advertisement
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के पांच जिलों में आंधी-तूफान से मरने वाले पांच लोगों के परिवार के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे राशि की घोषणा की.
डीएसपी हत्याकांड में आरोपी मित्तर पुत्र इशाक को हरियाणा पुलिस ने ग्राम गंगोरा, थाना पहाड़ी से गिरफ्तार किया है.
ईडी ने मुंबई में 27 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत को नया समन जारी किया - अधिकारी
सुरेंद्र सिंह डीएसपी तावडू पर डंपर चढ़ाकर उन्हें मरने वाले आरोपी क्लीनर को बुधवार इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच को सीबीआई जांच में स्थानांतरित करने के आदेश की समीक्षा के लिए याचिका खारिज कर दी
बढ़ती प्रतिस्पर्धा विरोधी चिंताओं के बीच टेक फर्मों के बाजार व्यवहार पर चर्चा करने के लिए पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल सहित आठ घरेलू टेक फर्मों के शीर्ष अधिकारी गुरुवार को एक संसदीय पैनल के सामने पेश होंगे
पटियाला हाउस कोर्ट ने रिलीज वारंट जारी किया है. इस रिलीज वारंट को तिहाड़ जेल ले जा रही है जुबैर की टीम
कर्नाटक के पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा, जिनका नाम खुदकुशी से मरने वाले ठेकेदार ने रखा, उन्हें पुलिस ने जांच में बरी कर दिया
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने तीन सशस्त्र बलों और पुलिस को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में संसद के सुरक्षा मामलों में अपने कर्तव्यों का पालन किया.
अहमदाबाद मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें पालनपुर जेल भेजा जाएगा, जहां वह पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
दिल्ली कोर्ट ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन घोटाला मामले में 9 दिनों की ईडी रिमांड पर भेजा है. उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग और जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया था.
हेमकुंड साहिब यात्रा के मुख्य पड़ाव घांघरिया में बादल फटने की सूचना सामने आई है, जिसके बाद चमोली प्रशासन ने ऐतिहातन के तौर पर हेमकुंड साहिब की यात्रा को फिलहाल कुछ देर के लिए रोक दिया है. घाघरिया हेमकुंड साहिब यात्रा और फूलों की घाटी का मुख्य पड़ाव है, जहां से ही यात्रियों को होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन, बादल फटने की सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो गई है.
सीमांत जनपद चमोली के विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के पैदल मार्ग के मुख्य पड़ाव घांघरिया मुख्य बाजार के ठीक सामने पहाड़ी टूट कर नीचे लक्ष्मण गंगा में जा गिरा है. इसे स्थानीय लोगों ने बादल फटना बताया है.
पहाड़ टूटने से किसी को नुकसान की सूचना जिला प्रशासन चमोली के पास नहीं है. इसके साथ ही फूलों की घाटी जाने वाले रास्ते पर बना पुल बहने के चलते 200 से अधिक यात्री फंस गए थे, जिन्हें राज्य आपदा रेस्क्यू दल की टीम ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया है. यह घटना बुधवार दोपहर करीब 2 बजे चमोली जिले के घांघरिया में हुई. भूस्खलन आबादी के क्षेत्र में नहीं हुआ है. हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को फिलहाल रोका गया है. तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है.
गोविंदघाट हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड धाम जाने वाले रास्ते में कोई दिक्कत नहीं है. जहां, भूस्खलन हुआ है यह घटना रास्ते के दूसरी तरफ हुई है.
गो फर्स्ट की दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट की विंडशील्ड हवा में टूट गई, विमान को जयपुर डायवर्ट किया गया. इसकी जानकारी डीजीसीए के अधिकारी ने दी है.
Alt News के को-फाउंड मोहम्मद जुबैर के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने जुबैर को 6 बजे से पहले रिहा करने के आदेश दिए हैं. साथ ही यूपी में दर्ज सभी 6 मामलों को क्लब कर दिल्ली स्थानांनतरित करने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा जुबैर के मामलों की जांच करने के लिए बनाई गई SIT को भंग कर दिया है.
जस्टिस चंद्रचूड़ ने यूपी एएजी गरिमा प्रसाद से कहा कि यह एक वकील से कहने जैसा है कि आपको बहस नहीं करनी चाहिए. हम एक पत्रकार को कैसे कह सकते हैं कि वह एक शब्द भी नहीं लिखेगा या नहीं बोलेगा?
एएजी ने जवाब दिया कि जुबैर "पत्रकार नहीं" थे. इसके अलावा, एएजी ने प्रस्तुत किया कि सीतापुर प्राथमिकी में जुबैर को अंतरिम जमानत देने वाले सुप्रीम कोर्ट की अवकाश पीठ द्वारा 8 जुलाई को पारित आदेश में एक शर्त थी कि वह ट्वीट पोस्ट नहीं करेंगे.
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर जुबैर कोई आपत्तिजनक ट्वीट करते हैं, तो वह कानून के प्रति जवाबदेह होंगे. चंद्रचूढ़ ने कहा कि "किसी को बोलने से रोकने वाला अग्रिम आदेश" नहीं हो सकता.
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं.
देवास - बीजेपी की गीता अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदिनी व्यास को लगभग 45000 वोटों से शिकस्त दी है.
रतलाम - बीजेपी के प्रह्लाद पटेल ने कांग्रेस के मयंक जाट को लगभग 8600 वोटों से हराया है.
रीवा- कांग्रेस को लगभग 24 सालों बाद जीत मिली है. अजय मिश्रा ने बीजेपी के प्रबोध व्यास को लगभग 10000 से ज्यादा वोटों से हराया है.
मुरैना- कांग्रेस के शारदा सोलंकी ने मीना जाटव को 14000+ वोटों से हराया.
कटनी में बीजेपी की बागी प्रीति सूरी ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को लगभग 5000+ वोटों से हराया है.
बीजेपी कुल 16 में से 9 सीट जीती है. वहीं कांग्रेस 5, AAP-1 और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
खरगोन में बीजेपी को 33 वार्डों में से 19 में जीत मिली है. कांग्रेस 4 ही वार्डों में सिमट कर रह गई है, AIMIM को भी 3 वार्डों में जीत मिली है. तीन में से एक हिंदू प्रत्याशी जीती हैं.
गुजरात के आणंद जिले के बोरसद में पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. आणंद DSP अजीत राय ने बताया कि राजस्थान के एक संदिग्ध ट्रक ने रात 1 बजे पुलिसकर्मी किरण राज को कुचल दिया. पुलिसकर्मी ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहा था. वारदात के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिसकर्मी की इलाज दौरान मौत हो गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग और महाराष्ट्र के सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि स्थानीय निकायों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया तुरंत शुरू हो और 4 मई के आदेश के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जाए. SC ने महाराष्ट्र राज्य आयोग को 2 सप्ताह के भीतर चुनाव की सूचना देने का निर्देश दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, "हम चाहते हैं कि चुनाव हो. इसे अनिश्चित काल के लिए इस तरह टाला नहीं जा सकता."
सुप्रीम कोर्ट ने फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी छह FIR में अंतरिम जमानत दे दी है.
मोहम्मद जुबैर के खिलाफ कई FIR दर्ज हुई है.
पंजाब के भकना कलां गांव में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभड़े चल रही है. आरोपियों की पहचान मनप्रीत और जगरुप के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक एनकाउंटर में एक गैंगस्टर के मरे जाने की खबर है. वहीं 2 लोग अभी भी फायरिंग कर रहे हैं.
महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दलों के विरोध के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है.
DSP हत्या मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, बाकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. नूंह एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि नूंह का क्षेत्र बहुत बड़ा है. ये काम माफिया नहीं कर रहे हैं, ये लोकल गांव वाले हैं ये खुद ट्रक पर पत्थर तोड़कर लाते हैं और गांव में ही इस्तेमाल करते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि, ये लोग काफी छोटे स्तर पर हैं जिस वजह से इनको चिन्हित करना मुश्किल होता है. इन्हें पकड़ने के लिए हम अपने मुखबिरों पर भरोसा करते हैं. जब-जब हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है हम रेड करते हैं. ये जरूरी नहीं होता है कि सूचना हर बार सही हो.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) हिंसा की घटनाएं 2009 में 2258 के अब तक के उच्चतम स्तर से 77 प्रतिशत कम होकर 2021 में 509 हो गई है. इसी तरह, मौतों का आंकड़ा 2010 में 1005 से 85% कम होकर 2021 में 147 तक पहुंच गया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर सहित किसी अन्य डेटाबेस को तैयार करने के लिए व्यक्तिगत डेटा का उपयोग नहीं किया जाता है. जनगणना में एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा को सार्वजनिक नहीं किया जाता है. विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर केवल समेकित जनगणना के आंकड़े जारी किए जाते हैं.
रानिल विक्रमसिंघे के श्रीलंका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. बड़ी संख्या में लोग रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
GST और महंगाई के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, भ्रम की स्थिति पैदा करने का लगातार प्रयास कर रहा. GST परिषद की बैठक में किसी राज्य ने कोई विरोध नहीं किया, तो वो आज दिखावा कर देश को गुमराह करने का कार्य क्यों कर रहे हैं?
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कथित रूप से देसी शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. वहींकई अन्य लोग बीमार हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है. मृतकों में से एक विनय श्रीवास्तव के परिजन ने कहा, "कल शराब पीने के बाद अचानक से उनकी तबियत बिगड़ी और उल्टियां हुई. हम उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उनकी मृत्यु हो गई."
हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने कहा, "7 लोगों की मृत्यु हुई है, 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा."
बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस 31 करोड़ रुपये का है. ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया था. लेकिन मुंबई में नहीं होने की वजह से वह आज पेश नहीं हुईं.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों में फिर इजाफा हो रहा है. जम्मू जिले में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने खुद के विभाग के ही अधिकारियों से नाराज हो कर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजा है. हालांकि, बीजेपी संगठन या उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे को 134 वोट मिले हैं. जबकि दुल्लास अल्हाप्पेरुमा को 82 वोट मिले और अनुरा कुमार दिसानायके को 3 वोट मिले हैं.
श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे का कहना है कि देश बहुत मुश्किल स्थिति में है, हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं.
महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. कोर्ट में अगली सुनवाई 1 अगस्त को हो सकती है. कोर्ट ने एकनाथ शिंदे गुट को हलफनामा दायर करने के लिए समय दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा सचिव को सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के लिए भी कहा है.
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर मतपत्रों की जांच करेंगे. अमान्य मतपत्रों को अस्वीकार करने के बाद वोटों की गिनेती शुरू होगी.
इसके साथ ही श्रीलंकाई संसद की ओर से कहा गया है मतगणना के दौरान कोई भी उम्मीदवार उपस्थित रह सकता है. वहीं उम्मीददावर अपना प्रतिनिधि भी नियुक्त कर सकता है.
महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. एकनाथ शिंदे गुट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे पक्ष रख रहे हैं. साल्व ने ठाकरे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा और अगले सप्ताह तक सुनवाई स्थगित करने को कहा है.
वहीं सीजेआई एनवी रमना ने कहा कि कुछ मुद्दों पर मुझे लगता है कि एक बड़ी बेंच की आवश्यकता हो सकती है. मामले की सुनवाई बड़ी बेंच कर सकती है.
श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने संसद में राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. आपको बता दें कि रानिल विक्रमसिंघे भी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर एक बजे बीजेपी के सभी आदिवासी सांसदों के साथ संसद में बैठक करेंगे.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेवा शुल्क लगाने पर रोक लगाने वाले दिशा-निर्देशों को चुनौती देने वाली याचिका पर उपभोक्ता मामले मंत्रालय और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है.
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिशानिर्देशों को चुनौती दिए जाने के बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक दिशा-निर्देशों पर रोक लगा दी है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारा फर्ज़ बनता है कि हम ऐसे मुद्दों को उठाएं. बीजेपी सरकार ने 140 करोड़ जनता पर हमला किया है. इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं, सभी राज्यों में प्रदर्शन करेंगे. जब तक GST वापस नहीं होगी हम लड़ते रहेंगे.
महाराष्ट्र के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. एकनाथ शिंदे के शपथग्रहण और विधायकों की अयोग्यता मामले में सुनवाई हो रही है. उद्धव ठाकरे की ओर से कपिल सिब्बल कोर्ट में दलील दे रहे हैं. सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि मामला कोर्ट में होने के बावजूद शपग्रहण हुआ.
विपक्षी संसदों के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं उन सदस्यों से कहना चाहता हूं जो नारेबाजी कर रहे हैं कि वे चर्चा में हिस्सा लें. जनता चाहती है कि संसद चले.
तमिलनाडु के मदुरै में आयकर विभाग की टीम ने अवनियापुरम में ग्लैडवे हाउसिंग पी लिमिटेड और अन्नाई भारत हाउसिंग (पी) लिमिटेड के 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है.
लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जवाब दे रहे हैं.
राज्यसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में 25 अगस्त को सुनवाई होगी.
सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल सहित अकाली दल के सांसदों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह से कई वर्षों से विभिन्न जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई की मांग की है.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 40 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देश फिलहाल कोरोना एक्टिव केस 1,45,654 है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.13 फीसदी है.
मानसून सत्र के तीसरे दिन संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संयुक्त विपक्ष ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हुए.
दिल्ली में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि असली नकली का मामला ही नहीं है. शिवसेना बाला साहब ठाकरे जी की है. अब ये जो नकली वाले हैं हमसे टूटे हुए फूटे हुए लोग वो ये भी कह सकते हैं कि बाला साहब ठाकरे को हमने ही पार्टी में लाया था या उद्धव ठाकरे को हमने ही शिवसेना प्रमुख बनाया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी बातों पर ध्यान देना उचित नहीं है. उनके मन की अवस्था हम समझ सकते हैं. कानून हमारे साथ है, नियम हमारे साथ है. हमे देश के सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा विश्वास है, देश का लोकतंत्र अभी मरा नहीं है.
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक की इस्तीफे की खबरें सामने आ रही हैं. हालांकि, मेरठ में घर से निकलते हुए मंत्री खटकी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "कोई विषय नहीं है". मंत्री खटीक के दिल्ली या लखनऊ जाने की चर्चा तेज है. आपको बता दें कि कल दिनेश खटीक लखनऊ से रूठकर लौटे थे. कहा जा रहा है कि वो योगी सरकार पर प्रेशर टैक्टिस आजमा रहे हैं.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से कई मजदूर घायल हो गए हैं. 6 मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है, अभी 4-5 मजदूरों के दबे होने की आशंका है. पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस पुल का निर्माण एन एच करवा रहा है.
श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई. संसद के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. आपको बता दें रानिल विक्रमसिंघे, दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमार दिसानायके के बीच मुकाबला है. अल्हाप्पेरुमा कट्टर सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी और सत्तारूढ़ श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) से अलग हुए समूह के सदस्य हैं, जबकि दिसानायके वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता हैं. मालूम हो कि 44 वर्षो में पहली बार संसद प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति का चुनाव कर रही है.
श्रीलंका के न्यूजवायर की रिपोर्ट के मुताबिक तमिल नेशनल पीपुल्स फ्रंट (TNFP) के महासचिव और सांसद सेल्वरासा गजेंद्रन ने मतदान से खुद को अलग कर लिया है.
लखनऊ के हजरतगंज में बाइक सवार बदमाशों ने उजमा परवीन पर फायरिंग की. फायरिंग में उजमा बाल-बाल बची हैं. NRC-CCA के मुद्दे पर उजमा एक्टिव थी. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं. वीसी के जरिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी जुड़े हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 28 जुलाई को जब बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स शुरु होंगे, उसी दिन तमिलनाडु में अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड भी शुरु होगा.
पीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि "कैसे खेलना है आप इसके एक्सपर्ट हैं. आपने वो पुराना डायलॉग तो सुना होगा कोई नहीं है टक्कर में कहां पड़े हो चक्कर में. इसी मनोभाव के साथ आपको खेलना है."
मुंबई पुलिस अपराध शाखा के मुताबिक एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने राहुल कुल समेत बीजेपी के 3 विधायकों को नवगठित महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद दिलाने के एवज में 100 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रियाज शेख, योगेश कुलकर्णी, सागर संगवाई और जफर उस्मानी के रूप में हुई है.
केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि राज्य सरकार कुदुम्बश्री (राज्य सरकार द्वारा एक महिला एसएचजी) द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं और 1-2 किलोग्राम पैकेट या छोटे दुकानों में खुले सामानों की बिक्री पर जीएसटी नहीं लगाएगी, भले ही इससे केंद्र के साथ कोई समस्या हो.
भारत ने 200 करोड़ कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने टीकाकरण से जुड़े लोगों के प्रयासों की तारीफ की है.
श्रीलंका के संसद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आज राष्ट्रपति का चुनाव होगा. थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी.
वहीं नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर श्रीलंका के लोगों का कहना है कि हम फिर से खुशी चाहते हैं. नए राष्ट्रपति को केवल अपनी वाहवाही के लिए फैसले नहीं लेने चाहिए, बल्कि राष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए. हमारी चिंता यह है कि नामांकित लोग वही हैं, हमें ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.
अहमदाबाद के बोपल रोड स्थित चिरिपाल ग्रुप (टेक्सटाइल एंड एजुकेशन बिजनेस) के हेड ऑफिस पर आईटी छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग चिरपाल ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष वेदप्रकाश चिरीपाल, निदेशक विशाल चिरीपाल और रौनक चिरीपाल और एमडी ज्योतिप्रसाद चिरीपाल से संबंधित 35-40 अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कभी सवाल नहीं किया, हमेशा संसदीय कार्यवाही का अपमान किया है. संसद में उनकी उपस्थिति 40% से कम है. आज, जो व्यक्ति राजनीतिक रूप से अनुत्पादक रहा है, वह यह सुनिश्चित करने के लिए खुद को समर्पित कर रहा है कि संसद में कोई बहस न हो.
डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया.
झारखंड की राजधानी रांची में महिला दरोगा की गाड़ी से कुचलकर हत्या. वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा की वाहन चालक ने से कुचलकर हत्या कर दी गई. यह मामला जिले के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुन्दू का है, जहां वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को पशुओं से लदे पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया. दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई.
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स 650 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है.
मध्य प्रदेश के 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद चुनाव में मतगणना शुरू, पहले के 11 में से सात बीजेपी, 3 कांग्रेस और एक AAP ने जीती थी
झारखंड में लोहरदगा स्कूल के नाम बदलने को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए. DC डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा, "विद्यालय का जो नाम शिक्षा विभाग द्वारा अनुमानय है वही नाम लिखा जाना चाहिए. मामले में सख्त निर्देश ज़िला शिक्षा अधीक्षक और शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए हैं."
उत्तर प्रदेश के सोनीपत में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों के मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 3 महिलाओं और एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि हादसा गन्नौर थाना क्षेत्र के गढ़ी कलां गांव में नेशनल हाईवे 44 पर हुआ. जहां तेज रफ्तार बोलेरो ट्रैक्टर से जा टकराई.
सोनीपत पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है. वहीं मृतकों के शिनाख्त की कोशिश जारी है.
झारखंड में संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान हत्या कर दी गई. वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं. एसएसपी रांची ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है.
संसद का मानसून सत्र जारी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया, जिसमें खाद्य पदार्थों पर बढ़े जीएसटी और बढ़ती महंगाई पर चर्चा की मांग की गई.
श्रीलंका में आज राष्ट्रपति का चुनाव होगा. नेता प्रतिपक्ष साजिथ प्रेमदासा संसद पहुंच गए हैं. संसद पहुंचने पर उन्होंने ट्वीट किया, "भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के लिए समृद्धि, विश्वसनीय और पारदर्शी सरकार की हिमायत करेंगे. गौरतलब है कि प्रेमदासा ने कल राष्ट्रपति पद से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी.
राज्यसभा की नई मनोनीत सांसद और पूर्व ओलंपिक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट पीटी उषा आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगी.
उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रमुख और मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता सहित कुल 5 अधिकारियों को विभाग में स्थानांतरण अनियमितताओं के कारण निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई PWD मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल कुमार पांडेय पर 18 जुलाई को की गई कार्रवाई के बाद हुई है.
अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के कारण सरकार ने पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन, कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर में कटौती की है. एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने डीजल और विमानन ईंधन शिपमेंट पर 2 रुपये प्रति लीटर की कमी की और गैसोलीन निर्यात पर 6 रुपये प्रति लीटर की पूरी तरह से छूट दी है. इसके साथ ही घरेलू उत्पादित कच्चे तेल पर कर में लगभग 27% की कटौती करके 17,000 रुपये प्रति टन कर दिया है.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आयोजित विशेष शिविर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह छापा मारा. इस शिविर में आपराधिक रिकॉर्ड वाले विदेशियों के नाम दर्ज हैं.
कस्टम विभाग ने मंगलवार, 19 जुलाई को लखनऊ के सीसीएसआई एयरपोर्ट पर हथियारों के साथ दुबई से आए यात्री को गिरफ्तार किया है. यात्री के कब्जे से 10 एयर गन, टेलीस्कोपिक साइट्स सहित करीब 20 लाख रुपए के हथियार जब्त किए गए हैं. आरोपी यात्री को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले के पेरियानासलूर गांव में CB-CID ने मृतक लड़की के घर के बाहर एक नोटिस चिपकाकर उसके परिवार को पोस्टमॉर्टम पूरा होने की सूचना दी और उन्हें अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को लेने के लिए कहा.
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण की काउंटिंग आज होगी. मुरैना सहित पांच निगम देवास, रतलाम, रीवा और कटनी के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. बीजेपी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और चार विधायकों राजेंद्र शुक्ला, संजय पाठक, चैतन्य कश्यप और गायत्री राजे पंवार आदि परिणाम की कसौटी में होंगे. वहीं कांग्रेस से इस सूची में कमलनाथ के साथ कांतिलाल भूरिया-विक्रांत, सज्जन सिंह वर्मा और अजय सिंह शामिल हैं.
आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आज राष्ट्रपति चुनाव होगा. राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. रानिल विक्रमसिंघे का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमार दिसानायके से है. अल्हाप्पेरुमा कट्टर सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी और सत्तारूढ़ श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) से अलग हुए समूह के सदस्य हैं, जबकि दिसानायके वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता हैं. मालूम हो कि 44 वर्षो में पहली बार संसद प्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रपति का चुनाव करेगी.
मौसम विभाग ने आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आम तौर पर बादल छाए रहेंगे, मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games 2022) में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने वाले इस संवाद में एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल होंगे.
इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत ने 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है. नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया समेत देश के कई स्टार इस दल का हिस्सा हैं.
महाराष्ट्र सियासी संकट से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. शिवसेना के एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के अलग होने और शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन से जुड़े सभी मामलों पर आज सुनवाई होगी.
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा समेत तीन जजों की बेंच याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. खास बात है कि मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के करीब 40 विधायकों की बगावत के बाद राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी.
मिज़ोरम में कोरोना के 140 नए मामले आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई.
कुल मामले: 2,31,066
सक्रिय मामले: 885
कुल डिस्चार्ज: 2,29,475
कुल मृत्यु: 706
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
यह हैं अब तक की कुछ ताजा हलचल-
हरियाणा (Haryana) के नूंह जिले में माइनिंग माफिया ने DSP को डंपर से कुचल दिया. DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने गए थे.
शिवसेना से बागी हुए शिंदे गुट को लोकसभा में भी मान्यता मिल गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि 19 में से 18 सांसद उनके साथ हैं.
BSF ने राजस्थान में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है. वह BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने के इरादे से आया था.
आज के दिन में इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर-
महाराष्ट्र के सियासी (Maharashtra Political Crisis) संकट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में CJI एनवी रमना की बेंच सुनवाई करेगी
पीएम मोदी (PM Modi) की कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) से मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) से जुड़े मामले में ED पूछताछ करेगी
श्रीलंका में राष्ट्रपति पद (Sri Lanka Presidential Election) के लिए चुनाव होगा, इसके लिए संसद में सीक्रेट वोटिंग होगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)