Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News Live Update: दिल्ली में कोरोना के 695 नए केस, COVID से एक की मौत

Breaking News Live Update: दिल्ली में कोरोना के 695 नए केस, COVID से एक की मौत

Today’s Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ब्रेकिंग न्यूज</p></div>
i

ब्रेकिंग न्यूज

फोटोः क्विंट

advertisement

दिल्ली में कोरोना के 695 नए केस, COVID से एक की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 965 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 635 लोग डिस्चार्ज हुए है और 1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है. कुल सक्रिय मामले 2,970 और पॉजिटिविटी दर 4.71% है.

बारामूला एनकाउंटर पर अपडेट देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अब तक तीन आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. ऑपरेशन चल रहा है.

दिल्ली में सभी सरकारी कोविड केंद्रों पर मुफ्त में लगेगा टीका: दिल्ली सरकार

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कोविड -19 टीकाकरण केंद्रों में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को मुफ्त खुराक उपलब्ध कराने की बात कही है.

जहांगीरपुरी के अतिक्रमण विरोधी अभियान पर यूपी के मौलवी तौकीर रजा ने कहा कि ईद के 10 दिन बाकी हैं. उसके बाद हम देशव्यापी 'जेल भरो' आंदोलन शुरू करेंगे. अपने देश से प्यार करने वाले हिंदू और मुसलमान दोनों आंदोलन का हिस्सा होंगे.

हम किसी के खिलाफ जबरदस्ती बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं करेंगेः धामी

बुलडोजर के इस्तेमार पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम किसी के खिलाफ जबरदस्ती बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. अब तक हमने तीन जगहों हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और हल्द्वानी में बुलडोजर का इस्तेमाल किया है. इसका उपयोग अवैध अतिक्रमण के खिलाफ किया जा रहा है, जहां भी ऐसी चीजें मिलेंगी, इसका इस्तेमाल किया जाएगा.

भारत ने अमेरिकी प्रतिनिधि इल्हान उमर की POK यात्रा की निंदा की और इसे संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति बताया.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में NDMC द्वारा दुकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई की जांच के लिए समाजवादी पार्टी  का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को दिल्ली का दौरा करेगा.

दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी महंगाई, बेराजगारी और अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान मोड़ने के लिए बुलडोजर की राजनीति कर रही है. यह सब कानून और संविधान का उल्लंघन है.

सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां हर 5 साल में सरकार बदलती है और मुझे लगता है कि अगर हम सही चीजें करते हैं जैसे हमने करना शुरू कर दिया है, तो हमें उस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है ताकि कांग्रेस अगले राजस्थान चुनाव जीत सकें. उन्होंने कहा कि आम चुनाव होने के तुरंत बाद यह महत्वपूर्ण है.

जिग्ननेश मेवाणी को हम नहीं जानतेः असम सीएम

गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी की गिरफ्तारी पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे मामले की बारीकियों की जानकारी नहीं है. जब मैं उन्हें नहीं जानता तो कौन बदले की राजनीति करेगा? कांग्रेस शासित राज्यों में पर्याप्त सबूत होंगे, जहां चीजों (ट्वीट) को गंभीरता से लिया जाता है.

सोनियां गांधी से मुलाकात करेंगे सचिन पायलट

कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी से मुलाकात करने 10 जनपथ जाएंगे राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट.

हरियाणा के चार जिलों में फेस मास्क जरूरी, नहीं लगाने पर 500 रु. का जुर्माना

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने 4 जिला प्रशासनों (गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर) को कोविड की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है. लोगों को फेस मास्क पहनने के लिए कहा गया है और फेस मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

जिग्नेश मेवाणी को आज मिल जाएगी बेल- वकील, असम पुलिस ने किया था गिरफ्तार

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अधिवक्ता और महासचिव कंकन दास ने बताया कि गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी की जमानत याचिका दायर कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह आज बाहर आ जाएंगे. बता दें, गुजरात विधायक जिग्नेश मेवाणी को असम के कोकराझार थाने में लाया गया है. ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी.

ED ने नवाब मलिक के खिलाफ कोर्ट में पेश किया 5000 पन्नों का आरोप पत्र 

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ विशेष PMLA कोर्ट में लगभग 5000 पन्नों का आरोप पत्र जमा किया है.

दिल्ली के नए राज्य चुनाव आयुक्त होंगे विजय कुमार देव

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पूर्व मुख्य सचिव विजय कुमार देव को दिल्ली के नए राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई है. ये जानकारी एक आधिकारिक बयान दी गई है.

स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान गिरफ्तार: यूपी STF

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि STF ने उन्हें धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.

चेन्नई IIT के 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव

देश में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच चेन्नई IIT के 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने किसानों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रावण की तरह केंद्र सरकार को भी अहंकार था, उन्होंने 3 कृषि कानून पास किए. सरकार को बहुत समझाया किसानों से मत उलझो लेकिन सरकार नहीं मानी. अंत में 13 महीनों के संघर्ष के बाद कानून वापस लेने पड़े, मैं किसानों के संघर्ष को सलाम करता हूं.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मारे गए 2 आतंकवादियों में लश्कर के शीर्ष कमांडर यूसुफ कांट्रो ने 2020 में बीडीसी अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह को मार डाला था.

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया. 

जहांगीरपुरी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आदेश के बाद हुए विध्वंस पर विचार किया जाएगा

जहांगीरपुरी विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति आदेश को अगले दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. कोर्ट ने कहा कि आदेश के बाद किए गए विध्वंस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

नॉर्थ दिल्ली के एमसीडी मेयर इकबाल सिंह ने कहा कि

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश के बाद ही आगे कुछ भी किया जाएगा.

हमारी मुख्य जिम्मेदारी देश की एकता और अखंडता है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में है और हमारे सामने तीन लक्ष्य साफ-साफ होने चाहिए.

पहला लक्ष्य है कि देश में सामान्य से सामान्य मानवी के जीवन में बदलाव आए और उसे इसका एहसास भी हो.

दूसरा- आज हम भारत में कुछ भी करें, उसको वैश्विक सन्दर्भ में करना समय की मांग है: पीएम मोदी

तीसरा- व्यवस्था में हम कहीं पर भी हों, लेकिन जिस व्यवस्था से हम निकले हैं, उसमें हमारी मुख्य जिम्मेदारी देश की एकता और अखंडता है.

यूक्रेन का कहना है कि कीव के बाहर 9 लाशें मिली हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक प्लांट में आग लग गई, अग्निशमन अभियान जारी है.

लश्कर-ए-तैबा का टॉप आतंकी मारा गया, हथियार बरामद

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है. वह बडगाम जिले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था.

 NIA को कोई भी सहायता देने को तैयार है भारत सरकार- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13वें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि NIA की जांच इस प्रकार के अपराधों में होती है जहां साक्ष्य मिलना मुश्किल होता है लेकिन इसके बावजूद आपने NIA ने उपलब्धि प्राप्त की है जो प्रेरणा है.

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध में शून्य सहिष्णुता की नीति बनाकर आगे बढ़ रही है. NIA को भारत सरकार की ओर से कोई भी सहायता, किसी भी स्वरूप में अपेक्षित हो तो वो देने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात के साबरमती आश्रम में पहुंच चुके हैं.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में चरखा चलाया, इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहें.

यूक्रेन के मारियुपोल शहर पर कब्जा कर लेगा रूस- पुतिन सहयोगी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक शीर्ष सहयोगी ने कहा कि यूक्रेन के सैनिकों और नागरिकों को वहां से निकालने के लिए प्रस्तावित वार्ता के बाद गुरुवार को रूसी सेनाएं घेराबंदी वाले शहर मारियुपोल पर कब्जा कर लेंगी.

सितंबर में iPhone 14 की लॉन्चिंग के बाद बंद हो सकता है iPhone 11

गुजरात: साबरमती आश्रम बोरिस जॉनसन को देगा उपहार

महात्मा गांधी की शिष्या ब्रिटिश एडमिरल की बेटी मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की आत्मकथा साबरमती आश्रम द्वारा यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उपहार में दी जाएगी. महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई पहली दो पुस्तकों में से ये एक हैं जो कभी प्रकाशित नहीं हुईं हैं.

मास्को के एक सीनियर डिप्लोमेट ने कहा है कि जब NATO यूक्रेन की कठपुतली बनाना बंद कर देगा तो रूस युद्ध को रोक देगा.

शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.31 पर है.

सेंसेक्स में 400 प्वाइंट्स के साथ आया उछाल और निफ्टी 17,250 प्वाइंट्स के साथ ऊपर चल रहा है

भारत में कोरोना वायरस के 2,380 केस रिपोर्ट किए गए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,380 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, इस दौरान 1,231 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोग की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 4,30,49,974

सक्रिय मामले: 13,433

कुल रिकवरी: 4,25,14,479

कुल मौतें: 5,22,062

कुल वैक्सीनेशन: 1,87,07,08,111

यूक्रेन के लिए नई सैन्य सहायता का ऐलान कर सकते हैं जो बाइडेन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन यूक्रेन को रूसी आक्रमण के खिलाफ वापस लड़ने में मदद करने के लिए अतिरिक्त सैन्य सहायता भेजने की योजना का ऐलान करने के लिए तैयार हैं.

भारत पहुंचे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन की भारत यात्रा पर आए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन का स्वागत किया

मिजोरम में कोरोना वायरस के 103 नए केस रिपोर्ट किए गए

मिजोरम में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.

कुल मामले: 2,26,499

सक्रिय मामले: 598

कुल डिस्चार्ज: 2,25,207

कुल मौतें: 694

असम पुलिस ने रात में पालनपुर सर्किट हाउस से वडगाम विधायक जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार किया.

जम्मू-कश्मीर में बारामूला के पेरिसवानी इलाके में मुठभेड़ जारी है, जिसमें 3 सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका की कॉमर्स सेक्रेट्री से की मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेट्री जीना रायमोंडो से मुलाकात की और द्विपक्षीय और वैश्विक संदर्भों में आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

यूपी: बनारस का मोबाइल दुकानदार अपने ग्राहकों को दे रहा है नींबू ऑफर

पेट्रोल और नींबू की बढ़ती कीमतों के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मोबाइल फोन दुकानदार अपने ग्राहकों को विशेष ऑफर दे रहा है.

अगर कोई 50 रुपये की भी मोबाइल एक्सेसरीज लगवाता है तो उसे 2-4 नींबू फ्री दिया जाएगा. 10,000 रुपये तक का मोबाइल लेने पर एक लीटर पेट्रोल फ्री मिलेगा. दुकानदार ने बताया कि इसका काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बारामूला के पेरिसवानी इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई है. बडगाम पुलिस और सेना ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.

छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया करोड़ों का गांजा, दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की बोराई पुलिस ने गांजे की एक ट्रक को हिरासत में लिया है. बता दें कि इस ट्रक के साथ 2.11 करोड़ रुपये के गांजे के अलावा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

 एमपी: खरगोन हिंसा में आरोपी बनाए गए लोगों पर NSA

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा में आरोपी बनाए गए लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

खरगोन के एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि हमने दो एनएसए किए हैं, आगे भी हम कुछ आरोपियों पर एनएसए करें.

Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2022,07:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT