Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया गांधी से मिले पायलट,कहा- सारी बातें सुनी गईं,मेरी प्राथमिकता राजस्थान है

सोनिया गांधी से मिले पायलट,कहा- सारी बातें सुनी गईं,मेरी प्राथमिकता राजस्थान है

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सचिन पायलट और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक खत्म</p></div>
i

सचिन पायलट और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक खत्म

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 में भारत की 8 विकेट से जीत हुई. ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे.

  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 में भारत की जीत

  • ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी जिला अदालत में सुनवाई

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में रात से 2 बड़े रहस्यमयी धमाके

जम्मू के ADGP मुकेश सिंह ने बताया है कि जम्मू-कश्मी उधमपुर के डोमेल चौक के पास बीती रात करीब 10:30 बजे पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में धमाका हुआ था. ठीक वैसा ही दूसरा धमाका आज सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष जयंती पटनायक का निधन

राष्ट्रीय महिला आयोग की पहली अध्यक्ष, पूर्व सांसद और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री जानकी बल्लभ पटनायक की पत्नी जयंती पटनायक का 90 वर्ष की आयु में भुवनेश्वर में निधन हो गया.

Uttar Pradesh में माइनिंग माफिया इकबाल बाला की अवैध संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में वांछित अभियुक्त माइनिंग माफिया इकबाल बाला की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है. कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 2 अरब 3 करोड़ रुपए है.

अमेरिकी व्यवसाय इस बात से प्रभावित कि भारत डिजिटल हो रहा- जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिकी व्यवसाय इस बात से प्रभावित हैं कि भारत कितना अधिक डिजिटल हो गया है, सरकार कितनी प्रभावी ढंग से डिजिटल डिलीवरी कर रही है, स्टार्टअप और नई तकनीक में कितना बदलाव आया है.

Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का 22वां दिन 

केरल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के 22वें दिन की शुरूआत मलप्पुरम के चुंगथरा गांव से की है. कांग्रेस की यात्रा का आज केरल चरण पूरा हो जाएगा.

केरल और तमिलनाड़ू ने PFI को गैरकानूनी घोषित करने की अधिसूचना जारी की

केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद, केरल और तमिलनाड़ू की सरकारों ने एक आदेश जारी कर PFI और उसके सहयोगियों को गैरकानूनी संघ घोषित कर दिया है.

सैंडविच द्वीप समूह में 7.0 तीव्रता का भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में सुबह करीब 8:33 बजे 7.0 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

PFI का ट्विटर अकाउंट सस्पैंड

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने कल PFI और उसके सहयोगियों को 5 साल के लिए गैरकानूनी एसोसिएशन घोषित किया था.

Share Market Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 567 अंक बढ़कर 57,166 पर और निफ्टी 167 अंक चढ़कर 17,026 पर पहुंच गया.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह 30 सितंबर को भरेंगे पर्चा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जिसके बाद वह केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से नामांकन पत्र लेंगे. सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. दिग्विजय सिंह 30 सितंबर को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे क्योंकि CEA अध्यक्ष फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं.

वीजा मुद्दे पर अमेरिका की मदद करने को तैयार, लेकिन पहल उन्हें करनी होगी- EAM

अमेरिका के साथ वीजा मुद्दे पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "अगर हम भारतीय सरकार की ओर से कुछ कर सकते हैं, तो अमेरिकी सरकार को इस मुद्दे से बेहतर तरीके से निपटने में मदद करने के लिए, हम तैयार हैं. लेकिन, ये एक ऐसा मुद्दा हैं जहां मुख्य रूप से अमेरिका को का करना है, हम समर्थन करेंगे"

कर्नाटक: पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिता करवाने वाला हेडमास्टर निलंबित

कर्नाटक के गडग जिले के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर अब्दुल मुनाफ लाड को निलंबित कर दिया गया है. पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिता को लेकर कुछ लोगों ने हेडमास्टर को परेशान किया था.

NCPCR अध्यक्ष ने बताया-  धर्मांतरण के लिए गुमराह करने की शिकायत मिली है, कार्रवाई होगी

NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट किया है कि, ''पंजाब और राजस्थान से कुछ शिकायतें मिली हैं कि पादरियों ने बच्चों के इलाज के नाम पर अंधविश्वास फैलाया है और उन्हें धर्मांतरण के लिए गुमराह किया है, इसपर कार्रवाई की जा रही है.''

India Covid Update: भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 4,272 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,272 नए मामले सामने आए और 4,474 लोग ठीक हुए हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 40,750 हैं.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल 10 जनपथ पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे

Rajasthan सरकार ने 4% बढ़ाया महंगाई भत्ता

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि को मंजूरी दी है. अब 1 जुलाई, 2022 से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा.

सभी महिलाओं को सुरक्षित और कानूनी गर्भपात का अधिकार, वैवाहिक स्थिति आड़े नहीं आ सकती- सुप्रीम कोर्ट

SC का मानना ​​है कि सभी महिलाओं को सुरक्षित और कानूनी गर्भपात का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, किसी महिला की वैवाहिक स्थिति को उसे अनचाहे गर्भ गिराने के अधिकार से वंचित करने का आधार नहीं बनाया जा सकता है. एकल और अविवाहित महिलाओं को गर्भावस्था के 24 सप्ताह तक चिकित्सा समाप्ति अधिनियम और नियमों के तहत गर्भपात का अधिकार है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत रेप का मतलब मैरिटल रेप समेत होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का कहना है, विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच भेद "कृत्रिम और संवैधानिक रूप से अस्थिर" है, इससे स्टीरियोटाइप कायम है कि केवल विवाहित महिलाएं ही यौन गतिविधियों में लिप्त होती हैं.

अखिलेश यादव तीसरी बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए.

पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राम गोपाल यादव ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव तीसरी बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए हैं.

पटना की IAS अधिकारी के विवादित बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग का संज्ञान

राष्ट्रीय महिला आयोग ने पटना में हुई घटना का संज्ञान लिया, जहां बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की MD IAS अधिकारी हरजोत कौर भामरा, ने स्कूली छात्रा के सस्ती सैनिटरी नैपकिन मांग की मांग करने पर कहा था कि क्या वह "कंडोम भी चाहती हैं?"

महाराष्ट्र: पुणे में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में सोलापुर-पुणे राजमार्ग पर आज सुबह एक कंटेनर के नियंत्रण खोने और एक स्कूटर को बचाने के दौरान एक पेड़ और एक ऑटो से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

ड्रग कार्टेल पर एक्शन,  175 लोगों की गिरफ्तारी

CBI, NCB, कई राज्य पुलिस ने ड्रग कार्टेल पर बड़ी कार्रवाई की है. ऑपरेशन गरुड़ के तहत 127 मामले दर्ज किए हैं और 175 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

गुजरात में PM मोदी ने 4-P मॉडल बताया

गुजरात में पीएम मोदी ने कहा है कि इस सदी के शुरुआती दशकों में जब दुनिया में 3-P यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की चर्चा होती थी, तब मैं कहता था कि सूरत 4-P का उदाहरण है. 4-P यानि पीपुल, पब्लिक, प्राइवेट, पार्टनरशिप. यही मॉडल सूरत को विशेष बनाता है.

दिग्विजय सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म लिया

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पार्टी के अध्यक्ष चुनाव की दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि "मैं यहां अपना नामांकन फॉर्म लेने आया हूं और कल इसे दाखिल करने की संभावना है."

असम के धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटी, नाव में लगभग 30 लोग सवार थे

असम के धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में एत नाव पलट गई. नाव में लगभग 30 लोग सवार थे. खोज और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. हादसे में धुबरी के अंचल अधिकारी भी लापता हैं.

Chhattisgarh: एक ही परिवार के 4 सदस्यों की बेरहमी से हत्या

छत्तीसगढ़ में एक परिवार के ही 4 सदस्यों, जिसमें पति, पत्नी और 2 बच्चे, (एक 13 साल की लड़की और एक 8 साल का लड़का) शामिल हैं, की बेरहमी से हत्या कर दी गई गई है. हत्या के हथियार के रूप में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है. दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि हत्यारे को उनके घर के ठिकाने के बारे में पता था. प्रथम दृष्टया पति के भाई पर शक है.

1 अक्टूबर से यात्री कारों में न्यूनतम 6 एयरबैग जरूरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 अक्टूबर 2023 से "यात्री कारों (M -1 श्रेणी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने की घोषणा की.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की. दो दिन पहले जो कुछ भी हुआ उसने हमें झकझोर कर रख दिया. इसने संदेश दिया कि यह सब हुआ क्योंकि मैं सीएम बनना चाहता था. मैंने उनसे माफी मांगी"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेयर बाजार फिर गिरा, सेंसेक्स 188.32 अंक टूटा,निफ्टी 16,818 पर बंद 

सेंसेक्स 188.32 अंक गिरकर 56,409.96 पर बंद हुआ; निफ्टी 40.50 अंक गिरकर 16,818.10 पर पहुंचा.

अलीगढ़ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 59 श्रमिक बीमार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री में पाइप फटने से अमोनिया गैस रिसाव की वजह से 59 श्रमिक बीमार हो DM ने बताया, "सभी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सामान्य हालत है. इसकी प्रारंभिक जांच के लिए FIR दर्ज कराया गया है और एक कमेटी गठित की गई."

रूसी पर्यटकों पर कल से बैन लगाएगा फिनलैंड- रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड ने कहा है कि वह शुक्रवार, 30 सितंबर से अधिकांश रूसी पर्यटकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देगा.

असम: ब्रह्मपुत्र में नाव पलटी, कई लापता

असम के धुबरी जिले में गुरुवार सुबह ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव पलट गई. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. धुबरी के अतिरिक्त उपायुक्त मनश कुमार सैकिया ने आईएएनएस को बताया कि दुर्घटना ब्रह्मपुत्र नदी पर निमार्णाधीन धुबरी-फुलबारी पुल पर हुई. उन्होंने बताया कि नाव निमार्णाधीन पुल के एक खंभे से टकराकर पलट गई. घटना के बाद कम से कम पांच लोग तैरकर नदी पार कर किनारे तक पहुंच पाए. लेकिन, कई लोग अभी भी लापता हैं.

बिहार के बिहटा में बालू की अवैध खनन को लेकर गोलीबारी, 5 की मौत

बिहटा के अमनाबाद सोन नदी से बालू की अवैध खनन में वर्चस्व की लड़ाई की लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की घटना में पांच लोगों की हत्या एवं आधा दर्जन लोगों को गोली लगने की सूचना है. मृतक में बालू माफिया सह मोस्टवांटेड मनेर के गोरैया स्थान निवासी शत्रुधन राय ,व्य्यापुर निवासी दो बालू मजदूर एवं दो बिहिया के नया भोजपुर निवासी बताया जा रहा है.

जम्मू के उधमपुर से पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

बिहार: सेनेटरी पैड की मांग पर विवादित बयान देने वाली IAS ने माफी मांगी

बिहार में महिला विकास निगम और समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित 'सशक्त बेटी- समृद्ध बिहार' विषय पर सेमिनार में स्कूली छात्र द्वारा फ्री सेनेटरी पैड और अलग शौचालय की मांग पर विवादित बयान देने वाली आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि "अगर मेरी बातों से किसी लड़की की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद प्रकट करती हूं. मेरा इरादा किसी को अपमानित करने या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था."

इससे पहले IAS हरजोत कौर के विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा था कि "आज सुबह हमें इस बारे में जानकारी मिली कि उसने(हरजोत कौर) ऐसा कुछ बोल दिया है जिससे महिलाओं को बुरा लगा है. मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है. हम सभी चीजों को देख रहे हैं और अगर कुछ भी गलत होगा तो कार्रवाई की जाएगी. "

बता दें कि स्कूल की एक छात्रा ने सवाल किया था कि “क्या सरकार ₹ 20-30 में सेनेटरी पैड नहीं दे सकती है?”. इस सवाल पर महिला विकास निगम की एमडी और IAS अधिकारी हरजोत कौर का जवाब शर्मसार करने वाला था. उन्होंने कहा कि "कल तुम जींस मांगोगी, उसके बाद सुंदर जूते मांगोगी और अंत में परिवार नियोजन के लिए निरोध (कॉन्डम) भी मुफ्त में देना पड़ेगा?".

राजस्थान के सीएम पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक-दो दिन में लेंगी: के सी वेणुगोपाल

अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम बने रहेंगे या नहीं? इस सवाल पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राजस्थान के सीएम पर फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 1-2 दिन में लेंगी.

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में दागी अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल: सियोल की सेना (AFP)

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2022 में भारत 40वें स्थान पर पहुंच गया है, जिसमें भारत 2015 में 81वें स्थान पर था.

हरजोत कौर ने कंडोम वाले बयान पर मांगी माफी

बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और आईएएस अधिकारी हरजोत कौर भामरा ने छात्राओं को बेहद अभद्र जवाब दिये थे. इससे पूरे देश में बिहार की फजीहत हुई. राष्ट्रीय महिला आयोग एक्शन में आया है औऱ उसने हरजोत कौर से जवाब मांगा है.अब जाकर इस पूरे मामले पर हरजोत कौर ने माफी मांगी है. उन्होंने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है मैं खेद व्यक्त करती हूँ. हरजोत कौर ने छात्रा के सैनिटरी पैड को लेकर सवाल पर कहा था कि कल को कंडोम मांगोगी.

महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख का PFI पर बयान

PFI की 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र में बदलने की योजना थी; आरएसएस, बीजेपी नेता थे रडार पर: महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख

अल दुआ मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव

अलीगढ़ की अल दुआ मीट फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, अमोनिया जैसी जहरीली गैस लीक होने के बाद कर्मचारी हो रहे हैं बेहोश, कर्मचारियों में युवती, महिलाएं व पुरुष हैं शामिल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल में भारी तादाद में पहुंच चुके हैं बेहोश कर्मचारी, बेहोश कर्मचारियों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं, बेहोश कर्मचारियों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है, मीट फैक्ट्री द्वारा घटना को प्रशासन से छुपाया गया, रोरावर थाना इलाके के अल दुआ मीट फैक्ट्री का मामला

तीसरी वंदे भारत ट्रेन को कल पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे

गुजरातः गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल तक भारत की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को कल पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे यह मेड इन इंडिया ट्रेन है और इसका त्वरण काफी अधिक है. लोको पायलट एसके सरीन का कहना है कि यह 52 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

इंदौर में बजरंग दल ने एक मुस्लिम युवक को गरबा पंडाल से पुलिस के हवाले किया

आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर जहां पंडालों में गरबा की धूम मची है वहीं दूसरी ओर बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने 2 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग 6 गैर हिंदू युवकों को पकड़कर संगठन द्वारा पुलिस के हवाले किया जहां पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है.

प्रताप खाचरियावास का बयान

निर्णय पार्टी प्रमुख द्वारा लिए जाते हैं और उन्होंने निर्णय उन पर छोड़ दिया. मुझे विश्वास है कि कांग्रेस के वफादारों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा, जो हमेशा सोनिया गांधी के खेमे में खड़े होते हैं और BJP से लड़ते हैं. राष्ट्रहित में लिया जाएगा फैसला : प्रताप खाचरियावास, राजस्थान मंत्री और गहलोत के वफादार

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का बीजेपी पर वार

बीजेपी पूरे देश पर एक भाषा और एक संस्कृति थोपना चाहती है. हम एकता चाहते हैं लेकिन विविधता का सम्मान करते हैं. हम एकरूपता नहीं चाहते हैं. इस खूबसूरत देश में हर राज्य, हर संस्कृति और हर भाषा का अपना स्थान है और उस जगह का सम्मान किया जाना चाहिए: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

