advertisement
मेरठ के एक व्यापारी ने निवेश धोखाधड़ी में 1.84 करोड़ रुपये का नुकसान का दावा किया है. गाजियाबाद निवासी व्यापारी ने विदेश में नौकरी के बहाने 95.90 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया; यूपी पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज की गई है, जांच जारी है और साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जनता को सावधान किया गया है.
दमोह में एंबुलेंस नहीं होने के कारण पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को दो किलोमीटर दूर एक हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.आर.पी.कोरी ने बताया, "हम पता कर रहे हैं कि उस समय किस स्टाफ नर्स की ड्यूटी थी, निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी"
मरीज को ठेले पर लाया गया है तो ये भी पता किया जा रहा कि मरीज को लेने 108 एंबुलेंस क्यों नहीं पहुंची? महिला को अस्पताल लाया गया तो टेस्ट के बाद उसकी स्थिति ठीक नहीं थी तो उसे ज़िला अस्पताल भेजा गया है - ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ.आर.पी.कोरी, हट्टा दमोह, मध्य प्रदेश
मथुरा रेलवे स्टेसन से चोरी किये गये बच्चे को खरीदने के मामले में नगर निगम की वार्ड 51 की भारतीय जनता पार्टी की पार्षद विनीता अग्रवाल को गोविंद नारायण शुक्ल प्रदेश महामंत्री मुख्यालय प्रभारी भारतीय जनता पार्टी ने किया निष्कासित.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बैठक में दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि दोषसिद्धि दर बढ़ाने के लिए दिल्ली में 6 साल से अधिक की सजा वाले सभी अपराधों में फोरेंसिक जांच अनिवार्य की जाए. उसके निर्देश के कुछ ही घंटों के भीतर उसके लिए आदेश जारी - दिल्ली पुलिस.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 382 नए मामले आए हैं. 410 लोग ठीक हुए हैं और 5 लोगों की मृत्यु हुई है.
मुंडी थाना क्षेत्र के बांगरदा गांव में महिला के प्रस्ताव को ठुकराने पर एक व्यक्ति ने उसका गला काट दिया. बच्ची का ऑपरेशन कर दिया गया है लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है, लेकिन हमारी टीम इस पर है - विवेक सिंह, एसपी सिविल लाइंस, खंडवा
लड़की और लड़का दोनों एक ही समुदाय के हैं. लड़के ने लड़की पर उससे शादी करने के लिए दबाव डाला और उसके ना कहने पर उस पर जानलेवा हमला किया - विवेक सिंह, एसपी सिविल लाइंस, खंडवा
विशेष PMLA कोर्ट ने 100 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाकर 13 सितंबर तक कर दी है।
"ईडी ने अभिषेक बनर्जी को तलब किया है. हमेशा की तरह, वह सिर ऊंचा करके उनका सहयोग करेंगे. यह एक राजनीतिक प्रतिशोध है. मैं इसकी निंदा करता हूं. न केवल बंगाल में बल्कि दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में राजनीतिक उद्देश्यों के लिए ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. मुझे यकीन है कि देश के लोग इसे देखेंगे और ईडी को एक स्वतंत्र और तटस्थ संगठन बनाने की हमारी मांग में शामिल होंगे - सौगत रॉय, टीएमसी सांसद
मामले की पूरी जांच की जा रही है, आज हमारी टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है और इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमने केस की सभी जानकारी हरियाणा सीएम और DGP को दिया है - सोनाली फोगाट हत्या मामले पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
दुमका में धारा 144 लागू रहेगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है. धारा 144 हटाने के संबंध में निर्णय आगामी विश्लेषण के बाद लिया जाएगा. अन्य किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सोशल मीडिया पर हो रही है निगरानी - दुमका डीसी रविशंकर शुक्ला
सुप्रीम कोर्ट के आज के एक तत्काल आदेश के मुताबिक बेंगलुरू के ईदगाह मैदान में कोई गणेश चतुर्थी समारोह आयोजित नहीं किया जा सकता है. इस प्रकार गतिरोध को ठीक समय पर खत्म किया जा सकता है, क्योंकि त्योहार कल और परसों है. स्टेट हिंदू त्योहार के लिए पंडाल स्थापित करने की अनुमति देने पर जोर दे रहा था, और उच्च न्यायालय ने भी कहा कि वह ऐसा कर सकता है.
कर्नाटक वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में यह तर्क देने के लिए गया कि इस तरह के धार्मिक उत्सव "200 वर्षों से" जगह पर नहीं हुए हैं.
SC ने पक्षों को विवाद के समाधान के लिए कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया
मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं क्योंकि मैं मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हूं. कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह मेरी मां के लिए न्याय के बारे में है, हम पीछे नहीं हटेंगे. सीएम (हरियाणा) ने कहा कि ऐसा होगा लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई - सोनाली फोगट की बेटी यशोधरा फोगट.
किश्तवाड़ में सड़क दुर्घटना में अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3 घायल हैं - देवांश यादव, डीसी, किश्तवाड़
एक छोटी बच्ची समेत 8 की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए. मेडिकल टीम घायलों की तलाश कर रही है. हम आवश्यक मुआवजा प्रदान करेंगे और उनके इलाज का खर्च वहन करेंगे- देवांश यादव, डीसी, किश्तवाड़
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व दिग्गज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद 4 सितंबर को सुबह 11 बजे जम्मू के सैनिक कॉलोनी में एक जनसभा करेंगे. कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनकी पहली जनसभा होगी.
वे (BJP) कहते रहे हैं कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, लेकिन CBI ने कहा कि कोई घोटाला नहीं है. जनता इनकी बात नहीं मान रही है तो अब ये अन्ना हजारे जी के कांधे पर बंदूख रख के चला रहे हैं - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. सीबीआई ने अपनी सारी जांच पूरी कर ली है. मनीष सिसोदिया से 14 घंटे तक पूछताछ की. उन्होंने उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दिया. उनके लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन्हें अनौपचारिक क्लीन चिट दे दी गई है - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, आनंद चौहान और दीपक हुड्डा ने पूर्व दिग्गज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की.
कोई अनहोनी नहीं होगी. हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सत्ता पक्ष तैयार है. रणनीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं. उसी रणनीति की छोटी सी झलक पहले और आज सभी ने देखा, आगे भी कई चीजें देखने को मिलेंगी. राज्य में षड्यंत्रकारियों को जवाब सत्ता पक्ष तरीके से देगी: झारखंड CM हेमंत सोरेन.
हम हर चीज के लिए तैयार हैं, स्थिति हमारे नियंत्रण में है. मैं विधायकों के साथ जाऊंगा या नहीं ये मैं बाद में बता दूंगा - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रांची
हर वार्ड में सीएम केजरीवाल ने शराब की दुकान खोली और आयु सीमा 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी. वह शराब का प्रचार कर रहें है. मैंने इसके खिलाफ महसूस किया और इसलिए पहली बार मैंने उन्हें लिखा. जब मैं विरोध कर रहा था तो वह मुझे अपना 'गुरु' कहते थे, अब वो भावनाएं कहां हैं? - कार्यकर्ता अन्ना हजारे
सेंसेक्स 1,564.45 अंक उछलकर 59,537.07 पर बंद हुआ; निफ्टी 446.40 अंक चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ
दिल्ली हाई कोर्ट ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार के लिए कर दी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज आरे कॉलोनी के सारिपुट नगर में कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज़ मुंबई मेट्रो लाइन 3 के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई.
ऐसी चर्चा के बीच कि झारखंड के विधायकों को प्लेन से छत्तीसगढ़ ले जाया जाएगा. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन ने 1 सितंबर को कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई है. उस मीटिंग को देखते हुए सभी मंत्री विधायक सचिवालय पहुंचे हैं. मंत्री अपने विभाग के सचिव के साथ कैबिनेट मीटिंग की तैयारी को लेकर अलग से बैठक भी कर रहे हैं. योजनाओं की स्थिति और नई घोषणाओं को लेकर तैयारी भी चल रही है. सभी विधायक राजभवन भी जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक विधायकों को शाम पांज बचे की इंडिगो फ्लाइट से रायपुर ले जाया जाएगा.
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मेयफेयर गोल्ड रिजॉर्ट की दो दिन की बुकिंग रायपुर में की गई है. होटल को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए एक डीएसपी और दो इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी तैनाती हुई हैं.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. बीजेपी कॉर्पोरेटर की गिरफ्तारी के संबंध में उन्होंने कहा कि बीजेपी बच्चा चोर पार्टी है. उन्होंने कहा कि CBI मुझे गिरफ्तार करने के लिए दबाव में है.
दिल्ली के उस्मानपुर खादर इलाके में यमुना नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत, एक को बचा लिया गया. जांच जारी: दिल्ली पुलिस
Sidhu MooseWala की हत्या मामले में बड़ी बात सामने आई है. गोल्डी बरार के साथ कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति सचिन थापन को भारत सरकार के समर्थन से अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है. परिवार को न्याय दिलाने के लिए हमारे संयुक्त प्रयास हैं: डीजीपी पंजाब गौरव यादव
झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका छात्रा के मर्डर केस में संज्ञान लेते हुए डीजीपी को तलब कर मामले में रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने लड़की के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.
बोरीवली कोर्ट ने कमाल राशिद खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.
बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अलग मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होते रहे हैं. इस बीच, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की बिना अनुमति की छापेमारी को लेकर सत्ता पक्ष के घटक दल के नेता ही आमने सामने दिखने लगे हैं. आरजेडी के नेता और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार को सीबीआई के बिहार में प्रवेश की अपनी सहमति वापस लेने पर विचार करना चाहिए.
जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला. मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला. यह सबूत है कि PM की जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकले: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
नई शराब नीति पर अन्ना हजारे ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि, "इसी तरह की नीति (महाराष्ट्र की तरह) की उम्मीद थी, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया. लोग सत्ता के लिए पैसे और पैसे के लिए सत्ता के घेरे में फंस गए हैं, यह उस पार्टी के अनुरूप नहीं है जो एक बड़े आंदोलन से उभरी है."
गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद सहित जम्मू-कश्मीर के 50 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 गुजरात दंगे से जुड़े सभी मामलों में सुनवाई बंद की. SC के सामने याचिकाओं का एक बैच लंबित था. SC ने कहा कि समय बीतने के साथ मामले अब निष्फल हो गए हैं. 9 में से 8 मामलों में ट्रायल खत्म हो गया है और नरोदा गांव में एक मामले में अंतिम बहस चल रही है.
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहुंच गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की मौजूदगी में सीबीआई उनका बैंक लॉकर खुलवा रही है. सीबीआई की टीम में चार लोग हैं.
मुरादाबाद मामले में बड़ा ट्विस्ट आया है, हिंदू पक्ष द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में पुलिस जांच से पता चला है कि नमाज अदा करने के आरोपों में कोई योग्यता नहीं थी.
प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला घोटाला मामले में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को 2 सितंबर को एजेंसी के कोलकाता कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया है.
दुमका में छात्रा अंकिता की हत्या व राज्य सरकार के रवैये के खिलाफ बीजेपी ने गोड्डा ने आज बंद का आह्वाहन किया है. बीजेपी ने सरकार पर अपराधियों को बचाने और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
पंजाब नेशनल बैंक के शाखा मैनेजर की गर्भवती पत्नी और मासूम बेटे की मेरठ में बेरहमी से हत्या कर दी गयी है. दोनो की लाशें घर के अलग-अलग कमरों में रखे बैड में वारदात के बाद छुपाई गयी.
यूपी के भदोही में भी प्यार में पड़े युवक ने युवती के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है. जानकारी के अनुसार घायल युवती ने सरफीरें आशिक के नंबर को ब्लॉक कर दिया. इस बात से नाराज प्रेमी युवक ने युवती का गला ही रेत दिया है.
घटना देर शाम की है जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल युवती का सीएचसी में प्राथमिक उपचार करा उसे तत्काल वाराणसी के BHU ट्रामा सेन्टर में रेफर कर दिया है.
सोनाली फोगट हत्याकांड में आगे की जांच के उद्देश्य से पुलिस निरीक्षक थेरॉन डी'कोस्टा और PSI फ्रांसिस के नेतृत्व में गोवा पुलिस की एक टीम आज हरियाणा के लिए रवाना होगी
उत्तर प्रदेश की सीतापुर पुलिस ने एक ट्रक से पांच करोड़ रुपये की कीमत वाली 5 किलोग्राम अफीम जब्त की है.
अलीगढ़ के किशनपुर में देर रात एकतरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया, गनीमत रही कि छात्रा ने भाग कर अपनी जान बचाई, छात्रा के शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, बताया जा रहा है कि युवक छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था छात्रा के द्वारा पूर्व में युवक की आंखों में मिर्ची डाली गई थी.
भारत में पिछले 24 घंटों में 5,439 नए कोरोना मामले सामने आए और 22,031 मरीज ठीक हुए. सक्रिय मामले 65,732 हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.70% है.
गुजरात के वडोदरा शहर में गणपति पूजा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प की खबर सामने आई है. 13 लोगों हिरासत में लिया गया.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल CBI कोर्ट के जज राजेश चक्रवर्ती को धमकी भरा पत्र देने के आरोप में एक वकील सुदीप्त रॉय को गिरफ्तार किया गया. रॉय को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461 अंक पर पहुंच गया; निफ्टी 154 अंक बढ़कर 17,467 पर पहुंच गया.
असम के नीलामबाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के कथित अपहरण और सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
महाराष्ट्र में कमाल राशिद खान को मलाड पुलिस ने 2020 में उनके विवादित ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आज बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा: मुंबई पुलिस
दुमका कक्षा 12 की छात्रा की मौत का मामले में एसडीपीओ नूर मुस्तफा को मामले की निगरानी से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. अब मामले की जांच इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी करेंगे, जिसकी निगरानी SP स्तर के अधिकारी करेंगे: दुमका एसपी अंबर लकड़ा
गोपालगंज में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप. अब तक दो आरोपित गिरफ्तार. SDPO नरेश कुमार ने कहा कि, ''24 अगस्त को भोरे थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. प्राथमिकी दर्ज की गयी. लड़की के 164 बयान दर्ज किये जा रहे हैं. शेष आरोपियों को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल 1 जनवरी से 28 अगस्त के बीच राज्य में स्वाइन फ्लू के 2,337 मामले सामने आए और 98 लोगों की मौत हुई है.
सूरत में एक महिला वीणा देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे की खुदकुशी से मौत हो गई. उसे एक नोट मिला जिसमें उसके बेटे ने लिखा था कि उसकी महिला दोस्त और उसके भाई ने उसे बीफ खाने के लिए मजबूर किया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. मृतक की मां ने कहा कि
हरियाणा के गुरुग्राम में द क्लोज नॉर्थ अपार्टमेंट्स के एक निवासी ने लिफ्ट में कुछ देर फंसने के बाद सुरक्षा गार्डों की पिटाई की. मामले में FIR दर्ज कर लिया गया है. गार्ड ने कहा कि मैंने उन्हें 3-4 मिनट के भीतर लिफ्ट से बाहर निकलने में मदद की. बाहर आते ही उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया.
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी वरुण नाथ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज पुलिस स्टेशन में चौकी प्रभारी अनूप कुमार मौर्य के खिलाफ बलात्कार पीड़िता की मां से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई. महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि जब महिला अपनी बेटी के साथ रेप की शिकायत लेकर पहुंची तो चौकी प्रभारी ने उसके साथ भी रेप किया.
देश के जाने माने अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का अचानक निधन हो गया है. उनके भाई ने उनके निधन की पुष्टि की है.
Breaking News Live Updates 29 August 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. रिलायंस ने बीते दिन देश भर मे जियो के 5G नेटवर्क की घोषणा कर दी है. मुकेश अंबानी ने कहा कि देश के बड़े शहरों में दिवाली तक 5G सुविधा लांच कर दी जाएगी. अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन हो गया है. उनके भाई ने इसकी पुष्टि की.
जियो के 5G नेटवर्क की घोषणा की, दिवाली तक सुविधा मिलनी शुरू होगी
अर्थशास्त्री और योजना आयोग के पूर्व सदस्य अभिजीत सेन का निधन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)