advertisement
Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. बॉलिवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुना सकती है. ऑपरेशन कावेरी के तहब 135 भीरतीयों का दसवां बैच सूडान से जेद्दा के लिए रवाना हुआ.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
BSF पंजाब फ्रंटियर ने पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन पर फायर किया
उत्तर बंगाल में बीजेपी ने 12 घंटे बंद का आह्वान किया
सूडान पोर्ट से 135 भारतीयों का 10वां बैच जेद्दा के लिए रवाना
सूडान पोर्ट से भारतीयों का 10वां बैच जेद्दा के लिए रवाना हो चुका है. इस बैच में 135 यात्रियों को IAF C-130J फ्लाइट से भेजा जा रहा है.
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): बीजेपी ने राज्य में एक के बाद एक घट रही घटनाओं को लेकर और एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में उत्तर बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि, गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से एंट्री कर रहे एक ड्रोन को सैनिकों ने रोक दिया. सैनिकों ने ड्रोन पर फायर किया जिसके बाद वह पाकिस्तान वापस लौट गया. सर्च ऑपरेशन जारी.
बिहार| कटिहार के SDPO ओम प्रकाश ने बताया कि, बरारी में शाम में जेडीयू नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमारे पास नाम आ गए हैं, हम जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे. हमें बताया गया है कि 4-5 गोली लगी है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कितनी गोलियां लगी हैं. जांच जारी है.
सूडान में जंग जारी है इसके बावजूद सूडान की सेना और प्रतिद्वंद्वी अर्ध सैनिक बल मौजूदा युद्धविराम को जारी रखने पर सहमत हुए हैं.
लड़ाकू विमानों ने खार्तूम में अर्धसैनिक बलों को तबाह कर दिया है, जबकि दारफुर में घातक लड़ाई और लूटपाट हुई है.
महाराष्ट्र | ठाणे में 15 साल की लड़की से कथित गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलसेवाडी थाने में आईपीसी की धारा 376(डी) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान साहिल राजभर, सुजल गावती, विजय बेरा और एक किशोर के रूप में हुई है.
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका में गुरुवार रात पर उपद्रवी भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी की. इसके चलते पूरे जिले में में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
पुलिस ने कहा कि भीड़ ने न्यू लमका में ‘पीटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में स्थापित ‘ओपन जिम’ को आंशिक रूप से आग के हवाले कर दिया, जिसका उद्घाटन बीरेन सिंह करने वाले हैं.
अभिनेता सूरज पंचोली अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या मामले में फैसले के लिए मुंबई में सीबीआई अदालत के लिए रवाना हुए. 3 जून, 2013 को जिया खान अपने घर में मृत पाई गई थी. सूरज पंचोली पर जिया खान की आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने वाली सात महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की याचिका पर शीर्ष अदालत सुनवाई करेगा.
मेट्रो कार शेड के निर्माण के लिए मुंबई के आरे जंगल में पेड़ों की कटाई से संबंधित याचिका.
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई.
न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह सहित पटना उच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों की याचिका में उनके जीपीएफ खातों को बंद करने का आरोप लगाया गया है.
स्कूल नौकरी घोटाला मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका.
एक्टिविस्ट गौतम नवलखा की याचिका पर भी सुनवाई होगी.
हेट स्पीच से जुड़े मामलों में सुनवाई होगी.
अकाली नेता दिवंगत प्रकाश सिंह बादल की आपराधिक मामले में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा.
गुजरात में दर्ज आपराधिक मामलों के संबंध में बीजेपी नेता हार्दिक पटेल की याचिका पर सुनवाई.
प्रयागराज में गैंगस्टर नेता अतीक अहमद की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई.
ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि, अपने एथलीटों को सड़कों पर न्याय की मांग करते हुए देख कर मुझे दुख होता है. उन्होंने कठिन परिश्रम किया है ताकी हमारे महान देश का प्रतिनिधित्व कर सके और हमें गौरवांवित महसूस करवा सके. एक राष्ट्र के रूप में, हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम हर किसी व्यक्ति की गरिमा की रक्षा करे फिर वह एथलीट हो या ना हो. जो हो रहा है वह कभी नहीं होना चाहिए. यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और इससे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निपटा जाना चाहिए. संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकी न्याय सुनिश्चित हो सके.
पीटी उषा के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि, ऐसा सुनकर बुरा लगता है क्योंकि वे खुद एक अच्छी खिलाड़ी हैं. वे अनुशासनहीनता की बात कर रही हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब आपकी अकादमी को तोड़ा जा रहा था, तब आप ट्वीट कर रही थी क्या तब देश की गरिमा पर आंच नहीं आ रही थी?
जम्मू और कश्मीर | बारामूला पुलिस का कहना है कि गुलमर्ग में नकली गोंडोला टिकट बेचने में शामिल एक पर्यटक गाइड मोहम्मद अख्तर कटारी को गिरफ्तार किया गया है.
पश्चिमी इंडोनेशिया में दर्जनों यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से ग्यारह लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग अब भी लापता हैं. बचावकर्मियों ने दुर्घटना के बाद 62 लोगों को बचा लिया है. बता दें कि, ज्यादातर महिलाओं और बच्चों के शव बरामद किए गए हैं.
जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक के आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है.
प्रकाश सिंह बादल को उनके निधन के दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट से एक मामले में क्लीन चिट मिल गई है. कोर्ट ने उनके और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले को खारिज कर दिया है.
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक बीजेपी नेता की कथित हत्या और कालियागंज बलात्कार और हत्या मामले का विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
बीजेपी ने राज्य में पुलिस बर्बरता को लेकर 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
जेडीयू से निलंबित नेता अजय आलोक दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
शिवसेना: सुप्रीम कोर्ट ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को उद्धव ठाकरे गुट के साथ सभी पार्टी संपत्तियों के हस्तांतरण की याचिका खारिज कर दी.
सानिया मिर्जा एक एथलीट के रूप में और इससे भी ज्यादा एक महिला के रूप में यह सब देखना बहुत मुश्किल है.. उन्होंने हमारे देश का नाम रोशन किया है और हम सभी ने उसका जश्न मनाया. अब उनके साथ.. यदि ऐसा हो रहा है तो अब समय आ गया है कि इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हों.. यह बेहद संवेदनशील मामला है और गंभीर आरोप हैं.
सूरज पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि, कोर्ट के बाहर मीडिया के सामने आरोप लगाना बहुत आसान है लेकिन सबूत से बड़ा कुछ नहीं है. कानून सबसे ऊपर है. न्यायलय ने सभी सबूतों के मद्देनजर सूरज पंचोली को बरी किया है...पुलिस और CBI ने जांच में यह पाया कि जिया खान की आत्मघाती प्रवृत्ति थी.
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि मौसम विभाग ने राज्य में बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और बर्फबारी को लेकर 28 और 29 अप्रैल को 'येलो' अलर्ट और 30 अप्रैल और 1 मई को 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है.
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची.
पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, पिछली बार भी मैंने (पहलवानों से) मुलाकात की. उनसे बात कर समिति का गठन किया गया. उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया. समिति में महिलाओं को ज्यादा तादाद में रखा गया क्योंकि महिला के सामने वो खुलकर अपनी बात रख सकती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, "हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए IOA को अधिकार दे दिया है, जिसने कल अपनी एक समिति गठित कर दी. ये समिति वहां पर चयन प्रक्रिया, टूर्नामेंट आयोजन और आंतरिक शिकायत समिति का गठन करेगी. सभी कदम उसी दिशा में हैं."
आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी आज जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों से मिलेंगे. 29 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी धरना स्थल पर पहलवानों से मिलेंगे और बातचीत करेंगे.
तमिलनाडु | चेन्नई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ता पीपीजी शंकर की हत्या के सिलसिले में नौ लोगों ने एग्मोर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण किया है. वल्लारपुरम गांव के पंचायत नेता और बीजेपी एससी/एसटी विंग के राज्य कोषाध्यक्ष पीपीजी शंकर को कल भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था.
दो हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक गैंगस्टर-राजनेता और उसके भाई की पुलिस हिरासत में हत्या हुई जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया और इस घटना पर रिपोर्ट मांगी.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से घटना पर रिपोर्ट देने को कहा है. अदालत ने 13 अप्रैल को झांसी में एक एसआईटी द्वारा मारे गए अहमद के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ पर भी रिपोर्ट मांगी. अदालत ने पूछा, "हमने इसे टीवी पर देखा है. अतीक अहमद और उनके भाई को एंबुलेंस में अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? उन्हें पैदल क्यों ले जाया गया."
एक अन्य गवाह मालेगांव 2008 बाल्स्ट मामले में अपने बयान से पलट गया है. जो गवाह आज मुकर गया उसने अभिनव भारत की कुछ बैठकों में भाग लिया था और विस्फोटों से पहले इस मामले के कुछ आरोपियों से मिला था. उसने आज अदालत को बताया कि उसने एटीएस को बयान दिया था लेकिन उसके बयान के अनुसार बयान दर्ज नहीं किया गया है. इसलिए उसे पक्षद्रोही (जो अपना बयान बदल दें) घोषित कर दिया गया. यह 35वां गवाह है जिसने अपना बयान पलट दिया है.
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न पर दिल्ली पुलिस ने SC को बताया कि पहलवानों की शिकायत पर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने का फैसला किया है.
परोस कर रहे युवक की थाली में पूड़ी खत्म हुई तो दावत खाने वाले युवक ने बरसा दी गालियां. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की हद में आने वाले शिव मैरिज गार्डन में आज बीती रात शादी-समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसमे शाकिर खान उम्र 28 वर्ष पूड़ियां परोस रहा था. परोस करते समय उसकी थाली में पूड़ीयां खत्म हो गई, तभी दावत खा रहे अंसार नामक युवक उससे पूड़ी मांगने लगा. शाकिर ने कहा कि, अभी रुको कुछ ही देर में वह गर्म पूड़ियां लेकर आ रहा है. यह बात सुनते ही अंसार भड़क गया, और उससे गालियां देने लगा, उसने गालियां देने से मना किया, तो वह गार्डन से बाहर निकल गया. उसने फोन करके अपने दोस्त इरफान खान, राहुल उर्फ छिलका रजक तथा आकाश रजक को बुला लिया. उन्होंने गार्डन में घुसते ही गालियां देना शुरू कर दिया. उनको गालियां देने से मना कुया, तो छिलका रजक ने कमर में लगा कट्टा निकालकर उससे फायरिंग शुरू कर दी. अचानक गोलियां चलते ही गार्डन में भगदड़ मच गई.
Palghar lynching Case: महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने 2020 में पालघर में तीन साधुओं की कथित लिंचिंग की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. अदालत ने सीबीआई जांच की सिफारिश करने के महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर ध्यान दिया और कई याचिकाओं का निस्तारण कर दिया.
WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में महिला पहलवानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए निर्देश जारी करने का आग्रह किया.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को खतरे की आशंका का पर्याप्त आकलन करने और नाबालिग लड़की को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया.
कर्नाटक के लक्ष्मेश्वर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "कर्नाटक में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बनाइए. नीचे बीजेपी सरकार, ऊपर बीजेपी सरकार डबल इंजन की मोदी सरकार कर्नाटक को आगे बढ़ाएगी. अगर कांग्रेस आ गई तो कर्नाटक को फिर से रिवर्स गियर में डाल देगी."
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में कहा, "वो कौन लोग थो जो सारा का सारा पैसा हड़प जाते थे? इन माफियाओं को आज उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है. कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे. आज आप देख रहे हैं कि गले में तख्ती लगा कर जान की भीख मांगते फिर रहे हैं."
राजस्थान के उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है. IG रेंज अजयपाल लांबा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर और उसके आरोपी बेटे को पकड़ने गई पुलिस टीम को बदमाशों ने घेरकर पीटा और फायरिंग की. बदमाशों ने घेराबंदी कर पुलिस जवानों पर चाकूओं से भी वार किए. जवानों की पिस्टल और अन्य हथियार छीन लिए. हमला आदिवासी क्षेत्र मांडवा कोटड़ा में हुआ.
इस हमले में थानाधिकारी उत्तम सिंह मेडतिया और कॉन्स्टेबल मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है. मारपीट में एएसआई सूरजमल मीणा, कांस्टेबल मुरलीधर, सोहनलाल, प्रभुलाल, देवेन्द्र और महेन्द्र कुमार को भी चोटें आई हैं. इन सभी का इलाज उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह राजौरी के बुद्ध खनारी गांव पहुंचे. उन्होंने कहा, "इस पूरी घटना को रेकी के बाद अंजाम दिया गया है. उनका कोई नेटवर्क होगा जिससे गाड़ी की गतिविधि की जानकारी उनके पास थी. उन लोगों ने बारिश के बावजूद भी घटना को अंजाम दिया. हमे इसमें 3-5 लोगों के शामिल होने की आशंका है. हम लोकल सपोर्ट की निशानदेही कर रहे हैं."
दिलबाग सिंह ने आगे कहा, "आतंकवादियों का समर्थन करने और उन्हें शरण देने के आरोप में 221 लोगों को हिरासत में लिया गया और 6 को गिरफ्तार किया गया है. सेना के ट्रक हमले और डांगरी हमले में भी चीनी हथियारों का इस्तेमाल हुआ था."
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, " कांग्रेस ने हमेशा लोकतंत्र की मर्यादा को तोड़ने काम किया है, देश में नकारात्मक राजनीति करने का काम किया है. PM मोदी के बारे जो वाक्य कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोले वे जानबूझ कर बोले हैं. वे कांग्रेस की गहरी घृणा की राजनीति का हिस्सा है. हमने चुनाव आयोग के सामने ज्ञापन दिया है और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग मामले में संज्ञान ले."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है. कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "पूरी दुनिया जिस PM मोदी का इतना सम्मान करती है, उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशैला सांप कहते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती हैं. कांग्रेस वालों की मति मारी गई है. वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा."
अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है. हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है. मैं नहीं डरता हूं. आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए. वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था."
आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार, 28 अप्रैल को खारिज कर दिया. जबकि, सिसोदिया के साथ आरोपी बनाए गए राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा की जमानत याचिकाओं पर आदेश को 6 मई तक के लिए टाल दिया है.
कर्नाटक: सूडान से ऑपरेशन कावेरी के अंतर्गत 362 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट बेंगलुरु पहुंची. भारत लौटने पर साहस्रा ने बताया, "सूडान में बहुत गोलीबारी हो रही है. कई दिन से वहां बिजली भी नहीं थी. मैं सुरक्षित भारत लौटकर बहुत खुश हूं."
दिल्ली: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल सहित कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "हमने BJP के शीर्ष नेतृत्व विशेष तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक और भ्रामक टिप्पणियों के खिलाफ शिकायत की है."
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लेह में कहा, "जब मैं कहता हूं Y20 प्री समिट बहुत सफल रही तो कुछ लोगों को दर्द तो हुआ होगा. जिन्होंने लेह में Y20 प्री समिट से पहले भय फैलाने का प्रयास किया भ्रम फैलाने का प्रयास किया, यहां तक की बयान दिए कि यहां पर नहीं होना चाहिए. मैं कहना चाहता हूं कि लेह में Y20 प्री समिट हुआ भी और बहुत सफल आयोजन हुआ."
गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश से इंसेफेलाइटिस का उन्मूलन हो चुका है. हम दुनिया को कह सकते हैं कि जिस बीमारी से उत्तर प्रदेश में 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा मासूम बच्चों की मृत्यु हुई वे बीमारी खत्म हो गई है."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के हावेरी में कहा, "ये BJP और कांग्रेस के बीच की लड़ाई है यहां JD(S) कहीं नहीं है. JD(S) कांग्रेस की B टीम है. जो JD(S) वाले जीतेंगे वो कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ जाएंगे. कांग्रेस को वोट देने का मतलब है PFI पर बैन को फिर से उठा लेना."
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को जिला न्यायाधीशों की पदोन्नति को अधिसूचित करने में गुजरात सरकार के आचरण की कड़ी निंदा की, जब पदोन्नति से संबंधित एक मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन था.
गुजरात में जिला न्यायाधीशों की पदोन्नति की सिफारिश के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ताओं ने प्रस्तुत किया कि भर्ती नियमों के अनुसार, जिला न्यायाधीश के पद को योग्यता-सह-वरिष्ठता के आधार पर 65% आरक्षण रखते हुए और उपयुक्तता परीक्षा उत्तीर्ण करके भरा जाना है.
उनका आरोप है कि इस सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए 10.03.2023 की अधिसूचना द्वारा नियुक्तियां की गई हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि नियुक्तियां वरिष्ठता-सह-योग्यता के आधार पर की गई हैं. दोनों याचिकाकर्ताओं ने प्रस्तुत किया कि उन्होंने नियुक्त किए गए उम्मीदवारों की तुलना में अधिक अंक प्राप्त किए हैं (एक ने उच्चतम अंक प्राप्त किए थे).
पटना: बिहार सरकार में मंत्री व RJD नेता तेज प्रताप यादव ने साइकिल चलाई. उन्होंने कहा, "आज पिता जी के आने की खुशी है इसलिए साइकिल चला रहे हैं और पर्यावरण को बचा रहे हैं।."
आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा, "2017 से लेकर अभी तक बिहार में 698 कैदियों को रिहा किया गया. इस बार भी 27 कैदियों की रिहाई हुई है जिसमें से सिर्फ एक ही (कैदी की रिहाई) पर चर्चा क्यों हो रही है."
कर्नाटक के दावणगेरे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जब-जब कर्नाटक में आई उसने गरीबों, किसानों की चिंता नहीं की. इन्होंने केवल और केवल यहां से धन दिल्ली पहुंचाने की चिंता की. कांग्रेस ने इतने सालों से PFI के कैडरों को खुली छूट दे थी. कर्नाटक में हर रोज हत्याएं बम धमाके कांग्रेस पार्टी के शासन में होते रहे. नरेंद्र मोदी जी ने PFI पर बैन लगा दिया और 95 से ज्यादा PFI के नेताओं को जेल भेजा."
सीकर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "जिस प्रकार से रावण के दस सिर थे उसी प्रकार राजस्थान की इस सरकार के जो राजनीति का रावण है उसके दस सिर हैं. भ्रष्टाचार की पूर्णतः सरकार है. राजस्थान की सरकार तुष्टिकरण करने वाली सरकार है. ये किसान विरोधी हैं. इस राजनीतिक रावण को समाप्त करके राजस्थान में राम राज्य की स्थापना करनी है."
WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा, ''मैं खुश हूं और जांच में दिल्ली पुलिस को सहयोग करूंगा. देश में न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं है.''
रामलला 'प्राण प्रतिष्ठा' की तिथि पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, "22 जनवरी 2024 की तारीख एक अफवाह है. ये जनता को भ्रमित करने का प्रयास है."
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) का कहना है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में 3 मई को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा.
शिवमोग्गा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "सिद्धारमैया की सरकार में हर साल एक नया स्कैम हुआ था. डी.के. शिवकुमार हाइकोर्ट से बेल लेकर बाहर हैं. इनके (कांग्रेस) नेता या तो जेल में होते हैं या बेल पर होते हैं.
महिला पहलवान WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. इश मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "सभी लोगों मैंने मुलाकात की है, भारत सरकार की खेल सचिव भी मिलीं. मैं 1 दिन नहीं बल्कि 2 दिन कई-कई घंटों तक उनके साथ बैठा. उनसे बातचीत करके फैक्ट फाइंडिंग कमेटी व ओवरसाइट कमिटी का गठन किया गया. सभी लोगों को उस कमेटी के सामने पेश होने और अपनी बात रखने का अवसर दिया गया."
उन्होंने कहा, "कमेटी में ज्यादातर महिला सदस्य ही रखे गए. वेबसाइट कमेटी द्वारा दिये गए सुझावों में निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु IOA को अधिकार दिए गए. पहले भी ऐसा ही होता था. IOA ने एडहॉक कमिटी भी गठित कर दी है जो अगले 45 दिनों में चुनाव कराएगी. नई संस्था का चयन होगा और एक रिटायर्ड जज की भी नियुक्ति की जाएगी."
Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Match Update: पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार शुरुआत की. LSG ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिये हैं.
डीसीपी सेंट्रल लखनऊ अपर्णा रजत कौशिक ने कहा, "निकाय चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है. संवेदनशील क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में BSF के साथ एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज हमारे द्वारा की गई है, फ्लैग मार्च किया गया है."
कटिहार SP जितेंद्र कुमार ने कहा, "बिनोदपुर पंचायत में सलीम की हत्या कर दी गई है. मामले में एक अभियुक्त मोहम्मद जलील की गिरफ्तारी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बाकी अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, "सोनिया गांधी के बाहों में इंदिरा गांधी ने अंतिम सांस ली. उनके पति देश के लिए शहीद हो गए. जिस महिला ने PM पद ठुकराया हो, वे आज देश में पक्ष विपक्ष सबमें सम्माननीय हैं. जिसके दिल में खुद में संस्कार हो वे सब इनका सम्मान करते हैं. उन पर ऐसी टिप्पणी BJP के नए रूप को दर्शाती है. इनकी उल्टी गिनती शुरू हो रही है."
भारतीय वायु सेना ने कहा, "27/28 अप्रैल की रात को चलाए गए एक साहसी ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के एक C-130J विमान ने वाडी सैय्यिदना, सूडान में एक छोटी हवाई पट्टी से 121 लोगों को बचाया। यात्रियों में एक गर्भवती महिला शामिल थी, इन लोगों के पास सूडान पोर्ट पहुंचने का कोई साधन नहीं था."
रॉयटर्स के अनुसार,सूडान की सेना ने कहा कि सूडान के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने एक तुर्की निकासी विमान पर गोली चलाई, क्योंकि यह खार्तूम के बाहर वाडी सैयदना हवाई अड्डे पर उतर रहा था, इसकी ईंधन प्रणाली को नुकसान पहुंचा. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि एक तुर्की निकासी विमान को निकाल दिया गया था और कहा कि कोई घायल नहीं हुआ. आरएसएफ ने विमान पर गोलीबारी से इनकार किया और कहा कि सेना "झूठ फैला रही है".
Wrestlers' protest: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "आज जब उन्होंने हिम्मत जुटाई है और अपनी आवाज उठा रहे हैं, तो BJP के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर-चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए उस खेल मंत्री को -उन्हें बता रहे हैं कि वे अनुशासनहीन हैं."
WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी है. डीसीपी नई दिल्ली प्रणव तायल ने कहा, "महिला पहलवानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर कनॉट प्लेस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है."
सूडान से 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत IAF और भारतीय नौसेना अब तक 1360 नागरिकों को वापस ला चुकी है. इस बीच, भारतीय वायुसेना ने सूडान में हैरतअंगेज रेस्क्यू ऑपरेशन किया है. वायुसेना ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को सूडान के सैय्यदना आर्मी एयरपोर्ट के रनवे पर बिना लाइट के हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारा. वायुसेना की टीम ने इस दौरान एक गर्भवती महिला सहित 121 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)