Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking: PM Modi ने भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को बधाई दी

Breaking: PM Modi ने भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को बधाई दी

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा वर्ग में कैटलिन पार्कर को हराकर विश्व चैंपियन बनीं</p></div>
i

लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा वर्ग में कैटलिन पार्कर को हराकर विश्व चैंपियन बनीं

Breaking News

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता जाने के बाद कहा, "मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी किसी से माफी नहीं मांगता. चाहे मुझे डिस्क्वालिफाई करें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और इसके लिए लड़ता रहूंगा." PM मोदी आज 'मन की बात' के 99वें एपिसोड में संबोधन देंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:

  • राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया

  • जम्मू-कश्मीर के लिए डिजाइन की गई विशेष प्रकार की वंदे भारत ट्रेन

  • PM मोदी आज 'मन की बात' के 99वें एपिसोड में संबोधन देंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी स्वराज को बीजेपी दिल्ली स्टेट लीगल सेल का प्रदेश सह संयोजक नियुक्त किया गया है.

PM Modi ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और निकहत जरीन को बधाई दी

WPL के खिताबी मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी फेल,मुंबई ने केवल 100 रन पर ऑलआउट किया

भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराकर विश्व चैंपियन बनीं

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 397 नए मामले सामने आए, किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना नहीं है.

WPL Final: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

निकहत जरीन बनीं वर्ल्ड चैंपियन, दो बार की एशियाई चैंपियन को हराकर गोल्ड जीता

भारत की निकहत ज़रीन ने IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में वियतनाम की दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को हराया. निकहत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया है. यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक है.

प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई

प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल से माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई. उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अपहरण के एक मामले में फैसला 28 मार्च को सुनाया जाएगा.

अतीक अहमद और अशरफ सहित मामले के सभी आरोपियों को उसी दिन अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है.

कोच्चि के ब्रह्मपुरम वेस्ट प्लांट के सेक्टर 1 में आग लगी. आग को बुझाने के लिए 2 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

हरियाणा पुलिस के साथ शामली में मारपीट, 3 सिपाही घायल

यूपी के शामली में 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारे को पकड़ने पहुंची हरियाणा की एसटीएफ व पुलिस के साथ आरोपियों के परिजनों ने मारपीट कर दी. इस दौरान परिजनों ने आरोपी को भी छुड़ा लिया. वहीं, हरियाणा पुलिस के साथ मारपीट व कपड़े फाड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले में हरियाणा पुलिस ने शामली में एक मुकदमा भी दर्ज कराया है. शामली पुलिस के साथ मिलकर अब हरियाणा पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है. इस घटना में हरियाणा पुलिस ने तीन सिपाही घायल हुए हैं.

सलमान खान और सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

फिल्म अभिनेता सलमान खान को ईमेल कर जान से मार देने की धमकी देने के मामले में जोधपुर थाना लूणी पुलिस ने रविवार 26 मार्च को आरोपी धाकड़ राम विश्नोई (21) निवासी सियागो की ढाणी रोहिचा कलां थाना लूणी को डिटेन कर मुंबई से आई पुलिस को सौंप दिया है.

जोधपुर डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि आरोपी धाकड़ राम विश्नोई द्वारा पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी ईमेल कर जान से मारने की धमकी दी गई थी. पंजाब के मानसा जिले में थाना सदर पुलिस की टीम भी शुक्रवार 24 मार्च को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर आई थी.

आरोपी धाकड़ राम विश्नोई

अमृतपाल सिंह मामले में बलवंत सिंह गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अमृतपाल सिंह के करीबी तजिंदर सिंह गिल उर्फ ​​बाबा गोरखा को आश्रय दिया था. खन्ना पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि बलवंत से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक अमृतपाल सिंह और बलवंत सिंह के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है.

82 दिन से धरने पर बैठे किसानों की बड़ी जीत

हरियाणा के बहादुरगढ़ में 82 दिन से धरने पर बैठे किसानों की बड़ी जीत हुई है. केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ बनने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा करीब 2 गुना करने पर सरकार और किसानों की सहमति बन गई है. रविवार को झज्जर जिला उपायुक्त शक्ति सिंह केएमपी एक्सप्रेस-वे पर स्थित मांडौठी टोल के पास चल रहे धरने पर पहुंचे और किसानों को उनका मुआवजा बढ़ने की जानकारी दी.

KCR ने किसानों के लिए की 5 लाख के बीमा की मांग

तेलंगाना CM के. चंद्रशेखर राव ने महाराष्ट्र के नांदेड में कहा, "किसी किसान की किसी तरह दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है तो 5 लाख का बीमा दिलवाना चाहिए. किसानों की उपज को तेलंगाना की तरह यहां भी सरकार को केंद्र खोलकर खरीदना चाहिए. देवेंद्र फडणवीस आप इस काम का आश्वासन दे दो, मैं महाराष्ट्र आना छोड़ दूंगा."

राव ने आगे कहा, "किसानों को निवेश के लिए हर एकड़ में 10 हजार रुपए देना चाहिए. किसानों को 24 घंटा मुफ्त बिजली देना चाहिए. किसानों को जिस प्रोजेक्ट से पानी दिया जाता है, तेलंगाना की तरह यहां भी मुफ्त में दिया जाना चाहिए."

अब लड़का-लड़की एक बराबर: नीतीश कुमार

पटना में राम लखन सिंह यादव स्मृति समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "हम लोगों ने शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए काफी काम किया है. पहले कितने लोग पढ़ते थे? लड़कियां कहां पढ़ती थी. 5वीं कक्षा के बाद गरीब लोग पढ़ा नहीं पाते थे. हमने पोशाक योजना, साइकिल योजना आदि कितने बड़े पैमाने पर लागू किया अब लड़का-लड़की एक बराबर हैं."

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशारोड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, "देहरादून-दिल्ली एलिवेटेड सड़क बहुत महत्वपूर्ण सड़क है. इसके बन जाने से देहरादून से दिल्ली तक का सफर लगभग 2 घंटे में पूरा हो जाएगा और लोगों की सुविधा भी बढ़ेगी. इसका काम तेजी से किया जा रहा है."

भारतीय तटरक्षक जहाज 'वज्र' ने 25 मार्च को तमिलनाडु तट से दूर मन्नार की खाड़ी में भूतिया जाल में फंसे सात ओलिव रिडले कछुओं को बचाया. ओलिव रिडले कछुए भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 के अनुसार लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक हैं.

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पार्टी नेताओं प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने राज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को अतीक अहमद की गाड़ी पलटने के बारे में बता दिया होगा.

केरल: भारतीय तटरक्षक बल का एक ALH ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर आज कोच्चि हवाई अड्डे पर मुख्य रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सभी चालक दल सुरक्षित हैं. विमान के रोटर और एयरफ्रेम क्षतिग्रस्त हो गए. आईसीजी ने हादसे के कारणों की जांच के लिए जांच के आदेश दिए हैं.

BJP ने जाति जनगणना पर रोक लगाई: जयराम रमेश

राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद से कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमले करने में जुटी है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, "कथनी और करनी में फर्क! 1992 में कांग्रेस सरकार ने मंडल कमीशन लागू किया. 2006 में कांग्रेस सरकार ने उच्च शिक्षा में OBC के लिए आरक्षण का प्रावधान किया. 2011-12 के दौरान कांग्रेस सरकार में लगभग 25 करोड़ परिवारों की जाति जनगणना हुई. जबकि BJP ने जाति जनगणना को रोक दिया है."

अतीक अहमद को हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा: DG जेल

अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी की प्रयागराज जेल में स्थानांतरित करने पर डीजी (जेल) आनंद कुमार ने कहा, "माफिया अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. उनके सेल में CCTV कैमरा होगा. जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे. प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय वीडियो वॉल के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी करेगा. प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए DIG जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है."

कर्नाटक को कांग्रेस ATM समझती है: अमित शाह

कर्नाटक के रायचूर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने जहां-जहां सरकार बनाई वहां घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार किया. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक को अपना एटीएम समझती है कि कार्ड डालो पैसा निकालो और दिल्ली भेजो."

कोचीन हवाई अड्डे पर तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति घायल: आधिकारिक सूत्र

PM अडानी का नाम लेने को भी तैयार नहीं: अशोक गहलोत

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने रविवार को दिल्ली में कहा, "मैंने पहली बार देखा है कि कोई मुद्दा आया हो, आरोप लगे लेकिन नेता उसपर जवाब देने को तैयार नहीं हैं. आजादी के बाद पहली बार देखा कि कोई प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे रहा है. जवाब तो दूर प्रधानमंत्री तो अडानी का नाम लेने को भी तैयार नहीं हैं."

भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भाजपा के नए राज्य कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहें.

पश्चिम बंगाल: पूर्व मेदिनीपुर में हल्दिया मेचेदा राज्य राजमार्ग पर आज एक SBSTC (दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम) बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर में 27 यात्री घायल हो गए.

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बसवराज बोम्मई को बताया "शकुनि"

बेंगलुरु में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "शकुनि ने महाभारत में चौपड़ बिछाई थी पांडवो को ठगने के लिए, बसवराज बोम्मई अब शकुनि की भूमिका में हैं. उन्होंने शकुनि की तरह समाज के लोगों को एक दूसरे से लड़वाने के लिए चौपड़ बिछाई है, चाहे वे लिंगायत, वोक्कालिगा, मुस्लिम, SC या ST हो."

ओडिशा के झारसुगुड़ा कस्बे में 12 हाथियों का झुंड घुसा. कस्बे व आसपास के इलाके के लोगों में दहशत दिखी.

राहुल गांधी की अयोग्यता का मतलब लोकतंत्र को खत्म करना: पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "राहुल गांधी की अयोग्यता का मतलब लोकतंत्र को चोट पहुंचाना और खत्म करना है. हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं. यह हमारा शांतिपूर्ण सत्याग्रह है. आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. हम इस कार्रवाई (अयोग्यता) के खिलाफ कानूनी रूप से अपील करेंगे और कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी. राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी, जैसा कि आप देख सकते हैं."

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंबई में संकल्प सत्याग्रह किया.  इसमें पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट, भाई जगताप और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया.

UP एक नंबर नहीं 22वें स्थान पर है: अखिलेश यादव

समाजवादी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश देश में नंबर 1 नहीं है. नीति आयोग (Niti Aayog) के मुताबिक हम देश में 22वें स्थान पर हैं. ये लोग सबका साथ सबका विकास का सपना दिखाते है, बिना जातीय जनगणना (Caste Census) के "सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास" जीतना बहुत मुश्किल है. "

45 दिनों के बाद कर्नाटक की सत्ता में आएगी कांग्रेस: डीके शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "बीजेपी ने 4% आरक्षण ले लिया है और वोक्कालिगा और लिंगायत प्रत्येक को 2% बांट दिये. वोक्कालिगा और वीरशैव लिंगायत इस प्रस्ताव को ठुकरा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अगले 45 दिनों के बाद सत्ता में आएगी. हम इन सभी आरक्षणों को समाप्त कर देंगे."

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भुवनेश्वर में पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में भाग लिया.

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला जम्मू और कश्मीर को जोड़ने वाली रेलवे लाइन है. ये दुनिया के बहुत बड़े अभियांत्रिकी चुनौतियों में से एक हैं. PM मोदी परिवर्तनकारी यातायात को बढ़ा रहे हैं, उसमें ये एक महत्वपूर्ण कड़ी है. चिनाब ब्रीज पर अच्छा विकास है: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं: शाह

कर्नाटक के बीदर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल ही बीजेपी सरकार ने आरक्षण में बदलाव करने का फैसला लिया. कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक को खुश करने के लिए 4% अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया था, उसको हटा कर हमने 2% वोगललिग्गा और 2% वीरशैव और लिंगायत को आरक्षण देने का काम किया है. अल्पसंख्यकों को आरक्षण देना संविधान के अनुसार नहीं था, संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कोई प्रावधान नहीं है."

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 'गोरता शहीद स्मारक' और सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने 103 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

राहुल गांधी पहले से और मजबूत हुए हैं: शशि थरूर

केरल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "ये सिर्फ अब कांग्रेस या राहुल गांधी की बात नहीं, लोकतंत्र की बात है. क्या ये लोकतंत्र के लिए सही है कि विपक्ष के मुख्य नेता संसद में अपनी आवाज नहीं उठा सकते? उन्हें जेल भेजने की बात हो रही है. इसका नुकसान सिर्फ भारत को हो रहा है, राहुल गांधी पहले से और मजबूत हुए हैं, कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है. विपक्ष एकजुट हुआ है लेकिन नुकसान सिर्फ भारत का है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने होटल के कमरे में की खुदकुशी

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने रविवार 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली. उनका शव होटल के कमरे में पंखे के कुंडी से लटकता मिला है. सूचना पर पहुंची सारनाथ थाना की पुलिस टीम ने शव कब्जे में ले लिया है. अब आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे.

क्षेत्रीय दल जहां मजबूत, वहां कांग्रेस दे कमान: तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री और RJD के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार 25 मार्च को कहा कि विपक्ष में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन 2024 के आम चुनाव में BJP पर जीत हासिल करने के लिए जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं, वहां कमान उन्हें ही दी जानी चाहिए. तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उनके साथ क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि एक बात स्पष्ट है, हमने पहले भी कहा है जहां भी क्षेत्रीय दल मजबूत हैं वहां उन्हें कमान मिलनी चाहिए. कांग्रेस के लोगों को यह समझना चाहिए.

अतीक अहमद को लाया जायेगा प्रयागराज

2006 उमेश पाल अपहरण कांड में ट्रायल खत्म हो चुकी है और मार्च 28 को सजा सुनाई जानी है. इस मामले में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) आरोपी हैं और उनको कानूनी प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की एक टीम प्रयागराज (Prayagraj) लेकर आएगी.

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देहरादून में पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में भाग लिया.

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में भाग लिया.

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर नेपाल सीमा पर चेकिंग तेज

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल के नेपाल भागने के इनपुट पर एजेंसियां सतर्क है. इसके मद्देनजर नेपाल सीमा पर चेकिंग तेज कर दी गई है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के नेपाल सीमा पर पोस्टर चिपकाए गये हैं और गौरीफंटा नेपाल सीमा पर हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही.

मन की बात में पीएम मोदी ने गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "इस महीने निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस ने अपने डॉक्यूमेंट्री (Documentary) 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के लिए ऑस्कर (Oscar) जीतकर देश का नाम रोशन किया."

मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती."

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, "आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?"

कांग्रेस महासचिव ने कहा, "अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं. ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं."

अगले महीने,‘मन की बात’ के सौवें (100वें) एपिसोड में, हम लोग, फिर मिलेंगे, तब तक के लिए मुझे विदा दीजिए: पीएम मोदी

साथियो, इस समय कुछ जगहों पर कोरोना भी बढ़ रहा है. इसलिये आप सभी को एहतियात बरतनी है, स्वच्छता का भी ध्यान रखना है:पीएम मोदी

दीव भारत का पहला जिला बन गया है, जो पूरे दिन की जरूरतों के लिए 100% स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर रहा है। दीव की इस सफलता का मंत्र सबका प्रयास भी है: पीएम मोदी

जगदीश टाइटलर के राजघाट पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बीजेपी के आरपी सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

"मन की बात" में पीएम मोदी ने की नारी शक्ति की बात

Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत की जो क्षमता एक नए दृष्टिकोण से उभर रही है, उसमें हमारी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है. हाल ही में ऐसे कई उदाहरण हमारे सामने आए हैं. एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए वन्देभारत की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं."

राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हुआ?: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई लेकिन मोदी जी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए उनपर तो कब का मानहानि का केस लगाकर शिक्षा देनी चाहिए थी."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, "नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी OBC हैं? ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए. अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको (पीएम नरेंद्र मोदी) दर्द क्यों हुआ?"

इंतजार का एक-एक पल काटना मुश्किल होता है: PM मोदी

PM मोदी ने "मन की बात" (Mann Ki Baat) में कहा, "अंगदान के पीछे सबसे बड़ी भावना यही होती है कि जाते समय भी किसी की जान बचाई जाए. अंगदान का इंतजार करने वाले लोग जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल काटना कितना मुश्किल होता है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राज्यों के अधिवास की शर्त को भी हटाने का फैसला किया गया है, यानी अब मरीज देश के किसी भी राज्य में जाकर अंग प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करा सकेगा."

Mann Ki Baat: दोस्तों आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के इस दौर में अंगदान किसी को जीवन प्रदान करने का एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बन गया है। ऐसा कहा जाता है कि जब कोई व्यक्ति मृत्यु के बाद अपना शरीर दान करता है तो इससे आठ से नौ लोगों को नया जीवन मिलने की संभावना बनती है: PM मोदी

सुखबीर सिंह और सुप्रीत कौर से पीएम मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने "मन की बात" (Mann Ki Baat) में सुखबीर सिंह संधू और उनकी पत्नी सुप्रीत कौर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की.

देश में Organ Donation के प्रति जागरूकता बढ़ी: PM मोदी

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "मन की बात" में कहा, "संतोष की बात है कि आज देश में Organ Donation के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है." पीएम मोदी ने आगे कहा, "जो लोग, organ donation का इंतजार करते हैं, वो जानते हैं, कि, इंतजार का एक-एक पल गुजरना, कितना मुश्किल होता है. और ऐसे में जब कोई अंगदान या देहदान करने वाला मिल जाता है, तो उसमें, ईश्वर का स्वरूप ही नजर आता है."

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनी.

लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना के लिए 520 मोबाइल बैटरी इकाइयों को हरी झंडी दिखाएंगे. उन्होंने कहा, "टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ लोग उठा सकते हैं. पहले कोई जानवर, गोवंश आदि बीमार होते थे तो समय पर डॉक्टर नहीं पहुंच पाते थे, अब मोबाइल वेटनरी वैन प्रदेश के 5 जोन में कमांड व कंट्रोल सेंटर से संचालित होंगी."

सावरकर को समझने में राहुल गांधी को कई जन्म लगेंगे: गिरिराज सिंह

पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, "वीर सावरकर (Veer Savarkar) की तुलना राहुल कौन कहें, उनके पिता नहीं रहे, उनकी दादी नहीं रहीं, उनके दादा फिरोज गांधी (Firoz Gandhi) जिन्हें ये भूल गए हैं, इस पूरे कुनबे में कोई सावरकर से बराबरी नहीं कर सकता. सावरकर को समझने में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कई जन्म लगेंगे."

इसरो का कहना है कि LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 मिशन इच्छित कक्षाओं में तैनात सभी 36 उपग्रहों के साथ पूरा हुआ.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 'अयोग्य सांसद' लिखते हुए अपना ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) बायो अपडेट किया. कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को उनकी 'मोदी सरनेम' टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

राहुल गांधी ने बदला अपना ट्विटर बायो

(फोटो-राहुल गांधी/ट्विटर)

इस सप्ताह कनाडा में हमारे राजनयिक मिशन और वाणिज्य दूतावासों के खिलाफ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों की कार्रवाइयों के बारे में हमारी गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए कनाडा के उच्चायुक्त को शनिवार 25 मार्च को तलब किया गया था: विदेश मंत्रालय

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस स्थान पर भूमि पूजन किया जहां रियासी में चिनाब ब्रिज पर ट्रैक-माउंटेड वाहनों का पहला परीक्षण किया जाएगा.

राजघाट पहुंचे खड़गे-प्रियंका

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और AICC महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 'सत्याग्रह' देखने के लिए राजघाट पहुंचीं.

हमें उम्मीद है कि हाई कोर्ट से राहत मिलेगी: सलमान खुर्शीद

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि, जहां हमने त्रुटियां पाई हैं वहां हमें उम्मीद है कि हाई कोर्ट से राहत मिलेगी. न्यायपालिका में हमें विश्वास है. यह मामला सिर्फ उस फैसले के बारे में नहीं, भारत के लोकतंत्र पर क्या प्रभाव पड़ रहा है उसपर है. क्या लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए?

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है

दिल्ली | कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और अन्य नेता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास से रवाना हुए.

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है.

कांग्रेस पार्टी का जारी है राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह

दिल्ली: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर राजघाट पर पार्टी के संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए. संसद सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में कांग्रेस पार्टी राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह कर रही है.

अमेरिका में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय राजदूत को धमकी दी 

वॉशिन्गटन डीसी में खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध किया और अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत संधू और दूतावास के कर्मचारियों को धमकी दी.

एलवीएम3 रॉकेट से 36 उपग्रहों को लॉन्च किया: ISRO

आंध्र प्रदेश में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया.

एलवीएम3-एम3 वनवेब इंडिया-2 मिशन ने 36 उपग्रहों को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से छोड़ा: इसरो

ISRO आज भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च करेगा

आंध्र प्रदेश | भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 36 उपग्रहों को ले जाने वाला भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट लॉन्च करेगा. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9 बजे लॉन्च किया जाएगा.

अमेरिका में पत्रकार पर हमले की भारतीय दूतावास ने की निंदा

वॉशिन्गटन डीसी में भारतीय दूतावास ने कहा कि, हम एक वरिष्ठ पत्रकार पर इस तरह के गंभीर और अनुचित हमले की निंदा करते हैं. इस तरह की गतिविधियां तथाकथित 'खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों' और उनके समर्थकों की हिंसक और असामाजिक प्रवृत्ति को बताती हैं, जो नियमित रूप से हिंसक और बर्बरता में लिप्त रहते हैं.

अमेरिका में पीटीआई के पत्रकार पर हमला, खालिस्तानी समर्थक पर आरोप

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अमेरिकी संवाददाता पत्रकार ललित कुमार झा ने एक वीडियो साझा किया है कि कैसे उनके साथ खालिस्तानी समर्थकों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया और फिर हमला भी किया गया जब वे उनके विरोध को कवर कर रहे थे. घटना वॉशिन्गटन की है.

हम व्यवस्था परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं: CM सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, भ्रष्टाचार को लेकर हमारी जीरो टोलरेंस नीति है. हम व्यवस्था परिवर्तन की कोशिश कर रहे हैं... पुलिस भर्ती मामले को BJP सरकार ने दबाया था, उन्होंने कोई जांच नहीं कराई थी. उसके बाद पेपर लीक हुए, जब हमने जांच में दोष पाया तो स्टूडेंट सेलेक्शन बोर्ड को भंग कर दिया.

UP बीजेपी की नई टीम का ऐलान

यूपी बीजेपी की नई टीम घोषित, भूपेन्द्र चौधरी की टीम घोषित की गई, 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गये. पंकज सिंह समेत 18 प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं.

राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि, राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया है.

इससे पांच घंटे पहले अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में रिएक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है.

जम्मू-कश्मीर के लिए एक विशेष प्रकार की वंदे भारत ट्रेन डिजाइन की गई है: अश्विनी वैष्णव

जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर के लिए एक विशेष प्रकार की वंदे भारत ट्रेन डिजाइन की गई है, जिसे यहां के तापमान के हिसाब से तैयार किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात 2024 के मध्य तक मिल पाएगी.

PM मोदी आज 'मन की बात' के 99वें संस्करण को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 26 मार्च यानी आज 'मन की बात' के 99वें संस्करण को संबोधित करेंगे.

Published: 26 Mar 2023,07:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT