advertisement
Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. मणिपुर में दो समुदाय के बीच भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही, राज्य में अब दंगाई को गोली मारने का आदेश जारी हो चुका है. उधर जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. आज एनसीपी की कमेटी अपने अध्यक्ष का चुनाव करेगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
महाराष्ट्र में 15 सदस्यीय कमेटी NCP अध्यक्ष का नाम तय करेगी
रूस ने अमेरिका पर ड्रोन हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया
पुंछ पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में 2 ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर: पुंछ पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया. SSP रोहित बसकोटरा ने बताया, "यह लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को पकड़ा. इनकी पहचान कर ली गई है. हमने इनसे कुल 6 पैकेट हेरोइन बरामद जब्त किया है."
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को (रूस) ने अमेरिका पर क्रेमलिन पर ड्रोन हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया, वाशिंगटन ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि रूसी क्षेत्र पर यूक्रेनी तोड़फोड़ "अभूतपूर्व गति" तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में एनसीपी की 15 सदस्यीय कमेटी NCP अध्यक्ष का नाम तय करेगी. शरद पवार ने इस्तीफा देने के साथ ही एक कमेटी का गठन किया था जो एनसीपी के अध्यक्ष पद का चुनाव करेगी.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि, मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण ली है. मैंने कछार के जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है. मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ भी लगातार संपर्क में हूं और इस संकट की घड़ी में असम सरकार ने पूरा समर्थन देने का संकल्प लिया है.
दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लंदन के लिए रवाना हुए. वहां वे भारत सरकार की ओर से किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक समारोह में भाग लेंगे
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के रोजहिल उपनगर के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की है. आज सुबह मंदिर प्रबंधन ने पाया कि मंदिर के सामने की दीवार को तोड़ा गया है और गेट पर खालिस्तान का झंडा लगाया गया है.
भारतीय सेना ने बताया कि, स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है. चुराचांदपुर और अन्य संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च जारी.
पंजाब के पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए.
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 586 अंक गिरकर फिलहाल 61,163 पर पहुंचा; निफ्टी 150 अंकों की गिरावट के साथ 18,104.90 पर है.
मणिपुर में हिंसा के बीच त्रिपुरा सरकरा ने लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
ईआरएसएस: 112
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर : 1070/0381-2416045/ 2416241
व्हाट्सएप नंबर: 8787676210
मुंबई में पार्टी कार्यालय के बाहर NCP कार्यकर्ताओं ने NCP प्रमुख शरद पवार के समर्थन में नारेबाजी की. बता दें कि NCP प्रमुख शरद पवार ने 2 मई को पार्टी अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी.
देश में एक दिन में कोरोना के 3,611 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक्टिव केस में भी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल 33,232 एक्टिव केस हैं.
अगले 3 से 4 दिनों तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण 8 मई तक निलंबित कर दिया गया है. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक 4 मई तक 1.23 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया, "47 यात्रियों को लेकर एक भारतीय वायु सेना सी130 जे विमान भारत में उतरा है. इस आगमन के साथ, 3862 लोगों को ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से सूडान से बाहर निकाला गया है."
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, पवार साहब ने हमें बिना बताए फैसला ले लिया. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेता की सभी मांगों पर विचार करते हुए हमने आज बैठक की और समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है. समिति सर्वसम्मति से इस इस्तीफे को खारिज करती है और हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहने का अनुरोध करते हैं.
कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध का उल्लेख करने को लेकर विवाद के बीच हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एकत्र हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
NCP कमेटी की बैठक पर NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा कि, पैनल ने शरद पवार से फिलहाल इस्तीफा नहीं देने का अनुरोध किया है. समिति ने यह कहते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया कि शरद पवार पार्टी प्रमुख पद पर बने रहेंगे. हो सकता है कि उन्होंने (शरद पवार) नए चेहरों को मौका देने के लिए यह फैसला लिया हो लेकिन हमने उनसे अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए, वहीं 4 जवान घायल हुए हैं. सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ी वारदात सामने आई है. PTI के मुताबिक, यहां एक ही परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला मुरैना जिले के लेपा गांव का है, जहां पुराने जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट और फायरिंग हुई है.
भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जुलाई 2023 को पेरिस में सम्मानित अतिथि के रूप में इस वर्ष के बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, येदियुरप्पा जी और बोम्मई जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार को सिर्फ साढ़े तीन साल सेवा का मौका मिला है. जब यहां कांग्रेस की सरकार थी तब उसने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को ही प्राथमिकता दी. इसका कारण क्या था? इसे खुद उनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बताया था कि अगर उनकी सरकार दिल्ली से 100 पैसा भेजती है तो 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है. एक तरह से उन्होंने खुद ही मान लिया था कि कांग्रेस 85% कमीशन वाली पार्टी है.
गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर पर ADG STF अमिताभ यश ने कहा, "उसने भारी मात्रा में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग की थी. पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और उसके आस-पास के क्षेत्रों में इसकी वसूली थी. कल जब STF ने उसे घेरा तब उसने तत्काल फायरिंग कर दी. उसके पास से 4 हथियार और भारी मात्रा में कारतूस भी मिले, इससे प्रतीत होता है कि ये किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था."
मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले जो लोग सत्ता में थे, विकास और गरीब कल्याण उनका उद्देश्य नहीं था. उनको आधारभूत संरचना और गरीब से मतलब नहीं था. वे तो अवसरवादी थे, अराजकता पैदा करते थे. वे कांवड़ यात्रा में बाधा पैदा करते थे और गरीबों की योजना में डकैती डालकर अपने और अपने गुर्गों का पेट भरने का कार्य करते थे."
कर्नाटक चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (5 मई) को बेल्लारी में एक रैली के दौरान कहा कि 'कांग्रेस ने कर्नाटक के विकास के बजाय भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी'
शिवसेना (UBT) गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, "जिनके लिए राजनीति में आए हैं और समाजिक एवं राजनीतिक कार्य कर रहे हैं, वो नेता ही राजनीति से दूर होता है तो इस प्रकार की अफरा-तफरी होती है. निर्णय लेने के लिए जो कार्यकारिणी बनाई गई थी, उसके पास कोई और विकल्प नहीं था कि फिर एक बार पवार साहब को ही चुने."
कर्नाटक: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अर्सिकेरे में रोड शो किया.
राजौरी के कंडी जंगल में जारी ऑपरेशन में 3 अन्य जवान जो पहले घायल हुए थे, अब उनकी मृत्यु हो गई है. इस संयुक्त अभियान में कुल 5 सैनिकों की जान चली गई है. जानकारी के अनुसार, राजौरी के कंडी जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 जुलाई को पेरिस में सम्मानित अतिथि के रूप में इस वर्ष के बैस्टिल डे परेड में भाग लेने के लिए उनके निमंत्रण को स्वीकार करने पर प्रसन्नता व्यक्त की
कर्नाटक: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अर्सिकेरे में रोड शो किया.
कर्नाटक: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मैसूर में रोड शो किया.
दिल्ली: तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से एक दूसरा CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोगों को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शव को बाहर लाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आगे 2 अन्य लोगों को पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में शरीर पर चाकू से वार करते और मारते हुए दिखाया गया है.
कोप्पल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "9 साल पहले कैसा भारत था? भ्रष्टाचार के नाम से जाने जाना वाला भारत था. घुटने टेक कर चलने वाला भारत था. जब आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो दुनिया में सिक्का जमाने वाला भारत बन गया. आज भारत में G20 और SCO की बैठक हो रही है, दुनिया भर के प्रधानमंत्री, मंत्री, विदेश मंत्री आ रहे हैं. भारत की ये पहचान मोदी जी ने बनाई है."
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह और ADGP जम्मू मुकेश सिंह राजौरी के कंडी इलाके में पहुंच गए हैं, जहां मुठभेड़ चल रही है.
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुरु में रोड शो किया. इस दौरान रोड की दोनों तरफ उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाए.
भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने अपनी सर्जरी कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से खुद को बाहर कर लिया.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, "मैं डीके शिवकुमार से विनम्रतापूर्वक कहना चाहती हूं कि वह सीएम नहीं बनने जा रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि वह मंदिर का झूठा वादा न करें. ऐसा कहने से पहले क्या उन्होंने श्रीमती वाड्रा से पूछा था? मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में मैंने श्रीमती वाड्रा को सड़क पर नमाज पढ़ते हुए देखा था. हम सभी जानते हैं कि इस्लाम को मानने वाले मूर्ति पूजा या मंदिर नहीं बना सकते. इसलिए अगर उनके नेता मूर्ति पूजा और मंदिर के खिलाफ हैं, तो क्या डीके शिवकुनार ऐसा वादा कर सकते हैं?"
MP के गुना जिले के एसपी राजीव मिश्रा ने युवक की मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा प्रदर्शन करने पर कहा, "3 मई को एक युवक के साथ मारपीट की गई थी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. 4 अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुबह कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थर फेंके गए थे, इनमें से कुछ की पहचान हुई है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अभी स्थिति सामान्य है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस को अब 'जय बजरंग बली' बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है. कांग्रेस अब तुष्टीकरण की गुलाम हो चुकी है. ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती."
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण के अलावा और कोई राजनीति नहीं जानती है. कांग्रेस ने कर्नाटक में मुसलमान को 4% आरक्षण दिया था. BJP ने उसी आरक्षण को काटकर, 2-2% आरक्षण वोकलिंगा और लिंगायत समाज में बांट दिया. अभी कांग्रेस ने कहा है कि हमारी सरकार बनेगी तो दोबारा मुसलमान को आरक्षण देंगे. अगर मुसलमान को आरक्षण मिलता है तो हिंदू, जैन, ईसाई और बौद्ध को क्यों नहीं मिलता."
ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा, "सीबीआई ने मुंबई में सात जगहों पर छापेमारी की. यह तलाशी 538 करोड़ रुपये के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल के ठिकानों पर थी. मामले में उनकी पत्नी अनीता गोयल और अन्य आरोपी हैं."
कर्नाटक कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध का उल्लेख करने पर विवाद के बीच, कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, "उन्होंने कभी बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात नहीं की. उन्होंने सिर्फ एक उदाहरण दिया."
शरद पवार ने NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस ले लिया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं."
महाराष्ट्र: शरद पवार द्वारा NCP अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र के बाहर NCP कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के मयूरभंज में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया.
Chandra Grahan 2023: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार को लगने जा रहा है. ग्रहण रात 08 बजकर 44 मिनट से शुरू होगा और देर रात 1 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 15 मिनट की बताई जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना रैली में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, "जिस दिन आप मुझे एक पैसे के भ्रष्टाचार में लिप्त पाएंगे, मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दें."
विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर और किर्गिजस्तान के विदेश मंत्री जीनबेक कुलुबायेव ने गोवा में एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर द्विपक्षीय बैठक की.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "SCO सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बाकी सदस्य देशों के विदेश मंत्री की तरह ही व्यवहार किया गया. लेकिन आतंकवाद के प्रोमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकवाद उद्योग के प्रवक्ता के तौर पर उनकी (पाकिस्तान) पोजीशन को काउंटर किया गया."
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान-चीन के बीच तथाकथित कॉरिडोर के बारे में SCO की बैठक में एक नहीं, दो बार ये स्पष्ट कर दिया गया कि कनेक्टिविटी विकास के लिए जरूरी है. लेकिन कनेक्टिविटी किसी की संप्रभुता और क्षेत्रिय अखंडता का उल्लंघन नहीं कर सकती."
विदेश मंत्री ने आगे कहा, "जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठकें हो रही हैं, इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है."
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ने ऐलान किया कि कोविड-19 अब वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है. डॉ. टेड्रोस ने कहा, ""कल, आपातकालीन समिति ने 15वीं बार बैठक की और मुझसे सिफारिश की कि मैं अंतरराष्ट्रीय चिंता के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल को समाप्त करने की घोषणा करूं. मैंने उस सलाह को स्वीकार कर लिया है."
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल समाप्त हो गया है लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि वैश्विक स्वास्थ्य खतरे के रूप में कोविड-19 खत्म हो गया है.
ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और राज्य एवं केंद्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में राज्य की स्थिति की समीक्षा की. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 10 और कंपनियां आज मणिपुर भेजी गईं."
कर्नाटक के दावणगेरे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "दुनिया की GDP की रैंकिंग की जाए तो 2014 में भारत 10वें स्थान पर था. जब अटल बिहारी वाजपेयी जी एक मजबूत अर्थव्यवस्था UPA सरकार को देकर गए, हम तब भी 10वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच सकते थे, मगर ध्यान से निर्णय लेना पड़ता है तब देश आगे बढ़ता है. मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि अगले 2 साल में जर्मनी को पीछे छोड़कर हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे."
पाकिस्तान के PTV ने पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के हवाले से कहा, "2026 में, जब पाकिस्तान SCO का अध्यक्ष होगा, मुझे विश्वास है कि एक राजनयिक पारस्परिक व्यवस्था के आधार पर, भारत एससीओ में भाग लेने का फैसला करेगा. हमारे दिल की गहराई में, हर पाकिस्तानी और सभी भारतीय शांति से रहना चाहते हैं और शांति ही हमारी नियति है. हमें इतिहास द्वारा बंधक नहीं बनाया जाएगा. हम अपना इतिहास खुद बनाएंगे."
मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा, "सभी फोर्स को 23 स्थानों पर तैनात किया गया है. कल की तुलना में आज स्थिति अच्छी हुई है. कुछ इलाकों में अभी भी चिंता की स्थिति बनी हुई है, जिन्हें संभाला जा रहा है. जो घटनाएं घटी हैं उसमें 18-20 लोगों की मृत्यु की सूचना है, इसकी हम पुष्टि करा रहे हैं. इसमें 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है."
उन्होंने आगे कहा, "करीब 500 घरों को जलाया गया है. मामले में शुरू से ही लोगों की गिरफ्तारी जारी है. आज हुए एक हिंसा में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से पुलिस से लुटे गए कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जनता की मदद के लिए हमने हेल्पलाइन नंबर (03852450214, 6009030422) जारी किया है, जिस पर कॉल आने के बाद एक्शन लिया जा रहा है."
मिजोरम सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य में सभी जिलों के उपायुक्तों को हाई अलर्ट पर रहने और मिजोरम में शरण लेने वाले लोगों के लिए अस्थायी आश्रय और अन्य सुविधाओं सहित सुरक्षा प्रदान करने के लिए उचित व्यवस्था करने की सलाह दी है.
मुंबई: BMC के अनुसार, अंधेरी के वरसोवा के यारी रोड स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल की दीवार गिर गयी है. इसमें लोग 5 घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एहतियात के तौर पर सड़क के पास के इलाके को बंद कर दिया गया है.
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans Match Update: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने पहली बैटिंग करते हुए 17.5 ओवर में 118 रन बनाये थे, जिसके जवाब में गुजरात टाइटन्स की टीम ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये 16 रन बना लिये हैं और उसे अभी जीत के लिए 103 रन चाहिए.
मुंबई: NCP नेता अजित पवार अपने आवास देवगिरी से रवाना हुए. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया. अजीत पवार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद नहीं थे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "कर्नाटक चुनाव से देश की राजनीति में नई शुरूआत होगी. इन लोगों की (भाजपा) उल्टी गिनती शुरू हो रही है. देश तनाव, दंगों से आगे जा चुका है. देश में स्थिति बहुत नाजुक है, ये हमें समझना पड़ेगा. ये देश एक पार्टी की तरफ आगे बढ़ रहा है, जहां रूस और चीन की तरह चुनाव नकली होते हैं और एक पार्टी का राज होता है."
कुल लगभग 13,000 नागरिकों को बचाया गया है और वर्तमान में कंपनी ऑपरेटिंग बेस और आर्मी गैरीसन के भीतर विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए बनाई गई विभिन्न तदर्थ बोर्डिंग सुविधाओं में रह रहे हैं. सेना द्वारा मणिपुर में जल्द से जल्द कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में काम किया जा रहा है: भारतीय सेना
बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, "सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर वहां रह रहे बिहार के लोगों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया."
जेल अधिकारी के अनुसार, "गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में तिहाड़ जेल के कुल 7 कर्मियों, जिसमें 3 सहायक अधीक्षक और 4 वार्डन शामिल हैं, उनको निलंबित कर दिया गया और 2 अन्य के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई. DG ने तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवानों के कमांडेंट से बात की है, जो उस वक्त वहां मौजूद थे. कमांडेंट को उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है."
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 299 नए मामले सामने आये हैं और 583 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मामले की संख्या 2,189 है.
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले पर पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें प्रशिक्षण पर दोबारा करने की जरूरत है. हमें मॉक ट्रेनिंग पर काम करने की जरूरत है. इनकी (कैदियों) आपस में मुलाकात भी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा जो लोग इनसे (कैदियों से) मिलने आते हैं, उसकी प्रक्रिया अलग होनी चाहिए. हमें ये भी कोशिश करना चाहिए कि इनके अधिकतम ट्रायल वीडियो कॉल के माध्यम से हो."
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में DG तिहाड़ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और एक विस्तृत रिपोर्ट पेश की: दिल्ली उपराज्यपाल हाउस सूत्र
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या मामले में अभी तक कुल 8 तिहाड़ जेल कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
'द केरल स्टोरी' पर केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान ने कहा, "मैंने फिल्म नहीं देखी है. मैं कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं. लेकिन अगर वे कह रहे हैं कि यह फिल्म वास्तविक कहानियों पर आधारित है, तो मुझे लगता है कि इस मामले की जांच करना सरकार का कर्तव्य है."
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, "सीएम पहले नक्सलियों पर लगाम लगाओ, पहले कानून व्यवस्था संभालो, पहले माफिया संभालो. बजरंग दल और बजरंगी भगवान हनुमान के भक्त हैं. आप उन पर प्रतिबंध लगाने की हिम्मत नहीं कर सकते. हनुमान. जी आपको ठिकाने लगा देंगे."
बता दें कि 3 मई को राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि "हम यहां छत्तीसगढ़ की स्थिति के अनुसार कार्रवाई करेंगे. जरूरत पड़ी तो हम इस पर विचार करेंगे."
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के रिनोवेशन विवाद पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, "हम लोगों ने यहां धरना दिया है और हमारे लिए अभी तक शीशमहल का दरवाजा नहीं खुला है. दिल्ली की जनता कह रही है कि आप भले ही टिकट लगा दो लेकिन हम देखना चाहते हैं कि दिल्ली की जनता का पैसा आपने कहां खर्च किया है. अगर इनके मकान का दरवाजा नहीं खुला तो कानून का दरवाजा जरूर खुले."
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 142 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से 504 लोग ठीक हुए जबकि 1 व्यक्ति की मौत हुई है. अभी दिल्ली में कोरोना के 1290 एक्टिव मामले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)