Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Highlights: इंडोनेशिया के जकार्ता में फ्यूल स्टेशन में लगी आग, 16 की मौत

Highlights: इंडोनेशिया के जकार्ता में फ्यूल स्टेशन में लगी आग, 16 की मौत

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News: इंडोनेशिया के जकार्ता में फ्यूल स्टेशन में लगी आग, 16 की मौत</p></div>
i

Breaking News: इंडोनेशिया के जकार्ता में फ्यूल स्टेशन में लगी आग, 16 की मौत

(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

इंडोनेशिया के जकार्ता में आग लगने से 16 लोगों की मौत

इंडोनेशिया राजधानी जकार्ता में राज्य ऊर्जा कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित एक ईंधन भंडारण केंद्र में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, आग रात 8 बजे के बाद लगी. इस दौरान कुछ घर जल गए जिससे इलाके में निवासियों में दहशत में फैल गई और कुछ लोग अपने सामान के साथ भाग गए

Haryana: सरपंचों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

हरियाणा में सरकार की ई-टेंडरिंग नीति को लेकर अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़-पंचकूला हाउसिंग बोर्ड में बैठे सरपंचों पर आज सुबह मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. कई सरपंचों को मधुमक्खी ने काट लिया.

सरपंचों ने कहा, "प्रशासन चाहता तो हमें यहीं पर एक इंजेक्शन दे सकता था. हमारे कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया था. सरकार ने कुछ नहीं किया, हम निजी मदद मांग रहे हैं. हमें लगता है कि यह सरकार द्वारा योजना बनाई गई थी, उनके कर्मचारियों उन पेड़ों को मारो जिनमें मधुमक्खी के छत्ते थे."

मेघालय में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश

मेघालय में 2 मार्च को एक भीड़ द्वारा हिंसा के बाद, पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात के कर्फ्यू की घोषणा की और मवासावा, सांगशोंग, उमविचसुप और मैरांग मिशन में सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है.

केरल में CPI नेता गिरफ्तार, छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

केरल में CPI नेता सतीशन को 14 वर्षीय छात्रा की छेड़छाड़ की शिकायत पर पॉक्सो के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अर्थुंगल पुलिस के अनुसार, लड़की एससी समुदाय से संबंध रखती है और स्कूल में काउंसलिंग सत्र के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की गई.

NGT ने जिप्सम के कथित अवैध खनन की जांच के आदेश दिए

NGT ने राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव, खान और भूविज्ञान को बीकानेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास जिप्सम के कथित अवैध खनन की जांच करने और उपचारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया

IMA ने एंटीबायोटिक दवाओं के नुस्खे से बचने की सलाह दी है

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक नोटिस में लोगों और चिकित्सकों को मौसमी बुखार, सर्दी और खांसी के बढ़ते रोगियों को एंटीबायोटिक दवाओं के नुस्खे से बचने की सलाह दी है.

यूक्रेन में युद्ध से कई बात सीखने लायक: CDS अनिल चौहान

CDS जनरल अनिल चौहान ने कहा, "यूक्रेन में युद्ध से भारतीय सशस्त्र बल सबसे बड़ा सबक सीख सकते हैं कि उन्हें विदेशों से हथियारों और सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति पर निर्भर नहीं होना चाहिए."

मैदान के बिना स्कूल नहीं हो सकता: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हुए कहा कि खेल के मैदान के बिना स्कूल नहीं हो सकता.

ICC ने इंदौर की पिच का खराब बताया

ICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पिच को खराब करार दिया है. दरअसल, एमपी के इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच को कंगारू टीम ने 9 विकेट से जीत लिया. लेकि मैच ढाई दिन में खत्म हो गया. ऐशे में अब पिच को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

राहुल गांधी ने भारत का अपमान किया: रविशंकर प्रसाद

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "ये हैं राहुल गांधी-वो जब भी विदेश जाते हैं भारत का अपमान करते हैं, वो जब भी विदेश जाते हैं ऐसा करते हैं और चीन को सद्भावना का प्रतीक बताते हैं. देश को उनका असली चेहरा देखना चाहिए. हम उनके बचकाने बयान की निंदा करते हैं."

पूर्व JDU नेता ने संगठनात्मक चुनावों को लेकर HC में दायर की याचिका

JDU के पूर्व नेता गोविंद यादव ने पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी, उनका दावा है कि वे 'असंवैधानिक'थे. उन्होंने कहा, " JDU की 28 राज्यों में इकाइयां थीं, लेकिन उनमें से केवल 5 को संगठनात्मक चुनावों का हिस्सा बनाया गया था. मैंने जदयू के अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार की पूरी असंवैधानिक नियुक्ति को चुनौती दी है और इसे रद्द करने की मांग की है."

उन्होंने आगे कहा कि हमने 2022 और वर्तमान चुनाव प्रक्रियाओं को रद्द करने और इसे एक बार फिर से संवैधानिक रूप से संचालित करने की मांग की है। हम राजनीतिक दलों के अंदर लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह जनादेश बदलाव के लिए है: मुकुल संगमा

मेघालय के पूर्व CM मुकुल संगमा ने कहा, "राज्य की जनता ने खंडित जनादेश दिया है. यह जनादेश बदलाव के लिए है. बाकी राजनीतिक दलों को यह समझना चाहिए कि इस जनादेश के साथ लोगों की व्यापक भलाई के लिए एक साथ आने और काम करने की जिम्मेदारी भी आती है."

कोनराड संगमा ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

कोनराड संगमा ने ट्वीट किया, "एनपीपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने के लिए NPP, BJP, HSPDP के 32 विधायकों और 2 निर्दलीय विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र राज्यपाल फागू चौहान को सौंपा है."

UNHRC में भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब

भारत ने UNHRC में पाकिस्तान के प्रतिनिधि, हिना रब्बानी खार की देश के रक्षा अधिग्रहण की आलोचना का जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया, इसे भारत के खिलाफ "दुर्भावनापूर्ण प्रचार" बताया है.

UNHRC में बोलते हुए, भारत की प्रतिनिधि सीमा पूजानी ने कहा, "भारत के साथ पाकिस्तान का जुनून जबकि इसकी जनसंख्या अपने जीवन, आजीविका और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रही है, राज्य की गलत प्राथमिकताओं का संकेत है. मैं इसके नेतृत्व और अधिकारियों को सलाह दूंगी कि वे निराधार प्रचार के बजाय अपनी ऊर्जा को काम करने पर केंद्रित करें जिसका लाभ उनकी आबादी को मिल सके."

अमेज़न पे पर RBI ने लगाया जुर्माना

स्टेटमेन के अनुसार, RBI ने कुछ मानदंडों का पालन न करने पर अमेज़न पे (इंडिया) पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

हमने कुछ छोटे कदम उठाए हैं: CDS अनिल चौहान

CDS अनिल चौहान रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर कहा, "पिछले 2-3 साल में हमने कुछ छोटे कदम उठाए हैं. बड़ी संख्या में सरकार द्वारा पहल की गई है और मुझे मुझे लगता है कि इन पहलों के सफल होने के लिए, ड्राइविंग बल स्वयं सेवाएं होंगी."

मैरियन बायोटेक से 3 लोग गिरफ्तार

डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बी सिंह ने कहा, "हमने मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड से 5 में से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला विदेश भेजे गए जहरीले कफ सिरप के पहले के मामले से संबंधित है क्योंकि घटना के बाद पूछताछ की गई थी."

NCPCR ने दिल्ली पुलिस को संजय राउत और राघव चड्ढा को लेकर लिखा पत्र

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर शिवसेना नेता संजय राउत और AAP के सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ "राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने" के लिए कथित रूप से ट्विटर पर "नाबालिग की तस्वीर" पोस्ट करने के लिए जांच और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

बेल के लिए सिटी कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के वकील ने बताया है कि कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार AAP नेता ने जमानत के लिए सिटी कोर्ट में याचिका दायर की है.

पवन खेड़ा की 17 मार्च तक बढ़ी जमानत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दी गई अंतरिम जमानत 17 मार्च तक बढ़ा दी है.

युवाओं, खेती और स्वास्थ्य पर ध्यान देगी मेघालय सरकार: कोनराड संगमा

मेघालय के निवर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, "नई सरकार युवाओं, खेती, पर्यटन, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य पर ध्यान देगी."

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 63 पैसे बढ़ा रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे बढ़कर 81.97 (अनंतिम) पर बंद हुआ.

Sensex को 899.6 अंक की बढ़त, निफ्टी को 272.45 अंक की बढ़त

सेंसेक्स (Sensex Point Today) 899.62 अंक की तेजी के साथ 59,808.97 अंक पर बंद हुआ; निफ्टी (Nifty Point Today) 272.45 अंक बढ़कर 17,594.35 अंक पर पहुंच गया.

BJP का काम सिर्फ अफवाह फैलाना: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने वीडियो को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा, "दो वीडियो पोस्ट किए गए हैं और दोनों झूठे हैं. यह दिखाने के लिए किया गया है कि तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी श्रमिक सुरक्षित नहीं हैं. बीजेपी का काम सिर्फ अफवाह फैलाना है. वे गुमराह क्यों कर रहे हैं? अगर ऐसी कोई घटना होती है तो हमारी सरकार और तमिलनाडु सरकार दोनों कार्रवाई करेंगे."

तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के वीडियो का तेजस्वी का बयान

तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले दिखाने वाले वीडियो पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, "तमिलनाडु के DGP सी सिलेंद्र बाबू ने बयान दिया है कि बिहार के किसी व्यक्ति ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के वीडियो पोस्ट किए हैं लेकिन यह 'फर्जी'है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP STF हाथरस की घटना की आरोपी अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया

यूपी STF ने 2020 हाथरस घटना की आड़ में हिंसक दंगे कराने के आरोपी और वांछित चल रहे 25,000 के इनामी अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया.

IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला सशस्त्र सीमा बल की प्रमुख होंगी

कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि सीनियर IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला सशस्त्र सीमा बल की प्रमुख होंगी.

IAS पूजा सिंघल से कथित तौर पर जुड़े 3 करोड़ रुपये की संपत्ती सीज

ED ने मनी लांड्रिंग मामले में हजारीबाग में कथित तौर पर IAS पूजा सिंघल से जुड़े 3 करोड़ रुपये की संपत्ती को सीज किया.

सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, फिलहाल हालत स्थिर

अस्पताल का कहना है कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2 मार्च को बुखार के कारण दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी निगरानी और जांच की जा रही है और उसकी हालत स्थिर है.

उमेश पाल हत्याकांड मामले में बीजेपी ने राहिल हसन को पद से हटाया

उमेश पाल हत्याकांड मालमे में बीजेपी ने राहिल हसन को पद से हटाया दिया है. राहिल हसन अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पद पर थे. मामले में राहिल हसन का भाई गुलाम पर भी आरोप हैं और फिलहाल गुलाम फरार है.

उमेश पाल हत्याकांड मामले में बीजेपी ने राहिल हसन को पद से हटाया

त्रिपुरा में शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होने की संभावना

त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपने पर माणिक साहा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होने की संभावना है.

पेगासस पर बोले खड़गे- 'कई बार मुद्दा उठाया, सरकार ने जवाब नहीं दिया'

राहुल गांधी के कैम्ब्रिज में फोन में पेगासस वायरस होने का दावा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "संसद में जब हम प्रश्न करते हैं तो उसका जवाब नहीं देना और बहुत से प्रश्न को रिजेक्ट करना. यहां तक हम संसद में सच्चाई बोलते हैं तो संसद से निकाल दिया जाता है. मोदी की सरकार ने ये स्थिति लाई है और अगर ऐसा ही चला तो लोगों को सच का पता नहीं चलेगा."

झारखंड में कई जगहों पर ED की छापेमारी

झारखंड में कई जगहों पर ED की छापेमारी हो रही है. झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (JSMDC) के पूर्व कर्मचारी अशोक कुमार और एहसान अंसारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. रांची और हजारीबाग में 14 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

बीजेपी विधायक मादल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के बोर्ड से इस्तीफा दिया

बीजेपी विधायक मादल विरुपक्षप्पा ने कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड के बोर्ड से इस्तीफा दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, "मेरे परिवार के खिलाफ कुछ साजिश है. मैं नैतिक जिम्मेदारी के तहत इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि मेरे खिलाफ आरोप हैं."

Meghalaya: कोनराड सगमा ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सगमा ने मेघालय के राज्यपाल को मुख्यमंत्री के रूप में अपना इस्तीफा पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

NIA ने बारामूला में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बासित रेशी की संपत्ति कुर्क की

NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर क्षेत्र में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी बासित रेशी की संपत्ति कुर्क की.

कर्नाटक में छात्राओं को हिजाब पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हिजाब मामले पर कहा है कि वह एक बेंच का गठन करेगा और कर्नाटक में 5 दिनों के बाद होने वाली परीक्षा में हिजाब पहनने वाली छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की याचिका पर सुनवाई करेगा. ये मामला होली के बाद सूचीबद्ध किया जाएगा.

दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने द्विपक्षीय बैठक की

राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है

पेगासस को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दावे के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, "पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है. पेगासस पर राहुल गांधी की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया. उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया?"

"देश को बार-बार बदनाम करने की ये कोशिश, जो विदेशी धरती से होती है, ये अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है?"

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत,भारत को 9 विकेट से हराया

इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हार दिया है. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने 4 मैचों की ट्रेस्ट सीरीज में वापसी की है. सीरीज फिलहाल 2-1 पर है. मुकाबले के तीसरे दिन कंगारू टीम ने चौथी पारी में मिले 76 रनों के टारगेट को एक विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया. इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई. भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था.

Delhi Book Fair: 'भीड़ ने स्टाल में तोड़फोड़ की, बाइबल भी ले गए', ईसाई समूह का दावा

दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन चल रहा है. इस बीच तोड़फोड़ और हंगामे की खबर सामने आई है. गिडियन्स इंटरनेशनल ग्रुप - एक ईसाई गैर-लाभकारी समूह ने दावा किया कि बुधवार दोपहर, 1 मार्च को लगभग 2.15 बजे 50 लोगों की भीड़ उनके बुक स्टॉल में घुई आई और नारे लगाए.गिडियन्स इंटरनेशनल ग्रुप का आरोप है कि लोगों ने पोस्टर फाड़े और बाइबल की कॉपियां भी ले गए. मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

Haryana Accident: हरियाणा में तीन बड़े हादसे, कुल 17 लोगों की मौत

अंबाला में राष्ट्रीय राजमार्ग 344 चंडीगढ़ यमुनानगर पर स्थित गांव ककड़ माजरा के नजदीक हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे हुआ. बस बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी में जा रही थी, बस में 70 लोग सवार थे.

जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी बस में ट्रॉली ने टक्कर मार दी. ट्रॉली में लोहे की चादर रखी हुई थीं. बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छह लोगों के शव नारायणगढ़ अस्पताल में रखे हैं और दो शव पंचकूला के अस्पताल में हैं.

हरियाणा में आज तीन बड़े हादसों की खबर आई है. गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर डंपर की टक्कर से ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए. कार में छह युवक सवार थे और सभी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा पानीपत में भी ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 3 की मौत हुई और 15 से 16 लोग घायल. तीनों हादसों में कुल मिलाकर 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन का खेल शुरू, 0 पर गिरा पहला विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों की जरूरत है लेकिन ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 0 के स्कोर पर गिर गया है. उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले आउट हो गए है.

QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने दिल्ली में रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में भाग लिया. आज QUAD के विदेश मंत्रियों की बैठक थी.

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जमानत याचिका इलाहाबाद कोर्ट से खारिज

उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जमानत याचिका को कल इलाहाबाद कोर्ट ने खारिज कर दिया. इलाहाबाद कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि, "ऐसा अपराधी अगर जमानत पर जेल से निकलता है, तो वह केवल गवाहों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी खतरा होगा."

ब्रिटेन में राहुल गांधी का दावा- मेरे फोन में था पेगासस

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक संबोधन में कहा कि कई राजनेताओं के फोन में पेगासस डाला गया था. खुद मेरे फोन में पेगासस था. मुझे खुफिया अधिकारियों ने बुलाया था और कहा था कि आप फोन पर कुछ भी सावधनी से बोलें क्योंकि हम सब कुछ रिकॉर्ड कर रहे हैं.

सुल्तानपुरी की झुग्गी बस्ती में भीषण आग

बीती रात सुल्तानपुरी की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने की खबर आई. आग के कारणों को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है.

मेघालय में मतगणना के बाद हिंसा, पश्चिम जयंतिया में कर्फ्यू

मेघालय में मतगणना के बाद हुई हिंसा को देखते हुए पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला प्रशासन ने सहस्नियांग गांव में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है.

Today's Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. उत्तर पूर्व में हुए चुनावों में बीजेपी ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है.

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय तीनों ही राज्यों में बीजेपी अपने दम पर या गठबंधन के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. आज की बड़ी खबरों की बात करें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में भारत की 9 विकेट से हार हुई है. बीती रात सुल्तानपुरी की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने की खबर आई. हरियाणा में तीन बड़े सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हुई है.

  • सुल्तानपुरी की झुग्गी बस्ती में भीषण आग

  • हरियाणा में तीन बड़े सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में भारत की 9 विकेट से हार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Mar 2023,07:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT