advertisement
झारखंड के ADG (ऑपरेशन) ने बताया है कि चाईबासा में सात लोगों की हत्या मामले में 15 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, इराक की राजधानी बगदाद में यूएस दूतावास के पास रॉकेट हमला हुआ है. एजेंसी ने बताया है कि दूतावास के पास 5 रॉकेट गिरे हैं.
कश्मीर में 2G इंटरनेट दोबारा चालू कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था. कुछ घंटे पहले ही इंटरनेट को कई महीनों के बाद शुरू किया गया था.
प्रतिबंधित संगठन ULFA ने गणतंत्र दिवस के दिन असम में हुए धमाकों की जिम्मेदारी ली है.
तेलंगाना में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद हिरासत में लिए गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने आजाद को हिरासत में लिया है.
दिल्ली मेट्रो के 5 स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट बंद कर दिए हैं. DMRC ने ट्वीट कर बताया कि उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट और मंडी हाउस के गेट सुरक्षा कारणों से बंद किए गए हैं. केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध रहेगी.
कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक ग्रुप की मीटिंग कल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी.
असम के डिब्रूगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) के कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री चंद्रमोहन पटवारी के काफिले को काले झंडे दिखाए.
मध्य प्रदेश के इंदौर में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर तिरंगा फहराने के दौरान दो कांग्रेस नेताओं देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजिर के बीच झड़प हो गई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर थप्पड़ भी चलाए. इसके बाद पुलिस की मदद से दोनों नेताओं को शांत कराया गया.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोगों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर घंटा घर पर तिरंगा फहराकर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया.
अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुल्हारी ने कहा कि शरजील इमाम (पूर्व जेएनयू छात्र और दिल्ली के शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन के आयोजक) को गिरफ्तार करने के लिए दो टीम भेजी गई है. उन्होंने कहा, "हम दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस के साथ संपर्क बनाकर काम कर रहे हैं."
असम में आज सुबह हुए ब्लास्ट पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवल ने कहा, "मैं ब्लास्ट की निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे."
कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर एक बार फिर मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गई है. अधिकारियों के मुताबिक, यह अस्थायी रूप से बंद हुई है, गणतंत्र दिवस समारोह के बाद फिर से चालू कर दी जाएगी. बता दें कि कल (25 जनवरी) से ही घाटी में 2जी इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी.
दिल्ली आ रहीं 17 ट्रेन आज भी 1 से 6 घंटे तक लेट बताई जा रही हैं. सबसे लेट चलने वाली ट्रेनों में उदयपुर-दिल्ली जंक्शन चेतक एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है, जबकि प्रतापगढ़ दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है.
असम के डिब्रूगढ़ और चारडियो में गणतंत्र दिवस की सुबह 3 ग्रेनेड ब्लास्ट हुए हैं. पहला ब्लास्ट डिब्रूगढ़ के ग्राहम बाजार में एनएच 37 के नजदीक और दूसरा गुरुद्वारे के नजदीक हुआ. असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने बताया, "हमें डिब्रूगढ़ में हुए ब्लास्ट की जानकारी मिली है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है."
चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 56 पहुंच गई है. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, देश में वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या करीब 2000 हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)