advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस मुख्यमंत्रियों को खत लिखा है. गांधी ने खत में गर्भवती औरतों और स्तनपान कराती माओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (2013) के तहत 6000 रुपये देना सुनिश्चित करने को कहा है.
राजस्थान में काफी समय से रह रहे पाकिस्तान से आए 21 हिंदू प्रवासियों को भारतीय नागरिकता दी गई है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में इन प्रवासियों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिए गए.
हॉकी इंडिया और ओडिशा सरकार के खेल विभाग ने ऐलान किया है कि पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 ओडिशा में आयोजित किया जाएगा. मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे.
स्पेशल कोर्ट ने INX मीडिया मामले के ईडी केस में पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है.
राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से अरुण सिंह और कर्नाटक से केसी राममूर्ति भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार होंगे.
वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) 9 दिसंबर से पहले पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. 30 नवंबर को शुरू हो रहे चुनाव के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में मेनिफेस्टो जारी हुआ.
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में राजनैतिक उथापुथल की स्थिति बन गई है. देश के कानून मंत्री फरोग नसीम ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान सरकार की तरफ से यह बताया गया है कि फरोग ने खुद इस्तीफा दिया है और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है.
सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के कार्यकर्ता की उस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर विश्वासघात किया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मिड-डे मील में भ्रष्टाचार में नंबर-1 होने की खबर को शेयर करते हुए कहा कि सारा भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार के नाक के नीच हो रहा है.
जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट और फोन पर पाबंदियों के खिलाफ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, कश्मीर टाइम्स की एडिटर अनुराधा भसीन और अन्य की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का आज सुबह बीमारी के कारण दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. कुमार 1998 से 2000 तक भारत के नौसेना प्रमुख रहे थे.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद इंटरनेट और मोबाइल फोन की पाबंदियों के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई शुरू हुई. इससे पहले मंगलवार को केंद्र ने कहा था कि इंटरनेट पर पाबंदी पहले ही कई जगहों पर हटा दी गई है.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) कार्टोसैट-3 और 13 नैनो उपग्रहों के साथ PSLV-C47 को सुबह 9:28 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च करेगा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे. INX मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)