी देश की बेटियों के लिए तुरंत कार्रवाई करे."

Lakhimpur Kheri: सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने किया आशीष मिश्रा की जमानत याचिका का विरोध

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे की जमानत याचिका का यूपी सरकार ने विरोध किया है और कहा है कि, यह अपराध गंभीर और जघन्य है.

Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली आशीष मिश्रा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा.

Wrestler Protest | बबीता फोगाट सरकार की तरफ से आईं हैं और हमारी मांगें पूरी करवाएंगी: साक्षी मलिक

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि, बबीता फोगाट सरकार की तरफ से आईं हैं और हमने भी अपनी बात उनके सामने रखी है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि वो हमारे साथ हैं और हमारी मांगें पूरी करवाएंगी. हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक कोई क्लैरिटी नहीं आ जाती.

Wrestler Protest | धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है, कोशिश करूंगी कि आज ही समाधान निकले: बबीता फोगाट

चैंपियन पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा कि, "मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं. ये कोई छोटी चीज नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है. मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी."

Wrestler Protest | पहलवानों के समर्थन में पहुंचीं CPM नेता वृंदा करात, बजरंग पुनिया ने कहा, इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं

धरना-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के पास CPM नेता वृंदा करात पहुंची. पहलवान बजरंग पूनिया ने उनको मंच से नीचे जाने के लिए कहते हुए कहा, "आप से अनुरोध है कि आप नीचे आ जाइए. माइक किसी को नहीं मिलेगा. आप से अनुरोध है कि इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं."

Wrestler Protest | हरियाणा के नए कुश्ती संघ में भी बृजभूषण शरण सिंह जैसे लोग हैं: पहलवान विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि, "हरियाणा में जो नया कुश्ती संघ बनाया है उसमें भी बृजभूषण शरण सिंह (WFI के अध्यक्ष) जैसे लोग हैं."

अभिनेत्री राखी सावंत को हिरासत में लिया गया, आपत्तिजनक फोटो/वीडियो वायरल करने का आरोप

मुंबई पुलिस ने बताया कि, अभिनेत्री राखी सावंत को अंबोली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एक महिला मॉडल ने आरोप लगाया कि, राखी ने उनकी आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें वायरल की है. राखी सावंत को आगे की पूछताछ के लिए अंबोली पीएस लाया गया है.

रेसलर खेल मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे 

विरोध प्रदर्शन के बीच रेसलर शास्त्री भवन में खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात के लिए पहुंचे

राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया बोलीं- बेटियों का शोषण हो रहा

राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष कृष्णा पूनिया ने कहा कि हमारी बेटियों का शोषण हो रहा हो और ऐसे ऊंचे स्तर पर किया जा रहा है और हम मेडल लाने की बात करते हैं. जब लड़कियों का शोषण होगा तो देश में मेडल कैसे आएंगे? एक महिला और एथलीट होने के नाते मैं चिंतित हूं कि उनके साथ क्या होगा.

Wrestler Protest: भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी- मनोहर लाल खट्टर

कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों पर हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है. सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं. मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी. यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Wrestler Protest: दिल्ली में विरोध कर रहे पहलवानों की सरकार के साथ बातचीत शुरू

कुश्ती संघ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत शुरू हो गई है. खेल मंत्रालय में ये बातचीत हो रही है. बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

Wrestler Protest: DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने सरकार से पूछे पांच सवाल

भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने सरकार से पांच सवाल पूछे हैं:

  1. FIR क्यों नहीं हुई और WFI अध्यक्ष को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

  2. उनसे इस्तीफा क्यों नहीं लिया?

  3. जांच क्यों नहीं शुरू हुई?

  4. खेल मंत्री या उनके प्रतिनिधि खिलाड़ियों से मिलने क्यों नहीं आए?

  5. मामले की जांच कौन करेगा?

DCW चीफ स्वाति मालीवाल का आरोप- नशे में धुत्त शख्स ने की छेड़छाड़

DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, "कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात देख रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए."

वहीं इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. DCP चंदन सिंह ने बताया कि, गरुणा वैन की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी की उम्र 47 वर्ष है और उसने शराब का सेवन किया था.

PM Modi ने उत्तरी कर्नाटक के पांच जिलों में 52,000 से अधिक घुमंतू लम्बानी जनजातियों के लिए 'हक्कू पत्र' वितरण अभियान की शुरुआत की

WFI Meeting: 22 जनवरी को भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति और AGM की बैठक

भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की बैठक 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में होगी. बैठक में महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह हिस्सा लेंगे.

भगवान बस्वेश्वरा ने सामाजिक न्याय और लोकतंत्र का मॉडल दुनिया को दिया- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने सुशासन और सद्भाव का वो रास्त चुना है जो सदियों पहले भगवान बस्वेश्वरा ने देश-दुनिया को दिया था. भगवान बस्वेश्वरा ने अनुभव मंडपम जैसे मंच से सामाजिक न्याय और लोकतंत्र का एक मॉडल दुनिया को दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि समाज के हर भेद-भाव से ऊपर उठकर सबके सशक्तिकरण का मार्ग उन्होंने हमें दिखाया था.

Telangana: रामगोपालपेट थाना क्षेत्र की एक इमारत में भीषण आग लगी 

रामगोपालपेट थाना क्षेत्र की एक इमारत में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग और अन्य अधिकारियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. विवरण की प्रतीक्षा है.

"यह एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है, इसके अंदर बहुत सारी फैब्रिक सामग्री है - विशेष रूप से निटवेअर. पुलिस कर्मी, राज्य अग्निशमन विभाग, GHMC के अधिकारी, आपदा प्रतिक्रिया बल भी यहाँ हैं. हमने आसपास की सभी इमारतों को पहले ही खाली करा लिया है"- विक्रम सिंह मान, एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर)

Sensex Live Updates: सेंसेक्स 187.31 अंक गिरकर 60,858.43 पर बंद हुआ

सेंसेक्स 187.31 अंक गिरकर 60,858.43 पर बंद हुआ; निफ्टी 57.50 अंकों की गिरावट के साथ 18,107.85 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 81.37 पर बंद हुआ

'इस से हमारे मुल्क पर धब्बा लगता है'- पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर बोले फारुख अब्दुल्लाह 

WFI के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रर्दशन पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, सरकार को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. इससे हमारे मुल्क पर धब्बा लगता है. अगर हमें दुनिया में चमकना है तो इस तरफ देखना चाहिए. भारत में सुनना बहुत जरूरी है और फिर तहकीकात करनी चाहिए.

"प्रधानमंत्री जी,हमें काला दिन देखना न पड़ जाए",विनेश ने कहा-अध्यक्ष इस्तीफा दें

जंतर मंतर पर पहलवानो के जारी धरने की दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगट ने कहा कि, "अगर हमें मजबूर किया गया कि कुश्ती का दुर्भाग्य होगा कि जिस दिन बेटियां सामने आएंगी और अपना नाम लेकर मीडिया में बताएंगी कि हमारे साथ हुआ था. हम देश के प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि हमें इतना मजबूर न किया जाए कि हमें ये काला दिन देखना पड़ जाए. ये कुश्ती की लड़कियां नहीं हैं सिर्फ. हिंदुस्तान की बेटियां हैं. हम अध्यक्ष जी का इस्तीफा लेकर ही रहेंगे. हमें और उकसाया गया तो उन्हें जेल में भी डलवाएंगे."

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, "हम लीगल तरीके से नहीं जाना चाहते हैं. आज हम रात होने तक का इंतजार कर रहे हैं. अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकला. हमें मजबूर किया गया तो हम कल FIR भी दर्ज कराएंगे. केस भी लड़ेंगे. लेकिन उसमें देख की हजारों लड़कियों और लड़कों का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच जाएगा. अध्यक्ष जी हमारे सामने दो मिनट नहीं बैठ सकते हैं."

"मीटिंग में सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है, लेकिन उससे हम खुश नहीं है. हम पूरी रेसलिंग फेडरेशन को भंग कराना चाहते हैं. एक नई फ्रेश स्टार्ट होना चाहिए. केरला महाराष्ट्र से लड़कियों के फोन आ रहे हैं. हम पीएम सर से करना चाहते हैं कि यहां पूरी रेसलिंग की क्रीम बैठी है. इसी उम्मीद में कि आप हमारे साथ न्याय करेंगे."- भारतीय पहलवान साक्षी मलिक

सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और Google की याचिका को ट्रिब्यूनल को वापस भेज दिया

सुप्रीम कोर्ट ने NCLAT के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और Google की याचिका को ट्रिब्यूनल को वापस भेज दिया और 31 मार्च तक मामले का फैसला करने को कहा.

सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के आदेश का पालन करने के लिए Google इंडिया को एक सप्ताह का समय दिया, जिसमें कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लगाए गए 1,337.76 करोड़ रुपये के जुर्माने का 10% जमा करने का निर्देश दिया गया था.

'अगर वह मुझे नहीं छोड़ता तो मेरे साथ भी अंजलि की तरह बहुत बड़ी घटना हो जाती' - DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल

"मैं कल रात दिल्ली में निरीक्षण करने निकली थी. एक गाड़ी मेरे पास आई, उसमें जो आदमी बैठा हुआ था वो नशे में धुत था. वो मुझे गाड़ी में बैठने के लिए पूछने लगा और मेरे मना करने पर वो गुस्से में चला गया. थोड़ी देर बाद वो फिर आया, मुझे गंदे-गंदे इशारें करने लगा"- DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल

"जब मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने गाड़ी का शीशा ऊपर कर दिया...उसने मुझे 10-15 मीटर तक घसीटा. मेरी टीम के एक आदमी और मैंने चिल्लाया फिर उसने मुझे छोड़ा. अगर वह मुझे नहीं छोड़ता तो मेरे साथ भी अंजलि की तरह बहुत बड़ी घटना हो जाती" - DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल, नोएडा

SC कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में वरिष्ठ वकील सौरभ किरपाल की नियुक्ति की सिफारिश को दोहराया

एससी कॉलेजियम का कहना है कि सौरभ किरपाल की एचसी जज के रूप में नियुक्ति का प्रस्ताव 5 साल से अधिक समय से लंबित है, इसे तेजी से संसाधित करने की आवश्यकता है.

सौरभ किरपाल के पास क्षमता, सत्यनिष्ठा और बुद्धिमता है. उनकी नियुक्ति हाई कोर्ट की बेंच में मूल्य जोड़ेगी और विविधता प्रदान करेगी- एससी कॉलेजियम

NCW को उन पहलवानों में से एक भी शिकायत नहीं मिली है जो विरोध कर रहे हैं- रेखा शर्मा, अध्यक्ष, एनसीडब्ल्यू

एनसीडब्ल्यू को उन पहलवानों में से एक भी शिकायत नहीं मिली है जो विरोध कर रहे हैं. अगर कोई हमारे पास शिकायत दर्ज करता है, तो हम तुरंत जांच करते हैं और कार्रवाई करते हैं - रेखा शर्मा, अध्यक्ष, एनसीडब्ल्यू

Tamil Nadu:  विरुधुनगर जिले के सेवलपट्टी में एक पटाखा निर्माण कारखाने में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत

विरुधुनगर जिले के सेवलपट्टी में एक पटाखा निर्माण कारखाने में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई- विरुधुनगर के जिलाधिकारी मेघनाथ रेड्डी जे

एयर इंडिया ने सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार महीने का बैन लगाया   

पूर्व जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वतंत्र 3-सदस्यीय आंतरिक समिति ने निष्कर्ष निकाला है कि शंकर मिश्रा को "अनियंत्रित यात्री" की परिभाषा के तहत कवर किया गया है और नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार 4 महीने के लिए उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है- एयर इंडिया स्पॉक्स

यात्री को पहले ही एयरलाइन की "नो फ्लाई लिस्ट" में डाल दिया गया है. एयर इंडिया ने नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) के साथ आंतरिक समिति की रिपोर्ट की एक प्रति शेयर की है और देश में संचालित अन्य एयरलाइनों को भी सूचित किया जाएगा- प्रवक्ता, एयर इंडिया

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई आज मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटिला में हुई

"मेरे पूर्वज इस भूमि के थे, मुझे लगता है कि मैं घर लौट रहा हूं" - राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद

पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच हो - BJP सांसद बृजेंद्र सिंह

BJP सांसद बृजेंद्र सिंह ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख और उनकी पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शीर्ष पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच की मांग की, कहा कि आरोपों को हल्के में नहीं लिया जा सकता

हॉकी विश्व कप- हॉफ-टाइम में इंडिया वेल्स से एक गोल से आगे

शमशेर सिंह ने मजबूत वेल्श डिफेंस के खिलाफ पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा. इंग्लैंड ने पहले ही दिन में स्पेन को 4-0 से हरा दिया था, भारत को शीर्ष स्थान हासिल करने और क्वार्टर फाइनल में स्वत: योग्यता हासिल करने के लिए वेल्स को आठ गोल से हराने की जरूरत है.

हम एथलीटों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और अपनी चिंताओं को हमारे सामने रखें- IOA अध्यक्ष पीटी उषा

हम एथलीटों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और अपनी चिंताओं को हमारे सामने रखें. हम न्याय दिलाने के लिए पूरी जांच सुनिश्चित करेंगे. हमने भविष्य में उत्पन्न होने वाली ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष समिति बनाने का फैसला किया है ताकि तेजी से कार्रवाई हो- IOA अध्यक्ष पीटी उषा

यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों से मिलेंगे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कुश्ती संघ के पदाधिकारियों पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर आज रात 10 बजे पहलवानों से मुलाकात करेंगे. देश के प्रमुख पहलवानों ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के खिलाफ महासंघ प्रमुख और कई कोचों द्वारा कई एथलीटों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर अपना विरोध जारी रखा और कहा कि वे तब तक विरोध जारी रखेंगे जब तक कि उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं

हॉकी विश्व कप- भारत ने वेल्स से 4-2 से जीत दर्ज की

हॉकी विश्व कप : पूल डी के मैच में भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया

विरोध प्रदर्शन पर उतरे रेसलर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे

बबीता फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगट और अन्य पहलवान WFI के खिलाफ अपने विरोध और आरोपों के सिलसिले में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पर पहुंचे.

दिल्ली के 1,800 से अधिक निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की पहली सूची शुक्रवार को प्रकाशित की जाएगी- शिक्षा निदेशालय

सदियों पहले यहां शंकराचार्य आए थे, राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने उसी कन्याकुमारी से यात्रा निकली और कश्मीर पहुंच रहे हैं

सदियों पहले यहां शंकराचार्य आए थे. वह तब चला जब सड़कें नहीं थीं लेकिन जंगल थे. वह कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर गए थे. वह (राहुल गांधी) दूसरे व्यक्ति हैं जिन्होंने उसी कन्याकुमारी से यात्रा निकली और कश्मीर पहुंच रहे हैं- फारूक अब्दुल्ला, लखनपुर, जम्मू-कश्मीर में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jan 2023,07:54 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT