Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News: मैं तानाशाह बनने और कार्रवाई करने में देर नहीं करूंगा- MK स्टालिन

Breaking News: मैं तानाशाह बनने और कार्रवाई करने में देर नहीं करूंगा- MK स्टालिन

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>MK स्टालिन</p></div>
i

MK स्टालिन

फोटो- आईएएनएस

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा खत्म होने के बाद आज नए विधानसभा स्पीकर (Maharashtra Assembly Speaker) का चुनाव किया जाएगा. इसके अलावा पीएम मोदी (PM Modi) हैदराबाद में आज एक रैली को संबोधित करेंगे. इसपर भी हमारी नजर रहने वाली है. खेल की बात करें तो भारत और इंग्लैंंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है.

  • पीएम मोदी हैदराबाद में BJP की रैली को संबोधित करेंगे

  • Maharashtra विधानसभा का स्पीकर चुनाव जीते BJP के राहुल नार्वेकर

  • भारत और इंग्लैंंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

समाचार एजेंसी AP के अनुसार डेनिश पुलिस का कहना है कि कोपेनहेगन शॉपिंग मॉल में कई लोगों को गोली मार दी गई है

39 MLA ने नहीं किया व्हिप का पालन, शिवसेना ने की अयोग्यता की मांग

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि, हमारे 39 विधायकों ने हमारे व्हिप का पालन नहीं किया, और पार्टी के आदेश का पालन नहीं किया, इसलिए हमने नए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से उनकी अयोग्यता की मांग की है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने समूह के नेता के रूप में अजय चौधरी को चुना है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस बात से इनकार किया कि रूसी सेना ने लुहान्स्क प्रांत को पूरी तरह से जब्त कर लिया है

Women's Hockey World Cup: महिला हॉकी विश्व कप में भारत और  इंग्लैंड के बीच 1-1 से ड्रा

महंगे होते फ्लाइट के टिकट को लेकर केरल के CM ने लिखा PM मोदी को पत्र 

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोविड के बाद की अवधि में हवाई किराए में अनुचित वृद्धि के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. उन्होंने आगे कहा कि टिकट किराया में वृद्धि के कारण केरल के लोगों और पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ कई लोग प्रभावित होंगे.

इटली के आल्प्स पर्वत का ग्लेशियर ढहा, कम से कम 6 लोगों की मौत

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि रिकॉर्ड उच्च तापमान के बीच रविवार को इतालवी आल्प्स में एक पहाड़ी ग्लेशियर के हिस्से ढह गए, स्थानीय मीडिया ने बताया कि कम से कम छह लोग मारे गए हैं.

मैं एक तानाशाह बनने और कार्रवाई करने में देर नहीं करूंगा- MK स्टालिन

तमिलनाडु के सीएम और डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन का कहना है कि उनके कई करीबी दोस्त उन्हें बता रहे हैं कि वह "अत्यधिक" लोकतांत्रिक हो गए हैं. उन्होंने कहा "अगर अनुशासनहीनता और अनियमितता उनके सिर पर चढ़ जाती है तो मैं एक तानाशाह बनने और कार्रवाई करने में देर नहीं करूंगा."

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा- मुझे कल से धमकी भरे फोन आ रहे हैं

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा कि, मुझे कल से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. यह सीधी धमकी है, वे केरल के सीएम, उनकी पत्नी, बेटी और विधायक केटी जलील का नाम नहीं लेने की मांग कर रहे हैं. ये काम मराडू अनीश नाम का कोई व्यक्ति कर रहा है .

स्वप्ना सुरेश ने आगे कहा कि, मैंने डीजीपी से शिकायत की है. वे मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. नौफल नाम के एक अन्य व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह विधायक केटी जलील के निर्देश पर फोन कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने FCRA फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेग्युलेशन) से संबंधित कुछ नियमों में संशोधन किया है, जिससे भारतीयों को अधिकारियों को सूचित किए बिना विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से एक वर्ष में ₹10 लाख तक प्राप्त करने की अनुमति मिलती है. पहले की सीमा ₹1 लाख थी. एक अधिसूचना में, गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि यदि राशि से अधिक है, तो व्यक्तियों के पास अब सरकार को सूचित करने के लिए 90 दिन होंगे बजाय 30 दिनों के.

Lalu Prasad Yadav राबड़ी आवास में सीढ़ी चढ़ते हुए गिरे , कंधे की हड्डी टूटी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिर गए हैं. इससे लालू यादव के कंधे की हड्डी टूट गयी है. आनन-फानन में लालू यादव का एक निजी अस्पताल में MRI कराया गया. उन्हें दाहिने कंधे और कमर में गंभीर चोट आई है. आरजेडी सुप्रीमो प्लास्टर के बाद घर आ गए हैं.

तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने हैदराबाद के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया

जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजभेरा इलाके में आज आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस कर्मी को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

असम में बाढ़ से पांच और लोगों की मौत हो गई है, बाढ़ से 18.35 लाख से अधिक अब भी प्रभावित हैं.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 2672 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 1,487 ठीक भी हुए हैं, फिलहाल कोई मौत नहीं हुई है. राज्य में सक्रिय मामले 14,504 हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,962 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के सक्रिय मामले 22,485.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 648 नए मामले दर्ज हुए हैं, 5 लोगों की मौतें हुई है और 785 ठीक भी हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामले 3,268 हैं और सकारात्मकता दर 4.29% हैं.

तेलंगाना में PM मोदी: गरीबों को मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज हो

PM मोदी ने कहा कि, तेलंगाना का विकास, चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, बीजेपी सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है. यही तो सबका साथ, सबका विकास है...2019 के चुनाव में बीजेपी ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है.

जनता की राय कानून के शासन के अधीन है - जस्टिस पारदीवाला

उन्होंने यह भी कहा कि, कानून का शासन भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी विशेषता है, जनता की राय को कानून के शासन के अधीन होना चाहिए. हम अधिकारों के संरक्षक हैं और लोगों को वे बातें बतानी हैं जो उन्हें पसंद नहीं हैं... न्यायिक फैसले जनमत के प्रभाव का प्रतिबिंब नहीं हो सकते.

न्यायाधीशों पर उनके द्वारा दिए गए फैसलों के लिए व्यक्तिगत हमला करना ठीक नहीं- जस्टिस पारदीवाला

नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा कि, न्यायाधीशों पर उनके द्वारा दिए गए फैसलों के लिए उन पर व्यक्तिगत हमले करना खतरनाक परिदृश्य है, जहां न्यायाधीशों को यह सोचना पड़ता है कि मीडिया क्या सोचता है बजाय इसके कि कानून वास्तव में क्या सोचता है.

उन्होंने कहा कि, भारत में जिसे पूरी तरह से परिपक्व या लोकतंत्र के रूप में परिभाषित नहीं किया जा सकता है, वहां सोशल मीडिया का उपयोग अक्सर विशुद्ध कानूनी और संवैधानिक मुद्दों का राजनीतिकरण करने के लिए किया जाता है.

NSE घोटाले में ED ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) घोटाले के सिलसिले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को 5 जुलाई को दिल्ली तलब किया है.

आरे (Aarey) इश्यू आधा असली और आधा प्रायोजित है- फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, आरे (Aarey) इश्यू आधा असली और आधा प्रायोजित है. 25 फीसदी काम पूरा होने के बाद रुका काम पहले ही लागत में 10,000 करोड़ रुपये की वृद्धि की जा चुकी है, जितनी देरी होगी, लागत उतनी ही बढ़ेगी. मुंबई की भीड़ का यही एक मात्र समाधान.

बीजेपी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, लंबे समय तक भारत पर शासन करने वाली पार्टियां अब अंतिम गिरावट में हैं. हमें उनका मजाक नहीं बनाना चाहिए बल्कि उनकी गलतियों से सीखना चाहिए.

मुझे पूरा विश्वास है गुजरात में अगली सरकार AAP की होगी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, BJP के अंदर अहंकार आ गया है. अब लोग उम्मीद के साथ AAP के तरफ देख रहे हैं. आज लगभग 7000 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. इतने कम समय में इतने बड़े स्तर पर संगठन का विस्तार मामूली बात नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि गुजरात में अगली सरकार AAP की होगी.

भारत सरकार के पास कोयले की कमी, इस कारण कई ट्रेनें रद्द- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, भारत सरकार के पास कोयले की कमी है, इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. भारतस सरकार अभी भी कोयले की मांग को पूरा करने में असमर्थ हैं. अब वे विदेशों से कोयला आयात कर रहे हैं, जो बहुत महंगा है.

उदयपुर घटना के आरोपियों का BJP से संबंध? जांच का विषय- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, उदयपुर की घटना निंदनीय है. अपराधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि, आरोपियों के बीजेपी से संबंध होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. तो क्या इसके पीछे कोई साजिश थी? यह जांच का विषय है.

देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता, शांति और एकता होनी चाहिए- केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमरावती और उदयपुर में हुई हत्याओं पर कहा कि, जो हो रहा है वह गलत है, देश इस तरह आगे नहीं बढ़ सकता. शांति और एकता होनी चाहिए. मैं इसकी निंदा करता हूं और आशा करता हूं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

मणिपुर में भूस्खलन के बाद से अब तक 37 लोगों की मौत

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मणिपुर के नोनी जिले में रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई, तीन और शव बरामद किए गए हैं. 25 अन्य लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है.

मणिपुर भूस्खलन: कल रात भारी बारिश और ताजा भूस्खलन के कारण प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद भारतीय सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा तुपुल में घटना स्थल पर तलाशी अभियान जारी है.

8 वर्षों में TRS ने लोगों की उम्मीदों को ध्वस्त किया है, राज्य भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया- पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, आज BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेलंगाना की वरिष्ठ नेता अरुणा जी ने तेलंगाना की परिस्थितियों पर अपना वक्तव्य रखा. आज आर्थिक, सामाजिक और हर प्रकार से यहां के लोगों की तकलीफें बढ़ती जा रही है. BJP के संघर्ष के बाद तेलंगाना बना था.

उन्होंने कहा कि, गत 8 वर्षों में TRS सरकार ने लोगों की उम्मीदों को ध्वस्त किया है. राज्य भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है. तेलंगाना में एक परिवार का व्यक्ति पूरी सरकार चला रहे हैं. परिवारवाद के दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण के रूप में तेलंगाना उभरा है. हर वर्ग दुखी है.

स्पीकर चुनाव में शिवसेना की व्हिप का उल्लंघन हुआ, कार्यवाही की जाएगी- शिवसेना मुख्य व्हिप सुनील प्रभु

शिवसेना के मुख्य व्हिप सुनील प्रभु ने कहा कि, कुछ ने स्पीकर चुनाव में मतदान करते समय शिवसेना के व्हिप का उल्लंघन किया है. पीठासीन अधिकारी से शिकायत की गई है. परिणामस्वरूप उन्हें अयोग्य घोषित किया जा सकता है. बारह सदस्यों के निलंबन का मामला अभी भी एससी में लंबित.

BJP अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में तेलंगाना में TRS सरकार भ्रष्टाचार और वंशवादी राजनीति का एक प्रमुख उदाहरण.

यौन उत्पीड़न केस: एक्टर विजय बाबू लगातार 7वें दिन जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए

एक्टर-प्रोड्यूसर विजय बाबू अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में पूछताछ के लिए केरल के एर्नाकुलम टाउन साउथ के पुलिस स्टेशन में लगातार 7वें दिन जांच अधिकारियों के सामने पेश हुए. वह केरल हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार जांच अधिकारियों के समक्ष पेश हो रहे हैं.

PM मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में बीजेपी की चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पहुंचे.

शिवसेना के बागी विधायक हमसे नजरें नहीं मिला पा रहें- आदित्य ठाकरे

महराष्ट्र के विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि "आज आए बागी विधायक (एकनाथ शिंदे गुट के) हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे. आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा. फिर वे लोगों का सामना कैसे करेंगे?"

अगले 30 से 40 साल बीजेपी का युग होगा और देश 'विश्व गुरु' होगा- बीजेपी 

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अमित शाह ने कहा है कि "अगले 30 से 40 साल बीजेपी का युग होगा और देश 'विश्व गुरु' होगा. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में पारिवारिक शासन को हराएगी"

Maharashtra: ढाई-ढाई साल के फॉर्मूल पर सहमत होते देवेंद्र फडणवीस तो ये स्थिति नहीं आती- आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस जी से ढाई-ढाई साल सीएम के लिए कहा था. यदि वह इसके लिए सहमत होते, तो यह स्थिति नहीं आती.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई: Aarey में मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

मुंबई के गोरेगांव के आरे में मेट्रो कार शेड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. नवगठित महाराष्ट्र सरकार ने महाधिवक्ता को निर्देश दिया है कि मेट्रो कार शेड मुंबई की आरे कॉलोनी में ही बनाया जाए.

अमित शाह की चाल से दुविधा में पड़ जाता है सामने वाला खिलाड़ी- छगन भुजबल

NCP नेता छगन भुजबल ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि, शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद से अमित शाह के साथ शतरंज खेलने के बारे में पूछा गया, उन्होंने उनके साथ खेलने से इनकार कर दिया क्योंकि अमित शाह ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऐसी चाल चलते हैं जिससे खिलाड़ी दुविधा में पड़ जाते हैं.

बिहार: पटना में बुलडोजर एक्शन पर बवाल, 1 दर्जन लोग गिरफ्तार

पटना के नेपाली नगर में बुलडोजर कार्रवाई पर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि, हमने 3 बार नोटिस दिया है. हम 40 एकड़ जमीन अपने कब्जे में लेंगे और जो भी इसमें व्यवधान डालेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. हमने पत्थरबाजी और आगजनी के मामले में करीब 1 दर्जन लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में करीब 5,000 घर हैं जिसमें से 90 आवेदन पत्र कागजात के साथ आए हैं और उसमें से भी जांच के बाद 9 आवेदकों का इस जमीन से संबंध स्थापित हो पाया है. 11 सालों में 9 लोगों का बंदोबस्त हो पाया है. किसी के पास कोई कागज नहीं है.

डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि बिजली कनेक्शन और वोटर आईडी वैधता का प्रमाण पत्र नहीं होता. बिजली कनेक्शन मूलभूत सुविधा में आती है. अगर उनके पास जमीन के कागज नहीं भी हैं उसके बाद भी हमें यह सुविधा उपलब्ध करानी होती है.

BJP Meeting: हैदराबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

हैदराबाद में चल रहे बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन आर्थिक संकल्प पर चर्चा की. आज दूसरे दिन राजनीतिक संकल्प पर चर्चा की बारी हुई. गृहमंत्री अमित शाह ने प्रस्ताव पेश किया और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है. इसकी जानकारी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने दी है.

बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज विपक्ष बिखरा हुआ है. कांग्रेस में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उसी के सदस्य लड़ाई कर रहे हैं लेकिन परिवार डर से अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं करा रहा है. कांग्रेस देशहित के हर निर्णय का विरोध करने लगी है.

इसके साथ ही शाह ने कहा कि तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में बीजेपी पारिवारिक शासन को हराएगी.

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी कार्यकारिणी-प्रकोष्ठ भंग किए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर अन्य सभी कार्यकारिणी भंग कर दी है. उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी के साथ ही लोहिया वाहिनी, छात्र सभा, यूथ ब्रिगेड सहित अन्य सभी फ्रंटल संगठनों की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.

Amravati में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक जारी

महाराष्ट्र के अमरावती में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक आईजी अमरावती की अध्यक्षता में हो रही है. सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं. पूरे शहर की सुरक्षा स्थिति, इसके संवेदनशील इलाकों पर चर्चा की जा रही है.

Maharashtra Assembly: ये बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार- फडणवीस

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए अच्छा सहयोग देंगे: राज्य विधानसभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

उदयपुर हत्याकांड पर जयपुर में हिंदू संगठनों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन 

BJP ने साफ कर दिया है कि लोकतंत्र बिकाऊ है-केसी वेणुगोपाल

महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि "BJP ने साफ कर दिया है कि लोकतंत्र बिकाऊ है. कोई भी आकर पैसा ले सकता है, और BJP में शामिल हो जाते हैं. यह भारत में लोकतंत्र की नियति है, लेकिन भारत के लोग इससे लड़ेंगे."

Maharashtra Assembly: बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं वाली सरकार है-एकनाथ शिंदे

अब बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर बीजेपी-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है. अब तक, हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में बदल जाते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में चले गए: राज्य विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी. बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी: सीएम एकनाथ शिंदे

Maharashtra Assembly: BJP विधायक राहुल नार्वेकर ने विधानसभा अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

BJP विधायक राहुल नार्वेकर ने "जय भवानी, जय शिवाजी", "जय श्री राम", "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

 PMGSY नियमों में राहत दी जानी चाहिए- राहुल गांधी

केरल में अंबालापडी-वलंबुराम-कूटमपारा सड़क का उद्घाटन करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां कम दूरी की सड़कें ज्यादा हैं और PMGSY सड़क संबंध में नियम है कि उसमें 5 किमी से छोटी सड़कों को योजना से बाहर रखा जाएगा. मैंने पत्र लिखा है कि नियमों में राहत दी जाए ताकि ये सड़कें भी योजना में शामिल हो:

Maharashtra Assembly:  विपक्षी विधायकों ने "ईडी, ईडी" के नारे लगाए

महाराष्ट्र: जब शिवसेना विधायक यामिनी यशवंत जाधव ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना मतगणना दर्ज किया तो विपक्षी बेंच पर विधायकों ने "ईडी, ईडी" के नारे लगाए.

समाजवादी पार्टी ने BJP प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के खिलाफ मतदान से परहेज किया

समाजवादी पार्टी ने BJP प्रत्याशी राहुल नार्वेकर के खिलाफ मतदान से परहेज किया. उनके दोनों विधायक अबू आजमी और रईस शेख मतगणना के दौरान बैठे रहे.

Maharashtra विधानसभा का स्पीकर चुनाव जीते BJP के राहुल नार्वेकर, शिवसेना के उम्मीदवार राजन साल्वे की हार हुई

Maharashtra विधानसभा का स्पीकर चुनाव जीते BJP के राहुल नार्वेकर, उन्हें समर्थन में कुल 164 और उनके खिलाफ 107 वोट मिले. शिवसेना के उम्मीदवार राजन साल्वे की हार हुई है.

Maharashtra असेंबली में वोटिंग के जरिए ही होगा स्पीकर का चुनाव

फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की नैतिकता का टेस्ट- आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस टेस्ट फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों की नैतिकता की परीक्षा होगी. शिवसेना ने व्हिप जारी किया है. आने वाले समय में पता चलेगा कि किसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

हमने विधानसभा में शिवसेना विधायक दल का कार्यालय बंद कर दिया है. हमें सदन में एक साथ जाना है, कार्यालय की चाबियां हमारे पास हैं. उन्होंने हमारे कुछ विधायकों को बंद रखा था. हमने ऑफिस बंद कर दिया तो क्या बड़ी बात: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे

गृह मंत्री अमित शाह ने BJP की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद, तेलंगाना में BJP की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव में राष्ट्रपति चुनाव, महाराष्ट्र सरकार और देश में अन्य राजनीतिक मुद्दों का उल्लेख है.

विधानसभा की बैठक के चलते आरे विरोध में नहीं जाएंगे आदित्य ठाकरे 

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करके कहा कि, "चूंकि मुझे आज राज्य विधानसभा की बैठक में भाग लेना है, मैं आरे वन और MMRCL भूमि के लिए विरोध में नहीं जाऊंगा. मैं विनम्रतापूर्वक नई सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं. हमारे लिए नफरत न डालें. हमारी प्यारी मुंबई,"

जम्मू-कश्मीर के रियासी में ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए 2 आतंकी 

रियासी जिले के तुकसान के ग्रामीणों ने लश्कर के 2 आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में मदद की. 2AK राइफल, 7 ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद. डीजीपी ने ग्रामीणों के लिए 2 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. पकड़े गए आतंकियों की पहचान फैजल अहमद डार और तालिब हुसैन के रूप में हुई है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2 आतंकवादियों को पकड़ने वाले बहादुर ग्रामीणों के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

Patna  में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प

पटना के राजीव नगर में नेपाली कॉलोनी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच संक्षिप्त झड़प हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

इस दौरान सिटी SP सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. बुलडोजर एक्शन के दौरान सिटी एसपी अम्बरीश राहुल पर जमकर पथराव किया गया. इसके अलावा, जेसीबी को स्थानीय लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है और भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है. बुलडोजर पहुंचने के बाद से ही यहां स्थिति काफी गंभीर नजर आ रही है.

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के अन्य विधायक मुंबई में राज्य विधानसभा पहुंचे

Maharashtra: विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज, बीजेपी विधायक पहुंचे विधानसभा

महाराष्ट्र में आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. बीजेपी विधायकों के विधानसभा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के अन्य विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे हैं. बीजेपी ने राहुल नार्वेकर को मैदान में उतारा है. तो वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन की ओर से शिवसेना के राजन साल्वी चुनाव लड़ रहे हैं.

Amravati Murder में  अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार

अमरावती हत्याकांड पर पुलिस इंस्पेक्टर नीलम अराज ने कहा कि कल रात मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया और अभी उससे पूछताछ चल रही है. मामले में अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ भी सकती है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

उमेश कोल्हे जिसकी महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या कर दी गई, के भाई महेश कोल्हे ने कहा कि पुलिस नोट के माध्यम से, हमें पता चला कि मेरे भाई की नूपुर शर्मा पर पोस्ट करने पर हत्या कर दी गई थी ... वह एक पशु चिकित्सक यूसुफ खान (गिरफ्तार आरोपी) के साथ अच्छे दोस्त थे. हम उन्हें 2006 से जानते थे

मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसलिए जांच की गति निस्संदेह बढ़ेगी. इसमें शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जाएगा. हमारी एक मांग है कि सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और अधिकतम सजा दी जाए: महेश कोल्हे

मुंबई के ट्राइडेंट होटल से बाहर निकले एकनाथ शिंदे गुट के विधायक

मुंबई के ट्राइडेंट होटल से बाहर आए एकनाथ शिंदे गुट के विधायक. सभी साथ में राज्य विधानसभा पहुंचेंगे जहां आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.

शिवसेना विधायक दल के कार्यालय को एक नोटिस लगाकर सील किया गया

मुंबई में शिवसेना विधायक दल के कार्यालय को मराठी में एक नोटिस के साथ सील कर दिया गया है जिसमें लिखा है, "शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के निर्देश के अनुसार यह कार्यालय बंद है"

Maharashtra विधानसभा स्पीकर चुनाव में कोई वोटिंग की मांग करता है तो वोटिंग कराई जाएगी- BJP

बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र स्पीकर पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के नाम का प्रस्ताव होगा. पहले ध्वनि मत होगा. अगर कोई वोटों के बंटवारे की मांग करता है तो वह किया जाएगा और निर्वाचित अध्यक्ष कार्यभार संभालेंगे. हमें उम्मीद है कि हमारे उम्मीदवार को 165-170 वोट मिलेंगे

अध्यक्ष के चुनाव में कोई व्हिप लागू नहीं होता है इसलिए मैं सभी सदस्यों से अपने विवेक के अनुसार मतदान करने की अपील करता हूं. बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की शिवसेना ने व्हिप दिया है और उद्धव ठाकरे के गुट ने भी. बालासाहेब की शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन है: सुधीर मुनगंटीवार, भाजपा

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में स्वप्ना सुरेश को क्राइम ब्रांच का नोटिस

केरल पुलिस की अपराध शाखा ने स्वप्ना सुरेश को सीपीएम विधायक केटी जलील की शिकायत पर उनके खिलाफ दर्ज साजिश के मामले में नोटिस जारी किया है. क्राइम ब्रांच ने उन्हें 5 जुलाई को कोच्चि पुलिस क्लब में पेश होने को कहा है. वह केरल गोल्ड स्मगलिंग केस की मुख्य आरोपी हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,103 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,103 नए मामले सामने आए. 13,929 मरीज ठीक हुए और 31 लोगों की मौत हुई. सक्रिय मामले 1,11,711 हो गए हैं.

Bihar: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग

बिहार: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं, पूरे इंजन से आग नहीं फैली. आग बुझाने की कोशिशें जारी है.

'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान- गरीबों को परेशान किया तो घर पर बुलडोजर चला देंगे

मुझे पता चला कि यहां गुंडे-बदमाश लोगों को डराने का काम करते हैं. अगर गरीबों को किसी ने तंग और सताने का काम किया तो उन बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसी हरकत करने वालों के घरों पर बुलडोजर चल जाएंगे: 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल

Myanmar Earthquake: म्यांमार 5.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया

भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार म्यांमार के यवांगन में आज ​​सुबह 7:56 बजे रिक्टर स्केल पर 5.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया.

तेलंगाना: योगी आदित्यनाथ ने की आरती, पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद के चारमीनार में स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में आरती की. आज तेलंगाना में बीजेपी की रैली है जिसे पीएम मोदी भी संबोधित करेंगे.

पंजाब में शादी समारोह में फटा सिलेंडर, 3 की मौत

शाहजहांपुर के विक्रमपुर गांव में एक शादी में सिलेंडर फटने से 3 महिलाओं, 1 लड़की की मौत और 3 घायल हो गए. सिलेंडर रेगुलेटर में लीक के कारण विस्फोट हुआ और बाद में आग लग गई. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है : मस्सा सिंह, सीओ, जलालाबाद

Maharashtra Politics: शिंदे-खेमे की देवेंद्र फडणवीस के साथ मीटिंग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे-खेमे के विधायक, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अन्य लोगों ने कल रात मुंबई में एक बैठक की. आज विधानसभा स्पीकर के लिए वोटिंग होनी है.

जम्मू-कश्मीर में रात भर में पुल का पुनर्निर्माण, अमरनाथ तीर्थयात्रियों का  मार्ग को फिर से शुरू

भूस्खलन से क्षतिग्रस्त जम्मू-कश्मीर के बालटाल में बरारीमार्ग के पास दो पुलों को चिनार कोर ने फिर से शुरू किया. अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के मार्ग को फिर से शुरू करने के लिए रात भर पुलों का पुनर्निर्माण किया गया.

Published: 03 Jul 2022,07:39 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT