advertisement
गौरी लंकेश केस मामले में SIT ने 44 साल के भगोड़े आरोपी ऋषिकेश देवदिकार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंकेश के मर्डर की प्लानिंग में शामिल था.
अल जजीरा ने यूक्रेनियन अधिकारी के हवाले से बताया है कि तेहरान एयरपोर्ट पर हुए प्लेन क्रैश के पीछे रूसी मिसाइल हो सकती है.
जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे मैसूर यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों पर पुलिस ने राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया है. आरोप है कि छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर पकड़ा हुआ था.
मोलेस्टेशन के आरोप झेल रहे महाराष्ट्र के डीआईजी निशिकांत मोर को निलंबित कर दिया गया है.
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने आज सियाचिन ग्लेशियर में सेना प्रमुख के रूप में अपनी पहली यात्रा के दौरान चार सैन्यकर्मियों को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया.
जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, जफर इकबाल मन्हास, राजा मंजूर, जावेद बेग, अब मजीद पादरू और अब रहीम राथर को निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने कहा कि ये नेता ऐसे सम्मेलन का हिस्सा रहे हैं जो राज्य के हितों, आधिकारिक स्थिति और पार्टी के मूल विश्वासों के खिलाफ हैं.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में कांग्रेस नेता पूर्व विधायक और दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष शोएब इकबाल आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
दरियागंज हिंसा मामले में दिल्ली के एक कोर्ट ने 15 लोगों को जमानत दे दी है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि JNU हिंसा के पीछे गृह मंत्रालय और अमित शाह का हाथ है. रमेश ने कहा, "72 घंटे हो चुके हैं. घटना प्लान की गई थी. सबको पता इसके पीछे कौन है."
दिल्ली के एक कोर्ट ने जेल अधिकारियों से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट देने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये राज्य का काम है कि वो इंसानी जिंदगी बचाए, चाहे वो जेल में हो या आजाद.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय में NSA अजित डोवाल और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने ISIS के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 3 संदिग्ध आतंकी पकड़े हैं.
मुंबई पुलिस की एक टीम ने दो दशकों से फरार चल रहे कुख्यात माफिया सरगना एजाज लकड़ावाला को पटना से गिरफ्तार किया है. लकड़ावाला पहले मुंबई में विभिन्न माफिया गिरोहों से जुड़ा रहा है. उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी था. वह पिछले दो दशकों से फरार था और कई बार दुबई, बैंकॉक और ओंटारियो जैसे स्थानों में देखा गया था. उसे मुंबई की एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 21 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया गया.
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट से पहले नीती आयोग में देश के शीर्ष अर्थशास्त्रियों से मुलाकात की. गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी भी मौजूद.
नोएडा के ESIC अस्पताल में आज सुबह आग लग गई. हालांकि इस आग से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं. मौका रहते ही अस्पताल प्रशासन ने मरीजों सहित सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 स्थित सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में आग लगी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
2012 दिल्ली गैंगरेप और हत्या मामले में 4 दोषियों में से एक, विनय कुमार शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है. दिल्ली की एक अदालत ने 7 जनवरी को सभी चार दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था और उन्हें 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दिया जाना है.
श्रीलंका के विदेश मंत्री, दिनेश गुणावदा ने हैदराबाद हाउस में विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात की.
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान एक फरवरी को 2020-21 का आम बजट पेश किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से तीन अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी दौरे पर जा रही हैं. वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात करेंगी. प्रियंका का यह दौरा करीब 4 घंटे का होगा. उनके दौरे का मकसद बीएचयू छात्रों के साथ संवाद करना है. यह उनका बीएचयू का पहला दौरा होगा.
बीएचयू बीते कई महीनों से विवादों में घिरा हुआ है. सितंबर 2017 में छेड़छाड़ को लेकर परिसर में हिंसा देखी गई और नवंबर 2019 में संस्कृत विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन चला. वहीं बीएचयू सूत्रों ने कहा है कि प्रियंका के दौरे के लिए औपचारिक अनुमति नहीं दी गई है.
हरियाणा में मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के बीच टकराव की खबर है. विधानसभा की वेबसाइट पर सीआईडी विभाग अनिल विज के पास नहीं बल्कि सीएम के पास बताया गया है. इसी बात पर अनिल विज ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह विभाग उनके पास ही है. अनिल विज ने कहा कि सरकार वेबसाइट से नहीं चलती. सरकार कानून के नियम से चलती है. विज ने यह भी कहा,
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)