advertisement
Breaking News in Hindi Live Updates 28 July 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी आज मेगा रैली करने जा रही है. वहीं ममता बनर्जी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपों में घिरे पार्थ चटर्जी से मंत्री पद छिन सकता है.
आज के दिन में इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर-
PM मोदी आज शाम 6 बजे चेन्नई में शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे
अर्पिता मुखर्जी के घर ED की रेड, 50 करोड़ कैश और 6 किलो सोना बरामद
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,557 नए मामले, 44 लोगों की मौत
इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 की आज से शुरुआत होगी
दिल्ली में संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास निलंबित सांसदों का धरना जारी है. निलंबित सांसद रातभर धरने पर बैठे रहे.
टीएमसी सांसद शांता छेत्री, मौसम नूर और आप सांसद संजय सिंह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे हैं. इस दौरान सांसद शांता छेत्री ने कहा कि हम माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है. हमनें आम लोगों के मुद्दों को उठाया है. देश महंगाई से जूझ रहा है ऐसे में इस मुद्दे को उठाना कोई गलत काम नहीं है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में ED की टीम ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया आवास पर छापा मारा. वहां से लगभग 29 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. अर्पिता मुखर्जी के आवास से अब तक कुल 40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं.
भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले गए तीसरे वनडे में हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज भी अपने नाम किया है. 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर आउट हो गई. मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके चलते पहली पारी में 36 ओवर का ही खेल हो पाया जिसमें भारत ने 225 रन बनाए थे.
DLS नियम के अनुसार वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवर में 257 रन बनाने थे लेकिन टीम इस लक्ष्य से 119 रन कम रह गई. आपको बता दें कि ये पहली बार है जब भारत ने वेस्टइंडीज में ODI सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
इंग्लैंड के बर्मिंघम में आज से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का आगाज होने जा रहा है. भारत की स्टार शटलर पी.वी. सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया है. भारत यहां 300 से अधिक खिलाडियों वाला दल भेज रहा है. चोटिल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की गैर मौजूदगी में भारत के दूसरे हाई-प्रोफाइल नेम, जैसे- पी.वी. सिंधु, लक्ष्य सेन और स्प्रिंटर हिमा दास पर देश की उम्मीदें टिकीं होंगी. चलिए जानते हैं टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल.
भारतीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने इटली में खेले गए ग्रीको-रोमन अंडर -17 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. इस टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
फुलवारी शरीफ PFI मामले की जांच के लिए NIA की टीम दरभंगा के शंकरपुर गांव जांच के लिए पहुंची है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आज सुबह से बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है, फुलवारी शरीफ मामले में चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंध हैं.
राज्यसभा से निलंबित विपक्ष के सांसद संसद परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के सामने धरना दे रहे हैं. सांसदों का 50 घंटे का धरना बुधवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है और शुक्रवार दोपहर एक बजे तक चलेगा. सांसद शिफ्ट में धरना दे रहे हैं.
धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मोदी सरकार और संसदीय कार्य मंत्री गुजरात के लोगों से माफी मांगें. बीजेपी वहां 27 साल से राज कर रही है, राज्य में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. मैं इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करना चाहता था.
वहीं TMC सांसद शांता छेत्री ने कहा कि हम माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि हमने कुछ गलत नहीं किया है. हमनें आम लोगों के मुद्दों को उठाया है. देश महंगाई से जूझ रहा है ऐसे में इस मुद्दे को उठाना कोई गलत काम नहीं है.
टीएमसी सांसद मौसम नूर ने कहा कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है. हम चाहते हैं कि संसद में महंगाई पर चर्चा हो लेकिन हमें निलंबित कर दिया गया. हमारा 50 घंटे लंबा धरना बाहर जारी रहेगा.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 अगस्त को गुजरात का दौरा करेंगे. वह सोमनाथ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 1 अगस्त के बाद अरविंद केजरीवाल 6, 7 और 10 अगस्त को भी गुजरात जाएंगे.
ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों से गुरुवार (28 जुलाई 2022) को घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. सेंसेक्स 505 अंक की बढ़त के साथ 56,321.71 प्वाइंट पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 134.85 अंक की बढ़त के साथ 16,776.65 तक पहुंच गया है.
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में बीजेपी युवा मोर्चा की हत्या के बाद से अब हालात नियंत्रण में है. पुलिस इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के OSD सुकांतो आचार्य और अन्य करीबी सहयोगियों से भी पूछताछ करेगी.
TMC महासचिव कुणाल घोष ने ट्वीट करके कहा कि, "पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए. उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए. अगर इस बयान को गलत माना जाता है, तो पार्टी को मुझे सभी पदों से हटाने का पूरा अधिकार है."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा. कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए नया ट्रैक आज भारी बारिश के बाद एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. वहीं भूस्खलन के कारण विभिन्न सड़कें भी यातायात के लिए बंद हैं.
दिल्ली में बीती रात प्रेम बारी बस स्टैंड के पास दो गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम हटाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव किया है. जिसमें 1 नागरिक और 8 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता की हत्या पर कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा कि मामले की जांच जारी है और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में PFI और SDPI पर संदेह जताया है.
संसद में बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी सांसदों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कथित अमर्यादित टिप्पणी के मामले में अधीर रंजन से मांफी की मांग की है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संसद में मुद्दों को उठाना हमारा अधिकार है. जब हमें मौका ही नहीं मिलता तो कोई हंगामा कर देता है. जब बीजेपी विपक्ष में थी, तो वे कहते थे कि हंगामा करना भी लोकतंत्र का हिस्सा है. अब, वे हमसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी के मामले में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने गलती से 'राष्ट्रपत्नी' कह दिया था, अब अगर आप मुझे इसके लिए फांसी देना चाहते हैं, तो दे सकते हैं. सत्ताधारी दल जानबूझकर राई का पहाड़ बना रहा है.
सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापे में 27.9 करोड़ कैश और 4.31 करोड़ के गहने मिले हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने इस मामले में अधीर रंजन चौधरी से माफी की मांग की है.
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया जी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महिला के अपमान को मंजूरी दी है.
वहीं सोनिया गांधी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है.
हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य चुनाव आयोग को आम आदमी पार्टी (आप) की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय दिया, जिसमें दिल्ली में नगर निगम चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने मामले को 5 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह देश के आदिवासी लोगों और भारत के राष्ट्रपति का अपमान है. उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए. सोनिया गांधी को भी माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CPP कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई है. पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी बुलाया गया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि उन्हें उनके बयान के लिए लगाए गए आरोपों पर सदन में बोलने का मौका दिया जाए, उन्होंने इस पर एक पत्र भी दिया है.
भारी हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर सदन में बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया.
राज्यसभा से आम आदमी पार्टी सांसद सुशील कुमार गुप्ता सहित तीन और सांसदों को इस सप्ताह के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया है.
संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान 23 राज्यसभा सांसदों और 4 लोकसभा सांसदों सहित कुल 27 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज तेज बारिश हुई. IMD ने हिमाचल प्रदेश में दो-तीन दिनों तक बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया.
शिमला IMD प्रमुख सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पिछले 24 घंटो में व्यापक बारिश हुई है, कांगड़ा ज़िले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश के हर ज़िले में संतुलित बारिश हुई है. पुर्वानुमान के अनुसार अगले 48-70 घंटो तक बारिश होगी. उसके बाद इसमें थोड़ी कमी आएगी.
अधीर चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए और मांगनी पड़ेगी. ये देश की महिला का अपमान है, देश के आदिवासियों का अपमान है और साथ ही साथ भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रपति के अपमान को लेकर पूरा देश आक्रोशित है लेकिन कांग्रेस पार्टी हमारे जनजातीय समाज का बार-बार अपमान करती रही है. आज कांग्रेस की अध्यक्ष कहती हैं कि अधीर रंजन ने माफी मांगी लेकिन अधीर रंजन कहते हैं कि मैं माफी क्यों मांगू.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 19,216 मरीज ठीक हुए और 44 लोगों की मृत्यु हुई. देश में फिलहाल कोरोना के 1,46,323 एक्टिव मामले हैं.
गुजरात में जहरीली शराब कांड को लेकर बोटाद के एसपी करणराज वाघेला और अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र यादव पर गाज गिरी है. दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके अलावा छह पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं, वह देश को गुमराह कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चौधरी दावा करते रहे हैं कि माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है.
विवादों में फंसे अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर सफाई देते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. यह सिर्फ एक गलती थी. अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा और माफी मांगूंगा. मैं सजा भुगतने को तैयार हूं लेकिन उन्हें (सोनिया गांधी) इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज साबर डेयरी का विस्तार हुआ है. सैकड़ों करोड़ रुपए के नए प्रोजेक्ट यहां लग रहे हैं. आधुनिक टेक्नॉलॉजी से लैस मिल्क पाउडर प्लांट और ए-सेप्टिक पैकिंग सेक्शन में एक और लाइन जुड़ने से साबर डेयरी की क्षमता और अधिक बढ़ जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कहा कि "2014 तक देश में 40 करोड़ लीटर से भी कम इथेनॉल की ब्लेंडिंग होती थी. आज ये करीब 400 करोड़ लीटर तक पहुंच रहा है. हमारी सरकार ने बीते 2 वर्षों में विशेष अभियान चलाकर 3 करोड़ से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए हैं" उन्होने आगे कहा कि
मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है. राष्ट्रपति किसी दल के नहीं होते, पूरे देश के होते हैं. कांग्रेस नेता ने जिस मानसिकता का परिचय दिया है वो क्षमा के लायक नहीं है. उन्होंने राष्ट्रपति का अपमान किया. ये सर्वोच्च पद पर बैठी एक बहन का अपमान है, नारी शक्ति का अपमान है"
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर बवाल मचा है. कोलकाला में SSC घोटाले के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए.
असम में पिछले दो दिनों में 2 जिहादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुए है. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बारपेटा और मोरीगांव जिलो में 2 जिहादी मॉड्यूल को पकड़ा है और इस जिहादी मॉड्यूल में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमने 700 सरकारी मदरसों को बंद कर दिया है और इसमें सामान्य शिक्षा शुरू कर दी है. आज हमें जो एक मॉड्यूल मिला है उसका नेतृत्व एक मदरसे का शिक्षक कर रहा था.
राज्यसभा सांसदों के निलंबन और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राष्ट्रपति मुर्मू पर टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद के बाहर कहा कि "मैं उनसे माफी मांगूंगा लेकिन इन 'पखंडियों' (पाखंडियों) से नहीं."
शिवसेना नेता संजय राउत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात की है और उनसे पार्टी के 12 बागी सांसदों को अयोग्य ठहराने की मांग की है.
राष्ट्रपति मुर्मू को "राष्ट्रपत्नी" बोलने से जुड़े विवाद पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख ने कहा है कि "मैंने यह नहीं सुना है लेकिन ऐसा बयान गलत है. राष्ट्रपति देश की पहली नागरिक हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. अगर उन्होंने (अधीर रंजन चौधरी) ऐसा कुछ कहा है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए."
Sebastian Vettel ने घोषणा की कि वह 2022 सीजन के आखिर में फॉर्मूला वन से रिटायरमेंट ले लेंगे
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी मंत्री पार्थ चटर्जी को ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार के सरकारी आदेश अनुसार पार्थ चटर्जी 28 जुलाई से अपने विभागों के प्रभारी मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों से मुक्त हो गए. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी की गैरमौजूदगी में उद्योग व अन्य विभागों की देखभाल करेंगी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि "मैंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया है. मेरी पार्टी कड़े कदम उठाती है. इसके पीछे कई प्लांनिंग्स हैं लेकिन मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहूंगी."
भारत ने तमिलनाडु में 44वें चैस ओलंपियाड से बाहर होने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है. भारत ने कहा कि यह "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" है कि इस्लामाबाद ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन का "राजनीतिकरण" किया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार असम पुलिस ने जानकारी दी है कि बांग्लादेशी आतंकी समूह अंसारुल इस्लाम से जुड़े 12 आतंकी असम में गिरफ्तार हुए हैं.
झारखंड के धनबाद की एक विशेष अदालत ने धनबाद के अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को आज दोषी करार दिया. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने लखन कुमार वर्मा और राहुल कुमार वर्मा को IPC की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत गायब करना) के साथ-साथ धारा 34 (सामान्य इरादे) के तहत अपराधों के लिए दोषी ठहराया है.
ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी है कि पार्थ चटर्जी को TMC से सस्पेंड किया गया और पार्टी के महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तीन अन्य पदों के साथ हटा दिया गया है. जांच जारी रहने तक उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. दोषी न साबित होने पर वापस आ सकते हैं.
मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंच शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया.
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी चौथे दिन तक बढ़ गयी है. तीसरे दिन तक 5जी स्पेक्ट्रम के राइट्स के लिए 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां लग गयी हैं. अबतक नीलामी के 16 राउंड हो चुके हैं और 17वां राउंड 29 जुलाई शुक्रवार से शुरू होना है.
अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित "सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों द्वारा अपमानजनक दुर्व्यवहार " मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजने में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
राष्ट्रपति मुर्मू के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मध्यप्रदेश के डिंडोरी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1128 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 841 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं जबकि शून्य संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 3526 हो गयी है.
dillee mein pichhale 24 ghanton
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कॉल आज सुबह 8:33 बजे शुरू हुई और सुबह 10:50 बजे समाप्त हुई. उन्होंने 2 घंटे 17 मिनट तक बात की है. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को ताइवान पर 'आग से नहीं खेलने' की चेतावनी दी है.
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि "अधीर रंजन चौधरी ने आदिवासी समुदाय से आने वाली राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल किया. जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति के प्रतिष्ठित पद को बदनाम किया, हर भारतीय को कांग्रेस और सोनिया गांधी की आलोचना और बहिष्कार करना चाहिए."
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)