advertisement
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को को प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट ने दोषी पाया है. राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करना होगा. लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने उनकी संसद सदस्यता जाने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस दिया है. लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता दोबारा बहाल करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
आकांक्षा दुबे की मौत आत्महत्या से हुई, दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
"प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद के मामले के अलावा किसी अन्य केस में सुनवाई नहीं होगी"
लक्षद्वीप के पूर्व सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता दोबारा बहाल करने की याचिका पर SC में सुनवाई
प्रयागराज के जिला बार एसोसिएशन ने कहा कि, प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी. एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिखा गया. 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का अनुरोध भी किया गया है.
वाराणसी के एसीपी संतोष सिंह ने बताया कि, भोजपुरी ऐक्ट्रेस (आकांक्षा दुबे) की होटल में आत्महत्या से मौत हुई थी. वह मौत की रात एक पार्टी से आई थी. इंस्टाग्राम पर उनके कुछ वीडियो हैं जहां वह परेशान थीं और रो रही थीं. दरवाजा अंदर से बंद था.
उन्होंने आगे कहा कि, उनकी मां ने शिकायत दर्ज कराई है और मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में 2 लोगों नामजद समर सिंह, जो भोजपुरी फिल्मों से जुड़े हैं और संजय सिंह नामजद हैं. जांच चल रही है.
उत्तर प्रदेश | प्रयागराज में उमेश पाल के आवास के बाहर सुरक्षा तैनात की गई है. अपहरण के एक मामले में प्रयागराज कोर्ट आज फैसला सुनाएगी. माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ समेत मामले के सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
Parliament Update: कांग्रेस ने सदन के पटल की रणनीति तय करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में अपने राज्यसभा और लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है.
उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि, मेरे बेटे ने बहुत संघर्ष किया है. जेल उसका (अतीक अहमद) घर है और वहां से वो कुछ भी करा सकता है. प्रशासन ने अभी तक जो भी कुछ किया है उससे हम संतुष्ट हैं. मेरी यही मांग है कि उसको फांसी की सजा हो.
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि, मैं कोर्ट से यही उम्मीद करती हूं कि उसको (अतीक अहमद) फांसी की सजा दिलाई जाए. जब तक जड़ खत्म नहीं होगी तब तक कुछ नहीं हो पाएगा. हम डर के साए में जी रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सऊदी अरब | असीर में एक बस दुर्घटना में कम से कम 20 हज यात्रियों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए हैं. गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बस एक पुल से टकरा कर पलट गई और ब्रेक फेल होने के कारण उसमें आग लग गई.
Parliament Update: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पुस्तकालय भवन पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, राहुल गांधी ने एक मैगजीन इंटरव्यू में कहा कि PM नरेंद्र मोदी की ताकत उनकी छवि है और राहुल गांधी ने 4 मई 2019 में एक मैगजीन इंटरव्यू में प्रण लिया कि मैं PM मोदी की छवि पर प्रहार करता रहूंगा जब तक उस छवि को नष्ट ना कर दूं. गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए PM मोदी की छवि खराब करने की पूरी कोशिश की लेकिन वे ना जनता का प्रेम PM मोदी के लिए कम कर सके और ना जनता का साथ.
थाना बिसरख के सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी के कर्मिशियल मार्केट के उपर तीसरी मंजिल पर खाली पड़े चारों तरफ से बंद रूम में सोसाइटी के ही निवासी 30-40 मुस्लिम व्यक्ति नमाज अदा कर रहे थे.
हिंदू समुदाय का कहना था कि हमारी सोसाइटी के जितने भी लोग नमाज अदा कर रहें है, उसमें हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन अन्य सोसाइटी के 6-7 लोग नमाज अदा करने आ रहे है इस पर हमें आपत्ति है. उनकी इस आपत्ति पर मुस्लिम समुदाय ने स्वयं यह निणर्य लिया कि अब उक्त जगह पर नमाज नहीं पढ़ी जायेगी. इस बात पर दोनो पक्ष सहमत हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पुस्तकालय भवन पहुंचे.
उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने विपक्षी एकता पर कहा, "हम विपक्ष के साथ रहेंगे. विपक्ष जो भी फैसला करेगा हम उसका पालन करेंगे. संसद की कार्यवाही नहीं हो रही है. जिम्मेदारी सरकार पर है. वो नहीं चाहती कि संसद चले. वे सभी गंभीर मुद्दों पर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं - अडानी पर, राहुल गांधी पर, लोकतंत्र पर."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, वह लोग (बीजेपी) उनको (राहुल गांधी) कमजोर करने की पूरी कोशिश करेंगे. वह अपनी मां के यहां जाकर रह सकते हैं या अगर हमारे पास आएंगे तो हम अपने घर में जगह देंगे. मैं सरकार के डराने, धमकाने वाले इस रवैये की निंदा करता हूं. ऐसा बहुत बार हुआ है कि हम (सांसद) 3-4 महिने बिना घर के रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि, जिनकी सरकारों में आतंवादियों पर से मुकदमे वापस हुए, जनता को दंगों में झोंकने का काम हुआ, जिन लोगों की परंपरा गुंडा, माफियाओं को माननीय बनाने की रही, वह कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं. यह हास्यास्पद बात है. समाजवादी पार्टी को कानून व्यवस्था पर बात नहीं करनी चाहिए.
मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के कुमारेश बाबू ने ओ पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों द्वारा AIADMK महासचिव चुनावों पर रोक लगाने के लिए दायर अंतरिम आवेदनों को खारिज कर दिया है.
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि, क्या राहुल गांधी ने कहा कि वह घर खाली नहीं करेंगे? मैं 29 जून से सांसद हूं और मुझे 9 महिने से घर नहीं मिला और जिस व्यक्ति की सदस्यता चंद दिन पहले गई है उसे घर खाली करने का नोटिस आ गया. मंत्री महोदया (स्मृति इरानी) आपने कितने ही लोगों को 2-3 सालों के लिए घर दिए हुए हैं.
अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि, हमने 2 दिन पहले ही जेल में व्यवस्था कर ली थी. वहां हमने DIG को भी भेजा था. निरंतर 24 घंटे वहां (नैनी जेल) निगरानी हो रही है और जेल को मुख्यालय से भी जोड़ा गया है. कोई समस्या नहीं है.
ईपीएफओ ने 28 मार्च को हुई अपनी बैठक में कर्मचारियों की भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 2022-23 के लिए 8.15 प्रतिशत ब्याज दर तय की है. मार्च 2022 में, ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज घटाकर अपने लगभग पांच करोड़ ग्राहकों के लिए 2020-21 में 8.5 प्रतिशत से चार दशक के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था.
Parliament Live Updates: दिल्ली | राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन स्थित कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, PM मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी OBC के ठेकेदार ना बनें. OBC के नाम पर ये बस सियासत करना चाहते हैं. हिंदुस्तान के OBC को आसानी से गुमराह नहीं किया जा सकता. राहुल गांधी से भागते हुए PM मोदी आज स्मृति ईरानी को तैनात कर रहे हैं.
नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि, उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और अशरफ को दोपहर 12:30 बजे तक कोर्ट के समक्ष पेश करने के आदेश हैं. थोड़ी देर में पुलिस टीम उन्हें लेकर रवाना होगी. उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट की होगी.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, कांग्रेस आज शाम लाल किले से दिल्ली के टाउन हॉल तक मशाल मार्च निकालेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के सांसद मार्च में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाग लेंगे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने 2019 जामिया नगर हिंसा मामले में शारजील इमाम, आसिफ इकबाल तन्हा और 7 अन्य को बरी करने के आदेश को रद्द कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद के वकील को अपनी शिकायतों के साथ हाई कोर्ट जाने को कहा.
उमेश पाल अपहरण मामला: माफिया से नेता बने अतीक अहमद को लेकर पुलिस वैन उत्तर प्रदेश में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंची.
प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को दोषी करार दिया है. कोर्ट में बहस जारी है.
संसद से लेकर सड़क तक कांग्रेस और अन्य तमाम विरोधी दलों की तरफ से राजनीतिक हमलों का सामना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों और नेताओं से कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा.
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में एक ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक (पीए) देवेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रहा है.
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि, हमें नागपुर में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने बम रखने की धमकी भरा फोन आया था, लेकिन जांच में पता चला है कि यह फर्जी कॉल है. जिस व्यक्ति ने कल रात फोन किया था उसे हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज की अदालत द्वारा अतीक अहमद को दोषी ठहराए जाने के बाद पीटीआई से वकील पुनीत पांडेय ने कहा, "जब हमें फैसले की प्रति मिल जाएगी तो वह अपील करने के लिए उच्च न्यायालय जाएंगे."
उमेश पाल की पत्नी जया देवी ने कहा कि, जब तक अतीक, उसके भाई, बेटे को खत्म नहीं किया जाएगा तब तक यह आतंक चलता रहेगा. मैं न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करती हूं. मैं मुख्यमंत्री जी से चाहूंगी की अतीक अहमद को खत्म किया जाए जिससे उसके आतंक पर भी अंकुश लगे.
अतीक अहमद पर आए कोर्ट के फैसले पर राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि, हमारी सरकार अपराध और अपराधियों का सफाया कर रही है. अदालत में पैरवी की जा रही है. एक-एक अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. पूरे प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बना है. हम हर अपराधी को जेल भेजेंगे.
मेक्सिको में स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिकी सीमा के पास स्यूदाद जुआरेज में एक प्रवासी सुविधा में आग लगने से दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है.
अधिकारी का कहना है कि उत्तरी मेक्सिको में एक आव्रजन हिरासत सुविधा में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए.
कांग्रेस पार्टी के सभी सांसद और नेता आज शाम 7 बजे लाल किले से टाउन हॉल तक 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' में हिस्सा लेंगे- कांग्रेस नेता जयराम रमेश
अगले 30 दिनों में देश भर में ब्लॉक, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी से 'जय भारत सत्याग्रह' का आयोजन किया जाएगा- कांग्रेस नेता जयराम रमेश
2024 में BJP का सफाया होगा, आज जो गठबंधन दल समाजवादी पार्टी के साथ हैं, हम उनके साथ ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं: 2024 में गठबंधन पर समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव, कानपुर
बिहार के सहरसा में कोर्ट कैंपस के अंदर फायरिंग करने का मामला सामने आया है जिसमें एक कैदी की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, प्रभाकर कुमार (20) को हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में पेशी के लिये कोर्ट लाया गया था, लेकिन इस दौरान कोर्ट के बरामदे में फायरिंग कर दी गयी. करीब 5 राउंड फायरिंग की गयी जिसमें प्रभाकर की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक अरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार INS चिल्का में अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड में कहा, "आप सभी भारतीय नौसेना के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं. यह दिन ऐतिहासिक भी है क्योंकि हमारे यहां महिला नाविकों का पहला जत्था पासिंग आउट हुआ है. जैसा कि राष्ट्र देखता है, हमारी महिला नाविक देश में युवा महिलाओं की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेंगी."
टाउन हॉल तक 'लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च' के लिए लाल किले पर एकत्र हुए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया
अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अतीक अहमद को प्रयागराज की नैनी जेल से अहमदाबाद की साबरमती जेल ले जाया जा रहा है- यूपी के जेल मंत्री
जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उन पर जब एजेंसियां कार्रवाई करती हैं तो एजेंसियों पर हमला किया जाता है. जब कोर्ट कोई फैसला सुनाता है तो कोर्ट पर सवाल उठाया जाता है. कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित की उस याचिका को खारिज करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया, जिसमें मालेगांव 2008 विस्फोट मामले में भारतीय सेना से सीआरपीसी की धारा 197 (2) के तहत विस्फोट में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं होने के आधार पर उन्हें आरोप मुक्त करने की मांग की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)