Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Zee News एंकर रोहित रंजन जमानत पर रिहा हुए- गौतमबुद्ध पुलिस

Zee News एंकर रोहित रंजन जमानत पर रिहा हुए- गौतमबुद्ध पुलिस

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Zee News के एंकर रोहित रंजन</p></div>
i

Zee News के एंकर रोहित रंजन

(फोटो- जी न्यूज | ट्विटर)

advertisement

Breaking News in Hindi 5 July 2022 Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. भारत और इंग्लैंड के बीच आज एजबेस्टन टेस्ट का अंतिम और निर्णायक दिन खेला जाएगा. महाराष्ट्र में सियासी उठापटक अब थमता नजर आ रहा है. बीजेपी-शिंदे सरकार विश्वास मत हासिल करके सत्ता पर काबिज हो चुकि है.

  • Earthquake: पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए

  • Karnataka: IPS अधिकारी अमृत पॉल को निलंबित किया गया

  • Chhattisgarh: राहुल गांधी की बाइट को भ्रामक रूप से प्रसारित करने पर केस दर्ज

  • भारत ने हर बार रवांडा को सहायता प्रदान की, यह एक सच्ची दोस्ती है- केंद्रीय मंत्री

  • दिल्ली में MCD चुनाव कराने के लिए करना होगा कोर्ट का रुख- केजरीवाल

  • पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. 5 मैचों की श्रृंखला 2-2 से समाप्त हुई

भारत ने U-15 कुश्ती एशिया का खिताब जीता

भारत ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर U-15 कुश्ती एशिया का खिताब जीता.

Karnataka: IPS अधिकारी अमृत पॉल को निलंबित किया गया

कर्नाटक सरकार ने सोमवार, 4 जुलाई को IPS अधिकारी अमृत पॉल को PSI भर्ती घोटाला मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए CID द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद निलंबित कर दिया.

कर्नाटक सरकार ने IAS अधिकारी जे मंजूनाथ को भी निलंबित कर दिया, जो बेंगलुरु शहर के पूर्व DC थे, उन्हें ACB द्वारा रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Chhattisgarh: राहुल गांधी की बाइट को भ्रामक रूप से प्रसारित करने पर केस दर्ज

बिलासपुर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली, जिसमें बीजेपी के कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा एक न्यूज चैनल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दी गई बाइट को अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के माध्यम से भ्रामक रूप से प्रसारित किया जा रहा था.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि इस मामले में धारा 505 IPC के अंतर्गत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

पंजाब सरकार ने सोमवार, 4 जुलाई को विशेष डीजीपी प्रशासन गौरव यादव को अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा राज्य के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में नियुक्त किया.

भारत ने हर बार रवांडा को सहायता प्रदान की, यह एक सच्ची दोस्ती है- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार, 4 जुलाई को दिल्ली में रवांडा के उच्चायोग द्वारा आयोजित रवांडा के मुक्ति दिवस समारोह में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने हर बार रवांडा को सहायता प्रदान की, इसके पीछे कोई मकसद नहीं था, यह एक सच्ची दोस्ती है.

Earthquake: पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 215 किलोमीटर ESE में आज सुबह लगभग 5:57 बजे 5.0 तीव्रता का भूकंप आया.

Himachal Pradesh: मंडी के एक घर में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज तड़के एक घर में ट्रक की टक्कर से 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 युवक के घायल होने की खबर है.

Maharashtra: मुंबई में भारी बारिश के बाद भीषण जलभराव हो गया है.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के कार्यालयों, घरों पर छापेमारी की

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कर्नाटक के चमारनपेट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान के 2 कार्यालयों और 3 घरों पर छापेमारी की है. ये छपोमारी अभी जारी है.

ZEE News Rohit Ranjan: जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन गिरफ्तार 

जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा के थाना सेक्टर–20 में रोहित के खिलाफ केस दर्ज था. उन्हें छत्तीसगढ़ से आई रायपुर पुलिस भी गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी, लेकिन उनके हाथ अभी खाली है.

Kanpur Violence मामले में आरोपी हाजी वासी गिरफ्तार

कानपुर पुलिस ने हाजी वासी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. हाजी वासी 3 जून को कानपुर हिंसा में कथित तौर पर फंडिंग का आरोपी है और तब से फरार था.

भारत में 24 घंटों में कोरोना के 13,086 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटों में 13,086 नए कोविड मामले सामने आए. 12,456 मरीज ठीक हुए और 19 मौतें भी दर्ज की गई. एक्टिव मामलों का संख्या -1,14,475 है.

UP में फिल्म निर्माता Leena Manimekalai पर FIR दर्ज, हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप

यूपी पुलिस ने हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण मामले में अपनी फिल्म 'काली' के लिए फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे और शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

Share Market Update: Sensex 467 अंक, Nifty 143 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 467.71 अंक बढ़कर अभी 53,702.48 पर है. निफ्टी 143.70 अंक बढ़कर फिलहाल 15,979.05 पर है.

Rupees fall: रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 79.04 पर आ गया.

दिल्ली पुलिस ने काली फिल्म विवाद में FIR दर्ज की

दिल्ली पुलिस की IFSO युनिट ने काली फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी दर्ज की: दिल्ली पुलिस

पंजाब में गैंगस्टर समानांतर सरकार चला रहे हैं- सिद्धू मूसेवाला के पिता

पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के पिता ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टर समानांतर सरकार चला रहे हैं. जवान मर रहे हैं. मिद्दुखेड़ा का बदला लिया, कल सिद्धू के लिए कोई करेगा, लेकिन हमारे घरों को तबाह किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा,

"उसे मारने के लिए 60-80 लोग उसके पीछे पड़े थे. उसे मारने के लिए चुनाव के दौरान कम से कम 8 बार और प्रयास किए गए. सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. सुरक्षा वापस ले ली और प्रचार-प्रसार किया"

Agradoot Group के समाचार पत्रों के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अग्रदूत समूह के समाचार पत्रों के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे: प्रधान मंत्री कार्यालय

केरल हाई कोर्ट ने 2017 अभिनेत्री हमला मामले में फोरेंसिक विश्लेषण की मंजूरी दी

केरल हाई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच की उस याचिका को स्वीकार कर लिया जिसमें 2017 अभिनेत्री हमला मामले में मेमोरी कार्ड के फोरेंसिक विश्लेषण की मांग की गई थी. इसमें अभिनेता दिलीप एक आरोपी हैं.

समान नागरिक संहिता के लिए कमेटी ने काम शुरू किया: पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू करने के लिए हमने जनता के सामने आम चुनाव से पहले संकल्प रखा था. इस पर बनाई गई कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है. पहली बैठक हो गई है. जनसुझाव लिए जाएंगे. उसके बाद ड्राफ्ट बनाकर सरकार इसे लागू करेगी.

हमें अब भी उम्मीद है कि ये बागी विधायक लौटेंगे- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि "शिवसेना बाबा ठाकरे की है. किसी और का नहीं हो सकता. आप इसे पैसे के जरिए हाईजैक नहीं कर सकते. सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि कुछ और भी दिया है जब इस 'कुछ' का खुलासा होगा तो बड़ा खुलासा होगा" उन्होंने आगे कहा कि,

"हमें अब भी उम्मीद है कि ये विधायक लौट आएंगे... बागियों से हमारी हमेशा बातचीत होती थी...ये हमारे लोग हैं, वापस आएंगे. सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए तो उससे भूला नहीं कहते"

Azam Khan: ED ने आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को समन भेजा

ईडी ने रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण से जुड़े एक मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को 15 जुलाई से पहले अलग-अलग तारीखों में यूपी के लखनऊ में अपने क्षेत्रीय कार्यालय में तलब किया है.

दिल्ली में 12 साल की बच्ची से कथित रेप के एक साल बाद FIR दर्ज

दिल्ली: सब्जी मंडी पुलिस थाने में एक महिला की शिकायत पर IPC की धारा 376 और धारा 6, POCSO अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोप है कि 16 साल के रिश्तेदार ने 12 साल की लड़की के साथ रेप किया था. घटना पिछले साल नवंबर की है जब आरोपी एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने दिल्ली आया था

Vivo समेत Chinese कंपनियों से जुड़े मामले में ED की 40 स्थानों पर छापेमारी

वीवो समेत कुछ चीनी फर्म से जुड़े मामले में ईडी ने यूपी, एमपी, बिहार और कुछ दक्षिणी राज्यों में 40 स्थानों पर छापेमारी की. मामले की जांच पहले से ही सीबीआई कर रही है.

बेंगलुरु में एसीबी द्वारा कांग्रेस MLA बीजेड जमीर अहमद खान के आवास सहित पांच अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया

केरल सोने की तस्करी: मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं, केस फर्जी- स्वप्ना सुरेश

केरल सोने की तस्करी मामले में मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा कि, मुझे गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है. मैंने डरने वाला कोई काम नहीं किया है. फर्जी केस है. यह शुरू में जमानती था लेकिन बाद में इसे गैर जमानती बना दिया गया. मुझे इसका सामना करने दो.

नेपाल सड़क हादसा: कम से कम 9 लोगों की मौत, 30 घायल

पुलिस की जानकारी के अनुसार, नेपाल के रामेछाप जिले में आज सुबह सड़क दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है और 30 घायल हैं.

नेपाल में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत 

नेपाल के रामेछाप जिले में आज सुबह सड़क दुर्घटना में कम से कम 9 की मौत, 30 लोग घायल हो गए.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बिलासपुर के बर्थिन में सिविल अस्पताल भवन की आधारशिला रखी

नूपुर शर्मा पर टिप्पणी के खिलाफ CJI रमना को पत्र, जस्टिस सूर्यकांत का रोस्टर वापस लेने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में नूपुर शर्मा के मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ 15 सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, 77 सेवानिवृत्त नौकरशाहों और 25 सेवानिवृत्त सशस्त्र बलों के अधिकारियों की तरफ से हस्ताक्षरित एक खुला पत्र सीजेआई एनवी रमना को भेजा गया है.

पत्र में कहा गया है कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत के सेवानिवृत्त होने तक के रोस्टर को वापस लिया जाए और नुपुर शर्मा मामले की सुनवाई के दौरान उनके द्वारा की गई टिप्पणियों और टिप्पणियों को वापस लेने का निर्देश दिया जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Agnipath योजना में 20% उम्मीदवार महिलाएं होंगी- नौसेना

अग्निपथ के लिए 20% उम्मीदवार महिलाएं होंगी जो अग्निवीरों के पहले बैच का गठन करेंगी. उन्हें नौसेना के विभिन्न हिस्सों और शाखाओं में भेजा जाएगा: नौसेना अधिकारी

Spicejet विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग 

स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) की इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची में उतारा गया. विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया: स्पाइसजेट प्रवक्ता

कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई। विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा: स्पाइसजेट प्रवक्ता

Sambhal में दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज, हिंदू देवी-देवताओं वाले कागज में मास बेचने का आरोप

उत्तर प्रदेश के संभल में कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक रेस्तरां मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पुलिस को एक अखबार में मांस बेचने वाले मालिक के बारे में सूचित किया गया था जिसमें देवी-देवताओं की तस्वीरें थीं.

पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम जब दुकान पर पहुंची तो देखा कि दुकानदार कागज में लिपटा कुछ सामान बेच रहा था. दुकानदार गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वाराणसी में विश्व हिंदू सेना ने 8 अगस्त को ज्ञानवापी कूच की धमकी दी

वाराणसी में विश्व हिंदू सेना ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ी धमकी दी है. 8 अगस्त को लाखों की संख्या में ज्ञानवापी कूंच करने की बात कही गई है. अनुमति न देने पर बाबरी की तरह ज्ञानवापी का हश्र करने की भी धमकी दी गई है. विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने जिला प्रशासन को ये चेतावनी दी है.

Mumbai में व्यक्ति की ईंटों से पीट-पीट कर हत्या की

मुंबई में आदमी को ईंटों से पीट-पीट कर मार डालने का मामला सामने आया है. 55 साल की पीड़िता की हत्या के आरोप में 23 वर्षीय व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह : पुलिस

Saharanpur: पूर्व बीएसपी MLC हाजी इकबाल के घर चला बुलडोजर

सहारनपुर में जिला प्रशासन ने पूर्व बीएसपी MLC हाजी इकबाल की अवैध संपत्ति को तोड़ा. नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी ने बताया, “कार्रवाई करने से पहले इनको नोटिस दिया और सुनवाई का समय दिया गया. यह कार्रवाई कल शुरू हुई थी और ये इसके पूरे होने के बाद ही बंद किया जाएगा.”

Punjab: 10वीं के नतीजे घोषित, 97.94% छात्र पास

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 10वीं कक्षा के नतीजे जारी किए. 97.94% रहा कुल रिजल्ट, पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने किया कब्जा. फिरोजपुर की रहने वाली नैंसी राणा 99.8% के साथ टॉपर बनीं.

दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे NSE को-लोकेशन घोटाले के सिलसिले में ED कार्यालय पहुंचे

दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को-लोकेशन घोटाले के सिलसिले में तलब किए जाने के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे.

IAS Pooja Singhal: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार IAS पूजा सिंघल के खिलाफ चार्जशीट दायर की

ईडी ने विशेष पीएमएलए कोर्ट, रांची में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ चार्जशीट दायर की. सिंघल को 11 मई को खूंटी में मनरेगा घोटाले से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था, जब वह उपायुक्त और जिले की मनरेगा समन्वयक थीं.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, 6 अगस्त को वोटिंग

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. 6 अगस्त को होगी वोटिंग.

दिल्लीः कनॉट प्लेस इलाके में हिट एंड रन मामला, महिला की हालत गंभीर

दिल्ली के कनॉट प्लेस आउटर सर्कल में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी फरार है. घटना में घायल महिला को गंभीर हालत में RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जांच जारी है.

कांग्रेस विधायक जमीर अहमद के समर्थक ने कि अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश

कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक जमीर अहमद के घर और ऑफिस पर ACB की छापेमारी जारी है. इसके विरोध में कांग्रेस विधायक जमीर अहमद के समर्थक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की.

सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 53134 पर बंद, 15810 पर पहुंचा निफ्टी

मंगलवार को BSE का सेंसेक्स 100.42 अंक गिरकर 53,134.35 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का निफ्टी 24.50 अंक लुढ़कर 15,810.85 पर पहुंच गया है.

कर्नाटक: सरल वास्तु के एक्सपर्ट चंद्रशेखर अंगड़ी की चाकू मारकर हत्या, वारदात कैमरे में कैद

कर्नाटक में सरल वास्तु के एक्सपर्ट चंद्रशेखर अंगड़ी उर्फ ​​चंद्रशेखर गुरुजी को हुबली के द प्रेसिडेंट होटल में दो अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया. उनके शरीर को KIMS हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. चाकू मारने की वारदात भी कैमरे में कैद हो गई है.

दिल्ली में MCD चुनाव कराने के लिए करना होगा कोर्ट का रुख: केजरीवाल

दिल्ली MCD चुनाव पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि MCD चुनाव समय पर कराने के लिए हमें अदालत का रुख करना होगा और हम करेंगे.

पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया. 5 मैचों की श्रृंखला 2-2 से समाप्त हुई.

पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प ने 2014 से भारत की पाकिस्तान नीति को आकार देने में मदद की है

सीमा पार आतंकवाद को सामान्य नहीं होने देने के पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प ने 2014 से भारत की पाकिस्तान नीति को आकार देने में मदद की है - विदेश मंत्री एस जयशंकर

पिछले 8 वर्षों की डिजिटल इंडिया की यात्रा संतोषजनक रही- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

पिछले 8 वर्षों की डिजिटल इंडिया की यात्रा संतोषजनक रही. 8 साल पहले गिने-चुने स्टार्टअप थे और आज 73,000 स्टार्टअप हैं और 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं. इस यात्रा को कैसे अगले 10 वर्षों तक आगे लेकर जाएं इस पर सभी स्टार्टअप के साथ चर्चा हो रही है - केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव,गांधीनगर

1984 Anti-Sikh Riots: पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली HC ने नोटिस जारी किया

1984 के दंगों के मामले में मिली जमानत को चुनौती देने वाली एसआईटी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने पूर्व सांसद सज्जन कुमार को नोटिस जारी किया है. सज्जन कुमार दंगों के एक और मामले में जेल में हैं.

BENGAL विधानसभा विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल में खतरनाक स्थिति देखते हुए NIA जांच की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर NIA जांच की मांग करते हुए कहा कि "पश्चिम बंगाल में खतरनाक स्थिति यह कह रही है कि राज्य विस्फोटकों के ढेर में बदल गया है."

BJP आलाकमान के आदेश पर स्वीकार किया डिप्टी सीएम का पद: फडणवीस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बनाए जाने पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी नेतृत्व को प्रस्ताव दिया था. जबकि, मैं डिप्टी सीएम का पद पार्टी के वरिष्ठों के आदेश पर स्वीकार किया.

MP नवनीत राणा, उनके MLA पति रवि राणा की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर

मुंबई की विशेष अदालत ने हनुमान चालीसा विवाद के बाद पुलिस को गिरफ्तार करने से रोकने के मामले में निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा, उनके विधायक पति रवि राणा की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली.

पंजाब सरकार का नए मुख्य सचिव नियुक्त हुए विजय कुमार जंजुआ

विजय कुमार जंजुआ को पंजाब सरकार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया.

भारतीय नौसेना की ओर से शामिल किए जाने वाले 'अग्निवर' में करीब 20% महिलाएं

इस साल भारतीय नौसेना द्वारा शामिल किए जाने वाले 'अग्निवर' में लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं होंगी. ये जानकारी अधिकारियों ने दी है.

Wimbledon Open 2022: जूल नीमियर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची तात्जाना मारिया

Wimbledon Open 2022 में तात्जाना मारिया ने जूल नीमियर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

भारत पर स्लो ओवर रेट के लिए पेनल्टी, पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में ऊपर आया

भारत को री-शेड्यूल किए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ न सिर्फ सात विकेट से हार मिली है बल्कि स्लो ओवर रेट के लिए पेनल्टी के रूप में उससे 2 प्वाइंट ले लिया गया है और मैच फीस का 40% जुर्माना लगाया है. इस पेनल्टी के बाद पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में भारत से ऊपर आ गया है.

दिल्ली में Covid-19 के 615 नए मामले आए, संक्रमण से 3 की मौते

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 615 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण से 3 मौतें हुईं और 1043 मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2507 हो गए हैं. आंकड़ों के अनुसार सकारात्मकता दर/ पॉजिटिविटी रेट 3.89 प्रतिशत हो गयी है.

Rohit Ranjan Bail: Zee News एंकर रोहित रंजन जमानत पर रिहा हुए

टीवी पर राहुल गांधी के वीडियो को गलत संदर्भ में चलाने को लेकर गिरफ्तार न्यूज चैनल Zee न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है. गौतमबुद्ध पुलिस के मीडिया सेल द्वारा जारी बयान में कहा है कि

"आज दिनांक 05/07/2022 को थाना सेक्टर-20 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 273/22 धारा 505(2) आईपीसी के विवेचना के क्रम में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को पूछताछ के लिये उनके आवास न्यू स्कोटिस सोसाइटी, अहिंसा खण्ड, इंद्रापुरम से नोएडा लाया गया. पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई. उनके ऊपर लगी धाराओं के जमानतीय अपराध होने के चलते उन्हे जमानत पर रिहा कर दिया गया है. विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है"

UK: Boris Johnson सरकार में मंत्री Rishi Sunak और स्वास्थ्य सचिव Sajid Javid ने इस्तीफा दिया

ब्रिटेन के वित्त मंत्री Rishi Sunak और स्वास्थ्य सचिव Sajid Javid ने पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार से इस्तीफा दे दिया है. सुनक ने अपने लेटर में कहा कि वह "सरकार छोड़ने से दुखी" हैं, लेकिन इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि "हम इस तरह से जारी नहीं रख सकते".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Jul 2022,07:37 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT