Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest | BJP सांसद रीता जोशी समेत छह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Latest | BJP सांसद रीता जोशी समेत छह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ क्विंट हिंदी पर.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
i
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

मथुरा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप

मथुरा के सुरिर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. सर्किल ऑफिसर के अनुसार, "सर्वाइवर के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. सर्वाइवर को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

लखनऊ के घंटा घर में CAA के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन जारी

लखनऊ के घंटा घर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. यूपी के कई शहरों में CAA के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं.

दिल्ली आ रही 20 ट्रेन 2 से 5 घंटे तक लेट

दिल्ली आ रही 20 ट्रेन आज दो से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और सियालदह-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.

पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के अपहरण मामले पर भारत ने जताया विरोध

पाकिस्तान में हिंदू नाबालिग लड़कियों के हालिया अपहरण की घटनाओं को लेकर भारत ने विरोध जताया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, कल पाकिस्तान हाई कमीशन के एक सीनियर अधिकारी को समन कर भारत ने विरोध जताया और गंभीर चिंता व्यक्त की है. विरोध जताते हुए मांग की गई है कि जल्द से जल्द उन लड़कियों को उनके परिवार को सुरक्षित लौटाया जाय.

सोनिया गांधी के आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के पटेल नगर और करावल नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

हिमालय के हिमस्खलन में लापता हुए सात लोगों में चार कोरियाई नागरिक

नेपाल के अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुए हिस्खलन में चार दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित कम से कम सात लोग लापता हो गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हुई बर्फबारी के कारण हिमालय श्रेणी की सबसे ऊंची चोटियों में से एक अन्नपूर्णा के आधार शिविर के पास यह हादसा हुआ. आधार शिविर करीब 3,230 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

निर्भया मामले पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले, दोषियों को सही सजा मिली

निर्भया मामले पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जिस तरह का ये जघन्य अपराध था, दोषियों को कानून के दायरे में सही सजा मिली है, जल्द ही दोषियों को फांसी दी जाएगी.

सावरकर पर बयान को लेकर संजय राउत का कांग्रेस पर निशाना

शिवसेना नेता संजय राउत ने सावरकर पर बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "जो लोग वीर सावरकर का विरोध कर रहे हैं, वे कोई भी हों, किसी भी पार्टी से हों, किसी भी विचारधारा से हों, इन सभी को दो-दो दिन उसी अंडमान सेलुलर जेल में सेल में रखना चाहिए, तभी वे सावरकर के बलिदान को समझेंगे."

जम्मू-कश्मीर में चार नेताओं को हाउस अरेस्ट से मिली रिहाई

जम्मू-कश्मीर में कल शाम चार और राजनीतिक नेताओं को हाउस अरेस्ट से रिहा कर दिया गया. इसमें नेशनल कांफ्रेंस के नजीर गुरजी, PDP के अब्दुल हक खान, पीपल्स कॉन्फ्रेंस के मोहम्मद अब्बास वानी और कांग्रेस के अब्दुल रशीद शामिल हैं. इन नेताओं को 5 अगस्त 2019 से आर्टिकल-370 हटाने के बाद से अब तक हाउस अरेस्ट में रखा गया था.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

भोपाल में कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा, "सरकार को चुनावी मेनिफेस्टो में किए गए वादे को याद दिलाने के लिए यह कर रहा हूं. मैंने वादाओं को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. इसलिए मैं यहां बैठा हूं."

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री राजीव बिंदल राज्य BJP अध्यक्ष घोषित

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री राजीव बिंदल को शनिवार को औपचारिक रूप से राज्य बीजेपी का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार 14 लोगों को मिली जमानत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अदालत ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए 14 लोगों को जमानत दे दी है.

जम्मू-कश्मीर में आर्मी जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के एक कैंप में आर्मी जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

हम भारत के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं- चिदंबरम

कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने कहा कि CAA और NRC पर कांग्रेस पार्टी की राय बिल्कुल स्पष्ट है. नागरिकता संशोधन कानून भेदभावपूर्ण और फूट डालने वाला है, इसे वापस लिया जाना चाहिए. NPR और NRC में कोई अंतर नहीं है.

निर्भया गैंगरेप के दोषी पवन की याचिका पर 20 जनवरी को SC में सुनवाई

निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जनवरी को सुनवाई करेगी. पवन ने अपनी याचिका में कहा कि कहा है कि, अपराध के वक्त वह एक नाबालिग था और दिल्ली हाई कोर्ट ने इस तथ्य को नजरअंदाज किया है.

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढ़र सेक्टर में आज दोपहर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

(फोटो: ANI)

CAA पर मोदी को धन्यवाद देने दिल्ली पहुंचे पाकिस्तानी शरणार्थी

हरियाणा और दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थी CAA के कार्यान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद देने के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.

(फोटो: ANI)

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने CAA और NRC के खिलाफ गुब्बारा मार्च निकाला

(फोटो: ANI)

BJP सांसद रीता जोशी समेत छह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

लखनऊ की एक विशेष अदालत ने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और कांग्रेस नेता अजय राय समेत छह लोगों के खिलाफ 2015 में हुए एक प्रदर्शन के सिलसिले में शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक फरवरी की तारीख तय की है. कांग्रेस ने अगस्त 2015 में राजधानी स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

राजद्रोह केस में हार्दिक पटेल गिरफ्तार

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को 18 जनवरी की रात गुजरात के अहमदाबाद जिले में वीरमगाम तालुका से गिरफ्तार किया गया है. उनकी यह गिरफ्तारी 2015 के राजद्रोह केस में ट्रायल कोर्ट के सामने पेश ना होने के लिए हुई है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2020,09:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT