Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Latest | बगदाद में यूएस दूतावास के पास रॉकेट हमला: AFP

Latest | बगदाद में यूएस दूतावास के पास रॉकेट हमला: AFP

देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ क्विंट हिंदी पर.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
i
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

चाईबासा में सात लोगों की हत्या मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के ADG (ऑपरेशन) ने बताया है कि चाईबासा में सात लोगों की हत्या मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

बगदाद में यूएस दूतावास के पास रॉकेट हमला: रिपोर्ट

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इराक की राजधानी बगदाद में यूएस दूतावास के पास रॉकेट हमला हुआ है. एजेंसी ने बताया है कि दूतावास के पास 5 रॉकेट गिरे हैं.

कश्मीर में 2G इंटरनेट दोबारा चालू

कश्मीर में 2G इंटरनेट दोबारा चालू कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था. कुछ घंटे पहले ही इंटरनेट को कई महीनों के बाद शुरू किया गया था.

प्रतिबंधित संगठन ULFA ने असम में धमाकों की जिम्मेदारी ली

प्रतिबंधित संगठन ULFA ने गणतंत्र दिवस के दिन असम में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली है.

तेलंगाना में चंद्रशेखर आजाद हिरासत में लिए गए

तेलंगाना में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद हिरासत में लिए गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने आजाद को हिरासत में लिया है.

दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट बंद

दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं. DMRC ने ट्वीट कर बताया कि उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट और मंडी हाउस के गेट सुरक्षा कारणों से बंद किए गए हैं. केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध रहेगी.

कांग्रेस के रणनीतिक ग्रुप की मीटिंग कल

कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक ग्रुप की मीटिंग कल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी.

असम में AASU ने मंत्री को दिखाए काले झंडे

असम के डिब्रूगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री चंद्रमोहन पटवारी के काफिले को काले झंडे दिखाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दो कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प

मध्य प्रदेश के इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर तिरंगा फहराने के दौरान दो कांग्रेस नेताओं देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजिर के बीच झड़प हो गई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर थप्पड़ भी चलाए. इसके बाद पुलिस की मदद से दोनों नेताओं को शांत कराया गया.

लखनऊ में गणतंत्र दिवस पर CAA के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर घंटा घर पर तिरंगा फहराकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया.

शरजील इमाम को गिरफ्तार करने टीम भेजी गई

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हारी ने कहा कि शरजील इमाम (पूर्व जेएनयू छात्र और दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के आयोजक) को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम भेजी गई है. उन्होंने कहा, "हम दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के साथ संपर्क बनाकर काम कर रहे हैं."

ब्लास्ट करना कायरतापूर्ण, होगी कड़ी कार्रवाई: असम के मुख्यमंत्री

असम में आज सुबह हुए ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवल ने कहा, "मैं ब्लास्ट की निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे."

कश्मीर में मोबाइल सेवा दोबारा निलंबित

कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एक बार फिर मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, यह अस्थायी रूप से बंद हुई है, गणतंत्र दिवस समारोह के बाद फिर से चालू कर दी जाएगी. बता दें कि कल (25 जनवरी) से ही घाटी में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी.

दिल्ली आने वालीं 17 ट्रेनें 1 से 6 घंटे तक लेट

दिल्ली आ रहीं 17 ट्रेन आज भी 1 से 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं. सबसे लेट चलने वाली ट्रेनों में उदयपुर-दिल्ली जंक्शन चेतक एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है, जबकि प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.

असम में आज सुबह तीन ग्रेनेड ब्लास्ट, जांच शुरू

असम के डिब्रूगढ़ और चारडियो में गणतंत्र दिवस की सुबह 3 ग्रेनेड ब्लास्ट हुए हैं. पहला ब्लास्ट डिब्रूगढ़ के ग्राहम बाजार में एनएच 37 के नजदीक और दूसरा गुरुद्वारे के नजदीक हुआ. असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने बताया, "हमें डिब्रूगढ़ में हुए ब्लास्ट की जानकारी मिली है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है."

चीन में कोरोना वायरस से अब तक 56 की मौत

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 56 पहुंच गई है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, देश में वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या करीब 2000 हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Jan 2020,09:33 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT