Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News: मुंबई के स्कूल फॉर ब्लाइंड में लगी आग,दमकल की चार गाड़ियां मौके

Breaking News: मुंबई के स्कूल फॉर ब्लाइंड में लगी आग,दमकल की चार गाड़ियां मौके

देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Today's Latest and Breaking News in Hindi, 22 May 2022</p></div>
i

Today's Latest and Breaking News in Hindi, 22 May 2022

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दुनिया भर में तैर रही खबरों को आप तक पहुंचाने का जिम्मा क्विंट हिंदी ने उठाया है. देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, विज्ञान, कला और तकनीकआदी से जुड़ी कोई खबर आपसे नहीं छूटेगी. वारणसी ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से लेकर क्रिकेट के मैदान तक हर खबर हमारे इस ब्लॉग में मौजूद है. IPL 2022 में आज लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला जाएगा.

असम में आई भीषण बाढ़ से भी जन-जीवन अस्त व्यस्त है. बाढ़ और भूस्खलन में अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को महंगाई से थोड़ी राहत देने की कोशिश की है. ऐसी ही तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए बनें रहें क्विंट हिंदी के साथ.

राष्ट्रपति के जमैका दौरे पर भारत के कोविड वैक्सीन नीति की सराहना

राष्ट्रपति ने 15-18 मई के बीच जमैका और 18-20 मई के बीच सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस का दौरा किया. दोनों देशों ने भारत द्वारा कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने पर सराहना की. इन टीकों का उपयोग देश के लोगों सहित नेतृत्व ने भी किया: सौरभ कुमार, विदेश मंत्रालय सचिव (पूर्व), फ्रैंकफर्ट, जर्मनी

हमने दोनों देशों में सामाजिक-आर्थिक विकास और त्वरित प्रभाव वाली परियोजनाओं को अंजाम दिया. हमने तूफान, प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी प्रतिकूल परिस्थितियों के दौरान सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस की सहायता की. पर्यावरण पर उनके साथ हमारा संवाद महत्वपूर्ण रहा है: विदेश मंत्रालय सचिव (पूर्व)

राज ठाकरे की रैली से पहले सुरक्षा पुख्ता, पुलिस बल तैनात

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज एक रैली को संबोधित करेंगे. रैली से पहले गणेश कला क्रीड़ा मंच के पास भारी पुलिस बल तैनात किया दिया गया है.

हम आज की रैली में 10,000-15,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. आज अयोध्या दौरे समेत कई मुद्दों पर बात करेंगे राज ठाकरे.
साईनाथ बाबर, पुणे मनसे अध्यक्ष

हिमाचल चुनाव 2022: कांग्रेस ने हर जिले में AICC सचिवों की नियुक्ति की

हिमाचल चुनाव 2022: कांग्रेस ने हर जिले में AICC सचिवों की नियुक्ति की. केवल प्रियंका गांधी की टीम से एक तिहाई लोगों को चुना गया है.

असम बाढ़: अब तक लगभग 500 लोगों का रेस्क्यू किया गया

असम बाढ़: होजई जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्य जारी ऑपरेशन के लिए कई टीमें तैनात हैं. हमने अब तक 500 से अधिक लोगों को बचाया है. कई लोग अपना घर नहीं छोड़ना चाहते थे, इसलिए हमने उन्हें राहत और राशन सामग्री दी: महीप मौर्य, इंस्पेक्टर, NDRF

कथित गौतस्करों की गोलीबारी में गौरक्षक संगठन के 2 लोग घायल

ओडिशा | मयूरभंज जिले में कथित गौ तस्करों द्वारा की गई गोलीबारी में एक गौरक्षक संगठन के दो सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने मवेशियों से लदे ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया: मनोरंजन बिस्वाल, एएसपी, रायरंगपुर

रूस यूक्रेन युद्ध: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर किए

रूस यूक्रेन युद्ध: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन फंडिंग बिल पर हस्ताक्षर किए

NCB ने मुंबई में कफ सिरप की 8,640 बोतलें जब्त की

एनसीबी मुंबई ने कल भिवंडी, ठाणे में कोडीन आधारित कफ सिरप की 864 किलोग्राम (8,640 बोतलें) जब्त की और एक पिकअप वाहन और एक दोपहिया वाहन के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा.

भारत में कोरोना के 2,226 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना के 2,226 नए मामले सामने आए. सक्रिय केसलोएड 14,955 हुआ.

पीएम मोदी खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित करते हैं- बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद

खिलाड़ी पदक जीतें या नहीं, पीएम मोदी हमेशा उनसे सीधे जुड़कर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. पीएम के साथ बातचीत काफी सुसंगत है. वह खिलाड़ियों और खेल का अनुसरण करता है: मुख्य बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद

पंजाब CM ने संगरूर में नशे के खिलाफ साइकिल रैली निकाली

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज संगरूर में नशे के खिलाफ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, बोले- "अमेरिका के दबाव में नहीं झुका"

"भारत ने अमेरिकी दबाव होने के बावजूद जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा. स्वतंत्र विदेश नीति की मदद से हमारी सरकार यही हासिल करने के लिए काम कर रही थी"- इमरान खान

राहुल गांधी को देश में सुनने वाला कोई नहीं है - केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी

राहुल गांधी की मंडली ने उनकी पार्टी को देश की पार्टी से मौहल्ले की पार्टी बना दिया है. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति इस तरह से देश को बदनाम करने वाली बातें कभी नहीं कर सकता है..: लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारत की विदेश नीति पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी

देश में उन्हें सुनने वाला कोई नहीं है तो इसलिए वे विदेश में जाकर मनगढ़ंत कहानियां बोल रहे हैं - केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी

शटलर लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को भेंट की अल्मोड़ा की 'बाल मिठाई'

शटलर लक्ष्य सेन ने पूरा किया अपना वादा, पीएम मोदी को भेंट की अल्मोड़ा की 'बाल मिठाई'

अरुणाचल प्रदेश में अमित शाह ने 1000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया

अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नामसाई जिले में 1000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहे.

"हम परशुराम कुंड को रेलवे के माध्यम से जोड़ेंगे. हमने राज्य में दूर-दराज के स्थानों को जोड़ने के साथ-साथ पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछाया है"
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

पूणे की रैली में राज ठाकरे

पूणे की रैली में राज ठाकरे ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि जल्द से जल्द समान नागरिक संहिता लाए, जनसंख्या नियंत्रण पर भी कानून लाए और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाए.

जब मैंने अपने कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए कहा, तो राणा दंपत्ति (रवि और नवनीत राणा) ने कहा कि वे मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. क्या मातोश्री एक मस्जिद है? बाद में शिवसैनिकों और राणा दंपत्ति के बीच क्या हुआ, सभी जानते हैं.
राज ठाकरे, MNS प्रमुख

राज ठाकरे ने आगे कहा कि, दो दिन पहले, मैंने अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित करने के बारे में ट्वीट किया था. मैंने जानबूझकर बयान दिया ताकि सभी को अपनी प्रतिक्रिया देने की अनुमति मिल सके. जो लोग मेरी अयोध्या यात्रा के खिलाफ थे, वे मुझे फंसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैंने इस विवाद में नहीं पड़ने का फैसला किया.

जापानी पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23-24 मई को जापान जाएंगे पीएम मोदी

जापानी पीएम फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23-24 मई तक टोक्यो, जापान का दौरा करेंगे पीएम मोदी

जापान में, पीएम दूसरे व्यक्तिगत क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे, जो 4 क्वाड देशों के नेताओं को क्वाड पहल की प्रगति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगा: पीएमओ

राशन कार्ड में नए नियमों को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना

"जमीन होना, पक्का मकान, मुर्गी पालन- गौ पालन, शासन से पेंशन आदि" जैसे नियम लगाकर राशन कार्ड सरेंडर करवाना व वसूली की धमकी देना शर्मनाक है. महंगाई आसमान पर है व कमाई पाताल में, ऐसे में जरूरतमंदों पर ये गहरा आघात है चुनावभर राशन वोट मशीन था, और अब इसे सरकार वसूली यंत्र बना रही है." -प्रियंका गांधी वाड्रा

असम के थाने में आग लगाने के मामले में 20 लोग गिरफ्तार, थाना प्रभारी सस्पैंड

असम | बटादराबा थाने में कल 21 मई को आग लगाने के मामले में हमने 20 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले में जिन चार महिलाओं का नाम आ रहा है उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. आगे की जांच जारी: सत्यराज हजारिका, डीआईजी (सेंट्रल रेंज)

चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 57 तीर्थयात्रियों की मौत

उत्तराखंड | 3 मई को चार धाम यात्रा 2022 शुरू होने के बाद से अब तक 57 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है: डीजी स्वास्थ्य डॉ शैलजा भट्ट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता का पालन किया जाना चाहिए- जापान में भारतीय राजदूत

QUAD एक सकारात्मक, रचनात्मक एजेंडा है इसलिए हम उसके लिए किसी देश या क्षेत्र को लक्षित नहीं करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता का पालन किया जाना चाहिए: जापान में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा ने कहा कि क्या चीन क्वा का फोकस होगा

जम्मू से पकड़े गए 21 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंपा गया

जम्मू जिले के खुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए 21 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक को आज जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया. आगे की जांच जारी: जम्मू-कश्मीर पुलिस

बिहार: चर्चा कर रहें कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाएं या नहीं- नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि " केंद्र सरकार ने फ्यूल की कीमतों को कम करने का फैसला लिया, यह अच्छा है. हम चर्चा कर रहे हैं कि क्या राज्य कीमतों में और कमी की जाएगी. पिछली बार हमने किया था और हम इस बार इस पर चर्चा कर रहे हैं"

आजम खान ने रामपुर में कहा- मैं किसी से नाराज नहीं

जमानत पर जेल से बाहर आये समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा है कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं. 'समाजवादी पार्टी से कुछ नही किया' के सवाल पर आजम खान बोले में इसको सिरे से नाकार रहा हूं. जो जितना कर सका उसने किया. मैं सबका शुक्रगुजार हूं.

सदन में जाने के सवाल पर आजम खान ने कहा कि कल, 23 मई को जाऊंगा और शपथ लूंगा. कोशिश कर रहा हूं. तबियत अच्छी नहीं है. लेकिन कोशिश करूंगा.

पश्चिम बंगाल: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के दफ्तर पहुंचे बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी के दफ्तर पहुंचे बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह. पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पार्टी से असंतुष्ट हैं और जल्द ही आधिकारिक तौर पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

झारखंड: पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में 62 लोगों पर केस दर्ज

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि झारखंड के हजारीबाग जिले में एक पंचायत चुनाव विजय जुलूस में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में एक नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सहित 62 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।.

असम: बटाद्रवा थाने में आग लगाने के मामले में 7 गिरफ्तार, 15 हिरासत में

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार विशेष डीजीपी लॉ एंड आर्डर जीपी सिंह ने जानकारी दी है कि 21 मई को असम के बटाद्रबा थाने में आग लगाने के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही मामले में एसआईटी का गठन किया जाएगा."

उन्होंने यह भी बताया कि सफीकुल इस्लाम की कथित हिरासत में मौत की स्वतंत्र जांच का आदेश दिया गया है.

MP नवनीत राणा 23 मई को लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगी

सांसद नवनीत राणा 23 मई को लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होंगी और अपने द्वारा "खार पुलिस स्टेशन, मुंबई में उनके साथ हुई अवैध गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार" के आरोप पर अपना पक्ष रखेंगी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है. खास बात है कि इस बार 'जम्मू एक्सप्रेस' उमरान मलिक को टीम में मौका दिया गया है.

टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टेस्ट टीम की घोषणा

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट (जिसे रीशिड्यूल किया गया था) के लिए भी भारत की टेस्ट टीम की घोषणा हो गयी है. यह रही टीम:

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल भरत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

Maharashtra सरकार ने Petrol पर ₹2.08 और Diesel पर ₹1.44 वैट घटाया

पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटा कर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत देने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी कदम उठाया है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये वैट घटाया।

गुजरात: तीसरी मंजिल से कुत्ते के बच्चे को फेंक कर मारा, आरोपी महिला पर केस दर्ज

गुजरात के भावनगर में एक रिहायशी इमारत की तीसरी मंजिल से कुत्ते के बच्चे को कथित तौर पर फेंककर मारने के आरोप में एक महिला पर केस दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह जानकारी पुलिस ने दी है.

जम्मू-कश्मीर:  रामबन सुरंग ढहने की घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित

केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में सुरंग ढहने की घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की है.

SRH vs PBKS:  हैदराबाद ने टॉस जीता, पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. SRH और PBKS पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं और वे अपने आखिरी मैच में जीत कर अच्छे नोट पर टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेंगे.

असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर, अबतक कुल 24 लोगों की मौत

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. असम के 22 जिलों में करीब 7.20 लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य में बाढ़ और लैंडस्लाइड से कुल 24 लोगों की मौत हुई है.

"91518 प्रभावित लोग इस समय 269 राहत शिविरों में रह रहे हैं. प्रशासन ने 152 राहत वितरण केंद्र भी बनाये हैं. भारतीय सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और वलेंटेयर्स की मदद से कुल 26,236 फंसे हुए लोगों को बचाया गया है"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान के लिए रवाना हो गए हैं. जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर पीएम मोदी 23-24 मई तक टोक्यो, जापान का दौरा करेंगे.

INSACOG ने भारत में COVID-19 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि की

INSACOG ने भारत में COVID-19 के सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 के पाए जाने की पुष्टि की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जापान में करेंगे PM मोदी के साथ बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 मई को अपनी जापान यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.

मुंबई: महिला पर प्रेमी संग मिलकर पति को मारने का आरोप, केस दर्ज 

मुंबई के गोवंडी के बैगनवाड़ी इलाके में 32 वर्षीय पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 34 वर्षीय पति की कथित तौर पर हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को शिवाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है.

मुंबई: हैप्पी होम एंड स्कूल फॉर द ब्लाइंड में लगी आग,दमकल की चार गाड़ियां मौके

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मुंबई के वर्ली में स्थित हैप्पी होम एंड स्कूल फॉर द ब्लाइंड, की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 May 2022,07:41 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT