मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में COVID​​​​-19 के 702 नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

दिल्ली में COVID​​​​-19 के 702 नए मामले सामने आए, चार मरीजों की मौत

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>दिल्ली: COVID​​​​-19 के 702 नए मामले सामने आये, चार मरीजों की मौत</strong></p></div>
i

दिल्ली: COVID​​​​-19 के 702 नए मामले सामने आये, चार मरीजों की मौत

(फोटो: फिट हिंदी)

advertisement

Breaking News in Hindi Live Updates 25 August 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. कर्नाटक में आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गई जबकि 11 घायल हो गए. बीते दिन बिहार में नीतीश कुमार ने फ्लोर टेस्ट आसानी से पार कल लिया. अग्निपथ स्कीम पर आज दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई होगी. आज नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिराने की रिहर्सल होगी.

  • अग्निपथ स्कीम पर आज दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई

  • नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिराने की रिहर्सल

  • कर्नाटक में भीषण सड़क दुर्घटना- 9 दिहाड़ी मजदूरों की मौत, 11 घायल

नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिराने की रिहर्सल आज

नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टॉवर को गिराने की रिहर्सल होगी. इस बहुचर्चित मामले पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी. इस टॉवर को 28 अगस्त को पूरी तरह धवस्त कर दिया जाएगा. आज रिहर्सल के दौरान ट्रैफिक बाधित रहेगा.

गाजियाबाद में चोरी के 111 मोबाइल फोन बरामद

उत्तर प्रदेश के क्राइम एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस की निगरानी टीम ने चोरी के 111 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. 983 मोबाइल फोन की सूची मिली थी जिसमें 111 मोबाइल जब्त किए गए हैं. जिनके मोबाइल थे उन्हें मोबाइल सौंपा गया है. हम बाकी के मोबाइल फोन को भी तलाशने का काम कर रहे हैं.

Karnataka: ट्रक और जीप की टक्कर में 9 दिहाड़ी मजदूरों की मौत, 11 घायल

तुमकुरु जिले के सिरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप के ट्रक से टकरा जाने से तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए. ये सभी दिहाड़ी मजदूर, बेंगलुरु की ओर आने वाले मजदूर थे. एसपी राहुल कुमार शाहपुरवाड़ ने किया घटनास्थल का दौरा : पुलिस

Ranchi: ED ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया, 18 घंटे तक चली रेड

रांची में प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर बुधवार को सुबह छह बजे शुरू हुई छापेमारी रात करीब 12 बजे तक यानी 18 घंटे तक चली. ED प्रेम प्रकाश से गुप्त ठिकानों पर पूछताछ कर रही थी और पूछताछ के बाद प्रेम प्रकाश को ED ने गिरफ्तार कर लिया.

इसके अलावा सासाराम में प्रेम प्रकाश के रिश्तेदारों के दो ठिकानों, तमिलनाडु में मिड डे मील की सामग्रियों की सप्लाई से जुड़ी कंपनी तथा दिल्ली-एनसीआर में भी छापेमारी हुई थी.

Jammu-Kashmir: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. इसके साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिश को भी नाकाम कर दिया गया.

India Covid Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,725 नए मामले सामने आए और 13,084 मरीज ठीक हुए. सक्रिय मामलों की संख्या 94,047 है.

राजा सिंह की पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी से उपजे तनाव के बाद चारमीनार की सुरक्षा बढ़ी

BJP के निलंबित नेता राजा सिंह की पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी के खिलाफ 23 अगस्त को भारी विरोध के बीच हैदराबाद के चारमीनार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Madhya Pradesh: भोपाल में अभी जारी रहेगी भारी बारिश

IMD वैज्ञानिक एसएन साहू ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर टर्फ लाइन और सर्कुलेशन के कारण मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में कल से बारिश और तेज हो सकती है. यह 2-3 दिन तक रहने की संभावना है.

