Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Highlights: "अपना हिस्सा छोड़कर कैसे चले जाएं", नीतीश को कुशवाहा का जवाब

Highlights: "अपना हिस्सा छोड़कर कैसे चले जाएं", नीतीश को कुशवाहा का जवाब

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा
i
नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा
(फोटो: Twitter)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. दिल्ली में पीएम मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान छात्रों पर पथराव किया गया. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को जमानद दे दी गई है. लखनऊ में इमारत ढहने के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

  • लखीमपुर खीरी हिंसा में SC ने आशीष मिश्रा को अंतरिम जमानत दी

  • UP के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, घटना की जांच होगी, दोषी को सजा

  • पठान के खिलाफ बैंगलुरु और बिहार में जारी वीएचपी का विरोध प्रदर्शन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

मेघालय कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

जबलपुर के 77 वर्षीय डॉ. एम सी डवार को पद्मश्री पुरस्कार

साल 2023 के पद्मश्री सम्मान में मध्य प्रदेश के जबलपुर के 77 वर्षीय डॉ एम सी डावर भी शामिल हैं. वह 1971 में भारत-पाकिस्तान वॉर में सैनिकों को मेडिकल ऐड दिया था. अभी भी वह मात्र 20 रुपए फीस लेकर मरिजों को परामर्श देते हैं. इस मौके पर डॉ. एम सी डावर ने कहा कि केंद्र सरकार का आभार जिन्होंने मेरी 50 साल के सेवा भाव को सराहा.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण

समाजवादी पार्टी के संरक्षक रहे दिवंगत मुलायम सिंह यादव, दिवंगत ओआरएस अग्रणी दिलीप महालनाबिस, संगीतकार जाकिर हुसैन, एसएम कृष्णा और श्रीनिवास वर्धन को मिला पद्म विभूषण. वहीं, सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिड़ला समेत 9 लोगों को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है.

राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला (मरणोपरांत), आरआरआर फिल्म संगीतकार एमएम कीरावनी, अभिनेत्री रवीना रवि टंडन समेत 91 लोगों को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है.

हीराबाई लोबी को साल 2023 का पद्म पुरस्कार

साल 2023 का पद्म पुरस्कार हीराबाई लोबी को मिला है. लोबी, सिद्दी आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता और नेता हैं. लोबी ने गुजरात में सिद्दी समुदाय की बेहती के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

अमेरिका में दो अलग-अलग घटनाओं में दो भारतीयों की गोली माकर हत्या

यूएस 'एओएल और ABC7 शिकागो ने जानकारी दी है कि दो अलग-अलग घटनाओं में दो भारतीय अमेरिकी मारे गए हैं. 52 वर्षीय पिमलकुमार पटेल, उनकी पत्नी और बच्चे को 20 जनवरी को थोरब्रेड लेन, जॉर्जिया में गोली मार दी गई थी. पटेल का निधन हो गया है. जबकि, 23 वर्षीय देवशीष नंदेपू की 22 जनवरी को प्रिंसटन पार्क, शिकागो में एक सशस्त्र डकैती में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

डोगरा रेजिमेंट के मेजर शुभंग को दूसरे सर्वोच्च वीरता पदक कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में एक ऑपरेशन में अपनी वीरतापूर्ण भूमिका के लिए डोगरा रेजिमेंट के मेजर शुभंग को शांतिकाल के दूसरे सर्वोच्च वीरता पदक कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया, जहां उन्होंने एक आतंकवादी को मार गिराया था और अपने घायल सैनिकों को सुरक्षित निकाला था.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि "हम सब एक ही हैं, और हम सभी भारतीय हैं. इतने सारे पंथों और इतनी सारी भाषाओं ने हमें विभाजित नहीं किया है, बल्कि हमें जोड़ा है. इसलिए हम एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सफल हुए हैं. यही भारत का सार-तत्व है."

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण

Hockey World Cup 2023: इंग्लैंड को शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा जर्मनी

हॉकी विश्व कप 2023 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैच 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद जर्मनी ने शूटआउट में इंग्लैंड को 4-3 से हरा दिया. इस जीत के साथ जर्मनी सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया है.

विश्वविद्यालय में शैक्षिणक माहौल खराब करने वालों को कर रहे रोकने की कोशिशः विश्वविद्यालय प्रशासन

पीएम मोदी पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हंगामे के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि "विश्वविद्यालय के शांतिपूर्ण शैक्षणिक माहौल को नष्ट करने के निहित स्वार्थ वाले संगठनों को रोकने के लिए विश्वविद्यालय हर संभव उपाय कर रहा है."

"अपना हिस्सा छोड़कर कैसे चले जाएं", नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा का जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा कि "बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका भाई को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले...ऐसे कैसे चले जाएं, अपना हिस्सा छोड़कर."

तेलंगानाः राज्य सरकार से परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस मनाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका

बुधवार, 25 जनवरी को तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर राज्य सरकार से परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस मनाने का अनुरोध किया गया है. याचिकाकर्ता के वकील अरुम ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही राजभवन में व्यवस्था कर ली है और कोविड -19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए परेड ग्राउंड में जश्न मनाने से इनकार कर दिया है.

अरुण ने कहा कि अदालत ने राज्य सरकार को उचित स्थान पर उचित तरीके से गणतंत्र दिवस मनाने का निर्देश दिया है.

PM मोदी ने NCC कैडेट, NSS स्वयंसेवक और झांकी कलाकारों के साथ की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी देश की जिम्मेदारियों के लिए तैयार हैं और अपना दायित्व निभाने के लिए तत्पर हैं. NCC और NSS ऐसे संगठन हैं, जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों और सरोकारों से जोड़ते हैं. कोरोना काल में NCC और NSS के वॉलंटियर्स ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाया है. युवा देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा हैं. देश के निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है.

उन्होंने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में मुझे युवाओं से मिलने का मौका मिला. युवाओं से संवाद 2 कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण होता एक तो इसलिए कि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है जुनून होता है और नयापन होता है. युवाओं के माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है.

NIA ने पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड हमले के मुख्य शूटर दीपक रंगा को किया गिरफ्तार

NIA ने मई 2022 में मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले के मुख्य शूटर दीपक रंगा को गिरफ्तार किया है.

दीपक रंगा कनाडा स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह संधू उर्फ ​​लांडा और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा का करीबी सहयोगी है.

पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर ग्रेनेड हमले में शामिल होने के अलावा, दीपल रंगा हिंसक हत्याओं सहित कई अन्य हिंसक आतंकवादी और आपराधिक अपराधों में शामिल रहा है. वह सक्रिय रूप से रिंडा और लांडा से आतंकी फंड और रसद सहायता प्राप्त कर रहा है.

ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किए गए सूर्यकुमार यादव

भारत के सूर्यकुमार यादव को 2022 के लिए ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया.

वहीं, रेणुका सिंह को ICC महिला इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 नामित किया गया.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा टूटकर 81.64 पर बंद हुआ

भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स 773.69 अंक टूटकर 60,205.06 पर बंद. निफ्टी 226.35 अंक गिरकर 18,000 पर पहुंचा. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा टूटकर 81.64 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंचा.

ED ने TMC नेता साकेत गोखले को किया गिरफ्तार

ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC के प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ED के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. गोखले को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने 30 दिसंबर, 2022 को चंदा के माध्यम से एकत्र किए गए धन के कथित दुरुपयोग के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

महिला IPL टीमों का एलान, 4669.99 करोड़ रुपए की लगी संयुक्त बोली

महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) का पहला सीजन जल्द शुरू होने वाला है. पहले सीजन में पांच टीमें होंगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन सभी पांच टीमों को बेच दिया है, जिससे बोर्ड मालामाल हो गया है. बीसीसीआई को पांचों टीमों से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं.

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उतरने वाली पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली रहेंगी. इनकी नीलामी हो चुकी है. इसमें सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद टीम के लिए लगी है, जो अडानी ग्रुप ने लगाई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स ने खरीदा है.

बांद्रा में बेस्ट की बस में आग

मुंबई के बांद्रा इलाके में बेस्ट की बस में आग लगी है, सभी यात्री सुरक्षित हैं.

केजरीवाल का ट्वीट- देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में

पूर्णिया में घायल अवस्था में मिली महिला

बायसी पुलिस को गश्ती के दौरान एक 35 साल की महिला घायल अवस्था में मिली. वो वैशाली से सिलीगुड़ी जा रही थी. पूर्णिया के SP आमिर जावेद ने बताया कि बस में कुछ मनचलों ने उससे छेड़छाड़ की, बचने के लिए वो बस से कूद गई. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया लाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

100 करोड़ जबरन वसूली के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे को जमानत दे दी है

100 करोड़ जबरन वसूली के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निजी सचिव रहे संजीव पलांडे को जमानत दे दी है. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. पलांडे को भी उन्हीं शर्तों पर जमानत दी गई, जिन शर्तों पर देशमुख को जमानत मिली थी.

हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है, पहले के मुताबिक कार्यकर्ता बढ़े हैं: नीतीश कुमार

जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है, पहले के मुताबिक कार्यकर्ता बढ़े हैं. लोग झूठा प्रचार करते हैं. हमारी पार्टी का कोई भी व्यक्ति किसी अन्य पार्टी के संपर्क में नहीं है. जिस नेता को जब जाना हो वो जा सकता है.

एमएनएम के संस्थापक और प्रमुख, कमल हासन ने कहा कि, इरोड पूर्व उपचुनाव में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार ईवीकेएस एलंगोवन का समर्थन करेगी मक्कल नीधि माईम (एमएनएम).

Lucknow Building Collapse | अब तक एक महिला की मौत, रेस्क्यू में और लगेंगे 48 घंटे: DGP

लखनऊ के DGP डीएस चौहान ने कहा कि, अभी तक 1 महिला की मृत्यु हुई है. हमारे पास सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस अभियान में लगभग 48 घंटे लग सकते हैं. अभी FIR ड्राफ्ट की जा रही है. घटना के कारणों की जांच करने के लिए 3 सदस्यों की कमेटी इसकी जांच करेगी. अभी तक हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

खराब मौसम के कारण आज दोपहर के लिए रद्द हुई भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, "खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण, रामबन और बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा का दोपहर का चरण रद्द कर दिया गया है ... यात्रा अब 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी.

जहां-जहां फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा समय पर दिया जाएगा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, इस बार अधिक सर्दी होने के कारण फसलों, खासतौर पर सरसों के फसल का नुकसान हुआ है. हमने तय किया है कि 5 तारीख से नियमित गिरदावरी होगी. जहां-जहां फसल का नुकसान हुआ होगा, उनका मुआवजा समय पर दिया जाएगा, ऐसा मैं भरोसा दिलाता हूं.

बिहार, कर्नाटक में वीएचपी का प्रदर्शन जारी, पठान के पोस्टर फाड़े

कर्नाटक में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की रिलीज के खिलाफ बेंगलुरु में VHP (विश्व हिंदू परिषद) समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया, पोस्टर जलाए.

Lakhimpur Kheri | लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को 8 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी

सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को कुछ शर्तों के साथ आठ हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जमानत के बाद वे उत्तर प्रदेश को दिल्ली में नहीं रह सकेंगे.

शेयर मार्केट गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 193 अंक नीचे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 193.98 अंक गिरकर 60,784.77 पर पहुंचा, वहीं निफ्टी 71.75 अंक की गिरावट के साथ 18,046.55 पर कारोबार कर रहा है.

दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया

कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी

रामबन से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत रामबन से की.

Lucknow Building Collapse | घटना की जांच होगी, दोषी को नहीं बख्शा जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, लखनऊ में जो घटना हुई है, वो बहुत हृदय विदारक है. कल शाम से ही लगातार बचाव अभियान जारी है. जिन लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है. अभी भी बचाव अभियान चल रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि, अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है. घटना की जांच के निर्देष दे दिए गए हैं. किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा. इसमें कड़ी कार्रवाई होगी.

Pathaan| विश्व हिंदू परिषद नहीं करेगी पठान फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा कि, फिलहाल वीएचपी फिल्म पठान का विरोध नहीं करेगी. हमारी पहले की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं. फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ भी आपत्तिजनक लगता है तो हम फिल्म का विरोध करने पर पुनर्विचार करेंगे.

नागालैंड में बीजेपी समर्थकों ने पार्टी के अंदर जारी किए गए टिकटों को लेकर कोहिमा में विरोध प्रदर्शन किया.

Lucknow Building Collapse |यूपी के पूर्व मंत्री और एसपी नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को हिरासत में लिया गया

यूपी के पूर्व मंत्री और एसपी नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को हिरासत में ले लिया गया है. अपार्टमेंट का जमीन दस्तावेज शाहिद के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम था. डीजी ऑफिस ने यह जानकारी दी है.

Indore|एयरपोर्ट की सीमा पर कंकाल जैसा दिखा, खुदाई की तो 4 फीट गड्ढे में कंकाल पाया गया

इंदौर में एरोड्रम पुलिस स्टेशन के पुलिस प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि, कल रात करीब 9:30 बजे इंदौर हवाई अड्डे के मुख्य सूचना अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे की सीमा में काम के दौरान एक कर्माचारी ने एक नर कंकाल जैसा कुछ देखा है. मुकदमा दर्ज कर जांच में एक 4 फीट के गड्ढे में नर कंकाल पाया गया.

पुलिस ने आगे बताया कि, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वो कंकाल 1 साल से अधिक पुराना हो सकता है. कंकाल को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे जानकारी दी जाएगी.

लखनऊ में चार मंजिला इमारत ढही | 13 लोगों को बचा लिया गया, 2-3 लोग अब तक फंसे हैं

लखनऊ के संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने कहा कि, अभी तक 13 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है, 2-3 और लोगों के फंसे होने की सूचना है. सभी की हालत ठीक है. ये अवैध निर्माण इमारत थी जिसका नक्शा पास नहीं हुआ था और ये पुरानी इमारत थी. जांच के लिए जोन की कमेटी बनी हुई है. 1.5 घंटा और बचाव अभियान चलेगा.

न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बने क्रिस हिपकिंस

जैसिंडा अर्डर्न द्वारा अचानक इस्तीफे की घोषणा के बाद आधिकारिक तौर पर न्यूजीलैंड को नया प्रधानमंत्री मिल चुका है. न्यूजीलैंड के गवर्नर-जनरल ने 44 वर्षीय नए पीएम क्रिस हिपकिंस को राजधानी वेलिंगटन में एक समारोह के दौरान शपथ दिलाई है.

अमेरिका और जर्मनी यूक्रेन के लिए भेज सकते हैं टैंक

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले सेबताया कि, अमेरिका यह घोषणा करेगा कि वह यूक्रेन को भारी टैंक भेजेगा, और जर्मनी ने भी ऐसा ही करने का फैसला किया है.

गुजरात की अदालत ने 2002 के गोधरा दंगों के मामले में 22 दोषियों को बरी किया

गुजरात की अदालत ने 2002 के गोधरा दंगों के मामले में 22 अभियुक्तों को बरी कर दिया है, जिसमें 17 लोग मारे गए थे: बचाव पक्ष के वकील

Published: 25 Jan 2023,07:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT