advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उठा चक्रवात ‘तेज’ शनिवार को चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इसके रविवार को भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. मौसम विभाग की ओर से एक्स पर दी जानकारी के मुताबिक, तेज अभी यमन के सोकोत्रा से 550 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में है. रविवार के बाद अगले 24 घंटे में यह बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा. इसके 25 अक्तूबर की सुबह तक यमन के अल गैदा और ओमान के सलालाह के बीच से गुजरने की संभावना है.
भारतीय तटरक्षकों ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और पूर्वी मध्य में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के मद्देनजर आंध्र और तमिलनाडु तट पर काम करने वाले मछुआरों को बंदरगाह पर लौटने की सलाह दी है. चेन्नई स्थित भारतीय तटरक्षक क्षेत्र पूर्व ने समुद्र की खराब परिस्थितियों के दौरान मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए आंध्र और तमिलनाडु तट से सटे पानी में कई जहाज तैनात किए हैं.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अक्टूबर को रीवा पहुंच रहे हैं. गृह मंत्री शाह की मौजूदगी में होने वाली रीवा की बैठक में मुख्य रूप से विंध्य क्षेत्र को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में चुनाव के प्रचार और जीत का एजेंडा सेट होगा. वैसे, पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की है.
पिछले चुनाव में बीजेपी (BJP) ने विंध्य इलाके में जीत का झंडा गाड़ा था. पार्टी ने विंध्य की 30 में से 24 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब इसी प्रदर्शन को दोहराने के हिसाब से पार्टी ने फिर से एक बार विंध्य पर फोकस किया है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 22 अक्टूबर को रीवा में बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव सहित अन्य नेता शामिल होंगे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. राजधानी का AQI लेबल 266 पर पहुंच गया है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह ने शनिवार को दिल्ली की एक अदालत से महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में उन्हें आरोप मुक्त करने का आग्रह किया और अपने खिलाफ गवाहों के बयानों में विरोधाभास का दावा किया. सिंह के खिलाफ छह महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष सिंह की ओर से पेश वकील राजीव मोहन ने तर्क दिया कि कानून के अनुसार, ओवरसाइट कमेटी को सात दिनों के भीतर एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश करनी थी, लेकिन चूंकि मामला सामने है, ऐसी कोई सिफारिश नहीं की गई है, यह मान लेना सुरक्षित है कि समिति को आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं मिला.
मोहन ने अदालत को बताया,
उन्होंने आगे दावा किया कि ओवरसाइट कमेटी के समक्ष दिए गए बयानों और सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किए गए बयानों में भौतिक विरोधाभास हैं और बाद में दिए गए बयानों (धारा 164 के तहत) में भौतिक सुधार हुए हैं और इसलिए उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया जा सकता है.
बचाव पक्ष के वकील ने कहा, "चूंकि अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयानों में भौतिक विरोधाभास हैं, इसलिए यह खुद ही आरोपी को आरोपमुक्त करने की मांग करता है, क्योंकि विरोधाभास मामले को गंभीर संदेह के क्षेत्र से हटाकर केवल संदेह की ओर ले जाता है."
शिया सैन्य समूह ने कहा है कि लेबनान-इजराइल सीमा पर इजराइली बमबारी में हिजबुल्लाह का एक लड़ाका मारा गया और एक अन्य घायल हो गया. शनिवार शाम को जारी एक बयान में कहा गया कि हिजबुल्लाह ने अपने लड़ाके के प्रति शोक व्यक्त किया.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने यह भी घोषणा की कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी इज़राइल में डोवेव के आसपास एक इजराइली हमर वाहन पर निर्देशित मिसाइलें दागीं, इससे उसके चालक दल के सदस्य मारे गए और घायल हो गए.
भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए हैं. इसकी तीव्रता 5.2 रही है. भूकंप के ये झटके रविवार सुबह महसूस किए गए. ईएमएससी ने कहा, नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि रविवार को नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप 14 किमी (8.7 मील) की गहराई पर था. भूकंप की तीव्रता के आधार पर इसे हल्के से मध्यम दर्जे के बीच का झटका माना जा रहा है. इसके कारण किसी तरह की जान-माल से हानि या नुकसान सामने नहीं आया है.
यूक्रेन के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रूस ने खार्किव स्थित पोस्टल सेंटर पर मिसाइल हमला कर दिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है.
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक पोस्ट में कहा कि शनिवार को हुए हमले ने एक "सामान्य नागरिक" साइट को प्रभावित किया.
क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि हमले के पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है और सात लोग गंभीर हालत में हैं और "अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं." सिनीहुबोव ने कहा कि घायलों की उम्र 17 से 42 साल के बीच है.
समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को आज सुबह 5 बजे अलग अलग काफिलों से रामपुर जेल से शिफ्ट किया गया. जब आजम खान को रामपुर जेल से बाहर लाया जा रहा था तब उन्होंने कहा कि हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है. कुछ भी हो सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आजम खान और अब्दुल्ला आजम को अलग-अलग जेलों में रखे जा सकते हैं.
आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है और अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल जा सकते है। तो वहीं आजम की पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी. हालांकि सूचना की आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
बहुप्रचारित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) 31 अगस्त 2019 को नागरिकों का अंतिम मसौदा प्रकाशित होने के बाद से अधर में लटका हुआ है। कम से कम 19.06 लाख लोगों को इस मसौदा सूची से बाहर रखा गया, इससे उनके भाग्य पर अनिश्चितता पैदा हो गई.
जिन व्यक्तियों को बाहर रखा गया था, उन्हें विदेशी न्यायाधिकरण में फैसले के खिलाफ अपील करने में सक्षम बनाने के लिए अभी तक उन्हें अस्वीकृति पर्चियां नहीं दी गई हैं, जिन लोगों के नाम नई सूची से छूट गए हैं, वे तब से अपना नाम शामिल कराने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं. उनके भविष्य पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं.
लेकिन डी-मतदाता का नाम एनआरसी में केवल विदेशी न्यायाधिकरण से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद और डी-मतदाता के रूप में उनके नाम चुनावी रिकॉर्ड से हटा दिए जाने के बाद ही शामिल किया जाएगा.
जिन सदस्यों को पहले 200 अतिरिक्त विदेशी न्यायाधिकरणों (एफटी) में मुख्य रूप से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) से संबंधित मामलों को संभालने के लिए नियुक्त किया गया था, उन्हें इस साल असम सरकार ने बर्खास्त कर दिया था. फॉरेनर्स ट्रिब्यूनल (एफटी) एक अर्ध-न्यायिक निकाय है, और एफटी के एक सदस्य का पद न्यायाधीश के समान होता है.
फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर IAF C-17 की उड़ान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया है. सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.
दिल्ली के घंटाघर इलाके में रविवार, 22 अक्टूबर की सुबह एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां भेजी गई. आग फ्लैट की दूसरी मंजिल पर लगी थी. धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई. इस दौरान मकान में फंसे 16 लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है.
SAFAR-इंडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 302 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता 330 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी और हवाई अड्डे (T3) के आसपास भी वायु गुणवत्ता 313 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें मां की मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं. यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब पूरा शहर दुर्गा पूजा उत्सव के पहले दिन महासप्तमी मना रहा था. वृद्ध पिता पर भी बेटे ने धारदार हथियार से हमला किया, जिन्हें बेहद गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पीड़िता (मां) की पहचान चोबी नाग के रूप में हुई है, और उनके पति की पहचान मलय नाग के रुप में हुई है जो अस्पताल में भर्ती हैं. हत्यारा बेटा समर्थो नाग फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बेटा शनिवार रात स्थानीय दुर्गा पूजा पंडाल से नशे की हालत में घर वापस आया, फिर उसका झगड़ा हुआ जिसके दौरान बेटे ने अपने माता-पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां मां को मृत घोषित कर दिया गया और पिता को तुरंत इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया.
पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि किस वजह से बेटे ने अपने ही माता-पिता के खिलाफ ऐसा घिनौना कदम उठाया. जांच अधिकारियों को संदेह है कि शायद इस अपराध के पीछे कुछ वित्तीय कारण थे.
मध्य प्रदेश बीजेपी में टिकट को लेकर मुन्ना समर्थकों का हंगामा. मुन्नालाल गोयल समर्थकों ने सिंधिया की गाड़ी घेरी. ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी के आगे लेटे मुन्ना समर्थक. गाड़ी से उतरकर सिंधिया ने हंगमाइयों को समझाया. पुलिस सुरक्षा के बाद सिंधिया की गाड़ी हुई रवाना. माया सिंह का टिकट मिलने का कर रहे विरोध. मुन्नालाल गोयल को टिकट देने की कर रहे मांग.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 119 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 52 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में टी राजा सिंह का नाम भी है. खास बात यह है कि टिकट जारी करने के कुछ घंटों पहले ही बीजेपी ने टी राजा सिंह का निलंबन वापस लिया था. उन्हें एक बार फिर से बीजेपी ने हैदराबाद की गोशमहल सीट से प्रत्याशी बनाया है.
टी राजा सिंह तेलंगाना में बीजेपी के इकलौते विधायक हैं. टी राजा सिंह के अलावा बीजेपी की लिस्ट में तीन और ऐसे नाम हैं जो चर्चा का विषय है. बीजेपी ने तीन मौजूदा सांसदों को भी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. इस लिस्ट में 3 सासंद बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बापू राव को भी दिया गया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 12 महिलाओं के भी नाम हैं.
गाजियाबाद के अनंत होटल से 23 साल की महिला का शव बरामद हुआ है. इस मामले को लेकर एसीपी सलोनी अग्रवाल ने कहा, "महिला की लाश की सूचना के बाद वेव सिटी पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम होटल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई."
अधिकारी ने बताया कि महिला की इसी साल नवंबर में शादी होनी थी. अधिकारी ने बताया कि परिवार को होटल में महिला की मौत के बारे में उसके दोस्त अजहरुद्दीन ने बताया, जिसने महिला के भाई को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मृतक महिला का भाई शिकायत देगा और उसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. अनंत होटल पहले भी कई बार खबरों में रह चुका है। इससे पहले इसी होटल में बिहार की एक महिला मृत पाई गई थी. पहले, होटल को मेट्रो होटल के नाम से जाना जाता था और हाल ही में इसका नाम बदल दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "हमने तीन घोषणाएं की हैं, पहली बात यह है कि हम जाति जनगणना करेंगे. दूसरी बात यह है कि हम 20 क्विंटल धान खरीदेंगे, हमने इसकी सारी व्यवस्था कर ली है. तीसरी बात यह है कि हम 17.5 लाख लोगों को घर देंगे...बीजेपी ने एक भी घोषणा नहीं की..."
इस समय भारत कनाडा संबंध कठिन समय से गुजर रहा है. हमें कनाडा की राजनीति में कुछ नीतियों से समस्या है, लोगों को यह समझने की जरूरत है...वीजा को लेकर लोगों को समस्या हो रही है क्योंकि हमारे राजनयिक कनाडा में काम करने में सुरक्षित नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि स्थिति जल्द बेहतर होगी...: विदेश मंत्री एस जयशंकर
संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी ने चेतावनी दी है कि युद्धग्रस्त गाजा के अस्पतालों में इन्क्यूबेटरों पर कम से कम 120 नवजात शिशुओं का जीवन खतरे में है क्योंकि इलाके में ईंधन खत्म हो गया है.
प्रिय प्रधानमंत्री जी,
मैं आपको एक बड़े सार्वजनिक महत्व के मामले पर लिख रहा हूं जो न केवल इंडिया गठबंधन के दलों के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर लोगों के लिए भी चिंता का विषय है.
1. मैं सबसे पहले 18 अक्टूबर 2023 के सार्वजनिक डोमेन में एक हालिया पत्र का उल्लेख करता हूं, जिसमें कहा गया है कि संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव जैसे उच्च रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भारत के सभी 765 जिलों में तैनात किया जाना है। उन्हें "भारत सरकार के पिछले 9 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने" के लिए "रथ प्रभारियों" के रूप में तैनात किया जाना है। यह कोई संयोग नहीं है कि पिछले 9 साल आपके कार्यकाल के अनुरूप हैं। यह कई कारणों से गंभीर चिंता का विषय है।
2. यह केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 का स्पष्ट उल्लंघन है, जो निर्देश देता है कि कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में भाग नहीं लेगा। जबकि सरकारी अधिकारियों के लिए जानकारी का प्रसार करना स्वीकार्य है, उन्हें "जश्न मनाने" और उपलब्धियों का "प्रदर्शन" करने के लिए उन्हें सत्तारूढ़ दल के राजनीतिक कार्यकर्ताओं में बदल दिया जाता है। यह तथ्य कि केवल पिछले 9 वर्षों की "उपलब्धियों" पर विचार किया जा रहा है, इस तथ्य को दर्शाता है कि यह पांच राज्यों के चुनावों और 2024 के आम चुनावों के लिए एक पारदर्शी राजनीतिक व्यवस्था है।
3. यदि वर्तमान सरकार की विपणन गतिविधियों के लिए विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है, तो हमारे देश का शासन अगले छह महीनों तक रुक जाएगा।
4. इसके अलावा, मैं 9 अक्टूबर, 2023 को रक्षा मंत्रालय द्वारा पारित एक आदेश का उल्लेख करता हूं, जिसमें वार्षिक छुट्टी पर सैनिकों को सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने में समय बिताने का निर्देश दिया गया था, उन्हें "सैनिक-राजदूत" बनाया गया था। सेना प्रशिक्षण कमान, जिसे राष्ट्र की रक्षा के लिए हमारे जवानों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए स्क्रिप्ट और प्रशिक्षण नियमावली तैयार करने में व्यस्त है।
5. लोकतंत्र में यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि सशस्त्र बलों को राजनीति से बाहर रखा जाए। प्रत्येक जवान की निष्ठा राष्ट्र और संविधान के प्रति है। हमारे सैनिकों को सरकारी योजनाओं के विपणन एजेंट बनने के लिए मजबूर करना सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण की दिशा में एक खतरनाक कदम है।
6. इसके अलावा, हमारे राष्ट्र की कई महीनों या वर्षों की कठिन सेवा के बाद, हमारे जवान अपने वार्षिक अवकाश पर पूर्ण स्वतंत्रता के हकदार हैं, अपने परिवारों के साथ समय बिताने और निरंतर सेवा के लिए ऊर्जा बहाल करने के लिए। राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उनकी छुट्टी का अपहरण नहीं किया जाना चाहिए।
सिविल सेवकों और सैनिकों दोनों मामलों में, यह आवश्यक है कि सरकारी तंत्र को राजनीति से बाहर रखा जाए, विशेष रूप से चुनाव से पहले के महीनों में। प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और सीबीआई के अलावा, जो पहले से ही भाजपा के चुनाव विभागों के रूप में काम कर रहे हैं, ऊपर उल्लिखित आदेशों ने पूरे सरकारी तंत्र को इस तरह काम करने के लिए मजबूर कर दिया जैसे कि वे सत्तारूढ़ दल के एजेंट हों। सभी अभिकरण, संस्थान, हथियार, शाखाएँ और विभाग अब आधिकारिक रूप से 'प्रचारक' हैं।
हमारे लोकतंत्र और हमारे संविधान की रक्षा को देखते हुए, यह अनिवार्य है कि उपरोक्त आदेशों को तुरंत वापस ले लिया जाए।
मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
राजसमंद: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता दीप्ति किरण माहेश्वरी को पार्टी टिकट दिए जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला से, प्रताप सिंह खाचरियावास सिविल लाइंस से, परसादी लाल मीना लोलसोट से चुनाव लड़ेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)