भाई-भतीजावाद के नाम पर हमारा मजाक उड़ाने वालों का नागपुर में एक परिवार है- नाना पटोले

भाई-भतीजावाद के नाम पर हमारा मजाक उड़ाने वालों का नागपुर में एक परिवार है. पूरे देश में बीजेपी की राजनीति उसी परिवार के आधार पर चलती है. कांग्रेस जिसे सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा उसके साथ खड़ी रहेगी: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले

अरविंद केजरीवाल के घर AAP विधायक सुबह 11 बजे मिलेंगे

AAP विधायक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर सुबह 11 बजे मिलेंगे और बीजेपी के कथित अवैध विधायकों को तोड़ने की कोशिशों पर चर्चा करेंगे.

कर्नाटक सड़क दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों 2 लाख, घायलों को 50,000 रुपए

कर्नाटक: तुमकुरु सड़क दुर्घटना पर PM नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए देने की घोषणा की. तुमकुरु के सिरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप की ट्रक से टकराने से 3 बच्चों सहित 9 लोगों की मृत्यु हुई है,11 लोग घायल हैं.

बीजेपी लगभग 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही- AAP विधायक दिलीप पांडेय

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई AAP विधायकों की बैठक पर AAP विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि "हम अपने विधायकों से संपर्क कर रहे हैं, वे कहीं नहीं जा रहे. हमारी एक साथी से बात हुई और बताया कि बीजेपी लगभग 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं"

Pegasus मामले में कमेटी के रिपोर्ट की जांच कर रहा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट पेगसस मुद्दे पर अदालत द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट की जांच कर रहा है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. पेगासस मामले में देश की कई बड़ी हस्तियों के मोबाइल फोन की जासूसी करने का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट तीन भागों में जमा की गई है - तकनीकी समिति की दो रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस आरवी रवींद्रन की देखरेख में समिति की एक रिपोर्ट जमा की गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कमेटी का कहना है कि ये रिपोर्ट सार्वजनिक वितरण के लिए नहीं है और गोपनीय है. तकनीकी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, 29 फोन समिति को दिए गए थे और 29 में से 5 फोन में कुछ मैलवेयर हैं, लेकिन ये अभी ये नहीं बताया गया कि यह पेगासस के कारण था या नहीं.

दिल्ली HC ने अग्निपथ योजना पर केंद्र से मांगा जवाब, फिलहाल रोक से इनकार

दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर चार सप्ताह के भीतर संबंधित मंत्रालयों के जरिए केंद्र से जवाब मांगा है. इस बीच, अदालत ने योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

जांच समिति की रिपोर्ट में पेगासस के उपयोग के पुख्ता सबूत नहीं मिले- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने Pegasus मामले पर कहा कि जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार 29 मोबाइल फोन में पेगासस के उपयोग के बारे में कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं मिले हैं. इनमें से पांच फोन कुछ मैलवेयर से प्रभावित पाए गए लेकिन सुनिश्चित नहीं हैं कि ये पेगासस ही था.

PMLA पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

PMLA के विभिन्न प्रावधानों को बरकरार रखने संबंधी फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने खुली अदालत में सुनवाई शुरू की.

SIT ने SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को कोटकपूरा मामले में समन भेजा

विशेष जांच दल (SIT) ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को कोटकपूरा मामले में 30 अगस्त को तलब किया है.

पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा चूक के लिए फिरोजपुर SSP जिम्मेदार

जनवरी 2022 में पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक में सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति की रिपोर्ट को पढ़ा, जिसके अनुसार फिरोजपुर SSP कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट के आधार पर कहा कि पर्याप्त बल उपलब्ध होने के बावजूद वह (फिरोजपुर SSP) सुरक्षा प्रदान कराने में विफल रहे. उन्हें 2 घंटे पहले सूचित किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस रास्ते से जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उपचारात्मक उपायों का सुझाव दिया. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वह सरकार को रिपोर्ट भेजेगा ताकि कदम उठाए जा सकें.

SC बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की रिहाई का करेगा परीक्षण,  सभी दोषियों को पक्ष बनाने के निर्देश

SC ने बिलकिस बानो केस पर कहा कि सवाल यह है कि गुजरात के नियमों के तहत दोषी छूट के हकदार हैं या नहीं? हमें यह देखना होगा कि क्या छूट देते समय इस मामले में दिमाग लगाया गया था, SC ने याचिकाकर्ताओं को यहां मामले में 11 दोषियों को पक्ष बनाने का निर्देश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने 11 दोषियों को दी गई छूट को चुनौती देने वाली याचिका पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा है. गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया गया है और मामले को दो सप्ताह के बाद सुनवाई के लिए पोस्ट किया गया है.

जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 3 बजे जम्मू-कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक हाइब्रिड मोड में होगी.

राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आया

राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आया. दिल्ली AIIMS में डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है. उनके सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था.

भारत का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (IAC) विक्रांत 2 सितंबर से चालू होगा

भारत अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस सहित देशों के चुनिंदा क्लबों में शामिल हो गया है, जो 40,000 टन से अधिक के विमान वाहक का डिजाइन और निर्माण करेगा. देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (IAC) विक्रांत 2 सितंबर को चालू होगा.

बांदीपोरा पुलिस ने लश्कर के 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

बांदीपोरा पुलिस ने 26 असम राइफल्स के साथ लश्कर के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं. 3 पिस्तौल, मैगजीन सहित, 24 लाइव 9 एमएम राउंड, 5 हैंड ग्रेनेड, फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, स्वास्थ्य विभाग का फर्जी आईडी कार्ड बरमाद किया गया है.

JDU के MLC देवेश चंद्र ठाकुर निर्विरोध बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष चुने गए

BJP हमारे 40 विधायक तोड़ना चाहती है- AAP

यह लोग (BJP) हमारे 40 विधायक तोड़ना चाहते थे और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जाने थे, इस हिसाब से 800 करोड़ रुपए होते हैं. यह भाजपा के पास कहां से आए? क्या ED, CBI इसे ढूंढेंगी?... हम सब लोग महात्मा गांधी की समाधी पर जाएंगे: आम आदमी पार्टी के सांसद सौरभ भारद्वाज

मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में दो साल बाद देखा गया दुर्लभ ब्लैक पैंथर: वन अधिकारी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरविंद केजरीवाल AAP के अन्य विधायक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP के अन्य विधायक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट पहुंचे. AAP ने दिल्ली में बीजेपी पर पार्टी तोड़ने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं.

ECI ने पत्र लिखकर हेमंत सोरेन को विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की- रिपोर्ट्स

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा से अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है.

हमारे एक-एक MLA को 20-20 करोड़ का ऑफर दे रही बीजेपी- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये पिछले कुछ दिनों से हमारे विधायकों के पीछे पड़े हैं. एक-एक MLA को 20-20 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है. हमारा एक भी MLA अभी तक नहीं टूटा है, हम कट जाएंगे पर देश के साथ दगा नहीं करेंगे.

J&K: श्रीनगर से 'धमकीबाज' गिरफ्तार, नकली पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराता था

श्रीनगर पुलिस ने नाटीपोरा के हरनामबल जफर कॉलोनी से एक शख्स को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नकली पिस्तौल दिखाकर लोगों को डराता-धमकाता था. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप बरामद किया है. कोठी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया है.

RJD के MLC और पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के बैंक लॉकर की जांच जारी

बुधवार को आरजेडी के नेताओं के ऊपर सीबीआई ने जिस तरह शिकंजा कसा और देर रात तक उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी चलती रही. उसके बाद अब आरजेडी के एमएलसी और पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के बैंक लॉकर की जांच चल रही है.

RJD के MLC सुनील सिंह के आवास पर आज भी CBI की रेड

RJD के विधान पार्षद सुनील सिंह आवास पर आज भी CBI की रेड हुई है. आज सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ में लगी हुई है. सुनील सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि टीम का एक व्यक्ति हमारी पत्नी के साथ बैंक का लॉकर खंगाल रहा है. उन्होंने कहा कि "हमारे नाम से जितने भी व्यक्ति का अकाउंट पूरे पटना में है उसको भी खंगाला जा रहा है. हम तो सीधा-सीधी यह कहना चाहते हैं कि कहीं न कहीं सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निशाना बनाने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है"

समीर वी कामत DRDO अध्यक्ष के रूप में नियुक्त

समीर वी कामत को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान विकास विभाग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान सचिव जी सतीश रेड्डी को रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है.

भूपेंद्र सिंह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त

UP में भूपेंद्र सिंह, त्रिपुरा में राजीव भट्टाचार्जी BJP अध्यक्ष बने. इसके आलावा हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए सौदान सिंह को मुख्य चुनाव प्रभारी और देवेंद्र सिंह राणा को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

भूपेंद्र सिंह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष नियुक्त

क्विंट हिंदी

गुरुग्राम मॉल पर तेजस्वी की सफाई, डॉक्यूमेंट दिखाकर कहा- कंपनी के सारे शेयर किसी और के पास है.

24 अगस्त 2022 को, जब नीतीश सरकार अपना बहुमत साबित कर रही थी तब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक मॉल में छापेमारी की. जिस अर्बन क्यूब्स मॉल पर छापा मारा गया, आरोप लगाया गया कि वह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वामित्व में है. हालांकि अब तेजस्वी ने डॉक्यूमेंट शेयर कर दावा किया है कि कंपनी के शेयर किसी और के पास है.

"जिस कंपनी,मॉल और उसके Shares को गोदी मीडिया के सूत्र मेरा बता रहे है वह कंपनी 2021 में बनी।उसके दो Director है जो हरियाणा के है।दो लोगों के पास कंपनी के सारे शेयर है।दलाल, बिकाऊ और गंदे सूत्रों के अवलोकनार्थ सारे Documents सामने रख रहा हूँ। कुछ शर्म बची हो तो खुद को धिक्कार भेजना"

तेलंगाना: पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता टी राजा सिंह को गिरफ्तार किया

तेलंगाना पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता टी राजा सिंह को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ़्तारी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनके विवादस्पद बयान से जुड़ा नहीं है बल्कि माना जा रहा है कि उसे दो लंबित मामलों में नोटिस दिए जाने के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिसके तहत उस पर पहले मामला दर्ज किया गया था.

श्रीलंका में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है-विदेश मंत्रालय

श्रीलंका में भारतीयों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली घटनाओं पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि "हमारा उच्चायोग श्रीलंका में स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका में किसी पर हमला हुआ है. हमने उस संबंध में भारतीय नागरिकों को गाइडलाइन्स जारी किया है"

"हम श्रीलंका में वर्तमान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. श्रीलंका में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. श्रीलंका की यात्रा कर रहे भारतीय नागरिकों को मुद्रा परिवर्तनीयता और फ्यूल की स्थिति सहित सभी प्रासंगिक कारकों की जांच कर लेनी चाहिए"
अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

इसके अलावा कथित तौर पर भारतीय राजनेता पर हमले की योजना बनाने वाले सुसाइड बॉम्बर की रूस में गिरफ़्तारी पर प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि "हम मामले से अवगत हैं. हम इस मामले में रूसी प्राधिकरण के संपर्क में हैं. सुरक्षा कार्यान्वयन को देखते हुए हम इस मामले में और विवरण साझा नहीं कर सकते".

Sonali Phogat की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता सोनाली फोगट की मौत के मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सोनाली फोगट के भाई ने उनके पीए सहित 2 सहयोगियों पर रेप, ब्लैकमेल करने और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.

अगले दो से तीन साल में 5जी देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगा- केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव

हमें उम्मीद है कि अगले दो से तीन साल में 5जी देश के हर हिस्से में पहुंच जाएगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह किफायती रहे. उद्योग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है - केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव

देश अब लेबर क़ानूनों को बदल रहा है, रीफॉर्म कर रहा है- PM मोदी

बीते आठ वर्षों में हमने देश में गुलामी के दौर के, और गुलामी की मानसिकता वाले क़ानूनों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है. देश अब ऐसे लेबर क़ानूनों को बदल रहा है, रीफॉर्म कर रहा है, उन्हें सरल बना रहा है. इसी सोच से, 29 लेबर क़ानूनों को 4 सरल लेबर कोड्स में बदला गया है - PM मोदी

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

सोनाली फोगाट: गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए - हरियाणा के गृह मंत्री

सोनाली फोगाट के परिवार के लोग काफी संगीन आरोप लगा रहे हैं. उसकी उच्चस्तरीय जांच होना ही चाहिए ताकि सच सामने आ सके. गोवा सरकार को जांच करनी चाहिए - हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, अंबाला

आज रात दिल्ली पहुंचेगा Sonali Phogat  का पार्थिव शरीर - आईजीपी ओएस बिश्नोई

अंजुना थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, जांच जारी मृतक के भाई ने उसके पीए और एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने का जिक्र किया है. 1-2 घंटे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद आज रात दिल्ली पहुंचेगा पीड़ित का पार्थिव शरीर - सोनाली फोगट मौत मामले पर आईजीपी ओएस बिश्नोई

सोनाली फोगट के शरीर की जांच करने वाले शगुन पुलिस अधिकारियों को शरीर पर कोई धारदार चोट नहीं मिली है - आईजीपी ओएस बिश्नोई.

अरुणाचल प्रदेश जद (यू) विधायक टेची कासो जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए

सोनाली फोगट की हत्या के मामले में PA समेत 2 गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने बीजेपी नेता सोनाली फोगट की हत्या के मामले में उनके पीए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी डीवाईएसपी जीवबा दलवी ने दी है.

विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली में मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की

विश्व हिन्दू परिषद ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर 28 अगस्त को दिल्ली में होने वाले मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की है और आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने मानसा में कैंडल मार्च निकाला

पमृतक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने मानसा में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई.

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए BJP ने सौदान सिंह को प्रभारी नियुक्त किया

हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने उपाध्यक्ष सौदान सिंह को प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा को सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

संसदीय स्थायी समिति ने ट्विटर इंडिया को कल तलब किया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने कल "नागरिकों की डेटा सुरक्षा और गोपनीयता" विषय पर पूछताछ के लिए ट्विटर इंडिया के प्रतिनिधियों को तलब किया है.

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद के असलतपुर इलाके में बहुमंजिला इमारत में आग लगी

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के असलतपुर इलाके में बहुमंजिला इमारत में आग लगी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा है कि "आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है. 5 लोगों को निकाल लिया गया है. बाकी फंसे हुए लोगों को निकालने की कार्रवाई जारी है."

दिल्ली: COVID​​​​-19 के 702 नए मामले सामने आये, चार मरीजों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID​​​​-19 के 702 नए मामले सामने आये और चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 4.49 प्रतिशत हो गयी है.

मुरादाबाद: आग में जलने से दो महिला व तीन बच्चों सहित 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके के लंगड़े की पुलिया की में लगी आग में दो महिला और 3 बच्चों सहित 5 की मौत हो गयी है. मरने वाले तीनों बच्चे भाई-बहन थे. मां की भी जलकर मौत हो गयी है. टायर कारोबारी इरशाद कुरैशी के मकान के नीचे बने गौदाम में आग लगी थी. 5 फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग.

पंजाब में 500 करोड़ रुपये का आबकारी घोटाला हुआ,CBI-ED जांच करे- SAD 

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में 500 करोड़ रुपये के आबकारी घोटाले का आरोप लगाया है और साथ ही इस मामले में सीबीआई और ईडी से गहन जांच की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Aug 2022,07:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT