advertisement
देश में इन दिनों राजनीति से लेकर खेल के क्षेत्र तक खबरों का बाजार पूरी तरह गर्म है. शेयर मार्केट में बड़ी उथल-पुथल जारी है, निवेशकों के लाखों-करोड़ों डूब रहे हैं. इन सब से इतर नूपुर शर्मा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसी ही तमाम खबरों के लाइव अपडेट के लिए आप क्विंट हिंदी के इस ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा
इंदौर कलेक्ट्रेट में तलवार लेकर घूसे दो लोग
अगरतला में इंटर्न डॉक्टर वेतन बढ़ोतरी को लेकर कर रहे प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के इंदौर जिला कलेक्टर कार्यालय में दो लोग हाथ में तलवार लिए अंदर घुसे. सुरक्षा में तैनात जवान ने बताया कि "कार्यालय में प्रवेश करते समय वे दोनों कथित रूप से नशे में थे. हमने उन्हें पकड़ लिया है और बाद में उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप देंगे.
त्रिपुरा के अगरतला में मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एक इंटर्न ने बताया, "हमें अधिक काम दिया जा रहा है और वेतन कम है. 2015 से हमारे वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हम काम नहीं करेंगे."
अनंतनाग जिला प्रशासन ने 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अनंतनाग के उपायुक्त डॉ पीयूष सिंगला ने बताया कि कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए बेस कैंप स्थल पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.
मिजोरम में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. राज्य में 190 एक्टिव मामले हैं.
बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर सहित पांच लोगों को सोमवार को नशीले पदार्थों के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बैंगलुरु के किसी होटल में रेव पार्टी पर पुलिस ने छापेमारी की जहां सिद्धांत कपूर मौजूद थे और ड्रग्स का सेवन कर रहे थे.
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, 10 जून को राज्य में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह 7 बजे तक कुल 337 आरोपी गिरफ्तार हुए. प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 को गिरफ्तार, 13 प्राथमिकी दर्ज.
केरल के सीपीआई (एम) सांसद डॉ वी शिवदासन ने डीजीसीए के महानिदेशक को पत्र लिखकर केरल के सीएम पिनाराई विजयन पर 13 जून को कन्नूर से तिरुवनंतपुरम की उड़ान के दौरान उन पर हुए हमले का आरोप लगाया. उन्होंने मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच उनकी आवाज दबाने की कोशिश है क्योंकि उन्होंने हमेशा मोदी सरकार से चीन द्वारा हमारे क्षेत्र पर कब्जा, महंगाई, ईंधन की कीमतों में वृद्धि, बेरोजगारी, धार्मिक प्रतिशोध जैसे मुद्दों पर सवाल उठाए हैं ... उन पर लगातार हमला किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, आखिर मोदी सरकार या बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी जी और कांग्रेस क्यों है? ईडी की कार्रवाई क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज को दबाने का षड्यंत्र हैं? केवल राहुल गांधी जी पर इतने हमलावर क्यों हैं? इन सवालों का जवाब देश को जानना जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करें: पीएमओ
भारत में 6,594 कोरोना के मामले सामने आए हैं. यह मामले एक दिन पहले की तुलना में 18 फीसदी घट गए हैं. देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गई है. और पॉजिटिविटी रेट 2.05% है.
दिल्ली के स्पेशल सीपी, सागर हुड्डा ने कहा कि, आज भी पुलिस ने कल की ही तरह इंतजाम किया है, हमने आयोजकों से भी बात की है कि अगर वे बड़े तौर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए जंतर-मंतर पर जगह दी गई है. कल दिल्ली में 449 लोगों को हिरासत में लिया गया था बाद में सभी को छोड़ दिया गया.
दिल्ली में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि, हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे हैं, अगर ED कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन ED कानून का पालन नहीं कर रही है. हम पूछ रहे हैं कि निर्धारित अपराध क्या है? इसका कोई जवाब नहीं है. किस पुलिस एजेंसी ने FIR दर्ज की है? कोई जवाब नहीं, FIR की कॉपी नहीं
दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में लिया है.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, हम लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें. इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे. किसी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाना और रात भर उसे बैठाना, कहीं ऐसा कानून नहीं है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पुलिस हिरासत में लेकर अज्ञात स्थान पर ले जाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल में सीबीआई की एक टीम, टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कोलकाता आवास पर उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी का बयान दर्ज करने के लिए पहुंची, यह मामला कोयला घोटाले से संबंधित है.
दिल्ली: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने आज 'अग्निपथ' की परिवर्तनकारी योजना को मंजूरी देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. इसके तहत भारतीय युवाओं को सशस्त्र सेवाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
'अग्निपथ' योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है. यह उन्हें नई तकनीकों के लिए प्रशिक्षित करने और उनके स्वास्थ्य के स्तर में सुधार करने में मदद करेगा. इस योजना से विभिन्न क्षेत्रों में नए कौशल के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे: राजनाथ सिंह
जब मूसे वाला की हत्या हुई, तो बिश्नोई गिरोह ने इसका फायदा उठाकर अपनी प्रतिष्ठा बनाने की कोशिश की. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन सभी तथ्य सामने नहीं आए. पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसमें कुछ दिन और लगेंगे, तब स्थिति स्पष्ट होगी: महाराष्ट्र एचएम
बॉम्बे HC महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व राज्य मंत्री अनिल देशमुख की याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत है. दोनों ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में वोट डालने की अनुमति मांगी है. सुनवाई कल हो सकती है.
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रहे वरिष्ठ कांग्रेसी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कोई मामला नहीं है, यह मनगढ़ंत है...हम इसका मुकाबला करेंगे. मोदी सरकार एक राजनीतिक बदला ले रही है.
बिहार: पटना में एमपी/एमएलए कोर्ट ने RJD विधायक अनंत सिंह को एक मामले में दोषी करार दिया. पुलिस ने उनके आवास से एके-47 बंदूक और अन्य हथियार बरामद किए थे. पुलिस ने अगस्त 2019 में की गई छापेमारी में विधायक के आवास से ये हथियार जब्त किए थे.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुप्रीम जस्टिस बन चुके हैं. वे खुद अपनी अदालत में किसी की पेशी करेंगे और घर तोड़ देंगे. अगर हिम्म्त है तो टेनी (अजय कुमार मिश्रा) का घर तोड़िए, उसपर तो 5 हत्या का मामला है सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी बेल रद्द कर दी.
वीएचपी ने बताया कि, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर हिंसा की हालिया घटनाओं के खिलाफ बजरंग दल गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा. धरना "इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं" के खिलाफ है. राष्ट्रपति कोविंद को भी ज्ञापन सौंपेा जाएगा.
जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर 4 नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले नेताओं में जेडीयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, प्रदेश महासचिव विपिन कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक शामिल हैं. साथ ही समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि निलंबित किए गए चारो नेता केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी हैं हाल ही में जेडीयू ने राज्यसभा चुनाव में आरसीपी को टिकट नहीं दिया. साथ ही कई लोगों को पार्टी में किनारे लगाया गया जो आरसीपी के करीबी बताए जाते हैं. अब इन चारों नेताओं पर हुई कार्रवाई भी उसी के अनुरूप बताई जा रही है.
CBI कोर्ट ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED और बचाव पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आदेश 18 जून तक के लिए सुरक्षित रखा
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब के महाधिवक्ता ने दिल्ली की कोर्ट में अर्जी देकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की है. लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पेश वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस के आवेदन का विरोध किया और कहा कि सुरक्षा को खतरा है.वकील विशाल चोपड़ा ने आगे कहा "मैं वर्चुअल पूछताछ और जांच का विरोध नहीं कर रहा हूं. हम सिर्फ उसके (लॉरेंस बिश्नोई) पंजाब में फिजिकल ट्रांजिट रिमांड का विरोध कर रहे हैं."
आज आर्म्स एक्ट मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को उसकी रिमांड पीरियड के अंत में दिल्ली पुलिस द्वारा पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.
कोयला घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से उनके दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर पूछताछ की.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 153.13 अंक गिरकर 52,693.57 पर बंद हुआ जबकि NSE निफ्टी (Nifty) 42.30 अंक गिरकर 15,732.10 पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 78.02 पर बंद हुआ.
सीताराम येचुरी ने कहा है कि CPI(M) 15 जून को ममता बनर्जी द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर विचार-विमर्श के लिए बुलाई गई विपक्षी बैठक में शामिल नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि NCP नेता शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार होने से मना कर दिया है और अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रकाशित की है.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे दीपक बाली आज देहरादून में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गये.
बीजेपी में शामिल होने के बाद दीपक बाली ने ट्वीट कर लिखा कि "उत्तराखंड की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी के संयुक्त नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर मां भारती की सेवा का संकल्प लिया. जय श्री राम ! भारत माता की जय"
चौथे दौर की पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंचे हैं.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया) ने Tata Sons की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Air India द्वारा Air Asia India के 100% शेयर अधिग्रहण को मंजूरी दी.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड पुलिस ने रांची हिंसा के आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी किया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से की मुलाकात की है. इससे पहले CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने दावा किया था कि शरद पवार ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार होने से मना कर दिया है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि उच्च शिक्षा संस्थानों, केन्द्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों में सभी खाली पड़े शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों को जल्द से जल्द भरा जाएगा.
सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में दिल्ली के कोर्ट ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है. पंजाब के महाधिवक्ता ने दिल्ली के कोर्ट में अर्जी देकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग थी. जबकि लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पेश वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस के आवेदन का विरोध किया और कहा कि लॉरेंस की सुरक्षा को खतरा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 1,118 नए मामले सामने आये हैं जबकि इस दौरान दो मौतें हुईं. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 6.50 प्रतिशत हो गयी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अगले महीने इजरायल और सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे. राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह बाइडेन की पहली मध्य पूर्व की यात्रा होगी. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी AP ने प्रकाशित की है.
एयर मार्शल विभास पांडे को नागपुर में मुख्यालय वाले वायु सेना रखरखाव कमान के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया. उन्होंने आज अपना नया पदभार ग्रहण किया.
BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Viacom18 को 23,758 करोड़ रुपए की बोली के साथ IPL प्रसारण के डिजिटल अधिकार मिले हैं जबकि स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपए की बोली के साथ इंडिया में टीवी पर प्रसारण का अधिकार हासिल किया है.
विशाखापत्तनम में खेले जा रहे तीसरे T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्तमान में 5 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई समाचार अखबार के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट जारी किया है.
भारत को दोनों ओपनरों- ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दी है. दोनों ने शुरुआती 8 ओवरों में 76 रन जोड़ लिए हैं. गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गायकवाड़ की अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली फिफ्टी है. जबकि ईशान किशन 25 के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को पहला झटका लगा है. शानदार बल्लेबाजी करते ऋतुराज गायकवाड़ को 57(35) के निजी स्कोर पर केशव महाराज ने आउट कर दिया है. 10 ओवर बाद भारत का स्कोर 97/1 है. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आये हैं.
बिहार सरकार ने तत्काल प्रभाव से STET परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है. बिहार प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखे पत्र में कहा कि भारत सरकार नियमित रूप से CTET परीक्षा आयोजित कर रही है, इसलिए विभाग ने STET परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला किया है.
सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड मिल गयी है. पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कल सिद्धू मूस वाला हत्याकांड में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने मनसा कोर्ट में पेश करेगी.
दिल्ली की अदालत ने पंजाब पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लॉरेंस बिश्नोई की मेडिकल जांच दिल्ली छोड़ने से पहले और मनसा कोर्ट के सामने पेश करने से पहले कानून / नियमों के अनुसार हो.
प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हिंसा मामले में जिला कोर्ट ने 10 और पत्थरबाजों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. अदालत ने कहा कि लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध के हैं, इसलिए जमानत का कोई पर्याप्त आधार नहीं है. बता दें, दो दिन पहले आधा दर्जन आरोपियों की जमानत अर्जी इसी कोर्ट द्वारा खारिज की जा चुकी है. अपर सीजेएम अरुण कुमार ने जमानत अर्जी की खारिज है. कोर्ट ने आरोपी सुफियान ,अकरम, सद्दाम हुसैन, शकील अहमद, मोहम्मद हसन, अब्दुल जाहिद उर्फ़ बली, मोहम्मद साजिद ,इमरान, सद्दाम व अली रिजवी की जमानत अर्जी खारिज की.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, AICC सचिव प्रणव झा और NSUI प्रमुख नीरज कुंदन के साथ-साथ पार्टी के अन्य नेता वसंत कुंज पुलिस थाने में 8 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहे.
युवेंद्र चहल ने रस्सी वैन डेर डूसन को 1(4) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज कर अफ्रीका को तीसरा झटका दे दिया है. 8 ओवर का खेल खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 48/3
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 रन से जीत हासिल कर ली है. बता दें कि 19वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दो झटके लगे. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर केशव महाराज आउट हुए. इसके बाद इस ओवर की पांचवीं गेंद पर एनरिक नॉर्त्जे (0) रन आउट हो गए.
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं जब उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बेरहमी से हमला किया. जिस तरह से सांसद जेबी माथेर को पुरुष कांस्टेबलों ने घसीटा और उन्हें पीटा वह मोदी सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है.
एएफसी एशियाई कप में भारत ने हांगकांग को 4-0 से हराकर ग्रुप डी में नौ अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.
ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब को तलब किया है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 15 जून को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.
यूएस टेनिस एसोसिएशन (USTA) का कहना है कि वह रूस और बेलारूस के व्यक्तिगत एथलीटों को 2022 यूएस ओपन में भाग लेने की अनुमति देगा, लेकिन केवल एक न्यूट्रल फ्लैग के साथ.
बता दें कि यूएसटीए अन्य टेनिस संस्थाओं के साथ, आईटीएफ से रूसी और बेलारूसी टेनिस संघों पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)