advertisement
कोयला सचिव अनिल कुमार जैन को खान मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट कल शिवसेना-NCP-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करेगा. अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता प्रमोद पंडित जोशी ने कोर्ट से इस गठबंधन को असंवैधानिक करार देने की मांग की है.
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल कुछ शर्तों के साथ 6 महीने बढ़ा दिया है.
JNU छात्र कल HRD मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. छात्रों की मांग है कि मंत्रालय की उच्च-स्तरीय कमेटी की जिस रिपोर्ट ने यूनिवर्सिटी में कामकाज बहाल करने की बात कही वो पब्लिक की जाए.
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बस के खाई में गिरने से 4 लोग घायल हो गए, प्राइवेट बस में कुल 23 लोग सवार थे, जो शादी समारोह में जा रहे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर सदर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार ने 20,811 वोटों से जीत हासिल की है. करीमपुर सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है.
उपचुनाव परिणाम में कालियागंज विधानसभा सीट पर जीत और 2 सीटों पर आगे चल रही टीएमसी के प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह जनता की जीत है. यह विकास की जीत है. अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी. लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है.
INX मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने बेंच के अध्ययन के लिए ED को इस मामले से जुड़े कागजातों को सील कवर में जमा करने को कहा है.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव परिणाम में कालियागंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार तपन देब ने 2,304 वोटों से जीत हासिल की है. करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट पर टीएमसी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
INX मीडिया मामले में ED की तरफ से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि चिदंबरम कोई निर्दोष व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें अंधेरे में रखा गया था. यह सिर्फ INX मीडिया का मामला नहीं है, कुछ और भी कंपनियां हैं जिसने FIPB अनुमति के लिए अप्लाई किया था.
बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हवाला ‘देशभक्त' के तौर पर दिया.इस बात को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था
संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने वाट्सएप प्राइवेसी उल्लंघन मामले को लेकर कहा कि मोदी सरकार मौलिक अधिकारों को छीन रही है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के संसद में नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने को लेकर कहा कि हमारी पार्टी इस मुद्दे पर जितनी जरूरत थी, वो सब कह चुकी है.
संसदीय दल की बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि प्रॉफिट मेकिंग सार्वजनिक कंपनियों को नरेंद्र मोदी के दोस्तों को बेचा जा रहा है.
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी दो सीटों पर और टीएमसी 1 सीट पर आगे चल रही है.
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई. विधानसभा की तीन सीटों - खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर के लिए हुए उपचुनाव में 18 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है.
श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां आएंगे. वह अपने इस दौरे के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगें.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है, तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, शिमला, कुल्लु-मनाली में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.
दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश के बाद ठंडक ने दस्तक दे दी है. बारिश के बाद प्रदूषण कम होने की भी उम्मीद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)