advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का तलाशी अभियान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉर्थ-ईस्ट के लिए भारत गौरव ट्रेन लॉन्च करेंगे. महिला प्रीमियर लीग में आज बेंगलुरु-मुंबई और यूपी-दिल्ली के बीच मुकाबले खेले जाएंगे.
WPL में आज बेंगलुरु-मुंबई और यूपी-दिल्ली के बीच मैच
पीएम मोदी नॉर्थ-ईस्ट के लिए भारत गौरव ट्रेन लॉन्च करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नॉर्थ-ईस्ट को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी नॉर्थ-ईस्ट के लिए भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
अगले 3-4 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और टोडका के बीच के जंगलों में आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की मौत हो गई है. सर्च ऑपरेशन जारी है, मामल में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
वारिस पंजाब दे के कुछ तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में गिरफ्तार हुए आरोपियों को पुलिस डिब्रूगढ़ जेल लेकर पहुंची है. पंजाब पुलिस ने सोमवार को मामले में दलजीत कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह भुखनवाला, भगवंत सिंह सहित अन्य को गिरफ्तार किया था.
केरल विधानसभा में विपक्ष की मांगों को संबोधित करने के लिए अध्यक्ष की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने के बाद एक महिला विधायक सहित 5 विपक्षी विधायक आज विधानसभा के वेल में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे.
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स 334 अंक चढ़कर 57,663 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 94 प्वाइंट बढ़ा है और 17,083 पर कारोबार कर रहा है.
पंजाब सरकार ने कहा है कि सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर सब-डिवीजन आइनाला जिलों में 23 मार्च तक निलंबित रहेंगी.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि केंद्र की चिट्ठी पर मुख्य सचिव ने तीन दिन के लिए दिल्ली का बजट ठप किया, ये किसी भी देश विरोधी गतिविधि से बड़ा है, 75 सालों में पहली बार केंद्र सरकार ने दिल्ली का बजट रोका है
बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसदीय रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी ने अपने शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की.
संसद में भारी हंगामें के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा स्थगित होने के बाद दोपहर 1 बजे अपने कक्ष में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई.
बीआरएस MLC के. कविता दिल्ली शराब नीति मामले में पेशी के लिए प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं.
दिल्ली में टीएमसी सांसदों ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच की मांग को लेकर विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया
सुप्रीम कोर्ट ने पुराने नोटों को स्वीकार करने के अलग-अलग मामलों पर विचार करने से इनकार कर दिया है, कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को इस संबंध में केंद्र के पास जाना होगा. वहीं कोर्ट ने केंद्र को 12 हफ्ते के अंदर पुराने नोटों के एक्सचेंज को लेकर प्रतिनिधित्व तय करने का निर्देश दिया है.
पंजाब CM भगवंत मान ने कहा कि, पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नजर डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते. पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और ये पकड़े गए हैं. हमारे लिए प्राथमिकता किताबें हैं कोई गैर समाजिक ताकत नहीं.
कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार को बेंगलुरु में पुलिस ने उनके विवादित वायरल ट्वीट को लेकर गिरफ्तार कर लिया है. कुमार ने कहा था कि, "हिंदुत्व झूठ के आधार पर टिका है". इस ट्वीट को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की गई था. शिकायत बजरंग दल के शिवकुमार ने दर्ज कराई थी.
पंजाब CM भगवंत मान ने पंजाब में हालिया ऑपरेशन पर लोगों को संदेश दिया और कहा कि पंजाब के लोग भाईचारे के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर कोई इसपर बुरी नजर डालता है तो पंजाबी ये बर्दाश्त नहीं करते. पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की, हेट स्पीच और कानून के खिलाफ बोल रहे थे:
अमृतपाल मामले में हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा है कि "आपके पास 80,000 पुलिस वाले हैं, अमृतपाल सिंह कैसे बच गया?"
DCP नागपुर राहुल मदाने ने कहा, "नितिन गडकरी के ऑफिस में जयेश पुजारा नामक व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी और कहा कि पिछली बार जो नहीं हुआ वो अब हो जाएगा, तब 100 करोड़ मांगे थे वो नहीं दिए, अब 10 करोड़ तो दे दो."
DCP ने आगे कहा, "जांच में पता चला कि जिस नंबर से फोन आया था वो नंबर एक लड़की का है जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, उसका एक दोस्त जेल में है इसलिए हम जांच कर रहे हैं कि कॉल जयेश पूजारा ने किया है या उसके दोस्त ने किया था. जांच जारी है.
उपराज्यपाल ऑफिस के अनुसार, गृह मंत्रालय ने दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाले बजट की मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, " आज विपक्ष ने फिर एक बार पूरे सदन का अपमान किया है. आज राज्यसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. दुर्भाग्य की बात है कि कुछ प्रमुख विपक्षी दलों ने उसका बहिष्कार किया. अध्यक्ष ने कोशिश की समाधान हो और सदन चले. उनका भी अपमान विपक्षी दलों ने किया है."
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया है. कुल तेरा लाख 4 हजार 586 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 10 लाख 98 हजार 241 छात्र-छात्राएं पास हुई कुल छात्र छात्राओं का 83.7% है.
आर्ट्स कॉमर्स और साइंस तीनों में टॉपर छात्राएं रहीं. कॉमर्स में संकाय में सौम्या और रजनीश ने संयुक्त रुप से टॉप किया है. वही साइंस में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया. आर्ट्स में मोहनिशा ने टॉप किया है. तीनों टॉप्रों को एक ₹100000 और लैपटॉप देने की घोषणा शिक्षा मंत्री की तरफ से की गई है.
केरल के फातिमा माता मिशन अस्पताल में स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कभी-कभी जब मेरी मां अस्पताल जाती हैं, तो मुझे दिल्ली में केरल की नर्सों का जोश देखने को मिलता है. आप सिर्फ दिल्ली में मरीजों की मदद नहीं करते, आप पूरी दुनिया में मरीजों की मदद करते हैं.
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के नवीनतम खुफिया इंटेलिजेंस के मुताबिक रूसी वैगनर समूह के "हजारों" सेनानियों को "क्षमा किए जाने और रिहा किए जाने की संभावना है"
मंत्रालय ने कहा कि वैगनर कैदी की भर्ती शरद ऋतु 2022 में चरम पर थी, जिसमें छह महीने की सेवा के बाद कैदियों को उनकी सजा कम करने की पेशकश की गई थी. हालांकि भर्ती किए गए लगभग आधे कैदियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना है, रूस के सबूत बताते हैं कि समूह बचे लोगों को मुक्त करने के अपने वादे पर चल रहा है.
असम पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के तीन और सहयोगियों को मंगलवार को उच्च सुरक्षा वाली डिब्रूगढ़ जेल लाया गया, जिसमें उनके चाचा हरजीत सिंह भी शामिल हैं.
अमृतपाल सिंह के 'वारिस पंजाब डे' (डब्ल्यूपीडी) से जुड़े कुल सात सदस्यों को 19 मार्च से यहां लाया गया है, जिसमें हरजीत सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें मंगलवार तड़के लाया गया था.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि डब्ल्यूपीडी के दो सदस्यों की पहचान कुलवंत सिंह धालीवाल और गुरिंदर पाल सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें दिल्ली से एक विमान से यहां लाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल ले जाया गया। हरजीत सिंह को गुवाहाटी से सड़क मार्ग से डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया.
अधिकारी ने कहा कि सात सुरक्षा वाहनों का एक काफिला हरजीत सिंह को गुवाहाटी हवाई अड्डे से डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल ले गया, जहां उसे सुबह 7.10 बजे रखा गया था.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल रोड कंस्ट्रक्शन का वाद-विवाद रहा. मैंने बीजेपी के लोगों को अच्छे से धोया था. उन्होंने कहा कि यह विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण है और हर किसी से जुड़ा हुआ है.
Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि इटली सरकार की अनुमोदन रेटिंग पर पड़ने वाले अल्पकालिक प्रभाव की परवाह किए बिना इटली यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेगा.
23-24 मार्च को यूरोपीय परिषद की बैठक से पहले सीनेट के समक्ष एक भाषण में उन्होंने कहा, "हम इसे करना जारी रखेंगे क्योंकि राष्ट्रीय मूल्यों और हित के संदर्भ में ऐसा करना सही है."
उन्होंने कहा, "यूक्रेन में अभी शांति के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन हम इसे जारी रखेंगे."
प्रयागराज में अतीक अहम के दफ्तर पर स्पेशल टीम ने छापेमारी की है. अतीक दफ्तर से 11 पिस्टल और भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
अमृतपाल सिंह सहित कुल 8 लोगों पर अब तक NSA के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से सात को गिरफ्तार किया गया है. Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि आज पकड़े गए दो लोगों में मोगा के कुलवंत सिंह रौके और कपूरथला के गुरिंदरपाल सिंह गुरी औजला शामिल हैं.
लॉरेंस बिश्नोई के टीवी इंटरव्यू पर मचे बवाल के बाद जयपुर पुलिस ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का जो इंटरव्यू प्रसारित हुआ है वो लॉरेंस के राजस्थान में रहने के दौरान नहीं दिया गया है.
महिला प्रीमियर लीग के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बना ली. वह अंक तालिका में शीर्ष पर रहा. दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस और तीसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की टीम रही. इन दो टीमों के बीच अब एलिमिनेटर मुकाबला होगा. उसमें जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली से खेलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)