advertisement
देश-दुनिया की खबरों का पुलिंदा कभी कम नहीं होता. कांग्रेस के पैनल ने प्रशांत किशोर की प्रेजेंटेशन पर सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है, अब वो इसपर फैसला लेंगी. रूस-यूक्रेन तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के मुखिया एंटोनियो गुटेरस अगले हफ्ते रूस जाएंगे. अमित शाह आज से 2 दनों के बिहार दौरे पर होंगे, जिसे लेकर बिहार की राजनीति में सियासी अटकलबाजियां तेज हो गई है. ऐसे ही खेल से लेकर मनोरंजन और शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरें क्विंट हिंदी इस ब्लॉग के जरिए आप तक पहुंचा रहा है. हमारे साथ जुड़े रहें.
मध्य प्रदेश: खरगोन में शोभायात्रा के दौरान हिंसा में एसपी को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआईजी तिलक सिंह ने बताया, "हम उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया कर रहे हैं, पुलिस रिमांड लेकर उससे पूछताछ की जाएगी."
यूक्रेन युद्ध के कुछ पहलू चुनौतीपूर्ण रहे हैं. सूरजमुखी तेल की आपूर्ति जो काफी हद तक यूक्रेन से हो रही थी, अब नहीं हो रही है...हम विकल्प तलाश रहे हैं. प्रतिबंधों के कारण रूस से महत्वपूर्ण उर्वरकों की आपूर्ति मुश्किल होने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
कांग्रेस सरकार द्वारा भगवान शंकर का 350 साल का पुराना मंदिर तोड़ना उचित नहीं है.. हमारी सरकार गोवा में पुर्तगालियों द्वारा तोड़े गए मंदिरों को फिर से बनाने का प्रयास करेगी. हमने संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए अपने बजट में 20 करोड़ रु रखे हैं: अलवर घटना पर प्रमोद सावंत,गोवा CM
संगम नगरी प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या का ममला सामने आया है. मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंचर जांच पड़ताल में जुटी है, लेकिन अभी तक अपराधियों का पता नहीं चला है. गांव में घटना से सनसनी फैली है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है.
भारत में आज 2,527 नए COVID19 मामले सामने आए; सक्रिय मामले बढ़कर 15,079 हो गए. आज पॉजिटिविटी रेट 0.56% है.
महाराष्ट्र: मुंबई में अमरावती के सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
महाराष्ट्र जीएसटी विभाग ने कल चामुंडा बुलियन कंपनी के परिसर में दीवार और फर्श में छिपी 19 किलो वजन की चांदी की ईंटें और 9.78 करोड़ रुपये नकद जब्त किए. कंपनी के परिसर को सील कर दिया गया है.
ओडिशा: भद्रक जिले के गांव में एक समारोह में भोज खाने से 40 लोग बीमार हो गए. उन्हें जाजपुर जिले के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 10 को फूड प्वाइजनिंग की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यूजीसी और एआईसीटीई ने छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करने की सलाह दी है. कोई भी भारतीय नागरिक या भारत का प्रवासी नागरिक जो पाकिस्तान के किसी भी डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेना चाहता है, वह पाकिस्तान में अर्जित ऐसी शैक्षिक योग्यता के आधार पर भारत में रोजगार पाने के लिए पात्र नहीं होगा.
पीएम मोदी 24 अप्रैल को सुबह करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. इस दौरान वे देश भर की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे. वह सांबा जिले की पल्ली पंचायत का दौरा करेंगे.
एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या पर कहा, यह घटना बेहद गंभीर प्रकृति की है. मौके पर एसटीएफ की टीम भेजी गई है. प्रारंभिक जांच के बाद घटना के पीछे का मकसद पता चलेगा.
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पल्ली में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे, जो इसे कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बना देगा: पीएमओ
नीति आयोग की नामित उपाध्यक्ष डॉ. सुमन के बेरी ने नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और सदस्य डॉ वीके पॉल की उपस्थिति में कार्यभार संभाला.
चंडीगढ़ नगर निगम ने कल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को नोटिस भेजा और बिना अनुमति शहर में पोस्टर और बैनर लगाने के लिए 29,390 रुपये का जुर्माना लगाया.
राजस्थान: बीजेपी सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में MCD एक्शन पर कहा कि "हम मांग करते हैं कि जिन अधिकारियों ने यह (विध्वंस अभियान) किया, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए. जिनके पास कानूनी दस्तावेज हैं, लेकिन उनके घर तबाह हो गए हैं उन्हें मुआवजा और जगह दिया जानी चाहिए."
मणिपुर और नागालैंड के 15 पुलिस थानों से AFSPA हटा दिया गया है. यह अपने आप में बहुत मायने रखता है. यह इस क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता का परिणाम है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
महाराष्ट्र के विधायक रवि राणा सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य की उपेक्षा करने और 'हिटलरशाही' सरकार चलाने के लिए आलोचना करते हुए 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद से पीछे हट गए हैं. उन्होंने कहा कि वह ठाकरे परिवार के आवास के सामने अपना विरोध वापस ले रहे हैं क्योंकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को यात्रा है.
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने उलानबटार में एशियाई चैंपियनशिप में 57 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया है. लेकिन पहलवान बजरंग पुनिया को 65 किग्रा वर्ग में ईरान के रहमान मौसा से 1-3 से हारने के बाद सिल्वर से संतोष करना पड़ा है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार रोहिणी कोर्ट ने आज जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी अंसार, सोनू, सलीम, दिलशाद और अहीर को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जबकि चार अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आज कुल 9 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.
पहलवान नवीन ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 70 किलोग्राम वजन में गिरकर मंगोलियाई पहलवान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू और कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सेना मोर्चे पर मौजूद है. आईजीपी कश्मीर ने बताया है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है और ऑपरेशन जारी है.
मुंबई पुलिस नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस थाने ले गई है. बता दें नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी थी.
कर्नाटक पुलिस ने ओल्ड हुबली पुलिस स्टेशन में पथराव की घटना के सिलसिले में AIMIM के पार्षद नजीर अहमद होन्याल को आज गिरफ्तार कर लिया.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि J&K के कुलगाम में चल रहे ऑपरेशन में एक और आतंकी मारा गया है. अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. ऑपरेशन चल रहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने असम पुलिस द्वारा गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तार किए जाने की निंदा करते हुए इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है. गहलोत ने कहा है कि केंद्र और बीजेपी सरकारों का यह तानाशाही रवैया संविधान के विरुद्ध लोकतंत्र पर काले धब्बे की तरह है.
खार थाने से निकलने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट किया है कि 'सीएम उद्धव ठाकरे के गुंडा लोगो को पुलिस ने खार पुलिस स्टेशन पर इकठ्ठा होने दिया. मैं बहार निकला तब गुंडा लोगों ने पत्थरबाजी की, कार का शीशा टूटा, मुझे भी चोट लगी है. पुलिस की निगरानी में हमला हुआ है"
मालूम हो कि महाराष्ट्र की खार थाना पुलिस ने ही अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार किया है. किरीट सोमैया इसी सिलसिले में खार थाना पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)