Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल BJP प्रमुख सुकांत मजूमदार ने रामनवमी हिंसा पर अमित शाह को पत्र लिखा

बंगाल BJP प्रमुख सुकांत मजूमदार ने रामनवमी हिंसा पर अमित शाह को पत्र लिखा

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र में कोविड-19 के 562 नए मामले</p></div>
i

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 562 नए मामले

(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. आज देश में रैलियों का रविवार है. गृहमंत्री अमित शाह बिहार के नवादा जिले में जनसभा करेंगे. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुवाहाटी में जनसभा करेंगे. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में महा विकास अघाड़ी की रैली होगी. आईपीएल में आज हैदराबाद vs राजस्थान और दिल्ली vs बैंगलोर का मैच होगा.

  • आईपीएल 2023 में आज हैदराबाद vs राजस्थान और दिल्ली vs बैंगलोर का मैच.

  • गृहमंत्री अमित शाह बिहार के नवादा जिले में जनसभा करेंगे

  • महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में महा विकास अघाड़ी की रैली होगी

देश में रैलियों का रविवार

गृहमंत्री अमित शाह बिहार के नवादा जिले में जनसभा करेंगे. अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुवाहाटी में जनसभा करेंगे. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में महा विकास अघाड़ी की रैली होगी.

Bihar: निजी संपत्ति पर अवैध विस्फोटक से 6 व्यक्तिय घायल

रोहतास में एक निजी संपत्ति पर अवैध विस्फोटकों को संभालने में 6 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है. फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर घटना की जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

Bihar Violence: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में बीती रात फिर ताजा झड़प

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बीती रात फिर ताजा झड़प हुई. फिलहाल स्थिति सामान्य है. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और पूरे शहर में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

ISRO ने RLV LEX का सफलतापूर्वक संचालन किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने जानकारी दी कि DRDO और भारतीय वायु सेना के साथ ISRO ने आज कर्नाटक के चित्रदुर्ग स्थित एरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर) में पुन: प्रयोज्य प्रक्षेपण वाहन स्वायत्त लैंडिंग मिशन (RLV LEX) का सफलतापूर्वक संचालन किया.

Bihar Violence: नालंदा में ताजा झड़प के बाद 50 लोग गिरफ्तार, 8 FIR दर्ज

बिहार के नालंदा में शनिवार रात ताजा झड़प के बाद छापेमारी की गई जिसमें पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक 8 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. जिस एक व्यक्ति की मौत हुई है उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Salim Durani Passes Away: पूर्व क्रिकेटर सलीम दुरानी का निधन

भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुरानी लंबी बिमारी के बाद 88 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Umesh Pal Murder Case: अतीक का रिश्तेदार मेरठ से गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में अतीक अहमद के रिश्तेदार डॉ. अखलाक को STF ने मेरठ से गिरफ्तार किया. उसे अतीक अहमद के शूटरों को पनाह देने तथा शूटरों को भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Corona Virus Case in India: भारत में 24 घंटे में आये 3, 824 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,824 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अब कुल एक्टिव मामले की संख्या 18,389 पहुंच गयी है. अब तक कुल 44173335 मरीज ठीक हुए हैं.

सावरकर और RSS की वीचारधारा का कोई मेल नहीं था: संजय राउत

उद्धव ठाकर गुट के नेता संजय राउत ने कहा, "जो लोग वीर सावरकर (Savarkar) की गौरव यात्रा कर रहे हैं क्या उनको सावरकर के बारे में पता है कि वह क्या हैं? सावरकर और RSS की वीचारधारा का कोई मेल नहीं था. RSS सावरकर का हिंदुत्वाद नहीं मानता था. सावरकर दाड़ी बढ़ाने वालों के खिलाफ थे. क्या एकनाथ शिंदे दाड़ी काटकर घूमेंगे?."

BJP हिंदू-मुसलमान पर नजर गड़ाए हुए है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ''इस (उमेश पाल हत्याकांड) के लिए बीजेपी हिंदू-मुसलमान पर नजर गड़ाए हुए है. इसमें उनके ही मंत्रियों पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं."

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ का कार्यभार ग्रहण किया.

इस साल हम 'विजिट इंडिया 2023' को मना रहे हैं. यह एक अनूठा सामूहिक क्षण है जो दुनिया को भारत की G20 की अध्यक्षता के ऐतिहासिक वर्ष में भारत को अच्छे से जानने के लिए लोगों को आमंत्रित करता है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न हम 'भारत का अमृत महोत्सव' के रूप में मना रहे हैं: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी

बिहार के नालंदा में स्थिति सामान्य: जिलाधिकारी

नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने शनिवार को शहर में हुई हिंसा की घटनाओं पर कहा, "स्थिति शांतिपूर्ण है और हम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का अनुरोध करते हैं. दो जगहों पर गोलीबारी की सूचना मिली थी और कल रात ही गिरफ्तारियां की गई थीं."

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त: सुकांता मजूमदार

बीजेपी नेता राजू झा की हत्या पर पश्चिम बंगाल BJP के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, "किस पार्टी के नेता की हत्या हुई यह मुद्दा नहीं है. मुद्दा ये है कि पश्चिम बंगाल में दिनदहाड़े 5 लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी. बीते दिनों हावड़ा में हुई हिंसा और इस तरह 5 लोगों द्वारा एक व्यक्ति की सरेआम हत्या यह प्रमाणित करता है कि यहां कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है."

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को बताया 'हिंदू' विरोधी

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर 'हिंदू' विरोधी होने का आरोप लगाया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, "जब कुर्सी प्रेमी व्यक्ति हिन्दू विरोधी हो जाए तो राज्य का पतन निश्चित है. जो प्रदेश की सुरक्षा को कुर्सी की सुरक्षा से ऊपर नहीं देखते उन्हें सत्ता से खदेड़ना होगा."

जोशीमठ और भु बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ में रुक-रुक कर बारिश और ऊपरी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी से चार धाम यात्रा की तैयारियां धीमी पड़ गई हैं.

अफवाहों पर ध्यान देने से बचे लोग: रोहतास डीएम

सासाराम में हुए धमाके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा, "रात 8-8:30 बजे सूचना मिली थी कि एक समुदाय के लोगों द्वारा एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर विस्फोटक फेंका गया, जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं. जांच में पता चला कि बगल के कमरे में रखे विस्फोटक को गलत तरह से रखा था. FSL की टीम ने भी इसकी सत्यता की है. हमने फोर्स तैनात की है. लोगों अफवाहों पर ध्यान न दें."

पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की मिसाल हैं ममता बनर्जी: अनुराग ठाकुर

पहले नीतीश पल्टूराम राम थे, अब उनके अधिकारी भी पल्टूराम हो गये हैं: गिरिराज सिंह

नालंदा में हुई हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार सरकार में पहले मुख्यमंत्री पल्टूराम थे लेकिन अब उनके अधिकारी भी पल्टूराम हो गए हैं?.. रामनवमी का जुलूस पहले से तय था तो सरकार सजग क्यों नहीं थी? ये (नीतीश कुमार) किसे बेवकुफ बना रहे हैं? क्या बिना उनके आदेश के नालंदा में धारा 144 लगी?:"

गिरिराज सिंह ने आगे कहा, "नीतीश कुमार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है इसलिए वे नालंदा को नहीं बचा पाए, वहां के हिंदूओं को नहीं बचा पाए तो क्या नालंदा के हिंदू सब छोड़कर भाग जाए? अगर रामनवमी नालंदा में न मने तो क्या पाकिस्तान, बांग्लादेश मलेशिया में मने?."

शिमला: ठियोग के नंगल देवी में बड़ा लैंडस्लाइड, 6 दुकानों वाली बिल्डिंग दबी.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट)

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में बीजेपी-शिवसेना की 'सावरकर गौरव यात्रा' में हिस्सा लिया.

259वें आर्मी मेडिकल कोर दिवस पर सैन्य डॉक्टरों और उनके परिवारों द्वारा वॉकथॉन का आयोजन किया गया.  सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड से रक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष को पुलिस ने शिबपुर जाने से रोका

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार को पुलिस ने हावड़ा के हिंसा प्रभावित शिबपुर जाने से रोका क्योंकि इलाके में धारा 144 लागू है. मजूमदार ने कहा, " अभी हालात पूरी तरह से सामान्य नहीं हैं. लोगों के अंदर गुस्सा है, वे डरे हुए हैं. पीड़ित परिवारों से बात हुई है और वे चाहते हैं कि मैं घटनास्थल पर जाऊं लेकिन पुलिस नहीं जाने दे रही. मैंने पुलिस से यह भी कहा कि मुझे अकेले जाने दें, या पुलिस की गाड़ी में मुझे ले चलें लेकिन पुलिस मुझे वहां नहीं जाने दे रही."

पुलिस हमारे घरों के सामने सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ी और दरवाजे तोड़कर घर के सभी पुरुषों को अपने साथ ले गई. अगर रात में कोई मुस्लिम आएगा तो वह हम सबको मार ही देंगें. हमारे पुरुष घर पर नहीं है तो हम क्या खा सकते हैं?: स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया, बिहार शरीफ, नालंदा

रामनवमी पर सालों से जुलूस निकल रहे हैं लेकिन कभी कुछ नहीं हुआ. अब क्योंकि 2024 में लोकसभा होने वाले हैं इसलिए बीजेपी ही यह सब करवा रही है जिससे समाज में तनाव पैदा हो: रामनवमी पर देश के अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा की घटनाओं पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, भोपाल

विभिन्न देशों के एडवेंचर टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए भारत के पास कई संभावनाएं हैं. पूर्वोत्तर कई प्रकार की गतिविधियां जैसे ट्रैकिंग, राफटिंग, कयाकिंग, सफारी आदि दे सकता है. एडवेंचर टूरिज्म को तेज गति से बढ़ावा देने के लिए हमने 14 बिंदू वाले एक साल की कार्य योजना बनाई है: केंद्रीय मंत्री जी. कीशन रेड्डी, सिलीगुड़ी

बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार: नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी चौपट है.नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार को ना विकास से मतलब है ना कानून-व्यवस्था से और ना ही बिहारवासियों के जान-माल की रक्षा से. सरकार बिल्कुल नकारात्मक हो गई है और अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा से घबराई बीजेपी; सालों तक राहुल गांधी का 'कॉर्टून' बनाने की कोशिश के बाद, उन्हें एहसास हुआ कि वह 'गंभीर खतरा' हैं."

वह राशन लाने गया था और राशन लेने पहुंचा भी नहीं था कि उसे रास्ते में ही गोली मार दी गई: नालंदा के बिहार शरीफ में हुई हिंसा में मारे गए लड़के की बुआ.

Google Android मामले में NCLAT के फैसले का 'भविष्य के मामले पर असर' होगा: मामले में CCI का प्रतिनिधित्व करने वाले एन वेंकटरमन

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) 5 अप्रैल को केरल राजभवन के बाहर लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी विवाद पर विरोध सत्याग्रह आयोजित करेगा.

मसूरी-देहरादून रूट पर रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से कई लोगों के घायल होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस, फायर सर्विस टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार: सासाराम में हिंसा के बाद रोहतास के सभी स्कूल 4 अप्रैल तक बंद

सासाराम में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद रोहतास जिले में चार अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे.

छापा पकड़ने के उद्दश्य से डाल रहे हैं या राजनैतिक उद्दश्य से?-भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं और जांच होनी चाहिए. लेकिन वह तय करें कि वे छापा पकड़ने के उद्दश्य से डाल रहे हैं या राजनैतिक उद्दश्य से. एक महिने में उन्होंने 50 जगह पर छापा मारा, उससे कितने पैसे, संपत्ति जब्त हुईं? वह मारपीट कर लिखवा रहे हैं. अगर आपके पास प्रमाण हैं तो मारने की क्या जरूरत है? आप कार्रवाई करें."

शाइस्ता परवीन पर आरोप सिद्ध हुए तो BSP करेगी कार्रवाई: उमाशंकर सिंह

BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, "हम पूरी ताकत से यूपी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगे. शाइस्ता परवीन (अतीक अहमद की पत्नी) पर आज कोई फैसला नहीं लिया गया है. अगर उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो बसपा कार्रवाई करेगी।" .

रात डेढ़ बजे के करीब एक ट्रक और एक पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में 5 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमें 2 महिलाएं और 3 बच्चें हैं. बच्चों की आयु ढाई साल, सात साल और 11 साल थी: सुभाष चंद्र, थाना प्रभारी सादुलपुर, चूरू, राजस्थान

मध्य प्रदेश: सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरुंडा किया गया है. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

यूपी में कोरोना को लेकर खतरे की स्थिति नहीं: ब्रजेश पाठक

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "कोरोना को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. अन्य राज्यों में कोविड के मरीजों की संख्या ज्यादा है, यूपी में कम है. हमारी पूरी तैयारी है. जो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वे घरों में इलाज करा रहे हैं. खतरे की स्थिति नहीं है."

2025 में सरकार बनी तो दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा: अमित शाह

बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. अमित शाह ने कहा, " आज मैं सासाराम जाने वाला था लेकिन वहां दुर्भाग्यपुर्ण घटना हुई. लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, आंसू गैस छुट रहे हैं. मैं वहां नहीं जा पाया. आज मैंने राज्यपाल को फोन किया तो लल्लन सिंह बुरा मान गए कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हो? अरे भाई, मैं देश का गृहमंत्री हूं और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है."

अमित शाह ने कहा कि 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो सासाराम, बिहारशरीफ में दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा.

नरेंद्र मोदी 2024 में तीसरी बार बनेंगे PM: अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बिहार के लोगों ने फैसला किया है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार पीएम बनेंगे."

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह को अशोक स्तंभ का प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.

(फोटो: बिहार बीजेपी/ट्विटर)

नीतीश-लालू से कभी हाथ नहीं मिलायेगी बीजेपी: अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने नवादा में कहा कि जातिवाद का जहर फैलाने वाले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और 'जंगलराज' के प्रणेता लालू यादव (Lalu Yadav) से बीजेपी कभी हाथ नहीं मिला सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, JDU-RJD और TMC ने राम मंदिर का विरोध किया. लेकिन पीएम मोदी ने एक दिन सुबह श्री राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया और आसमान से भी ऊंचा राम मंदिर बनने की शुरूआत हो गई है.

तेजस्वी को कभी CM नहीं बनायेंगे नीतीश: अमित शाह

अमित शाह ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, " नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को कभी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनायेंगे. उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं.

अमित शाह ने नवादा के हिसुआ में एक जनसभा को संबोधित किया.

(फोटो: बिहार बीजेपी/ट्विटर)

SRH VS RR Live Score: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान की तेज शुरुआत

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार शुरुआत की. राजस्थान ने पावरप्ले के 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाये.

बटलर ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और 22 गेंदों में 54 रन बनाये.

(फोटो: IPL/ट्विटर)

राजस्थान सरकार ने राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.

अरविंद केजरीवाल की गुवाहटी में रैली, बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने असम के गुवाहाटी में AAP कार्यकर्ता के सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने परीक्षा पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर निशाना साधा.

सासाराम और बिहारशरीफ में हिंसा हुई में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख रुपये

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा को लेकर हाईलेवल मीटिंग की और पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है.

SRH VS RR Live Score: 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 166/3

SRH VS RR Live Score: बटलर-यशस्वी के बाद संजू सैमसन की फिफ्टी

हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने धमाकेदार शुरूआत की है. बटलर और यशस्वी जायसवाल के बाद कप्तान संजू सैमसन ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 28 गेंद में 50 रन बना दिये हैं. इस दौरान उन्होंने 2 चौका और 4 खूबसूरत छक्का मारा है.

हेमंत बिस्वा ने सिर्फ नफरत की राजनीति की: केजरीवाल

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने गुवाहाटी में 'संकल्प सभा' को संबोधित करते हुए कहा, "असम के लोगों ने हर राजनीतिक दल को मौका दिया फिर भी कोई बदलाव नहीं हुआ. असम की वर्तमान सरकार 2014 में वापस आई और हमारी AAP 2015 में दिल्ली में आई. दिल्ली इतनी विकसित हो गई, लेकिन असम अभी भी विकसित नहीं हुआ. हेमंत बिस्वा ने क्या किया? कुछ नहीं, उन्होंने सिर्फ नफरत की राजनीति की.

मसूरी से देहरादून जा रही उत्तराखंड रोडवेज की बस के गहरी खाई में गिरने से महिला और उसकी बेटी की मौत, 38 घायल: पुलिस

असम में सरकार बनी तो मुफ्त बिजली, सभी बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी: केजरीवाल

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने गुवाहाटी में कहा, "अगर आम आदमी पार्टी असम में सरकार बनाती है तो मुफ्त बिजली, सभी बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी.

अफगानिस्तान के फैजाबाद में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी

अमित शाह के बयान से बिहार की छवि खराब हो रही है: JDU

जेडीयू ने अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर निशाना साधा है. पार्टी ने कहा, " केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से बिहार की छवि खराब हो रही है. उन्होंने संघीय ढांचे को दरकिनार किया और निर्वाचित सीएम के साथ बात करने के बजाय राज्यपाल से बात की. क्या अमित शाह को पिछड़े वर्ग का व्यक्ति स्वीकार्य नहीं है कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री से बात नहीं की?."

SRH VS RR Live Score: हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 204 रन का लक्ष्य

आईपीएल के चौथे मैच में हैदराबाद ने शानदार बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये. SRH की तरफ से जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक लगाया.

(फोटो: IPL/ट्विटर)

SRH VS RR Live Score: अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी आउट

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. शर्मा बिना रन बनाये और राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए.

Bihar: रोहतास मामले में कुल 109 लोगों की हुई गिरफ्तारी: DGP

बिहार के रोहतास हुई हिंसा पर राज्य के डीजीपी ने कहा है कि कानून-व्यवस्था नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन लोगों की पहचान करके गिरफ्तारी की जायेगी, जिन्होंने माहौल खराब करने का प्रयास किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि आगे ऐसी घटना नहीं होने देंगे.

बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव ने की पीसी

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ बनें नेता विपक्ष, पूनिया को बनाया गया उप नेता

बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा में राजेंद्र राठौड़ को नेता विपक्ष (Leader Of Opposition) बनाया है, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को विधानसभा में उपनेता बनाया गया है. राजेंद्र राठौड़ सात बार से विधायक हैं और वर्तमान में चूरू सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वो अब तक विधानसभा में उपनेता था. बता दें कि फरवरी में गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त करने के बाद से राजस्थान में नेता विपक्ष का पद खाली था.

राजेंद्र राठौड़ को नेता विपक्ष बनाये जाने पर बधाई देते हुए सतीश पूनिया.

(फोटो-सतीश पूनिया/ट्विटर)

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 562 नए मामले आए,कोविड से 3 लोगों की मृत्यु

महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 562 नए मामले आए हैं और कोविड से 3 लोगों की मृत्यु हुई है. सक्रिय मामले 3,488 हैं.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी पार्टी सहयोगियों के साथ परामर्श करने के बाद यूपी में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या जाएंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को घोषणा की कि वह 9 अप्रैल को अपनी पार्टी के नेताओं के साथ अयोध्या जाएंगे, जहां भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है और वहां सरयू नदी की 'आरती' करेंगे.

उन्होंने शहर के आनंद आश्रम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की.

शिंदे ने कहा, "मैं अपनी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और अन्य पदाधिकारियों के साथ 9 अप्रैल को अयोध्या जाऊंगा. हम राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे और सरयू नदी पर 'आरती' भी करेंगे."

विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तार किया जा रहा है- उद्धव ठाकरे

अगर पीएम मोदी को कुछ कहा जाता है तो ओबीसी का अपमान किया जाता है. पीएम ने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है तो हमारी छवि का क्या? विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, छापेमारी की जा रही है और गिरफ्तार किया जा रहा है. बीजेपी ने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपनी पार्टी में लिया- उद्धव ठाकरे

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, क्योंकि रविवार को दिल्ली और असम में स्थित कई असमिया पत्रकारों को प्रतिबंधित सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के रूप में अपनी पहचान बताने वाले एक वॉयस मैसेज के जरिए उन्हें धमकी दी गई थी.

जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने दावा किया कि संदेश में आवाज पन्नू की थी, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कड़े आतंकवाद विरोधी कानून - गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम - के तहत आतंकवादी के रूप में नामित किया गया है. वह इस समय अमेरिका में हैं.

फोन करने वाले ने दावा किया कि असम जेल में सिखों को "यातना" दी जा रही थी और सरमा को इससे दूर रहने के लिए कहा.

बिहार: राज्य सरकार ने रामनवमी उत्सव के दौरान हुई हिंसा के बाद नालंदा जिले में इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया है

Ram Navami violence: पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार ने राज्य में रामनवमी हिंसा पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और तत्काल मदद का अनुरोध किया

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 429 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, सकारात्मकता दर 16.09% है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2023,07:49 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT