Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: GST भरने वालों के लिए लॉटरी स्कीम लाने की योजना

Latest News: GST भरने वालों के लिए लॉटरी स्कीम लाने की योजना

देश और दुनिया की लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
लेटेस्ट न्यूज के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें
i
लेटेस्ट न्यूज के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

पुलवामा मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी की पहचान इरफान शेख के तौर पर की गई है. इससे पहले सोमवार को एक आतंकी मारा गया था.

सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिला पर चिली स्प्रे से हमला

इस साल जनवरी में सबरीमाला मंदिर के अंदर सबसे पहले प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में एक, बिंदू अम्मिनी के चेहरे पर एर्नाकुलम सिटी पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर एक युवक ने चिली स्प्रे छिड़ककर हमला किया.

पेट्रोल के दाम में लगातार 5वें दिन हुई बढ़ोतरी

पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी जारी रही. पेट्रोल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है, हालांकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.76 रुपये, 77.44 रुपये, 80.42 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सेंसेक्स पहली बार 41,000 के पार, निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर

मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त ऐतिहासिक उछाल आया. सेंसेक्स 140 अंकों की छलांग लगाकर 41,000 अंक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 50 अंक बढ़कर 12,120 पर पहुंच गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई कल तक स्थगित की

सुप्रीम कोर्ट ने INX मीडिया केस में चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई कल तक स्थगित की. दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत खारिज करने के फैसले के खिलाफ चिदंबरम ने अपील की थी.

केंद्र ने कहा, कई जगहों से हट चुकी हैं इंटरनेट पर पाबंदी

जम्मू-कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. केंद्र ने कहा कि इंटरनेट पर पाबंदी पहले ही कई जगहों पर हटा दी गई है. जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में आर्टिकल 370 को हटाया गया.

संविधान दिवस पर मनमोहन सिंह ने दी चेतावनी

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह ने संविधान दिवस पर संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार करने पर कहा कि यह संविधान का अपमान नहीं है. यह सबके लिए चेतावनी है कि मौजूदा सरकार के द्वारा संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन किया जा रहा है.

संविधान दिवस पर इससे शानदार उत्सव नहीं हो सकता : प्रियंका

संसद परिसर में अंबेडकर की मूर्ति के सामने सोनिया गांधी द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि विपक्षी पार्टियां एक साथ लोकतंत्र पर हो रहे हमले का जवाब दे रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अयोध्या फैसले पर रिव्यू पिटीशन नहीं फाइल करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड

सुन्नी वक्फ बोर्ड के अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि हमारी बैठक में बहुमत का फैसला हुआ कि अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करनी चाहिए.

श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के गेट के नजदीक हुआ ग्रेनेड ब्लास्ट, दो लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ग्रेनेड हमला, 2 नागरिकों की मौत

जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के पंचायत घर हकुरा में ग्रेनेड हमले में घायल हुए 2 नागरिकों ने दम तोड़ दिया.

तीस हजारी झड़प: घायल पुलिसकर्मियों को मुआवजे का ऐलान

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए 8 पुलिस कर्मियों को 50,000 रुपये, और मामूली रूप से घायल हुए 13 पुलिस कर्मियों को 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

पुलवामा एनकाउंटर में ढेर किए गए आतंकियों की तस्वीर जारी

मुंबई आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तानियों का प्रदर्शन

26/11 के मुंबई आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के खिलाफ बलूचों, सिंधियों, मोहजिरों, पश्तूनों और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने टोक्यो, जिनेवा, और पेरिस में विरोध प्रदर्शन किया.

संविधान दिवस पर CJI शरद अरविंद बोबडे का सुप्रीम कोर्ट में संबोधन

GST भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए लॉटरी स्कीम लाने की योजना बना रही है सरकार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Nov 2019,09:17 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT