Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NCPCR ने ट्विटर इंडिया को किया तलब, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का मामला

NCPCR ने ट्विटर इंडिया को किया तलब, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का मामला

Breaking News- देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
कॉमेडियन कुणाल कामरा
i
कॉमेडियन कुणाल कामरा
(Photo Courtesy: YouTube Screengrab)

advertisement

NCPCR ने ट्विटर इंडिया को किया तलब, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का मामला

NCPCR ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ कार्रवाई रिपोर्ट जमा नहीं करने के लिए ट्विटर इंडिया के संचार निदेशक को 18 मई को पेश होने के लिए तलब किया है.

केंद्र सरकार ने कोविड टीकों की दूसरी और तीसरी खुराक के अंतर को 9 महीने से घटाकर 90 दिन किया

केंद्र सरकार ने कोविड टीकों की दूसरी और तीसरी खुराक के अंतर को 9 महीने से घटाकर 90 दिन करने की मंजूरी दी है. कोविन ऐप को भी संशोधित किया गया है. बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी और सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए आदेश जारी किए गए हैं. बीएमसी ने बताया कि ये केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले लोगों के लिए है.

संगीतकार A.R रहमान ने कहा कि यहां होना एक बड़े सम्मान की बात है. मेरे पास मेरी पहली निर्देशित फिल्म भी है, जिसका प्रीमियर कान एक्सआर में हो रहा है. बता दें, मार्चे डू फिल्म फेस्टिवल डे में भारत को कंट्री ऑफ ऑनर नामित किया गया है.

पंजाब पुलिस ने किसानों को रोका, चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास धरने पर बैठ 

पंजाब पुलिस की ओर से चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोके जाने के बाद किसान, राज्य सरकार के खिलाफ चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर धरने पर बैठ गए हैं. एक किसान का कहना है कि हमारी 11 मांगें पूरी होने तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

BJP विधायक के रिश्तेदार की पुलिस के साथ बदसलूकी, हूटर लगाने पर रोका तो भड़के समर्थक

यूपी के उन्नाव से बीजेपी विधायक के रिश्तेदार की ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक के समर्थक की गाड़ी में हूटर लगा था, जिसपर पुलिस ने रोका तो विधायक का रिश्तेदार ट्रैफिक पुलिस के साथ बदसलूकी पर उतर आया.

पंजाब में किसानों के विरोध पर CM खट्टर- हमारी नीति स्टैंडअप, पंजाब की बैठकर चलने वाली

पंजाब में किसानों के विरोध पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में कहा कि हमारी नीति स्टैंडअप नीति है. लेकिन, पंजाब सरकार की नीति बैठ कर चलने की नीति है. यह स्वाभाविक है, क्योंकि उन्होंने पंजाब के किसानों को सपने दिखाए और अब वे उन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए, किसान विरोध कर रहे हैं.

दिल्ली के अटलांटिंस बैंक्वेट हॉल में आग से एक की मौत

दिल्ली के जीटी करनाल रोड स्थित अटलांटिस बैंक्वेट हॉल के एक स्टाफ सदस्य को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है.

असम में बाढ़ का प्रकोप, दीमा हसाओ जिले में सभी परीक्षाएं स्थगित

असम में बाढ़ के प्रकोप से हो रहे नुकसान को देखते हुए, असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अगले आदेश तक एचएस प्रथम वर्ष की परीक्षा स्थगित कर दी है. दीमा हसाओ जिले में अगले आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

CWG 2022 में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने गए 6 पहलवानों में रवि दहिया, बजरंग पुनिया शामिल.

PM मोदी 21 मई को भारतीय डीफलिंपिक 2021 दल की करेंगे मेजबानी

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज का फैट हटाने की सर्जरी के बाद निधन

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि राज का फैट हटाने की सर्जरी के बाद निधन हो गया.

BKU के जगजीत सिंह दलाल ने कहा- हमने अपनी मांगों के लिए बनाया मोर्चा

BKU के जगजीत सिंह दलाल ने कहा कि पंजाब में भी हमने दिल्ली की तरह एक 'मोर्चा' शुरू किया है. ये मोर्चा तब तक जारी रहेगा, जब तक कि गेहूं के लिए बोनस देने सहित हमारी विभिन्न मांगें पूरी नहीं हो जातीं, जिस पर सीएम ने पहले सहमति जताई थी. अगर सरकार चाहती है कि हम चावल नहीं बोएं तो अन्य फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा की जानी चाहिए.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2022 पेपर लीक मामले में 8 गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2022 पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियां हुई हैं. स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्लीः करनाल रोड स्थित अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में लगी आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद

दिल्ली के जीटी करनाल रोड स्थित अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना है. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हैं. ये जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा ने दी है.

ज्ञानवापी मामले पर असदुद्दीन ओवैसी, कहा- लोअर कोर्ट का निर्णय पूर्णत: गैरकानूनी

ज्ञानवापी मामले पर AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोअर कोर्ट का निर्णय पूर्णत: गैरकानूनी है. हम उम्मीद कर रहे थे कि सुप्रीम कोर्ट उस आदेश पर स्टे लगा देगा, लेकिन इससे हमें निराशा हुई है. हम आगे उम्मीद करते हैं कि निचली अदालत के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट स्टे लगाएगा.

दिल्ली में कोरोना के 393 नए केस, COVID से 2 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना के 393 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 709 लोग रिकवर हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2910 है.

श्रीलंका: संसद ने राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज किया

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में संसद ने राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया है.

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त टीम ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने सीडब्ल्यूजी ट्रायल के दौरान रेफरी जगबीर सिंह की पिटाई के बाद पहलवान सतेंद्र मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया.

चीन में कोरोना वायरस की वजह से Hangzhou 2022 Asian Para Games को स्थगित कर दिया गया

गुजरात के भरूच जिले के दहेज जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट में भारत रसायन कंपनी में आग लग गई है.

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में HC ने CBI को जारी किया निर्देश

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में सीबीआई को राज्य के शिक्षा मंत्री परेश अधिकारी से पूछताछ करने का निर्देश दिया. हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से परेश अधिकारी को कैबिनेट से हटाने का भी आग्रह किया.

राजस्थान के धौलपुर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के टेंपो से टकराने से 2 की मौत हो गई है और लोग घायल हैं.

समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मारवात जिले में हुए एक हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

मुंडका आरोपिओं को पुलिस हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की एक कोर्ट ने मुंडका में हुई आग की घटना के आरोपी मनीष लकड़ा, हरीश गोयल और वरुण गोयल को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने वाले पंजाबी किसानों को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ की तरफ जाने से रोक दिया है.

शरजील इमाम की जमानत याचिका पर 26 मई को सुनवाई करेगा दिल्ली हाई कोर्ट

श्रीलंका: पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत के बीच पेट्रोल पंपों पर लगे 'नो पेट्रोल' के पोस्टर

श्रीलंका में पेट्रोल पंपो पर नो पेट्रोल के पोस्टर लगा दिए गए हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि पेट्रोल स्टॉक केवल एक दिन के लिए ही बचा है. हम दिन के शुरुआती घंटों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पेट्रोल आना बाकी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग किलोमीटर लंबी कतार में इंतजार कर रहे हैं.

सेंसेक्स में आई 1,344.63 प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी, निफ्टी 417 प्वाइंट्स बढ़ा

कर्नाटक: रघुनाथ राव मलकापुरे को विधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SuperTech को गिराने के लिए SC ने 3 और महीने की मोहलत दी

सुप्रीम कोर्ट ने एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट, नोएडा, यूपी में सुपरटेक के जुड़वां 40-मंजिला टावरों के विध्वंस के लिए तीन और महीने देने पर सहमति जताई है. विध्वंस एजेंसी, एडिफिस इंजीनियरिंग के अनुरोध पर, शीर्ष अदालत 28 अगस्त, 2022 तक का समय देती है.

सुप्रीम कोर्ट ने पहले नोएडा में दो 40 मंजिला टावरों को बिल्डिंग मानदंडों के उल्लंघन के लिए विध्वंस के निर्देश के आदेश को बरकरार रखा था.

ट्विटर डील 5% से कम ट्विटर अकाउंट नकली या स्पैम साबित होने से पहले आगे नहीं बढ़ेगी - एलान मस्क

एलान मस्क का कहना है कि, "ट्विटर को खरीदने का सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कि कंपनी यह नहीं दिखा सकती कि 5% से कम खाते नकली या स्पैम हैं"

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने HC के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के लिए पांच न्यायाधीशों की सिफारिश की

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में यह निर्णय लिया गया. विभिन्न उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अनुशंसित पांच न्यायाधीश हैं:

  • न्यायमूर्ति विपिन संघ (वर्तमान में दिल्ली) - उत्तराखंड उच्च न्यायालय

  • न्यायमूर्ति अमजद ए सैयद (वर्तमान में बॉम्बे) - हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय

  • न्यायमूर्ति एसएस शिंदे (वर्तमान में बॉम्बे) - राजस्थान उच्च न्यायालय

  • न्यायमूर्ति रश्मीन एम छाया (वर्तमान में गुजरात) - गुवाहाटी उच्च न्यायालय

  • न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां (वर्तमान में तेलंगाना) - तेलंगाना उच्च न्यायालय

(इनपुट्स - बार एंड बेंच)

सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ़ वसीम वसीम रिजवी को शर्तो पर दी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी, जिन्हें पहले वसीम रिजवी के नाम से जाना जाता था. उसे पिछले साल दिसंबर में आयोजित हरिद्वार धर्म संसद में अभद्र भाषा की जांच के सिलसिले में तीन महीने की अंतरिम जमानत दे दी.

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि त्यागी को अंडरटेकिंग देनी होगी कि वह अभद्र भाषा में लिप्त नहीं होंगे और इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल या सोशल मीडिया पर कोई बयान नहीं देंगे.

Azamgarh: पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में सजा का एलान

19 जुलाई 2013 को ताबड़तोड़ गोली मारकर हुई थी पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या हुई थी. जिस मामले में 9 आरोपियों पर दोष सिद्ध होने के बाद आज सुनाया गया फैसला. माफिया ध्रुव सिंह कुण्टू समेत 7 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 50 हजार जुर्माने की सुनाई सजा.

दोष सिद्ध होने वालों में दो फरार अभियुक्तों की फ़ाइल को किया गया अलग. कूल 13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने लगाई थी चार्जशीट. एक अभियुक्त पुलिस एनकाउंटर में हुआ था ढेर,अन्य पांच अभियुक्त अभी भी चल रहे हैं फरार.

गेहूं के निर्यात को प्रतिबंधित करने वाले आदेश में ढील देने की घोषणा- - भारत सरकार

सरकार ने गेहूं के निर्यात को प्रतिबंधित करने वाले अपने आदेश में ढील देने की घोषणा की. यह निर्णय लिया गया है कि जहां कहीं भी गेहूं की खेप को जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है और 13 मई को या उससे पहले उनके सिस्टम में पंजीकृत किया गया है, ऐसी खेपों को निर्यात के लिए अनुमति दी जाएगी - भारत सरकार

Kashmir: गृह मंत्री Amit Shah ने J&K में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीरी पंडितों सहित कई टार्गेटेड हत्याओं के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की- अधिकारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने warship INS उदयगिरी का शुभारंभ किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस सूरत और युद्धपोत आईएनएस उदयगिरी का शुभारंभ किया.

WPI मुद्रास्फीति मार्च में 14.55 प्रतिशत के मुकाबले अप्रैल में 15.08 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई - सरकारी डेटा

गुजरात एटीएस ने 1993 के बॉम्बे सीरियल ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

TRAI Silver jubilee: 6G सेवाओं पर हमारी टास्क फाॅर्स काम रही हैं- पीएम मोदी

5G-Testbed देश के गांवो में 5-G तकनीक पहुंचाने और उस काम में बड़ी भूमिका निभाएगा. ये 21वीं सदी के कनेक्टिविटी देश की गतिविधी को निर्धारित करेगी. 5-G तकनीक देश की गवर्नेंस में सकारात्मक बदलाव लाएगी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर डाक टिकट जारी किया.

Illegal Constrcuction को लेकर दिल्ली सरकार और अन्य को दिल्ली HC का नोटिस

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर एक जनहित याचिका पर दिल्ली सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया है, "एक सभ्य समाज कैसे बचेगा, अगर हमारे पास दिल्ली में सड़कों के बीच में अवैध धार्मिक संरचनाएं बनी हैं"

असम के 24 जिले बाढ़ से प्रभावित, अब तक 7 की मौत

असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि कछार, चराईदेव, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़ और दीमा-हसाओ सहित 24 जिलों में अब तक 2,02,385 लोग राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति से प्रभावित हैं. राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

TRAI की सिल्वर जुबली पर आज पीएम मोदी एक डाक टिकट जारी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट जारी करेंगे.

केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वासिहनाव भी अन्य लोगों के बीच मौजूद हैं

Marital Rape: SC पहुंची HC के विभाजित फैसले वाली याचिका

मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के विभाजित फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में चली गई. दिल्ली उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों की पीठ ने वैवाहिक बलात्कार को अपराधीकरण करने से संबंधित एक मुद्दे पर विभाजित फैसला सुनाया. न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने अपराधीकरण के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि न्यायमूर्ति हरि शंकर ने इससे असहमति जताई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मुंबई में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत आईएनएस सूरत और युद्धपोत आईएनएस उदयगिरी का शुभारंभ करेंगे.

मौसम साफ होने के बाद बद्रीनाथ धाम यात्रा शुरू

BKU नेता गुलाम मुहम्मद जौला का निधन, टिकैत परिवार के थे करीबी

भारतीय किसान यूनियन के नेता गुलाम मुहम्मद जौला का निधन हो गया. गुलाम मुहम्मद जौला पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन के दिग्गज नेता महेंद्र सिंह टिकैत के बेहद करीबी थे. महेंद्र सिंह टिकैत राकेश टिकैत और नरेश टिकैत के स्वर्गीय पिता हैं.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362.9 अंक चढ़कर 53,336.74 पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362.9 अंक चढ़कर 53,336.74 पर; निफ्टी 122.25 अंक चढ़कर 15,964.55 पर पहुंचा

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के घर और अन्य ठिकानों पर CBI की रेड

सीबीआई ने कथित अवैध रिश्वत के नए मामले में कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मामला दर्ज किया - अधिकारी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ LIC

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,569 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,569 नए मामले सामने आए, 2,467 ठीक हुए और 19 लोगों की मौत हुई.

गेहूं निर्यात प्रतिबंध पर पुनर्विचार करे भारत - UN में अमेरिकी प्रतिनिधि

भारत सुरक्षा परिषद में हमारी बैठक में हिस्सा लेने वाले देशों में से एक होगा, और हम आशा करते हैं कि वे अन्य देशों द्वारा उठाई जा रही चिंताओं को सुनकर उस स्थिति पर पुनर्विचार कर सकते हैं - भारत गेहूं निर्यात प्रतिबंध पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि.

MP: दो पक्षों के बीच विवाद के बाद नीमच में धारा 144 लागू.

Road Accident: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 2 की मौत

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ है. जिसमे 2 लोगों की मौत हो चुकी है. चालक को झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर स्लीपर बस पलट गयी. बस सवार 50 यात्रियों में से 22 को चोटें आई हैं.राजस्थान से दरभंगा ( बिहार ) जा रही थी बस. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जमैका को क्रिकेट किट का एक प्रतीकात्मक उपहार भेंट किया

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट सहयोग के प्रतीक के रूप में जमैका क्रिकेट एसोसिएशन को क्रिकेट किट का एक प्रतीकात्मक उपहार भेंट किया.

जमैका क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विल्फोर्ड बिली हेवन ने वही प्राप्त किया.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें राजनीति से लेकर से खेल, बॉलीवुड और अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. आज भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LICभी शेयर मार्केट में लिस्ट होगी. इसके अलावा बड़ी खबरों की बात करें तो ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट कमिश्नर आज अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. इन बड़ी खबरों पर हम आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे, तो जुड़े रहिए क्विंट हिंदी के साथ...

44 अरब डॉलर से कम में ट्विटर खरीदना चाहते है एलन मस्क - रिपोर्ट एपी

टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने संकेत दिया है कि वह ट्विटर के लिए पिछले महीने किए गए 44 अरब डॉलर के प्रस्ताव से कम भुगतान करना चाहेंगे - एपी

Gyanvapi Masjid मामले में आज SC में होगी सुनवाई

न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ आज मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर एक अपील पर सुनवाई करेगी, जिसमें अदालत के नियुक्त आयुक्त को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का निरीक्षण, सर्वे और वीडियोग्राफी करने की अनुमति दी गई थी, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दावा करते हैं. पूजा का अधिकार हो. याचिका अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने दायर की थी.

चिली के निर्देशक निकोलस लोपेज़ को यौन शोषण के आरोप में पांच साल जेल की सजा

चिली के निर्देशक निकोलस लोपेज़ जो देश के सर्वोच्च-प्रोफ़ाइल फिल्म निर्माताओं में से एक है उन्हें दो अभिनेत्रियों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में पांच साल जेल की सजा सुनाई गई- रिपोर्ट एपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 May 2022,07:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT