Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest News: पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 ओडिशा में आयोजित होगा

Latest News: पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 ओडिशा में आयोजित होगा

देश-दुनिया की बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुडे़ं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
लेटेस्ट न्यूज के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें
i
लेटेस्ट न्यूज के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस सीएम से गर्भवती औरतों को 6000 रुपये देने को कहा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी कांग्रेस मुख्यमंत्रियों को खत लिखा है. गांधी ने खत में गर्भवती औरतों और स्तनपान कराती माओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (2013) के तहत 6000 रुपये देना सुनिश्चित करने को कहा है.

राजस्थान: पाकिस्तान के 21 हिंदू प्रवासियों को भारतीय नागरिकता मिली

राजस्थान में काफी समय से रह रहे पाकिस्तान से आए 21 हिंदू प्रवासियों को भारतीय नागरिकता दी गई है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में इन प्रवासियों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिए गए.

पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 ओडिशा में आयोजित होगा

हॉकी इंडिया और ओडिशा सरकार के खेल विभाग ने ऐलान किया है कि पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 ओडिशा में आयोजित किया जाएगा. मैच भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जाएंगे.

पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ी

स्पेशल कोर्ट ने INX मीडिया मामले के ईडी केस में पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

अरुण सिंह और केसी राममूर्ति बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार

राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से अरुण सिंह और कर्नाटक से केसी राममूर्ति भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार होंगे.

अयोध्या फैसले पर AIMPLB 9 दिसंबर से पहले दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका

वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) 9 दिसंबर से पहले पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी.

झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो जारी किया

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. 30 नवंबर को शुरू हो रहे चुनाव के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अर्जुन मुंडा की मौजूदगी में मेनिफेस्टो जारी हुआ.

पाकिस्तान के कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में राजनैतिक उथापुथल की स्थिति बन गई है. देश के कानून मंत्री फरोग नसीम ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान सरकार की तरफ से यह बताया गया है कि फरोग ने खुद इस्तीफा दिया है और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महा विकास अघाड़ी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के कार्यकर्ता की उस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर विश्वासघात किया है.

प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर यूपी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मिड-डे मील में भ्रष्टाचार में नंबर-1 होने की खबर को शेयर करते हुए कहा कि सारा भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार के नाक के नीच हो रहा है.

जम्मू-कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट और फोन पर पाबंदियों के खिलाफ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, कश्मीर टाइम्स की एडिटर अनुराधा भसीन और अन्य की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का निधन

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का आज सुबह बीमारी के कारण दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में निधन हो गया. वे 79 वर्ष के थे. कुमार 1998 से 2000 तक भारत के नौसेना प्रमुख रहे थे.

बहुचर्चित तमिल अभिनेता बाला सिंह का आज चेन्नई में बीमारी के कारण निधन हो गया.

सुप्रीम कोर्ट में कश्मीर मुद्दे पर सुनवाई दोबारा शुरू

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद इंटरनेट और मोबाइल फोन की पाबंदियों के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई शुरू हुई. इससे पहले मंगलवार को केंद्र ने कहा था कि इंटरनेट पर पाबंदी पहले ही कई जगहों पर हटा दी गई है.

PSLV-C47 का सुबह 9:28 बजे प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) कार्टोसैट-3 और 13 नैनो उपग्रहों के साथ PSLV-C47 को सुबह 9:28 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च करेगा.

चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे प्रियंका और राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे. INX मीडिया केस में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Nov 2019,08:52 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT