advertisement
Today's Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पास होने के बाद कुल कोटा 76% तक पहुंच गया है. बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हो गए हैं उनकी जगह उमरान मलिक शामिल किए गए हैं. गुजरात चुनाव में आज दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. यहां 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. फीफा विश्व कप की बात करें तो दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया. देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लाइव अपडेट यहां देखें.
बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से शमी बाहर, उमरान मलिक शामिल किए गए
गुजरात चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पास, कुल कोटा 76% तक पहुंचा
गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार का आज अंतिम दिन है. पार्टियां आज पूरा जोर लगाएंगी. अरविंद केजरीवाल से लेकर पीएम मोदी तक सब लोग जोर लगाते नजर आएंगे.
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज मध्यप्रदेश के महुडिया से शुरू हुई. यात्रा में पार्टी के सीनियर लीडर कमल नाथ और कंप्यूटर बाबा के नाम से मशहूर नामदेव दास त्यागी भी यात्रा में शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण उनकी जनसंखया के आधार पर दिया जाएगा. अनुसूचित जनजाति को 32% और अनुसूचित जाति को 13% for SCs जबकि OBC को 27% और EWS को 4% आरक्षण का बिल पास किया गया है. इसके बाद प्रदेश में आरक्षण का कुल कोटा 76% तक पहुंच गया है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से आज धुंध देखने को मिल रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में आज सुबह का AQI 332 (बहुत खराब) श्रेणी में दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक महिला, कविता और उसके दोस्त हितेश जैन को मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपने पति कमल कांत शाह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसने अपने पति के खाने में आर्सेनिक और थैलियम मिलाया था. इस जहर के कारण उसे 3 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और 17 दिन बाद उसकी मौत हो गई. दोनों को 8 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
पश्चिम बंगाल में अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में कल रात विस्फोट होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस विस्फोट में उन्हें चोटें भी आई हैं.
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कथित तौर पर हाथ की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी का टेस्ट में भी खेलना अभी तय नहीं है.
मोहम्मद शमी चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए. उनकी जगह स्कॉड में उमरान मलिक को शामिल किया गया.
हैदराबाद विश्वविधालय के एक प्रोफेसर को साइबराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि प्रोफेसर ने उसके साथ खेड़खानी की है. मधापुर के DCP के शिल्पावल्ली के अनुसार, छात्र थाईलैंड मूल की है.
ED ने PMLA, 2002 के तहत मुंबई और नागपुर में 17 स्थानों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में इंडोनेशियाई सुपारी की तस्करी में शामिल कई लोगों के ऑफिस और घर शामिल हैं.
दिल्ली की एक अदालत ने सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एनआईए रिमांड चार दिन बढ़ा दी है. बिश्नोई को 10 दिन की रिमांड पूरी होने पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
दिल्ली कोर्ट ने कार्यकर्ता उमर खालिद और UAH सदस्य खालिद सैफी को दिल्ली दंगा मामले (FIR 101/2020) में बरी कर दिया है. खालिद और सैफी दोनों जमानत पर हैं लेकिन वे यूएपीए मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आप सरकार शराब, शिक्षा, डीटीसी बस घोटालों में शामिल है, और यहां तक कि मजदूरों को उनके अधिकारों से वंचित करती है. अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का नया मॉडल पेश किया; दिल्ली में केजरीवाल लालू प्रसाद यादव के 'लूट' मॉडल का पालन कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई ने तिहाड़ जेल सूत्रों के हवाले से बताया कि, श्रद्धा हत्याकांड मामले का आरोपी आफताब ने तिहाड़ प्रशासन से पढ़ने के लिए उपन्यास और साहित्य की किताबें मुहैया कराने की मांग की है. प्रशासन जल्द ही आफताब को किताबें उपलब्ध कराएगा.
एनसीपीसीआर के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट कर बताया कि, "नवी मुंबई में बेथेल गॉस्पेल चर्च द्वारा चलाए जा रहे अवैध बाल गृह से 45 बच्चों को बचाया गया है, जिसे एनसीपीसीआर द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था."
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, कांग्रेस 3 मुख्य मुद्दे उठाएगी- भारत-चीन सीमा तनाव, महंगाई और देश में संवैधानिक और स्वतंत्र संस्थानों के कामकाज में हस्तक्षेप- यह मुद्दे संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाएंगे.
आरक्षण संशोधन विधेयक पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि, मेरा सकारात्मक सहयोग मिलेगा. मैं शासन और विपक्ष के लोगों को SC, ST और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण को 58% से 76% तक बढ़ाने के लिए धन्यवाद देती हूं. मैं इस विधेयक पर सोमवार तक (हस्ताक्षर) कर दूंगी.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, गरीबों को भोजन कराने के लिए हमने 'मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान' शुरू किया है, इस योजना के कारण राज्य में कुपोषण में कमी आई है. कांग्रेस पार्टी की मंशा राज्य और देश के गरीब लोगों को पैसा उपलब्ध कराना है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज JCP अटारी में रिट्रीट समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "मुझे आज अटारी आने का सौभाग्य मिला है. देश को बीएसएफ पर गर्व है. हमारे देश और पड़ोसी देश के खिलाफ काम करने वालों की गतिविधियों पर फोर्स की पैनी नजर रहती है.
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कहा कि पाकिस्तान को भारत जाना चाहिए और भारत को खेलने के लिए पाकिस्तान आना चाहिए. इससे दोनों देशों के लोगों में प्यार बढ़ेगा. क्रिकेट को राजनीति से अलग देखना चाहिए. पाकिस्तान के भारत नहीं आने के बयानों पर मत जाइए, बोर्ड को फैसला करने दीजिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)