Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले,सकारात्मकता दर 3.95 प्रतिशत: स्वास्थ्य विभाग

दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले,सकारात्मकता दर 3.95 प्रतिशत: स्वास्थ्य विभाग

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले,सकारात्मकता दर 3.95 प्रतिशत: स्वास्थ्य विभाग</p></div>
i

दिल्ली में कोविड-19 के 72 मामले,सकारात्मकता दर 3.95 प्रतिशत: स्वास्थ्य विभाग

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख सिख और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. अब तक कुल 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है. यह तलाशी अभियान रविवार को और तेज हो सकता है. रविवार दोपहर 12 बजे तक पंजाब में इंटरनेट बंद है.

दूसरी तरफ ATK मोहन बागान ने एक रोमांचक खिताबी मुकाबले में बेंगलुरु FC को हराकर अपनी पहली ISL ट्रॉफी जीत ली है.

  • अमृतपाल सिंह पकड़ से बाहर, पंजाब में इंटरनेट 20 मार्च तक सस्पेंड.

  • यूपी में ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग के प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के बीच वार्ता विफल रही.

  • शक्तिशाली भूकंप ने दक्षिणी इक्वाडोर और उत्तरी पेरू को हिलाया, जिसमें कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए

  • India vs Australia, 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज

  • राहुल गांधी को भेजे नोटिस मामले में उनके आवास पहुंची दिल्ली पुलिस

Breaking News: दक्षिणी इक्वाडोर में 6.7 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 12 की मौत

शनिवार को दक्षिणी इक्वाडोर और उत्तरी पेरू में एक जोरदार भूकंप आया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, अन्य लोग मलबे में फंस गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने देश के तटीय गुआयास क्षेत्र में 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी है. इसका केंद्र गुआयाकिल से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण में था.

पाकिस्तान में बाढ़ से हुई दुर्घटना में आठ लोगों की मौत: पुलिस कराची

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को बाढ़ में एक गाड़ी के बह जाने से एक परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई. दुर्घटना प्रांत के अवारन जिले में हुई जब चालक ने पहाड़ी सड़क पर बाढ़ के पानी को क्रॉस करने की कोशिश की और सफल नहीं हुआ और गाड़ी गहरी खड्ड में बह गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में दो बुजुर्गों और छह बच्चों की मौत हो गई.

उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर फिर बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की- जापान 

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार जापान ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है,

दिल्ली: उपराज्यपाल ने जी20 'साइक्लिंग फॉर लाइफ' साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाई

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के नीदरलैंड दूतावास से जी20 'साइक्लिंग फॉर लाइफ' साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.

यूपी के बिजनौर में जंगल में तेंदुए के हमले में महिला की मौत

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वन अधिकारी ने रविवार को बताया कि नगीना कस्बे के काजीवाला गांव के जंगल में शौच के लिए गई 40 वर्षीय एक महिला को तेंदुए ने मार डाला. वन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मिथलेश देवी शनिवार सुबह जंगल गई थीं, तभी एक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन अधिकारी पिंजरा लगा रहे हैं.

तमिलनाडु में मिनीवैन से लॉरी की टक्कर, बच्चे समेत छह लोगों की मौत

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि रविवार तड़के तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक मिनीवैन के एक लॉरी से टकरा जाने से एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई. हादसे के समय वाहन में कुल नौ लोग सवार थे. पुलिस ने कहा कि बाचे के अलावा अन्य मृतकों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं. तीन घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मशहूर हरियाणवी सिंगर एवं एक्टर मासूम शर्मा की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार, बाल-बाल बची जान

मशहूर हरियाणवी सिंगर एवं एक्टर मासूम शर्मा की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गयी जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची. कथित तौर पर मासूम शर्मा कुछ युवकों के साथ विवाद के बाद सफेद रंग की एक क्रेटा गाड़ी का तेज रफ्तार में पीछा कर रहे थे. मासूम शर्मा की काली क्रेटा गाड़ी गाड़ी का पीछा करते वक्त अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर एक पेड़ एवं फिर नारियल पानी के खोखे से टकरा गयी.

राहुल गांधी को भेजे नोटिस मामले में आवास पहुंची दिल्ली पुलिस

दिल्ली के स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आवास पर उस नोटिस के संबंध में पहुंचे, जो उन्हें 'यौन उत्पीड़न' सर्वाइवर्स के बारे में जानकारी मांगने के लिए पुलिस द्वारा उन्हें दिया गया था.

"हम यहां उनसे बात करने आए हैं. राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है... हम उनसे डिटेल मांगने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके"
स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा

दरअसल दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कांग्रेस नेता को नोटिस जारी कर यौन उत्पीड़न की उन सर्वाइवर्स के बारे में डिटेल शेयर करने को कहा, जिनका जिक्र उन्होंने इस साल जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में अपने भाषण में किया था.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि "भारत जोड़ो यात्रा को समाप्त हुए 45 दिन हो चुके हैं. वे (दिल्ली पुलिस) 45 दिनों के बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं. अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो फरवरी में उनके पास क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की कानूनी टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी."

अमृतपाल सिंह अब भी पकड़ से बाहर, पंजाब में अब इंटरनेट 20 मार्च तक सस्पेंड

अलगाववादी नेता अमृतपाल को पकड़ने के लिए जारी तलाशी अभियान के बीच पंजाब सरकार ने इंटरनेट पर लगे निलंबन को एक दिन और आगे बढ़ा दिया हैं. अब 20 मार्च दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.

गृह मामला और न्याय विभाग, पंजाब सरकार ने कहा है कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 20 मार्च (12:00 घंटे) तक निलंबित रहेंगी:

भारतीय रेस वॉकर विकाश सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट ने 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय रेस वॉकर विकाश सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट ने जापान के नोमी में एशियाई 20 किमी चैंपियनशिप के दौरान 2024 पेरिस ओलंपिक के साथ-साथ 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.

दिल्ली पुलिस के जाने के बाद राहुल गांधी घर से बाहर निकले

विशेष सीपी सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम आज राहुल गांधी के घर पहुंची. पुलिस की टीम उनसे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उस महिला के बारे में जानकारी लेने पहुंची थी जिसके 'यौन उत्पीड़न' की बात राहुल गांधी ने एक रैली में कही थी. ये पूछ-ताछ खत्म होने के बाद राहुल गांधी अपने घर से बाहर निकले.

कांग्रेस ने सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया इसलिए खत्म हो गई- अखिलेश यादव

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग किया इसलिए खत्म हो गई, बीजेपी का भी यही हाल होगा.

पंजाब: अमृतपाल सिंह ऑपरेशन में 7 लोग गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज

पंजाब में एसएसपी ग्रामीण अमृतसर, सतिंदर सिंह ने कहा है कि अमृतपाल सिंह को पकड़ने के क्रम में कल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कल रात उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्राथमिकी में अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है. इनके पास से 12 बोर के छह हथियार बरामद किए गए हैं और सभी हथियार अवैध हैं.

अमृतपाल सिंह का दोस्त दलजीत सिंह कलसी गुरुग्राम से गिरफ्तार

NIA ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में 13वें आरोपी इरशाद आलम को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बिहार पुलिस के सहयोग से कल बिहार के फुलवारीशरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मामले में 13वें आरोपी इरशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया.

World Boxing Championship: निखत जरीन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

IBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत की निखत जरीन ने अल्जीरिया की रूमायसा बौआलम को हराकर महिला 50 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के कब्जे वाले मारियुपोल शहर का औचक दौरा है.

पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के कब्जे वाले मारियुपोल शहर का औचक दौरा किया है. मारियुपोल पर अब रूस की सेना का कब्जा है. TASS एजेंसी ने रविवार को क्रेमलिन का हवाला देते हुए बताया कि पुतिन ने हेलीकॉप्टर से शहर के लिए उड़ान भरी और इसके कई जिलों की यात्रा की.

अभी तक राहुल गांधी की ओर से हमें कोई जानकारी नहीं दी गई - दिल्ली पुलिस 

पुलिस ने आज तीसरी बार राहुल गांधी के आवास का दौरा किया. अभी तक राहुल गांधी की ओर से हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है. हमने उनसे जल्द से जल्द जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है- स्पेशल सीपी (एल एंड ओ) डॉ सागर प्रीत हुड्डा

अवैध हथियार मामले में कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ ताजा FIR दर्ज की गई

UP में बिजलीकर्मियों की हड़ताल खत्म

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से जारी बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई है. संघर्ष समिति ने एक दिन पहले कार्य वहिष्कार आंदोलन को वापस ले लिया है.बैठक में शैलेंद्र दुबे ने इसकी घोषणा की है.

मेहतपुर में इंटरसेप्शन के दौरान सामने वाली कार ने पीछा करने के दौरान छलांग लगा दी. हमने अन्य दो कारों को बरामद कर लिया है. हमने सात अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. उनके कुछ पाकिस्तान-आईएसआई लिंक थे: अमृतपाल की गिरफ्तारी पर डीआईजी जालंधर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 117 पर ऑल आउट भारत, 26 ओवर ही खेल पाई भारतीय टीम

अमृतपाल सिंह को लेकर जींद पुलिस अलर्ट मोड़ पर

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर जींद पुलिस अलर्ट मोड़ पर जींद के साथ लगते पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती. जींद पुलिस की कई टीमें बॉर्डर पर तैनात. पंजाब से आने वाली सभी गाड़ियों को किया जा रहा है चेक. बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ जींद पुलिस के जवान तैनात

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर मिनस के पास टौंस नदी में गिरी कार, चार युवकों की मौत

हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां क्वानू-मीनस मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर टौंस नदी में जा गिरी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला और पुलिस को घटना के संबंध में जानकारी दी.

अकाल तख्त के जत्थेदार ने की अमन-चैन की अपील

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने शक्तियों से आग्रह किया कि वे अनावश्यक रूप से युवाओं को उठा कर भय का माहौल न बनाए, और युवाओं से टकराव के रास्ते से बचने का भी आह्वान किया.

Punjab: 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को ब्यास कोर्ट लाया गया

अक्षदीप एसएसआर ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता - भारतीय नौसेना

अक्षदीप एसएसआर ने आज जापान में आयोजित एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप की 20 किमी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था और ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था. विकास पीओ लॉग (एफएंडए) और परमजीत बिष्ट सी (जीएस) ने भी उसी इवेंट के दौरान 20 किमी रेस वॉक में ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है- भारतीय नौसेना

एसपी अमृतसर ग्रामीण जुगराज सिंह ने कहा कि अजनाला प्राथमिकी में गिरफ्तार सात लोगों को 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

अमृतपाल आनंदपुर खालसा फ़ोर्स नामक एक निजी फौज खड़ी करने की कोशिश कर रहा था - पुलिस 

पुलिस का दावा है कि अमृतपाल आनंदपुर खालसा फ़ोर्स नामक एक निजी फौज खड़ा करने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस ने दावा किया है कि 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नामक एक निजी सेना स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे, और उन्हें ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए कई हथियारों पर 'AKF' लिखा मिला

INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया 

जेपी नड्डा के आवास पर प्रदर्शन के मामले में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज 

कल बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के आवास के सामने यूथ कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शनकारी शीशे ले जा रहे थे, पुलिस उन्हें हिरासत में ले रही थी, कुछ शीशे टूट गए और 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए. मामला दर्ज कर लिया गया है, घटना की जांच चल रही है और 6 लोगों को नोटिस दिया गया है- दिल्ली पुलिस

राहुल गांधी की ओर से प्रारंभिक जवाब मिला लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली- दिल्ली पुलिस 

राहुल गांधी की ओर से प्रारंभिक जवाब मिला है लेकिन उनके द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है जो जांच को आगे बढ़ा सके- दिल्ली पुलिस

अमृतपाल सिंह अभी भी फरार,  उसे पकड़ने के प्रयास जारी- पंजाब पुलिस 

सुखचैन सिंह गिल आईजी, मुख्यालय ने आज शाम एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस कानून के दायरे में रहकर काम कर रही है.

अमृतपाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने का दावा करने वाले वीडियो के परोक्ष संदर्भ में, उन्होंने कहा कि महतपुर पुलिस नाके पर सीसीटीवी कैमरे थे जहां से अमृतपाल भाग गया था. उन्होंने कहा, 'वह अब भी फरार है.

उन्होंने लोगों से अफवाहों और झूठी खबरों पर विश्वास न करने का आग्रह किया, यह कहते हुए कि घबराने की कोई बात नहीं है.

बीती रात शहर में नारे लगाने वाले 16 व्यक्तियों (खालिस्तान समर्थक) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है- डीएसपी तलवंडी, बुट्टा एस गिल

सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी दल कल सुबह विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कार्यालय में बैठक करेंगे

Punjab: लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास दिलाने के लिए हम फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं - SSP ग्रामीण जालंधर

लोगों को कानून व्यवस्था पर विश्वास दिलाने के लिए हम फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं. ISI कनेक्शन को लेकर जांच जारी है. हमें इनकी एक गाड़ी मिली है, उसमें से एक जानलेवा हथियार, 57 जिंदा कारतूस और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद हुआ है- स्वर्णदीप सिंह, SSP ग्रामीण जालंधर

Punjab: जालंधर में भी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी- पुलिस 

अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7 अवैध हथियार और 300 से अधिक गोलियां बरामद की गई हैं. इनके पास से इस्तेमाल की गई तीन कारें बरामद हुई हैं. जालंधर के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने बताया कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है.

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने गलती मानी, कई ठिकानों पर छापेमारी 

यूट्यूबर मनीष कश्यप से पटना में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पूछताछ के बाद पटना में उनके ठिकानों पर छापेमारी पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष कश्यप ने पुलिस पूछताछ के क्रम में अपनी गलतियां मानी. पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद उन पर कार्रवाई तय.

वहीं ईओयू ने मनिष कश्यप को पटना कोर्ट में पेश कर दिया है.

रिपोर्टों के अनुसार, आज दिल्ली के आयानगर और छत्तीसगढ़ के चिलपीघाटी और कबीरधाम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)

कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा - विजय कुमार, ADGP कश्मीर

कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है- विजय कुमार, ADGP कश्मीर

Amritpal Singh Row: हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने वारिस पंजाब डे (डब्ल्यूपीडी) के कानूनी सलाहकार द्वारा बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने के बाद पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि अमृतपाल सिंह को अदालत में पेश किया जाए.

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई, ईमेल से मिली थी धमकी 

ईमेल द्वारा धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया

इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग पर अभिनेता सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की याद में मनसा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Mar 2023,07:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT