advertisement
छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के तीन जवानों ने बीजापुर में एक-दूसरे पर कथित तौर से फायरिंग कर दी. इस घटना में एक जवान की मौत हो गई है.
दिल्ली स्थित AIIMS के कार्डियो-थोरेसिक साइंसेज सेंटर में आग लग गई है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.
शाहीन बाग इलाके में एक शख्स ने गोली चला दी है. पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया और स्थिति अब नियंत्रण में है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि चीन के वुहान से भारतीयों को वापस लाने के लिए आज दोबारा एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी. रेस्क्यू टीम को एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशन कैप्टन अमिताभ सिंह हेड करेंगे. इससे पहले आज सुबह 324 भारतीयों को नई दिल्ली लाया गया. चीन में कोरोनावायरस का कहर अब भी जारी है, वहां मरने वालों की संख्या 259 हो चुकी है.
झारखंड की राजधानी रांची में बीती रात एक पुलिसकर्मी बृजेश की पत्नी, बेटी और बेटे की लाश मिली है. रांची सिटी एसपी ने बताया है कि मामले में बृजेश ही संदिग्ध है. जांच जारी है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर वुहान (चीन) से एयर इंडिया की फ्लाइट में आने वाले 324 भारतीयों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) छावला कैंप में ले जाया जा रहा है. उन्हें मेडिकल निरीक्षण के लिए 14 दिनों के लिए कैंप में रखा जाएगा.
ब्रिटेन 47 साल बाद यूरोपीय संघ से अलग हो गया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि, "आज हम यूरोपियन यूनियन से अलग हो चुके हैं जो इस देश के लिए एक असाधारण टर्निंग प्वाइंट है."
चीन के वुहान से 324 भारतीयों को नई दिल्ली लाया गया. एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट से इन लोगों को वापस लाया गया है. बता दें कि चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है और अब तक वहां 258 लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)