PFI पर एक और एक्शन

दिल्ली में पीएफआई द्वारा इस्तेमाल किए गए तीन परिसरों को सील करने का आदेश, इसके फंड को फ्रीज करना शुरू किया गया: गृह मंत्रालय की अधिसूचना

राहुल गांधी का बीजेपी पर एक और हमला

देश में बीजेपी द्वारा फैलाई गई नफरत और गुस्से का नतीजा क्या है? - बेरोजगारी का उच्चतम स्तर और भारत में अब तक की सबसे ऊंची कीमतें, किसानों, मजदूरों, छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए भारी पीड़ा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

संसद में पेश हो सकता है डेटा संरक्षण विधेयक: SC से केंद्र

AAP ने परिसीमन आयोग के मसौदे पर जताई आपत्ति

दिल्ली: AAP ने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट पर आपत्ति जताई, जिसमें नगर निगम के वार्डों में मतदाताओं की संख्या में व्यापक अंतर था, सभी सीटों पर मतदाताओं के समान वितरण की मांग की

सरकार ने 67 पोर्न साइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सरकार ने इंटरनेट कंपनियों को 67 पोर्न साइटों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. सरकार ने इस आदेश के पीछे की वजह अदालत के आदेशों का पालन और 2021 में जारी किए गए नए आईटी नियमों के उल्लंघन को बताई है.

कांग्रेस ने एडवाइजरी जारी की- दूसरे नेताओं पर सार्वजनिक बयान से बचे

राजस्थान के राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस पार्टी के सभी स्तरों के नेताओं को सलाह देती है कि "किसी भी अन्य नेताओं के खिलाफ या पार्टी के आंतरिक मामलों के बारे में सार्वजनिक बयान देने से बचना चाहिए." साथ ही कहा गया है कि अगर इस एडवाइजरी का कोई उल्लंघन करता है तो पार्टी "सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई" कर सकती है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पहुंचे

राजस्थान कांग्रेस विधायक सचिन पायलट पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे

पैड पर IAS के बिगड़े बोल,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को एक्शन लेने को कहा 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पटना में महिला विकास निगम और यूनिसेफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में घटना की जांच और कार्रवाई शुरू करने के लिए बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है जिसमें IAS अधिकारी हरजोत कौर भामरा ने एक स्कूली छात्रा द्वारा सेनेटरी पैड की मांग पर कहा था कि कल को कंडोम मांगोगी.

साथ ही आयोग ने यूनिसेफ को पत्र लिखकर इवेंट के डिटेल्स भेजने का अनुरोध किया है.

सचिन पायलट की सोनिया गांधी के साथ बैठक खत्म, कहा सारी बातें सुनी गईं,मेरी प्राथमिकता राजस्थान है 

सचिन पायलट और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक खत्म हो गयी है. बैठक के बाद बाहर आए सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "सोनिया गांधी जी से हमने बात की है. उन्होंने हमारी सारी बातों को सुना. हम सब चाहते हैं कि 2023 का विधानसभा चुनाव हम मिलकर लड़े. हमें यकीन है कि हम दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मेरी पहली प्राथमिकता राजस्थान है."

आनंद शर्मा के घर से निकलते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, अच्छा है कि पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हो रहे हैं. हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिय. देखते हैं कौन नामांकन दाखिल करेगा. हमने कुछ नाम सुने हैं. हम मैदान में सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.

लखनऊ: बर्रा के 2 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी, 20 से अधिक छात्रों को बचाया गया

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के बर्रा इलाके में 2 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी है. अधिकारियों का कहना है कि कोचिंग संस्थान की पहली मंजिल पर लगी आगे में 20 से अधिक छात्रों को बचाया गया है. पुलिस आयुक्त बी पी जोगदंड का कहना है कि प्रथम दृष्टया गोदाम के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे बेसमेंट में आग लगी जिससे करीब 25 छात्र फंस गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Sep 2022,07:59 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT