advertisement
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकी की पहचान इरफान शेख के तौर पर की गई है. इससे पहले सोमवार को एक आतंकी मारा गया था.
इस साल जनवरी में सबरीमाला मंदिर के अंदर सबसे पहले प्रवेश करने वाली दो महिलाओं में एक, बिंदू अम्मिनी के चेहरे पर एर्नाकुलम सिटी पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर एक युवक ने चिली स्प्रे छिड़ककर हमला किया.
पेट्रोल के दाम में मंगलवार को लगातार 5वें दिन बढ़ोतरी जारी रही. पेट्रोल की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है, हालांकि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.76 रुपये, 77.44 रुपये, 80.42 रुपये और 77.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त ऐतिहासिक उछाल आया. सेंसेक्स 140 अंकों की छलांग लगाकर 41,000 अंक के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 50 अंक बढ़कर 12,120 पर पहुंच गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने INX मीडिया केस में चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई कल तक स्थगित की. दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत खारिज करने के फैसले के खिलाफ चिदंबरम ने अपील की थी.
जम्मू-कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. केंद्र ने कहा कि इंटरनेट पर पाबंदी पहले ही कई जगहों पर हटा दी गई है. जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में आर्टिकल 370 को हटाया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह ने संविधान दिवस पर संसद के संयुक्त सत्र का बहिष्कार करने पर कहा कि यह संविधान का अपमान नहीं है. यह सबके लिए चेतावनी है कि मौजूदा सरकार के द्वारा संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन किया जा रहा है.
संसद परिसर में अंबेडकर की मूर्ति के सामने सोनिया गांधी द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि विपक्षी पार्टियां एक साथ लोकतंत्र पर हो रहे हमले का जवाब दे रही है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड के अब्दुल रज्जाक खान ने कहा कि हमारी बैठक में बहुमत का फैसला हुआ कि अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका नहीं दाखिल करनी चाहिए.
जम्मू और कश्मीर में अनंतनाग के पंचायत घर हकुरा में ग्रेनेड हमले में घायल हुए 2 नागरिकों ने दम तोड़ दिया.
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए 8 पुलिस कर्मियों को 50,000 रुपये, और मामूली रूप से घायल हुए 13 पुलिस कर्मियों को 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
26/11 के मुंबई आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के खिलाफ बलूचों, सिंधियों, मोहजिरों, पश्तूनों और गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों ने टोक्यो, जिनेवा, और पेरिस में विरोध प्रदर्शन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)