Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवानों ने एक-दूसरे पर की फायरिंग,1 की मौत

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवानों ने एक-दूसरे पर की फायरिंग,1 की मौत

देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ क्विंट हिंदी पर.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
i
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवानों ने एक-दूसरे पर की फायरिंग,1 की मौत

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के तीन जवानों ने बीजापुर में एक-दूसरे पर कथित तौर से फायरिंग कर दी. इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है.

AIIMS में लगी आग, 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली स्थित AIIMS के कार्डियो-थोरेसिक साइंसेज सेंटर में आग लग गई है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.

शाहीन बाग इलाके में एक शख्स ने चलाई गोली

शाहीन बाग इलाके में एक शख्स ने गोली चला दी है. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.

पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया और स्थिति अब नियंत्रण में है.

वुहान से भारतीयों को लाने के लिए आज फिर रवाना होगी एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि चीन के वुहान से भारतीयों को वापस लाने के लिए आज दोबारा एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी. रेस्क्यू टीम को एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशन कैप्टन अमिताभ सिंह हेड करेंगे. इससे पहले आज सुबह 324 भारतीयों को नई दिल्ली लाया गया. चीन में कोरोनावायरस का कहर अब भी जारी है, वहां मरने वालों की संख्या 259 हो चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रांची में पुलिसकर्मी की पत्नी, बेटी और बेटे की लाश एक साथ मिली

झारखंड की राजधानी रांची में बीती रात एक पुलिसकर्मी बृजेश की पत्नी, बेटी और बेटे की लाश मिली है. रांची सिटी एसपी ने बताया है कि मामले में बृजेश ही संदिग्ध है. जांच जारी है.

वुहान से लौटे 324 भारतीयों को ITBP छावला कैंप में रखा जाएगा

दिल्ली एयरपोर्ट पर वुहान (चीन) से एयर इंडिया की फ्लाइट में आने वाले 324 भारतीयों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) छावला कैंप में ले जाया जा रहा है. उन्हें मेडिकल निरीक्षण के लिए 14 दिनों के लिए कैंप में रखा जाएगा.

47 साल बाद यूरोपीय संघ से अलग हुआ ब्रिटेन

ब्रिटेन 47 साल बाद यूरोपीय संघ से अलग हो गया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, "आज हम यूरोपियन यूनियन से अलग हो चुके हैं जो इस देश के लिए एक असाधारण टर्निंग प्वाइंट है."

चीन के वुहान से 324 भारतीयों को नई दिल्ली लाया गया

चीन के वुहान से 324 भारतीयों को नई दिल्ली लाया गया. एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से इन लोगों को वापस लाया गया है. बता दें कि चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है और अब तक वहां 258 लोगों की मौत हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Feb 2020,08:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT