advertisement
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को हिरासत में रहते हुए 'शिक्षा की राजनीति' बनाम 'जेल की राजनीति' विषय पर एक खुला पत्र लिखा और आरोप लगाया कि शिक्षा की राजनीति से बीजेपी को समस्या है. उन्होंने लिखा, "बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की तुलना में राजनीतिक विरोधियों को जेल में डालना बहुत आसान है. शिक्षा की राजनीति के साथ असली समस्या यह है कि वह नेताओं का नहीं, राष्ट्र का निर्माण करती है".
उन्होंने लिखा, "शिक्षा की राजनीति आसान काम नहीं है और निश्चित रूप से राजनीतिक सफलता का शॉर्टकट नहीं है. आज बीजेपी के शासन में भले ही जेल की राजनीति जीत रही हो, लेकिन भविष्य शिक्षा की राजनीति का है."
उन्होंने आगे लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी का गुनाह तो इतना बड़ा है कि आज मोदी जी की राजनीति के समक्ष एक वैकल्पिक राजनीति खड़ी कर दी है. इसके चलते आज केजरीवाल को दो मंत्री जेल में हैं.
यूक्रेन के न्यूक्लिर पावर ऑपरेटर का कहना है कि यूरोप के सबसे बड़े Zaporizhzhia संयंत्र को पावर ग्रिड से फिर से जोड़ दिया गया है. बता दें कि रूस ने 80 से अधिक मिसाइलों को यूक्रेन में दागा है जो पिछले कई हफ्तों में सबसे बड़ा हमला है. इसमें जहां Zaporizhzhia संयंत्र का पावर ग्रिड से कनेक्शन टूट गया था वहीं कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.
CBI ने राजीव गांधी नेशनल क्रेच योजना को चलाने में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच की, जिसमें भारतीय बाल कल्याण के लिए भारतीय परिषद कार्यान्वयन एजेंसियों में से एक थी- अधिकारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो से मुलाकात की. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि रणनीतिक व्यापार, विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला और डिजिटल डोमेन में विश्वास एवं पारदर्शिता पर बातचीत हुई.
BSF ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है जो पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में सीमा चौकी निक्का के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. उसकी पहचान पाकिस्तान के जिला सियालकोट निवासी आमिर रजा के रूप में हुई है.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमारे आदर्श और बड़े भाई मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को केंद्र ने एक साजिश के तहत जेल भेज दिया. मैं उनके कदमों पर चलकर उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे कामों को जारी रखूंगा."
दिल्ली कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी ने कहा, "यह हमारी पार्टी और सरकार के लिए एक कठिन स्थिति है. हमारे दो वरिष्ठ नेताओं को झूठे मामलों में जेल भेज दिया गया. हमें उन दोनों द्वारा शुरू किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखने की आवश्यकता है."
लाइफ मिशन रिश्वतखोरी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कहा, "मुझे 3 दिन पहले विजय पिल्लई नाम के एक व्यक्ति का गुमनाम फोन आया. उसने मुझसे कहा कि वह एक इंटरव्यू लेना चाहता है और जब मैं उससे मिलने गई, तो उसने मुझे अपने परिवार के साथ बेंगलुरु छोड़ने के लिए कहा."
उन्होंने कहा कि विजय पिल्लई ने हरियाणा या जयपुर में एक फ्लैट खरीदने की पेशकश की, इसके बजाय, उन्होंने मुझे केरल के सीएम पिनाराई विजयन और परिवार के खिलाफ सभी सबूत (केरल सोना तस्करी घोटाला) सौंपने को कहा. CPI(M) सचिव गोविंदन ने असहमत होने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी.
स्वप्ना सुरेश ने कहा, "मैं किसी समझौते के लिए तैयार नहीं हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक लड़ने जा रही हूं. उन्होंने (विजय पिल्लई ने) मुझसे स्पष्ट रूप से कहा था कि CPI(M) सचिव गोविंदन मुझे मार डालेंगे."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बजट को लेकर कहा, "प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी ज्योतिर्लिंग मंदिरों के रखरखाव, जीर्णोद्धार और विकास के लिए बजट में प्रावधान किया है. इस बजट में मुंबई के विकास के लिए 1700 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन."
गुजरात के अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 90 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने करियर का 14 वां शतक लगाया. ख्वाजा 104 रन और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की तरफ से मो. शमी ने दो और रविंद्र जडेजा-अश्विन ने एक-एक विकेट लिये हैं.
आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिला है जबकि सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, पानी और उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने कहा, "आज तेलंगाना की जनता ने तय कर लिया है कि अगला चुनाव BRS नहीं जीतेगी. KCR अगला विधानसभा चुनाव नहीं जीतेंगे. तेलंगाना के लोगों ने फैसला किया है कि इस 'निजाम राज' और तानाशाही को खत्म करना होगा."
मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा ने कहा, "हमने पहली कैबिनेट बैठक में दो बातों पर चर्चा की. सबसे पहले मेघालय की आकस्मिकता निधि (संशोधन) विधेयक लाना है. दूसरा मेघालय रेगुलेशन ऑफ गेमिंग एक्ट (MRGA) 2021 को निरस्त करने के लिए अध्यादेश पारित करना था."
उन्होंने कहा कि अन्य बातों पर चर्चा की गई. मेरे अलावा कैबिनेट के तीन प्रवक्ताओं को रखा गया. 20 मार्च से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में पारित होगा पूरा बजट.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी को मंत्री पद की शपथ दिलाई. बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दोनों को मंत्री बनाया गया है.
Sensex 541.81 अंक गिरकर 59,806.28 पर और Nifty 164.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,589.60 पर बंद हुआ जबकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 82.02 (अनंतिम) पर बंद हुआ.
कक्षा 5 से कक्षा 7 तक के छात्रों के लिए 1,000 रुपये से 5,000 रुपये, कक्षा 8 से कक्षा 10 के छात्रों के लिए 1,500 रुपये से 7,500 रुपये तक, स्थानीय निकाय और सरकारी स्कूलों में कक्षा 8 तक के सभी वर्गों के छात्रों को निःशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान किया जाएगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चौथे टेस्ट मेच में खेला जा रहा. मैच के पहले दिन कंगारू टीम ने 73 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिये हैं. उस्मान ख्वाजा 74 और कैमरन ग्रीन पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. दिन का दो सेंशन अब तक खत्म हो चुका है.
शिरडी हवाई अड्डे पर नए यात्री टर्मिनल के लिए सरकार ने 527 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट भूमि अधिग्रहण के लिए 734 करोड़ रुपये आवंटित. सरकार ने नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार की घोषणा की. पुरंदर में एक नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जाएगा.
राज्य सरकार जल्द ही नई रत्न एवं आभूषण नीति की घोषणा करेगी. राज्य नवी मुंबई में रत्न और आभूषण पार्क स्थापित करेगा.
Maharashtra Budget 2023 Live Updates: जगतज्योति महात्मा बसवेश्वर आर्थिक विकास निगम लिंगायत समुदाय के स्वरोजगार करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं उद्यमियों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा. गुरवा समुदाय के लिए संत काशीबा गुरव युवा आर्थिक विकास निगम. रामोशी समुदाय के लिए राजे उमाजी नाइक आर्थिक विकास निगम. महाराष्ट्र राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग विकास निगम के तहत पैलवां कैलासवासी मारुति चव्हाण वडार वडार समुदाय के लिए आर्थिक विकास निगम की स्थापना की जाएगी. ये निगम विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेंगे, जिसके लिए प्रत्येक को 50 करोड़ रुपये की अधिकृत शेयर पूंजी दी जाएगी.
दिल्ली में बीआरएस नेता के कविता ने कहा कि "कांग्रेस अपना अहंकार कब छोड़ेगी और वास्तविकता का सामना करेगी? उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा. वहीं, महिला आरक्षण विधेयक (Women's reservation Bill) को लेकर कविता ने कहा कि विधेयक के समर्थन में 18 राजनीतिक दल भूख हड़ताल में भाग लेंगे.
पटना के राजीव नगर के नेपाली कॉलोनी में गुरुवार को भीषण आग लग गई,जिससे 50 झुग्गी झोपड़ी जलकर खाक हो गई. जानाकारी के अनुसार, खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है. फिलहाल दमकल की 8- 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, नमो किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 12,000 रुपये मिलेंगे. राज्य के बजट में इसके लिए 6,900 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुंबई, अमरावती, नागपुर और नासिक में विभिन्न माध्यमों से छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवन यात्रा को दर्शाने वाले उद्यान विकसित किए जाएंगे. सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में महाराष्ट्र का हिस्सा 1 ट्रिलियन डॉलर होगा.
चंडीगढ़ में पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को अलग थलग करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया फिर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
आबकारी नीति मामले में ED के समन पर BRS पार्टी MLC के कविता ने दिल्ली में कहा कि, हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं. हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी, वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे. इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है.
उन्होंने आगे कहा कि, कल दिन भर हम धरना देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही मुझे प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नोटिस आया जिसमें 9 मार्च को मुझे बुलाया गया. हमने ED से 11 मार्च का समय मांगा यानि धरने के बाद का दिन.
BRS नेता के कविता ने कहा, "मैं केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक (Women's reservation Bill) का समर्थन करने के लिए सोनिया गांधी को सलाम करती हूं."
ANI के सूत्रों के अनुसार, अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है. प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मौत का कारण बताया गया.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार (9 मार्च) को विधानसभा में बजट पेश करेंगे. उन्होंने बजट पेश करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 45 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिये हैं. मैदान में अभी उस्मान ख्वाजा 48 और स्टीव स्मिथ 15 रन पर खेल रहे हैं.
सतीश कौशिक की मौत पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम CrPc की धारा 174 (आत्महत्या आदि पर पूछताछ और रिपोर्ट करने के लिए पुलिस) के तहत नियमित कार्यवाही कर रहे हैं. उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई या यदि व्यक्ति अप्राकृतिक कारणों से मर गया."
कांग्रेस नेता मिथुन राय के बयान कि उडुपी श्रीकृष्ण मठ की संपत्ति एक मुस्लिम द्वारा दान की गई थी,इस पर कर्नाटक के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा, "मुझे लगता है कि वह (चीजों के बारे में) नहीं जानते होंगे. हम उन्हें अपने बयान में सुधार करने के लिए कहेंगे. मठ के संत पहले ही बयान दे चुके हैं."
कांग्रेस के BJP द्वारा मदल विरुपक्षप्पा को बचाने के आरोप पर कर्नाटक के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा, "इतिहास में सत्ताधारी दल के किसी विधायक के खिलाफ ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. अब लोकायुक्त ने मामला अपने हाथ में ले लिया है और जांच चल रही है. कोर्ट ने उन्हें जमानत दी, न कि कांग्रेस या बीजेपी को."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने लोकायुक्त के दांत उखाड़कर एसीबी का गठन किया. हमारी सरकार ने ACB को नियंत्रित किया और लोकायुक्त को फिर से शुरू किया. एक ही लोकायुक्त ने मदल विरुपाक्षप्पा और उनके बेटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया.
NCW ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले जवानों की राजस्थान की विधवाओं की हड़ताल पर कहा, "चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने राजस्थान के DGP को व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखने और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ महिलाओं द्वारा लगाए गए दुर्व्यवहार और हमले के आरोपों की जांच करने के लिए लिखा है. विस्तृत एटीआर से अवगत कराया जाना चाहिए."
जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हुर्रियत नेता काजी यासिर के घर पर छापेमारी की.
अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर उनकी भतीजी अनीता शर्मा ने कहा, "काश मैं उनकी जान बचा पाती. वह अभी छोटे थे, उनकी एक बड़ी बहन और एक भाई है. वे कैसे जीवित रहेंगे? उन्होंने असल जिंदगी में लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई. अच्छे लोगों को भगवान जल्दी छीन लेते हैं."
ओडिश के पुरी के लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स में बुधवार रात आग लग गई थी और इसमें तीन लोग घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में SP डॉ कंवर विशाल सिंह ने कहा, "अब तक 100 से अधिक निवासियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हमें उम्मीद है कि अगले 2 घंटे में आग बुझ जाएगी. एक प्रारंभिक सर्वेक्षण बुधवार रात और गुरुवार सुबह किया गया था. आगे की कार्रवाई जारी है."
मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश माझी ने कहा,"140 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. स्थिति नियंत्रण में है और आग बुझाने का अभियान जारी है. आग बुझाने के लिए 12 फायर टेंडर और 160 दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है.
सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन पर अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, "वह एक अविश्वसनीय, शानदार अभिनेता थे. हम दोनों निम्न वर्गीय परिवारों से आते हैं और कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. वह शानदार थे और उन्होंने लोगों के जीवन को छुआ. इस नुकसान से उबरना मेरे लिए मुश्किल होगा."
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सतीश कौशिक के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "अभिनेता, निर्देशक और लेखक सतीश कौशिक जी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ. भारतीय सिनेमा, कलात्मक कृतियों और प्रदर्शनों में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके शोक संतप्त परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. शांति शांति."
शुरुआती कारोबार में Sensex 112.45 अंक गिरकर 60,235.64 अंक पर आया और Nifty 25.90 अंकों की गिरावट के साथ 17,728.50 पर बंद हुआ. वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 81.83 पर पहुंच गया.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेता थॉमस ए संगमा को मेघालय विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. संगमा इस पद पर निर्विरोध चुने गए हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने हाल ही में कहा है कि राज्यपाल को राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, इस पर एमके स्टालिन ने कहा, "जब आप अब तक के कार्यों को देखते हैं, तो लगता है कि राज्यपालों के पास केवल मुंह होता है, कान नहीं हैं."
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अब अहमदाबाद स्टेडियम से निकल गए हैं. ऑस्ट्रेलिया इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है.
जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी नागालैंड राज्य समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया और कहा कि पार्टी के नागालैंड राज्य अध्यक्ष ने केंद्रीय पार्टी से परामर्श किए बिना नागालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दिया. पार्टी इसे "उच्च अनुशासनहीनता और मनमानी" मानती है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की तरफ से इस मैच में एक बदलाव किया गया है. मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को वापस टीम में लाया गया है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोबरा, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों बीच मुठभेड़ हुई है. बीजीएल और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है. 5-6 नक्सली घायल होकर मौके से भागने में सफल रहे.
ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे. PM नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज आज से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का मैच देखेंगे.
एक ही परिवार की तीन महिलाओं के शव घर के अंदर पड़े मिले. स्थानीय लोगों की मानें तो गरीबी की आर्थिक तंगी के कारण 55 साल की बीमार बुजुर्ग मां और दो बेटियों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कल ऑनलाइन जुए पर रोक लगाने और राज्य में ऑनलाइन गेम को विनियमित करने वाला बिल वापस भेजा. राज्यपाल ने 4 महीने बाद बिल वापस भेज दिया है और बिल के संबंध में और स्पष्टीकरण मांगा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पहला दिन आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉस के समय भी दोनों प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे.
भिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार, 8 मार्च को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके निधन की खबर उनके दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने साझा की.
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का बुधवार, 8 मार्च को 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पहला दिन आज. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बेंगलुरु में रोड शो और जनसभा करेंगे. WPL में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली शराब नीति केस में ED तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का बयान आज दर्ज करेगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट का पहला दिन
WPL में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
अभिनेता-फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का निधन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)