Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंध्र प्रदेश के अत्चुतापुरम स्थित कंपनी में गैस रिसाव-50 लोग अस्पताल में भर्ती

आंध्र प्रदेश के अत्चुतापुरम स्थित कंपनी में गैस रिसाव-50 लोग अस्पताल में भर्ती

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आंध्र प्रदेश के अत्चुतापुरम स्थित कंपनी में गैस रिसाव-50 लोग अस्पताल में भर्ती</p></div>
i

आंध्र प्रदेश के अत्चुतापुरम स्थित कंपनी में गैस रिसाव-50 लोग अस्पताल में भर्ती

फोटोः क्विंट

advertisement

आंंध्र प्रदेश के अत्चुतापुरम स्थित एक कंपनी में गैस रिसाव की सूचना, बीमार पड़ी महिलाएं

आंध्र प्रदेश के अत्चुतापुरम की एक कंपनी में संदिग्ध जहरीली गैस रिसाव की सूचना मिली है. कुछ महिलाओं के बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. अनाकापल्ले पुलिस के अनुसार, अत्चुतापुरम में स्थित एक कंपनी में गैस रिसाव की सूचना के बाद कुछ महिलाएं बीमार पड़ गईं. उनमें से कुछ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस एपीपीसीबी के अधिकारियों के आने और स्थिति का आकलन करने का इंतजार कर रही है. किसी को भी परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

ED ने कोलकाता में फोर्ट Oasis अपार्टमेंट में एक फ्लैट को किया सील

ED के अधिकारियों ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में फोर्ट ओएसिस अपार्टमेंट में एक फ्लैट को सील कर दिया. फ्लैट में पहले से ताला लगा होने के कारण वे अंदर नहीं जा सके, वे आज दोपहर 12:15 बजे यहां पहुंचे थे. फ्लैट एक स्मिता झुनझुनवाला का है.

दिल्ली में कोरोना के 1506 नए केस, COVID-19 से 3 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को देश की राजधानी में कोरोना 1506 नए मामले सामने आए हैं. COVID -19 से 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 771 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि 5006 मामले सक्रिय हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो दिल्ली में पॉजिटिविटे रेट 10.63 फीसदी है.

CWG 2022: विकास कुमार ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया सिल्वर

विकास कुमार ने वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. ऐसे में कॉनवेल्थ गेम 2022 में भारत के अभी तक 12 मेडल हो गए हैं.

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ताइपेई, ताइवान में उतरीं-रॉयटर्स

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ताइपेई ताइवान पहुंच गईं हैं. उनके आने से पहले चीन ने ताइवन को चेतावनी दी थी. इसके साथ ही चीन ने चेतावनी के रूप में सोमवार से बिस्कुट और पेस्ट्री के 35 ताइवानी निर्यातकों से आयात को निलंबित कर दिया था.

दिल्लीः नजफगढ़ में चांदी के आभूषण की दुकान में फायरिंग और लूट

दिल्ली के नजफगढ़ में एक चांदी के आभूषण की दुकान में फायरिंग और लूट का मामला सामने आया है. DCP द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि दुकान मालिक को जबड़े में गोली लगी है. हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 2 आरोपियों को ट्रैक किया है. उनमें से एक ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में हमने हमलावर के पैर पर फायरिंग की. दोनों आरोपी 17-18 साल की उम्र के हैं. उनके बाइक को चिन्हित किया गया और बाइक भी ट्रैक की जा रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

CWG- 2022: लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीता भारत, साउथ अफ्रीका को हराकर मेडल पर किया कब्जा

2008 मालेगांव बम विस्फोट: NIA ने कोर्ट में पेश किए सबूत, BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम मोटरसाइकिल

2008 मालेगांव बम विस्फोट मामले में सबूत के तौर पर आज NIA कोर्ट में विस्फोट में इस्तेमाल एक बाइक और पांच साइकिलें पेश की गईं. विस्फोट में इस्तेमाल की गई LML मोटरसाइकिल BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाम पर थी. वह मामले में आरोपी हैं.

दिल्ली में मंकीपॉक्स से लड़ने के लिए 6 अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए गए

दिल्ली में मंकीपॉक्स से लड़ने के लिए 6 अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. दिल्ली सरकार के अधिकारी ने जानकारी दी कि इनमें 20 LNJP में बनाए गए हैं.

मेहुल चौकसी और नीरव मोदी हजारों करोड़ों की जेब ढीली कर गए, सरकार ने क्या किया- अधीर रंजन चौधरी

नेशनल हेराल्ड मामले में ED की छापेमारी पर अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम सरकार की रणनीति जानते हैं, किसी भी तरह विपक्ष को फंसाने और डराने के लिए किया जाना. DHLF को 34,615 करोड़ रुपये का घाटा, मेहुल चौकसी से लेकर नीरव मोदी तक, उन्होंने बैंकों की हजारों करोड़ की जेब ढीली की. क्या सरकार को इसकी चिंता है? क्या उन्होंने इसे वापस पाने की कोशिश की है?

झारखंडः विधानसभा अध्यक्ष ने अभद्र व्यवहार के लिए BJP के 4 विधायकों को किया निलंबित

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सदन के अंदर अभद्र व्यवहार के लिए BJP के 4 विधायकों को निलंबित कर दिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि कोई भी अध्यक्ष कभी भी सदन के किसी सदस्य को निलंबित नहीं करना चाहता. लेकिन, सदन में मर्यादा बनाए रखने के लिए ही ऐसा कदम उठाना पड़ता है, इसमें कोई पक्षपात नहीं है.

सत्तारूढ़ दल के रूप में विपक्षी दलों को डराना सही नहीं- खड़गे

नेशनल हेराल्ड मामले में ED की छापेमारी पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह कांग्रेस को जानबूझकर परेशान करने और उसकी छवि खराब करने के लिए एक राजनीतिक प्रतिशोध है. हमारे संविधान के अनुसार, एक सत्तारूढ़ दल के रूप में विपक्षी दलों को डराना सही नहीं है. कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

झारखंड की शासन व्यवस्था खराब, आरोप लगाने से बच नहीं सकते सोरेन- अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि सच तो यह है कि झारखंड में शासन व्यवस्था बहुत खराब स्थिति में है. ऐसे बयानों से वह खुद को आजाद करना चाहते हैं. बीजेपी पर आरोप लगाने की बजाय जिन मामलों में सबूत मिले हैं, उन पर क्या कार्रवाई हो रही है, यह बताएं कि कोई उनसे कुछ न पूछे.

ED की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हेराल्ड हाउस के बाहर प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 12 स्थानों पर जारी छापेमारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

लापता पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, 6 अधिकारी-जवान शहीद: ISPR

पाकिस्तानी सेना के लापता विमान का मलबा मिला है. ISPR ने जानकारी दी है कि इस हादसे में 6 अधिकारी और जवान शहीद हुए हैं.

चीन की ताइवान को चेतावनी, पेस्ट्री के 35 ताइवानी निर्यातकों से आयात निलंबित

अमेरिका के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी द्वारा ताइवान की संभावित यात्रा से पहले चीन ने ताइवान को चेतावनी दी है. रॉयटर्स के मुताबिक चाइना ने चेतावनी के रूप में सोमवार से बिस्कुट और पेस्ट्री के 35 ताइवानी निर्यातकों से आयात को निलंबित कर दिया है.

दिल्ली सरकार ने 3 निजी अस्पतालों को दिए मंकीपॉक्स आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश

देश में बढ़ते मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. चिकित्सा अधीक्षक नर्सिंग होम ने जानकारी दी है कि दिल्ली सरकार ने 3 निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के मामलों के लिए कम से कम 10 आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया है. इनमें से 5 मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामलों के प्रबंधन के लिए और 5 आइसोलेशन रूम मंकीपॉक्स के पुष्ट मामलों के प्रबंधन के लिए हैं.

दिल्ली में रहने वाला एक और नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स पॉजिटिव

दिल्ली में रहने वाला एक और नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स का पॉजिटिव पाया गया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में मंकीपॉक्स का ये तीसरा मामला है. बता दें, सोमवार को भी एक नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाया गया था.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में जानकारी दी कि भारत में एक अगस्त तक मंकीपॉक्स के 7 मामलों की पुष्टि हुई है. केरल में 4, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि, दिल्ली में मंकीपॉक्स के 3 मामलों की पुष्टि हुई है.

जबलपुर अस्पताल में आग मामले में चार डॉक्टरों, मालिकों पर केस दर्ज

जबलपुर अस्पताल के चार डॉक्टरों और सह-मालिकों पर आग लगने की घटना में गैर इरादतन सामूहिक हत्या का मामला दर्ज किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जबलपुर अस्पताल की फायर NOC भी एक्सपायर हो गई थी.

स्पाइसजेट ने ASI के साथ समझौता फाइनल किया

स्पाइसजेट ने ASI के साथ अंतिम समझौता किया है और एयरपोर्ट ऑपरेटर के सभी बकाया मूलधन का भुगतान कर दिया है. यह अब देश भर में ASI द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर 'कैश एंड कैरी' पर नहीं रहेगा और दैनिक उड़ान संचालन के लिए अग्रिम भुगतान तंत्र पर वापस आ जाएगा: स्पाइसजेट

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल

पार्थ चटर्जी को जब अस्पताल ले जा रहे थे तभी एक महिला ने उनपर चप्पल फेंक दी

सुपरटेक ट्विन टॉवर में नहीं पहुंचा

नोएडा के सेक्टर 93 ए स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को 21 अगस्त को ध्वस्त करना है, जिसके लिए पिलरों में मंगलवार को विस्फोटक रखे जाने थे, लेकिन एनओसी न मिलने की वजह से विस्फोटक नोएडा नहीं पहुंच पाया है.

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से की मुलाकात 

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने मंगलवार को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, गहरे संबंधों और व्यापक संभावनाओं के लिए पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति सोलिह का स्वागत किया, जो भारत की नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी में एक प्रमुख भागीदार है.

मोहित मल्होत्रा ​का गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और CEO के पद से इस्तीफे का ऐलान

मोहित मल्होत्रा ​​ने गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफे का किया ऐलान. 31 दिसंबर से इस्तीफा प्रभावी होगा.

झारखंड विधानसभा से 4 BJP विधायकों को किया गया निलंबित 

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने BJP के 4 विधायकों- ढुल्लू महतो, जेपी भाई पटेल, रणधीर सिंह और भानु प्रताप शाही- को कथित तौर पर सदन के अंदर उनके अभद्र व्यवहार को लेकर 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया है.

Gujarat Elections आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.

हिमंत विस्व सरमा पर झारखंड सरकार गिराने के आरोपों को Assam के मंत्री पीजूष हजारिका ने बताया फर्जी

हिमंत विस्व सरमा पर झारखंड सरकार गिराने के आरोपों को Assam के मंत्री पीजूष हजारिका ने फर्जी बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी और हिमंत बिस्वा सरमा पर झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश करने के जो आरोप लग रहे हैं, वो फर्जी हैं. झारखंड कांग्रेस विधायक जयमंगल कुमार के आरोप गलत हैं. उन्होंने आगे कहा कि मनगढ़ंत रूप से FIR दर्ज करने से 5 दिन पहले यानी 26 जुलाई को हिमंत विस्व सरमा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से ट्रेड यूनियन के संबंध में मिलने उनके आवास पर गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Delhi Airport पर  इंडिगो विमान के पास पहुंची कार

दिल्ली के टर्मिनल T-2 IGI हवाई अड्डे पर खड़े इंडिगो विमान VT-ITJ के नाक के नीचे एक गो ग्राउंड मारुति गाड़ी जाकर खड़ी हो गई. यह इंडिगो की 6E-2022 (दिल्ली-पटना) उड़ान थी. विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ और किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई. विमान निर्धारित समय से निकल गई. आगे की जांच की जा रही है.

2019 से 2021 तक 81 चीनी नागरिकों को 'भारत छोड़ो नोटिस' दिया गया

लोकसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 2019 से 2021 तक, 81 चीनी नागरिकों को 'भारत छोड़ो नोटिस' दिया गया, जबकि 117 को निर्वासित किया गया. 726 को वीजा शर्तों के उल्लंघन और अन्य अवैध कृत्यों के लिए प्रतिकूल सूची में रखा गया.

ED प्रमुख के कार्यकाल के विस्तार के खिलाफ याचिकाओं पर, सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिनों में सरकार से जवाब मांगा

Sanjay Raut Money Laundering case: मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर ED की छापेमारी

संजय राउत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर ईडी की छापेमारी की गई है.

Kerala Monkey Pox: केरल में मंकीपॉक्स का पांचवां केस मिला


केरल में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. मलप्पुरम में एक 30 साल के व्यक्ति का इलाज चल रहा है. वह 27 जुलाई को UAE से कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचा था. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की. राज्य में मंकीपॉक्स का ये पांचवां मामला है.

ED Raid:  Sonia Gandhi से पूछताछ के बाद ED ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में तलाशी ली

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद दिनों बाद अखबार के दफ्तर में तलाशी ली. इसके अलावा दिल्ली समेत कई जगहों पर तलाशी ली गई है. ED ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है.

SSC घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने कहा- पैसा मेरा नहीं है

SSC घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि ''पैसा मेरा नहीं है. मेरी गैरमौजूदगी में इसे रखा गया था.'' उनके कोलकाता स्थित आवास से करोड़ों की नकदी और आभूषण बरामद किए गए थे.

Kerala: केरल में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी

केरल में मौसम विभाग ने आज के लिए वायनाड, पलक्कड़, मलप्पुरम और कालीकट सहित 10 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की संसद में अमित शाह से मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद पहुंचे दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा.

Delhi में मंकीपॉक्स का पहला मरीज ठीक हुआ

एलएनजेपी अस्पताल के एमडी सुरेश कुमार ने बताया कि "हमने उस मरीज को छुट्टी दे दी है जो दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला था. 25 दिनों में आदमी ठीक हो गया, उसके सभी लक्षण दूर हो गए थे. वह स्वस्थ और खुश होकर वापस चला गया"

Karnataka में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक में दो और आरोपी-सद्दाम और हैरिस- को आज गिरफ्तार किया गया. शफीक और जाकिर को 28 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. संदिग्ध साजिशकर्ताओं और हमलावरों की पहचान की, उनकी तलाश जारी है: बेल्लारे में भाजपा युवा शाखा के कार्यकर्ता की हत्या पर पुलिस का बयान

ED ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका का विरोध किया

ED ने मVVIP हेलिकॉप्टर घोटाले में ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया. ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मिशेल की हिरासत में पूछताछ के दौरान, उसने अपने वकील को गोपनीय कागजात देने की कोशिश की थी.

फिल्म निर्माता Kalaipuli S Thanu के कार्यालय में IT की छापेमारी

I-T विभाग ने चेन्नई में फिल्म निर्माता कलाईपुली ​​एस थानू के टी-नगर कार्यालय पर छापा मारा. फिल्म निर्माता एसआर प्रभु के तेयनमपेट स्थित आवास पर भी विभाग छापेमारी कर रहा है.

West Bengal: भूस्खलन के कारण नेशनल हाइवे ब्लॉक

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल: भूस्खलन के कारण सिलीगुड़ी को गंगटोक और कलिम्पोंग से जोड़ने वाला NH10 बिरिक दारा में ब्लॉक.

"झारखंड विधायकों के खिलाफ कार्रवाई से पहले उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए था"

कांग्रेस से सस्पेंड किए गए विधायक इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी ने कहा कि, विधायकों के खिलाफ कार्रवाई से पहले उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि, कोई गुवाहाटी क्यों नहीं जा सकता, क्या यह भारत से बाहर है? जब वहां अच्छा स्कूल है तो वहां कोई क्यों नहीं जा सकता...अगर बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है तो यह जांच का विषय है.

दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक संसद पुस्तकालय भवन में चल रही है.

Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 205 अंक गिरकर 57910 पर. निफ्टी 71 अंक गिरकर 17268 पर आ गया है.

झारखंड: प्राथमिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों से 'उर्दू' शब्द हटाने का आदेश दिया जो अधिसूचित नहीं हैं

झारखंड में प्राथमिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों से 'उर्दू' शब्द हटाने का आदेश दिया है जिन्हें उर्दू स्कूलों के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है. ऐसे स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी रविवार को ही होनी चाहिए, शुक्रवार को नहीं. विभाग यह भी आदेश देता है कि गैर-उर्दू स्कूलों में सुबह की प्रार्थना पहले की तरह ही रखी जाए.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि रामबन जिले के गूल इलाके में एक पुलिस चौकी की बाहरी दीवार के पास संदिग्ध धमाका हुआ है, जांच जारी है.

गोगी गैंग का मेंबर दिल्ली पुलिस के साथ हुए एंकाउंटर में घायल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा कि, गोगी गैंग का एक मेंबर भगवान सिंह उर्फ ​​मुकेश आज भलस्वा डेयरी के पास स्पेशल सेल के साथ एंकाउंटर में घायल हो गया. वह 7 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,734 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,734 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,792 है.

फिल्म मेकर अंबू चेजलियानिन से जुड़े ठिकाने पर छापेमारी

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के अनुसार बताया कि, आयकर विभाग ने चेन्नई और मदुरै सहित राज्य में 10 से अधिक स्थानों पर फाइनेंसर और फिल्म निर्माता अंबू चेजलियानिन से संबंधित संपत्तियों पर छापे मारे.

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे T20 में 5 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे T20 में 5 विकेट से हराया है. इस हार के बाद सीरीज एक-एक से बराबरी पर आ गई है. तीसरा टी20 आज शाम को खेला जाएगा.

Yasin Malik ने खत्म की तिहाड़ जेल में अपनी भूख हड़ताल

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक (प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख) ने कल शाम अपनी भूख हड़ताल तब वापस ले ली जब उन्हें बताया गया कि उनकी मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है. वह 22 जुलाई से भूख हड़ताल पर था उसे 26 जुलाई को RML अस्पताल मे भर्ती भी कराया गया था.

Al-Zawahiri killed :  America ने ड्रोन हमले में अल कायदा चीफ अल-जवाहरी को मारने का किया दावा

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अमेरिकी राष्टरपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में अल-कायदा के मुखिया अल-जवाहरी को मार गिराया है.

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के कुल मेडल की संख्या 9 हो गई है. America ने ड्रोन हमले में अल कायदा चीफ Al-Zawahiri को मार गिराया.

  • लापता पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, 6 अधिकारी-जवान शहीद: ISPR

  • दिल्ली में रहने वाला एक और नाइजीरियाई व्यक्ति मंकीपॉक्स पॉजिटिव

  • पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंकी चप्पल

  • पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से की मुलाकात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Aug 2022,08:04 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT